Rechercher dans ce blog

Thursday, March 31, 2022

Sharmaji Namkeen देख रणधीर कपूर ने पकड़ी दिवंगत भाई ऋषि कपूर को कॉल करने की जिद्द, वजह जान चौंक जाएं - News24 Hindi

मुंबई। एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने चाचा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने बताया है कि उनके चाचा में डिमेंशिया नाम की बीमारी के शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं। रणधीर कपूर अपने भाई-बहनों ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के निधन से सदमे में हैं, जिन्हें याद कर वो अक्सर चौंक जाते हैं।

रणबीर कपूर ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि रणधीर ने हाल ही में अपने छोटे भाई ऋषि कपूर की फिल्म 'शर्माजी नमकीन' (Sharmaji Namkeen) देखी और कहा कि उन्हें ऋषि को फोन करना चाहिए ताकि वह उनकी प्रशंसा कर सकें। बताते चलें कि कैंसर से दो साल की लंबी लड़ाई के बाद अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर का निधन हो गया।

एनडीटीवी से बात करते हुए रणबीर ने कहा, 'मेरे चाचा रणधीर कपूर, जो डिमेंशिया के शुरुआती चरण से गुजर रहे हैं, और वह फिल्म के बाद मेरे पास आए, उन्होंने कहा, 'पिताजी को बताओ कि वह अद्भुत हैं, और वह कहां है, चलो उसे बुलाओ।'

इससे पहले, द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने कहा था,' पिछला साल मेरे जीवन का बहुत दुखद समय रहा है। बीते कुछ महीनों में मैंने अपने दोनों प्यारे भाइयों- चिंटू (ऋषि कपूर) और चिंपू (राजीव कपूर) को खो दिया। साथ ही, मैंने पिछले ढाई सालों में अपनी मां (कृष्णा कपूर) और बहन (रितु नंदा) को खो दिया।'

रणधीर ने आगे कहा, 'हम, मेरे तीन भाई और दो बहनें, एक-दूसरे के बेहद करीब थे। चिंटू, चिंपू और मैं हर दिन एक-दूसरे के साथ बातचीत करते थे। चिंपू मेरे साथ रहता था और चिंटू मुझसे मिलने आया करता था। जब हम तीनों एक साथ थे तब हमें किसी की जरूरत नहीं थी। हम अपने आप में एक बहुत खुश सर्कस थे। हम एक मजबूत भीड़ थे! सब कुछ खत्म हो गया है। ऐसा एक भी दिन नहीं है जब मैं उनके बारे में ना सोचूं। एक साल बीत गया... हो सकता है लेकिन एक भी दिन ऐसा नहीं है कि मैं उनके बारे में नहीं सोचता। जीवन फिर कभी पहले जैसा नहीं होगा।'

first published:March 31, 2022, 5:08 p.m.

Adblock test (Why?)


Sharmaji Namkeen देख रणधीर कपूर ने पकड़ी दिवंगत भाई ऋषि कपूर को कॉल करने की जिद्द, वजह जान चौंक जाएं - News24 Hindi
Read More

फिल्मों में आइटम नंबर से है John Abraham को परेशानी, बोले- सुनते ही टूट जाता हूं - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • जॉन को नहीं पसंद आइटम सॉन्ग
  • फिल्म को मार देते हैं ये सॉन्ग्स
  • प्रोड्यूसर की बात पर आता है जॉन को गुस्सा

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम रियल में काफी सिंपल लाइफ जीते हैं. इसी तरह वह अपनी फिल्मों को भी रियलिटी के साथ ट्रीट करना प्रिफर करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने बताया कि जब प्रोड्यूसर उनकी फिल्म में किसी आइटम सॉन्ग को ऐड करने के लिए कहता है तो उन्हें यह चीज अच्छी नहीं लगती. एक्टर को आइटम सॉन्ग से काफी तकलीफ होती है. एक्टर चाहते हैं कि उनकी फिल्मों में मौजूद म्यूजिक कभी नैरेटिव को ब्रेक न करे. देखा गया है कि जॉन अब्राहम की फिल्मों में अक्सर आइटम सॉन्ग होता है. ज्यादातर नोरा फतेही ने इन्हें परफॉर्म किया है. 

बता दें कि आइटम सॉन्ह एक स्पेशल डांस नंबर होता है जो ऑडियन्स के लिए एक अटेंशन ऐड करता है. इसमें ज्यादातर फीमेल डांसर-एक्टर को रखा जाता है. यह एक्टर फिल्म की स्टोरीलाइन में कोई किरदार में नहीं रहता है. केवल ग्लैमरस आउटफिट्स, बार के पास परफॉर्मेंस देने से लेकर डांस क्लब में जबरदस्त ठुमके लगाने का काम यह आइटम सॉन्ग फिल्म में करता है. 

The Kashmir Files के सवाल पर John Abraham की चुप्पी, फिर आया गुस्सा बोले- दिमाग घर छोड़कर आ गए?

जॉन ने कही यह बात
पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि करीना कपूर, कटरीना कैफ और नोरा फतेही ने कई डांस नंबर्स किए हैं. इन आइटम नंबर्स को कई बार क्रिटिसाइज भी किया गया है. जॉन अब्राहम ने इंटरव्यू में कहा, "मेरी फिल्मों का म्यूजिक बेहतरीन रहा है. इसमें 'जिस्म' का एल्बम देखिए, मेरा ऑल टाइम फेवरेट है. मुझे लगता है कि मुझे गलती से कई अच्छे सॉन्ग्स करने को मिल गए, लेकिन कई मैंने खराब गाने भी किए हैं. मुझे सबसे खराब बात क्या लगती है, जब मुझे कहा जाता है कि मेरी फिल्म में आइटम सॉन्ग होने वाला है और यह फिल्म के लिए जरूरी है. मैं बुराई नहीं करना चाहता, लेकिन यह चीज मुझे मार देती है. मुझे तोड़ देती है."

John Abraham diet plan: 27 सालों से नहीं खाई फेवरेट मिठाई, ऐसा है जॉन अब्राहम का डाइट-वर्कआउट चार्ट

जॉन अब्राहम की कई फिल्मों में नोरा फतेही ने आइटम डांस किया है. फिल्मों की बात करें तो इसमें 'सत्यमेव जयते', 'सत्यमेव जयते 2', 'बाटला हाउस' और 'रॉकी हैंडसम' शामिल हैं. जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' कल रिलीज हो रही है. इस फिल्म में जॉन ने एक सुपर सोल्जर की भूमिका अदा की है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह भी हैं.

Adblock test (Why?)


फिल्मों में आइटम नंबर से है John Abraham को परेशानी, बोले- सुनते ही टूट जाता हूं - Aaj Tak
Read More

RRR box office collection: आरआरआर ने कमाई के मामले में बाहुबली को छोड़ा पीछे, कमाए इतने करोड़ रुपए, पढ़ें पूरी.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएनl RRR box office collection: एसएस राजामौली की बहुचर्चित फिल्म आरआरआर की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई जारी हैl इस फिल्म ने बाहुबली को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है और अब यह 700 करोड़ रुपए कमाने के करीब पहुंच गई है, जबकि इसकी कुल कमाई 672 करोड़ रुपए की हुई हैl

आरआरआर ने फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है

एसएस राजामौली की आरआरआर ने बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर ली हैl इसने 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया हैl बाहुबली ने 650 करोड़ रुपए का व्यापार किया था लेकिन आरआरआर ने 672 करोड़ रुपए मात्र 6 दिन में कमाए हैंl आरआरआर जल्द 700 करोड़ रुपए कमा सकती हैl

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने इस बारे में बताया है

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने इस बारे में बताया हैl उन्होंने एक ट्वीट पर लिखा है, 'आरआरआर मूवी वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस 700 करोड़ रुपए कमाने की ओर बढ़ रही हैl फिल्म ने पहले 6 दिन में 672.16 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि बुधवार को इसने 50 करोड़ से ज्यादा का व्यापार किया हैl फिल्म के हिंदी वर्जन को भी काफी पसंद किया जा रहा हैl इसने 6 दिनों में 120 करोड़ रुपए की धुआंधार कमाई की है जोकि फिल्म सूर्यवंशी के पहले सप्ताह की कमाई से ज्यादा हैl यह भी कहा जा रहा है कि हिंदी फिल्म 200 करोड़ रुपए के लगभग का व्यापार कर सकती हैl

आरआरआर में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट की अहम भूमिका है

आरआरआर एक पीरियड ड्रामा हैl फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट की अहम भूमिका हैl यह फिल्म 300 करोड़ रुपए के बजट से बनाई गई हैl फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैl 

Edited By: Rupesh Kumar

Adblock test (Why?)


RRR box office collection: आरआरआर ने कमाई के मामले में बाहुबली को छोड़ा पीछे, कमाए इतने करोड़ रुपए, पढ़ें पूरी.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

कोरियॉग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ चार्जशीट दर्ज, सेक्शुअल हैरसमेंट, ताक-झांक और पीछा करने का आरोप - Navbharat Times

Wednesday, March 30, 2022

रणबीर कपूर ने किया खुलासा, कैंसर का पता चलते ही ऋषि कपूर को हुई थी इस बात की चिंता! - News18 हिंदी

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शायद फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में इकलौते ऐसे कलाकार और बेटे हैं, जो अपने दिवंगत पिता की अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. जाहिर सी बात है कि एक बेटे के लिए ये आसान नहीं है. ऐसे वक्त में उन्हें अपने पिता के साथ बिताए गए एक-एक पल की याद आ रही होगी. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ (Sharmaji Namkeen) का प्रमोशन करते हुए रणबीर ने खुलासा किया कि जब पापा को पता चला था कि उन्हें कैंसर की बीमारी है तो पहला रिएक्शन क्या था.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म उनके फैंस के साथ-साथ फैमिली और दोस्तों के लिए भी काफी मायने रखता है. जो अब दुनिया में नहीं है, उसकी फिल्म रिलीज हो रही है तो फैमिली के लिए भावुक भरा पल तो है ही. ऋषि के बेटे रणबीर ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए बताया कि ‘जब ऋषि कपूर की ब्लड रिपोर्ट आई और ये कंफर्म हो गया कि उन्हें ल्यूकेमिया है, उस वक्त दिल्ली में शर्माजी नमकीन फिल्म की शूटिंग चल रही थी’.

‘शर्माजी नमकीन’ की हुई थी ऋषि कपूर को चिंता
रणबीर कपूर ने बताया कि ‘जब वो अपने फैमिली फ्रेंड के साथ उनके पास दिल्ली इसकी खबर देने और ये कहने के लिए उन्हें इलाज के लिए यूएस जाना होगा बताने के लिए पहुंचे, तो कैंसर की खबर सुनते ही ऋषि कपूर का पहला रिएक्शन था कि ‘शर्माजी नमकीन’ का क्या होगा? मैं इस तरह फिल्म को बीच में नहीं छोड़ सकता’. रणबीर ने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर को किसी तरह राजी कर अगले ही दिन हम इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गए’.


ये भी पढ़िए-आलिया भट्ट कब बनेंगी रणबीर कपूर की दुल्हनियां? शादी के सवाल पर एक्टर का जवाब सुन गदगद हो जाएंगे फैंस

ऋषि की आखिरी फिल्म 31 मार्च को रिलीज हो रही
ऋषि कपूर का करीब एक साल तक अमेरिका में इलाज चला लेकिन एक्टर को बचा नहीं पाए. ऋषि के निधन के बाद फिल्ममेकर्स ने रणबीर कपूर के साथ प्रोस्थेटिक के सहारे फिल्म के बाकी बचे शूट को पूरा करना चाहा, लेकिन ये आइडिया कारगर नहीं हुआ. तब फिल्ममेकर ने परेश रावल को इस रोल के लिए चुना. ये फिल्म 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में जूही चावला, सतीश कौशिक महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे.

Tags: Ranbir kapoor, Rishi kapoor, Rishi Kapoor Death

Adblock test (Why?)


रणबीर कपूर ने किया खुलासा, कैंसर का पता चलते ही ऋषि कपूर को हुई थी इस बात की चिंता! - News18 हिंदी
Read More

RRR Box Office Collection Day 6: पहले हफ्ते में इस रिकॉर्ड से चूकी ‘आरआरआर’, जूनियर एनटीआर की हिंदी में डेब्यू की तैयारी - अमर उजाला - Amar Ujala

फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए पहले हफ्ते में अब 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना मुश्किल दिखने लगा है, हालांकि फिल्म का कलेक्शन अब भी बॉक्स ऑफिस पर सधा हुआ है और फिल्म को देखने आ रहे लोगों में रिपीट ऑडियंस का भी इजाफा होता दिख रहा। फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज के पहले पांच दिनों में 404.70 करोड़ रुपये की नेट कमाई की और छठा दिन भी इसका ठीकठाक गया। फिल्म ‘बाहुबली 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद लगाए वितरकों को फिल्म ने थोड़ा निराश किया और पहले हफ्ते में फिल्म ‘आरआरआर’ का अब 500 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन कर पाने की उम्मीद धूमिल होती दिख रही है। इसके लिए फिल्म को गुरुवार को करीब 67 करोड़ रुपये कमाने होंगे जो अब बहुत मुश्किल है।

मंगलवार के अंतिम आंकड़े
अंतिम आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘आरआरआर’ ने मंगलवार को कुल 38.9 करोड़ की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की। फिल्म के तेलुगू संस्करण ने रिलीज के इस पांचवें दिन 20.78 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए हिंदी संस्करण के कलेक्शन की कमाई को पीछे छोड़ दिया। मंगलवार को फिल्म के हिंदी संस्करण की कमाई 15.02 करोड़ रुपये। फिल्म ने तमिल में 2.8 करोड़ रुपये, मलयालम में 20 लाख रुपये और कन्नड़ में 10 लाख रुपये कमाए। फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज के बाद के पहले मंगलवार को 59 करोड़ रुपये कमाए थे।

बुधवार को कमाए 33 करोड़
फिल्म ‘आरआरआर’ का छठे दिन के कलेक्शन के आखिरी आंकड़े आने में तो अभी देर है लेकिन फिल्म की रिलीज के पहले पांच दिन के कलेक्शन 404.70 करोड़ रुपये में इसने करीब 33 करोड़ रुपये का इजाफा किया है। फिल्म की छठे दिन यानी गुरुवार की कमाई तेलुगू में करीब 9.50 करोड़ रुपये औऱ हिंदी में 13.80 करोड रुपये रहने का अनुमान है।
गुरुवार को फिल्म का घरेलू कलेक्शन 435 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है और अब पहले हफ्ते में इसके ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ पाने की आशाएं कमजोर पड़ने लगी हैं।

‘बाहुबली 2’ ने कमाए थे 539 करोड़
निर्देशक एस एस राजामौली की पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 539 करोड़ रुपये का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म ‘आरआरआर’ ने हिंदी में सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के साथ ही राजामौली को ऐसा पहला निर्देशक जरूर बना दिया जिसकी तेलुगू फिल्मों नें हिंदी में रिलीज होकर हैट्रिक लगाई है। राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ से पहले ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ दोनों ने ये आंकड़ा हिंदी बॉक्स ऑफिस पर छुआ।

जूनियर एनटीआर की विशलिस्ट
इस बीच जूनियर एनटीआर को लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नई तरह की सरगर्मी शुरू हो चुकी है। अपने एक इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने हिंदी फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई और ये भी कहा कि वह फिल्म निर्देशकों राजकुमार हिरानी औऱ संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशकों के साथ काम करना चाहेंगे। संजय लीला भंसाली का साउथ कनेक्शन पुराना है। फिल्म ‘राउडी राठौड़’ के निर्माण के साथ वह पहले ही दक्षिण की फिल्मों का हिंदी में रीमेक शुरु कर चुके हैं।

Adblock test (Why?)


RRR Box Office Collection Day 6: पहले हफ्ते में इस रिकॉर्ड से चूकी ‘आरआरआर’, जूनियर एनटीआर की हिंदी में डेब्यू की तैयारी - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

शादी पर बयान: आलिया भट्ट के साथ शादी की तारीख पूछे जाने पर रणबीर कपूर बोले- मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • When Asked About The Date Of Marriage With Alia Bhatt, Ranbir Kapoor Says Mujhe Paagal Kutte Ne Nahi Kaata Hai, Jo Mai Shaadi Ki Date Ke Baare Me Bta Dun

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा था कि दोनों अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन हाल ही में रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद अपनी शादी को लेकर बयान दिया और कहा कि वो आलिया से जल्द शादी करने वाले हैं। रणबीर से जब शादी की डेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पागल कुत्ते ने नहीं काटा है, जो वो मीडिया के सामने शादी की डेट बता दें।

रणबीर ने की आलिया से शादी पर बात

रणबीर ने कहा, "मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है, जो मैं मीडिया इंटरैक्शन के दौरान शादी की डेट बता दूं। लेकिन आलिया और मैं जल्द ही शादी करने वाले हैं।" रणबीर की यह बात सुनकर उनके फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों अप्रैल में ही शादी करने वाले हैं। बता दें कुछ दिन पहले दोनों को एक साड़ी ब्रांड की सीईओ और डिजाइनर के साथ स्पॉट किया गया था। यह देख सबको लग रहा था कि दोनों शादी की शॉपिंग के लिए डिजाइनर से मिल रहे हैं।

4 साल से रिलेशनशिप में हैं रणबीर और आलिया

रणबीर और आलिया 4 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों एक-दूसरे के परिवारों के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं। रणबीर की मां नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी, आलिया को काफी पसंद करती हैं और अक्सर अपने सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर पोस्ट में प्यार बरसाती रहती हैं। रणबीर को अक्सर आलिया की बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान के साथ चिल करते भी देखा जाता है।

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आएंगे आलिया-रणबीर

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया के पास करण जौहर की फिल्म 'तख्त', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'डार्लिंग्स' है। वहीं रणबीर की बात करें तो वो लव रंजन की अपकमिंग फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी अहम भूमिका में होंगे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


शादी पर बयान: आलिया भट्ट के साथ शादी की तारीख पूछे जाने पर रणबीर कपूर बोले- मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है - Dainik Bhaskar
Read More

Tuesday, March 29, 2022

Brahmastra: शादी की खबरों के बीच यहां माथे पर चंदन लगाए दिखे रणबीर और आलिया, असी के घाट पर प्रशंसक बोले, 'बम भोले' - अमर उजाला - Amar Ujala

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बहुचर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। काफी दिनों से इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी। पिछले दिनों रणबीर और आलिया को वाराणसी की गलियों में भी शूटिंग करते देखा गया था। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग खत्म हो गई है।
करण जौहर ने लिखा- अद्भुत, रोमांचक, अत्यधिक मेहनत, समर्पण, प्यार और जुनून से भरी यात्रा का आखिरकार अंत हो गया है। #ब्रह्मास्त्र पार्ट एक- शिवा 9 सितंबर 2022 को आपके लिए सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग बची थी, जिसे हाल ही में पूरा कर लिया गया है। 
 
ब्रह्मास्त्र की शूटिंग खत्म होने की जानकारी देते हुए आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं। पोस्ट के कैप्शन में आलिया ने लिखा है- हमने 2018 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी...और अब...ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 की शूटिंग पूरी हो गई है...मिलते हैं  सिनेमाघरों में- 09.09.2022।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एकसाथ ये पहली फिल्म होगी। इसमें रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी जैसे दिग्गज कलाकार होंगे। इस फिल्म को 5 भाषाओं- हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में रिलीज किया जाएगा। 

Adblock test (Why?)


Brahmastra: शादी की खबरों के बीच यहां माथे पर चंदन लगाए दिखे रणबीर और आलिया, असी के घाट पर प्रशंसक बोले, 'बम भोले' - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

माथे पर चंदन, गले में माला, 4 साल में Brahmastra की शूटिंग पूरी करके बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे Ranbir-Alia - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 4 साल में ब्रह्मास्त्र की शूट‍िंग पूरी
  • आल‍िया ने मंद‍िर से शेयर की फोटो

आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर की मच-अवेटेड फ‍िल्म 'ब्रह्मास्त्र' के पहले पार्ट की शूट‍िंग आख‍िरकार पूरी हो गई है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस ब्रह्मास्त्र से आल‍िया और रणबीर के महज एक लुक को तरस गए थे. अब चार साल बाद फिल्म के पहले पार्ट की शूट‍िंग खत्म हुई है. 

आल‍िया भट्ट ने बनारस के घाट पर फ‍िल्माए ब्रह्मास्त्र के फ‍िल्म रैप का वीड‍ियो शेयर कर यह गुडन्यूज दी है. उन्होंने लिखा- 'हमने 2018 में फिल्म की शूट‍िंग शुरू की थी. और अब...आख‍िरकार...ब्रह्मास्त्र (पार्ट 1) पूरी हो गई है!! मैं ये बात कब से कहने का इंतजार कर रही थी. Its a WRAP!!!थ‍िएटर्स में मिलते हैं 9 सितंबर 2022 को.'

The Kashmir Files के सवाल पर John Abraham की चुप्पी, फिर आया गुस्सा बोले- दिमाग घर छोड़कर आ गए?

बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद 

इसी के साथ आल‍िया ने वाराणसी से कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और को-स्टार रणबीर कपूर के साथ काशी विश्वनाथ मंद‍िर के दर्शन क‍िए. उन्होंने वाराणसी के गंगा घाट में शूट खत्म करने के बाद मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया. टीम ने बाबा विश्वनाथ से फिल्म की सफलता की कामना है. आलिया ने सोशल मीड‍िया पर ये तस्वीरें साझा की है. 

Oscar आफ्टर-पार्टी में Julia Fox का जलवा, इंसान के बाल से बना पर्स लेकर इवेंट में पहुंचीं

आल‍िया-रणबीर के अलावा ये भी फिल्म में 

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनीं ब्रह्मास्त्र में आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म से दोनों का लुक और टीजर पहले ही सामने आ चुका है. अब तो लोग फ‍िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ब्रह्मास्त्र में आल‍िया और रणबीर के अलावा अम‍िताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़‍िया भी नजर आएंगे. फिल्म एक साई-फाई फ‍िक्शनल मूवी है जिसमें आल‍िया ने ईशा का और रणबीर ने श‍िवा का रोल निभाया है.  

Adblock test (Why?)


माथे पर चंदन, गले में माला, 4 साल में Brahmastra की शूटिंग पूरी करके बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे Ranbir-Alia - Aaj Tak
Read More

RRR Box Office Collection Day 4: पहले सोमवार RRR की डबल डिजिट में कमाई, 100 करोड़ क्लब में एंट्री जल्द - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • जूनियर एनटीआर की एक्टिंग के कायल फैंस
  • आरआरआर का तगड़ा कलेक्शन
  • जल्द कमाएगी 100 करोड़

एसएस राजामौली की फिल्म RRR का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने पहले सोमवार को 17 करोड़ का बिजनेस किया.

RRR ने पहले वीकडेज कितने कमाए?

RRR के हिंदी वर्जन का डंका बज रहा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 17 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 4 दिन में 92 करोड़ हो गई है. इसका मतलब मूवी 100 करोड़ कमाने से कुछ कदम दूर है. अगर इसे RRR के शुक्रवार के कलेक्शन से कंपेयर करें तो कमाई में 10-15 प्रतिशत की हल्की सी गिरावट देखने को मिलती है. मॉर्निंग कलेक्शन में 30 फीसदी की गिरावट देखने के बाद फिल्म ने बाद के शोज से अच्छी कमाई की. शुक्रवार से ज्यादा फुटफॉल मल्टिप्लेक्सेस में सोमवार को देखने को मिले. 

Will Smith के थप्पड़ कांड पर Salman Khan का रिएक्शन, बोले- ह्यूमर मर्यादा में...
 

वर्ल्डवाइड कमाए 500 करोड़

फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में टिकटों के बढ़े दाम भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. गुजरात, राजस्थान, यूपी में फिल्म  का कलेक्शन ग्राफ स्थिर रहा है. लेकिन एनसीआर और पंजाब में फिल्म की कमाई गिरी है. इन सेक्टर्स में 25 फीसदी गिरावट के बावजूद फिल्म का कलेक्शन अच्छा है. RRR सोमवार को डबल डिजिट में कमाई करने में सफल रही है. फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 500 करोड़ के पार हो गया है. RRR ने 223 करोड़ के साथ वर्ल्डवाइड ओपनिंग की थी. 

Oscar 2022 Slap Incident: Will Smith ने Chris Rock से मांगी माफी, बोले- 'मैंने हद पार की...शर्मिंदा हूं'
 

RRR हिंदी ने पहले दिन 19 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का कुल कलेक्शन 74.50 करोड़ रहा. राम चरण और जूनियर एनटीआर की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत रही है. उनकी उम्दा एक्टिंग को देख दोनों की हिंदी बेल्ट में तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है. एसएस राजामौली के डायरेक्शन ने एक बार फिर साबित किया है क्यों के इंडियन सिनेमा के टॉप डायरेक्टर हैं.

देखना होगा फर्स्ट वीक में RRR कितना कलेक्शन करती है.

Adblock test (Why?)


RRR Box Office Collection Day 4: पहले सोमवार RRR की डबल डिजिट में कमाई, 100 करोड़ क्लब में एंट्री जल्द - Aaj Tak
Read More

The Kashmir Files Box Office: तीसरे सोमवार को गिरे द कश्मीर फाइल्स के कलेक्शंस, जानें- 18 दिनों की कमाई - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएन। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि, अब तीसरे हफ्ते में चल रही फिल्म एसएस राजामौली की बाहुबली फिल्म आरआरआर की रिलीज के बाद थकने लगी है और तीसरे सोमवार को फिल्म के कलेक्शंस में काफी गिरावट आयी। आरआरआर की रिलीज के बाद फिल्म की स्क्रींस भी काफी कम हो गयी हैं।

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, 11 मार्च को रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स ने सोमवार को 3.10 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद अब 19 दिनों का नेट कलेक्शन 231.28 करोड़ हो गया है। द कश्मीर फाइल्स 25 मार्च को तीसरे हफ्ते में दाखिल हुई थी और तीसरे शुक्रवार को 4.50 करोड़ जमा किये थे, वहीं शनिवार को 7.60 करोड़ और रविवार को 8.75 करोड़ जुटाये थे। तीसरे हफ्ते में फिल्म को आरआरआर जैसी बड़ी फिल्म की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जो दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी में भी बड़े पैमाने पर रिलीज की गयी है और बॉक्स ऑफिस पर पूरे दमखम के साथ दौड़ रही है। 

द कश्मीर फाइल्स हिंदी सिनेमा की उन सरप्राइजिंग हिट फिल्मों में शामिल है, जिन्होंने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर चौंकाया है। यह फिल्म एक स्माल रिलीज के तौर पर सिर्फ 650 स्क्रींस पर सिनेमाघरों में उतारी गयी थी, मगर ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म को लेकर ऐसा ट्रेंड बना कि फिल्म की स्क्रींस की संख्या 2000 से ज्यादा कर दी गयी थी। तीसरे वीकेंड में फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2800 स्क्रींस पर चल रही है।  

द कश्मीर फाइल्स ने 3.55 करोड़ की ओपनिंग ली थी, मगर ओपनिंग वीकेंड में ही 28 करोड़ जुटा लिये थे। फिल्म ने पहले हफ्ते में 97 करोड़ का कलेक्शन किया था और आठवें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। दूसरे हफ्ते में द कश्मीर फाइल्स ने 110 करोड़ का शानदार पड़ाव पार किया था, जबकि 10 दिनों में 150 करोड़ और 13 दिनों में 200 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया। द कश्मीर फाइल्स साल 2022 की पहली फिल्म है, जिसने डबल सेंचुरी मारी हो। द कश्मीर फाइल्स ने अक्षय कुमार की बच्चन पांडेय को बॉक्स ऑफिस पर ढेर कर दिया था, जो 18 मार्च को रिलीज हुई, मगर द कश्मीर फाइल्स की आंधी के सामने ठहर नहीं सकी।

Edited By: Manoj Vashisth

Adblock test (Why?)


The Kashmir Files Box Office: तीसरे सोमवार को गिरे द कश्मीर फाइल्स के कलेक्शंस, जानें- 18 दिनों की कमाई - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

KGF 2 के रिलीज से पहले ही बनाया रिकॉर्ड, ट्रेलर को एक दिन में सबसे ज्यादा व्यूज - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • केजीएफ चैप्टर 2 के नाम नया कीर्तिमान
  • फिल्म ने रिलीज के पहले ही बनाया रिकॉर्ड

केजीएफ मूवी का क्रेज लोगों के दिल में जबरदस्त है. फिल्म ने अपने पहले पार्ट से कमाल कर दिया था. इस मूवी के साथ शाहरुख खान की जीरो मूवी रिलीज हुई थी. किंग खान की फिल्म यश की इस मूवी के आगे टिक नहीं पाई थी और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. लेकिन केजीएफ का जादू तो लोगों पर सिर चढ़कर बोला था. अब फिल्म का दूसरा पार्ट आने जा रहा है. हाल ही में केजीएफ 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया है. दर्शकों की उत्सुकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेलर रिलीज होते ही 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड बना चुका है.

एक दिन में मिले सबसे ज्यादा व्यूज 

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ चैप्टर 2 के ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 109 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आज तक किसी भी इंडियन ट्रेलर को इतने व्यूज नहीं मिले. फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया. ट्रेलर में संजय दत्त के कैरेक्टर अधीरा ने सभी का ध्यान खींचा है. इसके अलावा रवीना टंडन के रोल ने भी फिल्म को लेकर लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी है. ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म के ट्रेलर के हिंदी वर्जन को 51 मिलियन, तेलुगु वर्जन को 20 मिलियन, कन्नड़ वर्जन ने 18 मिलियन, तमिल वर्जन ने 12 मिलियन और मलियालम वर्जन ने 8 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं.

ट्रेलर देखें यहांं-

पिछले कुछ समय से बॉक्सऑफिस पर साउथ की फिल्में एकतरफा राज कर रही हैं. पहले पुष्पा और अब RRR ने अपने कलेक्शन से ये साबित कर दिया है. RRR तो किसी रॉकेट की तरह सभी फिल्मों को तेजी से पीछे छोड़ रही है और उसकी नजर अब देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली द कन्क्लूजन पर है. ऐसे में अब केजीएफ 2 को लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं. इस फिल्म में इतनी पॉवर है कि वो RRR को टक्कर दे सकती है.

KGF Chapter 2 का ट्रेलर रिलीज, 'यश के जलवे के आगे संजय दत्त का खूंखार अंदाज'

अगले महीने रिलीज होगी मूवी 

फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की बात करें तो फिल्म में लीड रोल यश का है. वे ट्रेलर में अपने पुराने स्वैग में नजर आए. वहीं संजय दत्त भी अपने खतरनाक लुक से यश को पूरी तरह से टक्कर दे रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में प्रकाश राज और रवीना टंडन भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. ये मूवी 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी.

Adblock test (Why?)


KGF 2 के रिलीज से पहले ही बनाया रिकॉर्ड, ट्रेलर को एक दिन में सबसे ज्यादा व्यूज - Aaj Tak
Read More

Oscar 2022 Slap Incident: Will Smith ने Chris Rock से मांगी माफी, बोले- 'मैंने हद पार की...शर्मिंदा हूं' - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • ऑस्कर 2022 में व‍िल ने होस्ट को मारा थप्पड़
  • इंस्टाग्राम पोस्ट पर मांगी माफी

इस बार ऑस्कर 2022 (Oscars 2022) इवेंट में अवॉर्ड्स से ज्यादा चर्चा विल स्म‍िथ (Will Smith) के थप्पड़ की हो रही है. एक्टर ने अपनी पत्नी जेडा पिंकेट स्म‍िथ (Jada Pinkett Smith) के गंजेपन पर जोक मार रहे शो के होस्ट और स्टैंड-अप कॉमेड‍ियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को स्टेज पर जाकर थप्पड़ मार दिया था. 

बस फिर क्या था, पूरी महफ‍िल और लाइव शो के दौरान व‍िल की इस हरकत ने सभी को हैरान कर दिया. हालांक‍ि शो में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेते वक्त व‍िल ने अपनी हरकत पर अफसोस भी जाह‍िर किया. अब उन्होंने एक सोशल मीड‍िया पोस्ट के जर‍िए क्रिस रॉक से पब्ल‍िकली माफी मांगी है.  

Oscars 2022: जिस शख्स को Will Smith ने मारा थप्पड़, कौन है वो कॉमेडियन Chris Rock?

व‍िल का इंस्टाग्राम पोस्ट 

व‍िल स्म‍िथ ने लिखा- 'किसी भी तरह की हिंसा, जहरीली और बर्बाद करने वाली होती है. पिछली रात एकेडमी अवॉर्ड्स में मेरा बर्ताव स्वीकार्य नहीं था और उसके लिए कोई बहाना नहीं चलेगा. मेरे हिसाब से मजाक हमारे काम का ह‍िस्सा है, पर जेडा (Will Smith Wife Jada Pinkett Smith) के मेड‍िकल कंडीशन पर जोक करना मेरे लिए कुछ ज्यादा हो गया, मैं उसे सह नहीं पाया और भावनात्मक होकर रिएक्ट किया.'

'मैं सार्वजन‍िक रूप से तुमसे माफी मांगना चाहता हूं क्र‍िस. मैंने अपनी सीमा पार की और मैं गलत था. मैं शर्म‍िंदा हूं और मेरे एक्शंस उस शख्स के नहीं हैं जो मैं बनना चाहता हूं. प्यार और दया से भरी इस दुन‍िया में हिंसा की कोई जगह नहीं.'

Oscars 2022: हाथ में ऑस्कर-आंखों में आंसू, भावुक Will Smith बोले 'प्यार पागलों वाली हरकतें करवा ही देता है'

'मैं एकेडमी से भी माफी मांगना चाहता हूं, शो के प्रोड्यूसर्स, इवेंट में आए सभी लोग और दुन‍ियाभर के उन लोगों से जो शो देख रहे थे. मैं व‍िल‍ियम्स फैम‍िली से माफी मांगना चाहूंगा और मेरे किंग रिचर्ड फैमिली से भी. मुझे बेहद अफसोस है क‍ि मेरे व्यवहार ने एक शानदार चल रहे सफर में दाग छोड़ दिया.' इसी के साथ विल ने ये भी लिखा- 'मैं खुद पर अभी काम कर रहा हूं.'

व‍िल स्म‍िथ के इस माफीनामे पर अभी क्रिस रॉक का कोई रिएक्शन नहीं आया है. वैसे LAPD के मुताब‍िक क्रिस, व‍िल के ख‍िलाफ कोई श‍िकायत नहीं दर्ज करना चाहते हैं.  

Adblock test (Why?)


Oscar 2022 Slap Incident: Will Smith ने Chris Rock से मांगी माफी, बोले- 'मैंने हद पार की...शर्मिंदा हूं' - Aaj Tak
Read More

RRR Box Office Collection Day 4: ‘बाहुबली 2’ के मुकाबले ‘आरआरआर’ की आधी रही कमाई, ‘कश्मीर फाइल्स’ ने पूरे किए 18 दिन - अमर उजाला - Amar Ujala

निर्देशक एस एस राजामौली की नई फिल्म ‘आरआरआर’ का सोमवार का कलेक्शन राजामौली की पिछली फिल्म ‘बाहुबली’ के पहले सोमवार के कलेक्शन के मुकाबले काफी कम रहा है। जूनियर एनटीआर और रामचरण की जोड़ी के सोमवार को हुए बॉक्स ऑफिस टेस्ट के नतीजे बहुत उत्साहित करने वाले तो नहीं रहे लेकिन, दोनों ने अपने प्रशंसकों का ज्यादा निराश भी नहीं किया। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा रविवार को ही छू लिया था। करीब 550 करोड़ रुपये के बजट से बनी फिल्म ‘आरआरआर’ को सुपरहिट का दर्जा पाने के लिए लिए करीब 1100 करोड़ रुपये की कमाई कम से कम करनी होगी।

फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगू संस्करण का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शुक्रवार के बाद से लगातार गिरा है और सोमवार को ये गिरकर 16 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। फिल्म की राजामौली की पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ से लगातार तुलना हो रही है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वैसा प्रदर्शन कर नहीं पा रही है। तेलुगू संस्करण के साथ साथ फिल्म ‘आरआरआर’ के हिंदी संस्करण के कलेक्शन में भी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ का कलेक्शन भी अपने अब तक के सबसे कम पर आ गया। फिल्म का सोमवार का कलेक्शन इसकी रिलीज वाले शुक्रवार से पहली बार कम हुआ है।

सोमवार को सिर्फ 45 करोड़
फिल्म ‘आरआरआर’ ने रिलीज के पहले तीन दिन अपनी उम्मीद के हिसाब से भले कम कारोबार किया हो लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों में बनी रही उत्सुकता ने इसे पहले तीन दिन में पूरे देश में 300 करोड़ रुपये का और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में मदद की। फिल्म ‘आरआरआर’  ने शुक्रवार को पूरे देश में कुल 130 करोड़ रुपये कमाए थे। इसमें इसके तेलुगू संस्करण का हिस्सा 100.13 करोड़ रुपये, हिंदी का 20.07 करोड़ रुपये, तमिल का 6.5 करोड़ रुपये, मलयालम का 3.1 करोड़ रुपये और कन्नड़ संस्करण का हिस्सा सिर्फ 20 लाख रुपये रहा। रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ने करीब 45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

सोमवार का लिटमस टेस्ट
फिल्म ‘आरआरआर’ की कमाई रिलीज के पहले दिन 50 करोड़ रुपये का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई और ये इसके मेकर्स के लिए चिंता का विषय़ हो सकती है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक फिल्म ने इस दिन सिर्फ 45 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसमें तेलुगू संस्करण की कमाई करीब 16 करोड़ रुपये और हिंदी संस्करण की कमाई करीब 15.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रिलीज के पहले सोमवार के कलेक्शन के हिसाब से अगर फिल्म ‘आरआरआर’ की तुलना राजामौली की पिछली ‘बाहुबली’ से करें तो ‘बाहुबली 2’ ने उस दिन करीब 80 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

‘बाहुबली 2’ से कमजोर ‘आरआरआर’
फिल्म ‘बाहुबली’ के कलेक्शन के आगे राजामौली की फिल्म ‘आरआरआऱ’ पीछे छूट चुकी है। ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज के पहले सोमवार को भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा था और रविवार के मुकाबले इसका कलेक्शन ज्यादा नीचे नहीं गिरा था। रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने कुल 80 करो़ड़ कमाए थे। फिल्म ने हिंदी में 40.25 करोड़ रुपये, तेलुगू में 27.75 करोड रुपये, तमिल में आठ करोड़ रुपये और मलयालम में चार करोड़ रुपये पहले सोमवार को कमाए।

Adblock test (Why?)


RRR Box Office Collection Day 4: ‘बाहुबली 2’ के मुकाबले ‘आरआरआर’ की आधी रही कमाई, ‘कश्मीर फाइल्स’ ने पूरे किए 18 दिन - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

Monday, March 28, 2022

RRR Box Office: राजामौली की आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर रच रही इतिहास, रविवार को बनाया यह रिकॉर्ड - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएन। जैसी उम्मीद की जा रही थी, एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। मूल रूप से तेलुगु में बनी फिल्म हिंदी बेल्ट में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और सिनेमाघरों में फिल्म के लिए दर्शक टूट पड़े हैं। ओपनिंग वीकेंड में धमाकेदार कमाई के साथ फिल्म ने पैनडेमिक के दौरान रिलीज हुई फिल्मों में रविवार को सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड भी बनाया है। साथ ही 500 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। 

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आरआरआर (हिंदी) ने रिलीज के तीसरे दिन रविवार को 31.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिलीज हुई फिल्मों में यह सबसे अधिक कलेक्शन है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी है, जिसने पहले रविवार को 26.94 करोड़ का कलेक्शन किया था। सूर्यवंशी 5 नवम्बर को दिवाली वीकेंड में रिलीज हुई थी।

तीसरे स्थान पर रणवीर सिंह की फिल्म 83 है, जिसने 17.41 करोड़ का कलेक्शन पहले रविवार को किया था। यह फिल्म 24 दिसम्बर को सिनेमाघरों में उतरी थी। इस लिस्ट में 15.30 करोड़ के साथ चौथे स्थान पर आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी है, जो 25 फरवरी को रिलीज हुई थी। वहीं, पांचवें स्थान पर अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स है, जिसने पहले रविवार को 15.10 करोड़ का जुटाये थे। 

आरआरआर ने ओपनिंग वीकेंड में 74.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म के ट्रेंड को देखते हुए ट्रेड को उम्मीद है कि फिल्म पहले हफ्ते में 100 करोड़ का नेट कलेक्शन आराम से कर लेगी। आरआरआर ने एक और उपलब्धि हासिल की है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 500 कोड़ का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर लिया है। 

अगर, राजामौली की पिछली फिल्म 'बाहुबली 2- द कन्क्लूजन' से तुलना करें तो आरआरआर हल्की रही है। 28 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म के हिंदी वर्जन ने 41 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि 128 करोड़ का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में ही कर लिया था। 

आरआरआर एक पीरियड फिल्म है, जिसकी कहानी बीसवीं सदी के शुरुआती साल में दिखायी गयी है। राम चरण और एनटीआर जूनियर ने फिल्म में लीड रोल निभाये हैं, जबकि अजय देवगन और आलिया भट्ट विशेष भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में कई जाने-माने विदेशी कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाये हैं।

WEEK 1: SUNDAY BIZ... THE TOP 5 [PANDEMIC ERA]... 1. #RRR [#Hindi]: ₹ 31.50 cr 2. #Sooryavanshi: ₹ 26.94 cr 3. #83TheFilm: ₹ 17.41 cr 4. #GangubaiKathiawadi: ₹ 15.30 cr 5. #TheKashmirFiles: ₹ 15.10 cr Nett BOC. #India biz.

View attached media content

- Taran Adarsh (@taran_adarsh) 28 Mar 2022

Edited By: Manoj Vashisth

Adblock test (Why?)


RRR Box Office: राजामौली की आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर रच रही इतिहास, रविवार को बनाया यह रिकॉर्ड - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Oscar 2022: एक्टर विल स्मिथ और कॉमेडियन क्रिस रॉक थप्पड़ विवाद पर ऑस्कर ने जारी किया बयान, जानें अब क्या होगा - Aaj Tak

ऑस्कर सेरेमनी (Oscar 2022) में पहुंचे विल स्मिथ के अमेरिकन कॉमेडियन और सेरेमनी के होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के विवाद शुरू हो गया है. इस विवाद के बाद ऑस्कर ने मामले की ऑफिशियल जांच शुरू कर दी है.

संगठन के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अकादमी कल रात के शो में मिस्टर स्मिथ की कार्रवाई की निंदा करती है. हमने आधिकारिक तौर पर घटना की औपचारिक समीक्षा शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के बाद ऑस्कर ने नियम, आचरण के मानकों और कैलिफ़ोर्निया कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.'

दरअसल विल को किंग रिचर्ड्स के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. जब एक्टर अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे तो होस्ट ने उनकी पत्नी जेडा पिंकेट को लेकर मजाक कर दिया. विल इस मजाक से इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने चलती सेरेमनी में स्टेज पर ही होस्ट को थप्पड़ मार दिया. कुछ समय बाद विल को गलती का एहसास हुआ और उन्होंने भावुक होकर माफी मांग ली. 

ऑस्कर के मंच पर एक एक्टर और होस्ट का यूं आपस में इस तरह लड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. देखें VIDEO...

क्रिस रॉक को मारने के बाद विल स्मिथ ने बाद में माफी मांगी. एक्टर ने डायरेक्ट क्रिस से माफी नहीं मांगी बल्कि ऑस्कर/एकेडमी माफी मांगते हुए उन्होंने कहा- ‘मैं एकेडमी से माफी मांगना चाहता हूं. मैं अपने फैलो नॉमिनीज से भी माफी मांगना चाहता हूं. 

उन्होंने कहा कि यह बेहद खास और खूबसूरत मोमेंट है और मैं अपनी अवॉर्ड जीतने की खुशी में नहीं रो रहा. मैं लोगों पर ये प्रकाश डाल सकता हूं इसके लिए मैं खुश हूं. मुझे इस वक्त मैं एक पगलाए हुए पिता के समान लग रहा हूं जो खुश है. जैसे कि सब रिचर्ड विल्यम्स के लिए कहते थे. प्यार आपको सब उल्टे काम करवा देता है.’

ये भी पढ़ें

  

Adblock test (Why?)


Oscar 2022: एक्टर विल स्मिथ और कॉमेडियन क्रिस रॉक थप्पड़ विवाद पर ऑस्कर ने जारी किया बयान, जानें अब क्या होगा - Aaj Tak
Read More

62 की उम्र में संजय दत्त ने किया कुछ ऐसा कि खुद को रोक नहीं पाई पत्नी मान्यता, कही ये बात - Zee News Hindi

नई दिल्ली: सुपरस्टार संजय दत्त इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे बेहद जबरदस्त रिएक्शंस मिल रहे हैं. फिल्म के लिए संजय दत्त ने अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए कड़ी मेहनत की है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद मान्यता दत्त ने संजय दत्त की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी की तस्वीरें शेयर करते हुए बेहद खास कैप्शन लिखा है. 

मान्यता ने लिखी ये बात

मान्यता ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें संजय दत्त का जिम में पसीना बहाते बेहद जबरदस्त अंदाज में दिखाई दे रहे हैं इसके साथ ही सुपरस्टार के शरीर पर टैटू भी दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर और स्टिल फोटोज से बनी इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उन्होंने लिखा, 'और तुम फिर दहाड़ो. मुझे तुम पर विश्वास है.'

Sanjay

संजय दत्त का एक्शन रोल

मान्यता के ये एप्रिसिएशन पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही 62 साल की उम्र में संजय दत्त के इस अंदाज को हर कोई खूब पसंद कर रहा है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद साफ है कि इस फिल्म में संजय दत्त 'अधीरा' के जबरदस्त एक्शन रोल में दिखाई देंगे. इसके साथ ही वो शानदार डायलॉग्स भी बोलते दिखाई दे रहे हैं. 

केजीएफ की रिलीज

14 अप्रैल को 'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) बड़े पैमाने पर रिलीज के लिए तैयार है. मेगा एक्शन एंटरटेनर के निर्माता ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते. पहले ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाल दिया गया.

केजीएफ की कहानी 

फिल्म केजीएफ की कहानी कोलर गोल्ड फील्डस को लेकर सक्रिय मफियाओं पर आधारित है और केजीएफ चैप्टर 2 में इस कहानी को आगे दिखाया जाएगा. फिल्म में कन्नड़ रॉकिंग स्टार यश मुख्य किरदार निभा रहे हैं, तो संजय दत्त मुख्य विलेन अधीरा का रोल निभा रहे हैं. जबकि रवीना टंडन प्रधानमंत्री का किरदार निभा रहे हैं और देश के सबसे बड़े आपराधी को खत्म करने के लिए डेथ वॉरेंट भी जारी करती हैं.

यह भी पढ़ें: देर रात बीच सड़क पर इस शख्स के साथ कोजी हो गईं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ, सामने आया ऐसा VIDEO

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंZee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Adblock test (Why?)


62 की उम्र में संजय दत्त ने किया कुछ ऐसा कि खुद को रोक नहीं पाई पत्नी मान्यता, कही ये बात - Zee News Hindi
Read More

6 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म घर बैठे देख सकते हैं आप, जानें कैसे - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • ऑस्कर 2022 की फिल्में कहां देखें?
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हैं ये फिल्में

94वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2022 में कई बेहतरीन फिल्मों का बोलबोला रहा. ड्यून, किंग रिचर्ड, एन्कांतो, CODA के साथ बहुत फिल्मों ने ऑस्कर 2022 में नॉमिनेशन पाया था. ऐसे में कई बढ़िया फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते. अगर आपने अभी भी ऑस्कर में विनर बनी फिल्मों को नहीं देखा है तो चिंता मत कीजिए. हम आपको बता रहे हैं कि आप कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन फिल्मों को देख सकते हैं.

CODA 

CODA ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले और बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड जीता है. यह कहानी एक बधिर परिवार की लड़की Ruby Rossi की है. रूबी अपने घर की इकलौती सदस्य हैं जो सुन सकती है. ऐसे में उसे अपने सपने को पूरा करने और परिवार का बिजनेस बचाने के बीच एक चीज को चुनना है. इस खूबसूरत फिल्म को आप एपल टीवी प्लस (Apple TV+) पर देख सकते हैं. 

किंग रिचर्ड 

इस फिल्म में अपने काम के लिए एक्टर विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. फिल्म की कहानी रिचर्ड विलियम्स पर आधारित है, जो टेनिस प्लेयर सेरेना और वीनस विलियम्स के पिता हैं. रिचर्ड ने अपनी बेटियों का नाम इतिहास में लिखने का फैसला किया था. यह फिल्म 25 मार्च को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

कॉमेडियन को मारा मुक्का, रोते हुए मांगी माफी, फिर पार्टी में बीवी संग Will Smith ने किया डांस

The Eyes Of Tammy Faye

इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस Jessica Chastain ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता है. साथ ही फिल्म को बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का अवॉर्ड मिला है. ये कहानी Tammy Faye Bakker नाम की महिला की है जो टीवी पर रोज आध्यात्म को प्रोमोट करती है. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

एन्कांटो

एक्ट्रेस स्टेफनी बिआट्रीज की फिल्म एन्कांटो को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इसकी कहानी मीरबेल नाम की लड़की की है, जो एक जादूई परिवार का हिस्सा है. जादू से भरे परिवार में रह रही मीरबेल के पास कोई जादूई शक्ति नहीं है. लेकिन दिन जब उसके घर पर आंच आती है, तो मीरबेल ही अपने घर और परिवार को बचाती है और उनका जादू वापस लेकर आती है. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.   

ड्यून 

टिमथी शैलमे की फिल्म ड्यून को बेस्ट साउंड, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स और फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड मिला है. ये फिल्म लेखक Frank Herbert की एपिक साइंस फिक्शन नॉवेल पर आधारित है. ड्यून एक फेमस परिवार के बेटे पॉल की कहानी है. इस फिल्म में ऑस्कर इजैक ने भी काम किया था. फिल्म ड्यून को आप अमेजन प्राइम वीडियो, बुक माय शो स्ट्रीम और यूट्यूब मूवीज पर देख सकते हैं. 

किस बीमारी की वज‍ह से गंजेपन का श‍िकार हुईं Will Smith की पत्नी, ऑस्कर में उड़ा मजाक

द पावर ऑफ द डॉग

इस फिल्म की डायरेक्टर जेन कैंपियन ने बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. इस फिल्म में बेनेडिक्ट कंमबरबैच ने काम किया है. फिल्म की कहानी फिल बरबैंक नाम के शख्स पर आधािरत है, जो एक यंग लड़के के प्यार में पड़ जाता है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.  

समर ऑफ सोल 

समर ऑफ सोल को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का अवॉर्ड मिला है. इस डॉक्यूमेंट्री में लेजेंडरी 1969 Harlem Cultural Festival को दिखाया गया है. इस फेस्टिवल में अफ्रीकन अमेरिकन म्यूजिक और कल्चर को सेलिब्रेट किया गया था. साथ ही यह ब्लैक प्राइड और यूनिटी को प्रमोट करता है. इस डॉक्यूमेंट्री को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल 

इस फिल्म ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट का अवॉर्ड जीता है. ये कहानी Lusia 'Lucy' Harris Stewart के बारे में है. उन्होंने 1976 में विमेंस ओलिंपिक में पहला बास्केट करके इतिहास रच दिया था. वह पहली और इकलौती महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें NBA ने बास्केटबॉल खेलने के लिए अपने साथ जोड़ा था. 

वेस्ट साइड स्टोरी 

इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस अरियाना डीबोस को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला है. इसी के साथ अरियाना पहली LGBT और लैटिना एक्ट्रेस बन गई हैं, जिन्हें ऑस्कर अवॉर्ड मिला. ये 1957 की कहानी है, जिसमें टोनी और मारिया नाम के टीनएजर को एक दूसरे से पहली नजर में प्यार हो जाता है. इस म्यूजिकल फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

Adblock test (Why?)


6 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म घर बैठे देख सकते हैं आप, जानें कैसे - Aaj Tak
Read More

Sunday, March 27, 2022

Oscar Awards 2022 Live: ऑस्कर से चूकी भारतीय फिल्म 'राइटिंग विद फायर', अमेरिकी डॉक्यूमेंट्री 'द समर ऑफ सोल' ने मारी बाजी - अमर उजाला - Amar Ujala

08:27 AM, 28-Mar-2022

बिली एलीश को नो टाइम टू डाय के लिए ऑस्कर

बिली एलीश को जेम्स बॉन्ड के गाने नो टाइम टू डाय के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला है। बिली का यह पहला अकादमी पुरस्कार है।

07:58 AM, 28-Mar-2022

द समर ऑफ सोल को ऑस्कर

राइटिंग विद फायर - फोटो : सोशल मीडिया

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में द समर ऑफ सोल को ऑस्कर मिला है। भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर को भी इस श्रेणी में नामांकित किया गया था। हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में नाकामयाब रही। 'राइटिंग विद फायर' का निर्देशन  रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर किया है। 'राइटिंग विद फायर'  में दिखाया गया है कि एक महिला  पत्रकारों को कैसी कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
 

07:51 AM, 28-Mar-2022

पसंदीदा फिल्म बनी आर्मी ऑफ द डेड

'आर्मी ऑफ द डेड' - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

फैंस की पसंदीदा फिल्म के रूप में जैक स्नाइडर की फिल्म आर्मी ऑफ द डेड को चुना गया है। बेस्ट ओरिजनल स्कोर का अवॉर्ड Hans Zimmer को ड्यून के लिए मिला है। बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर ड्यून को मिला है।

Army Of The Dead Review: स्नाइडर ने दिखाया वीभत्सता का चरम, सिर्फ फैंस के लिए है ‘आर्मी ऑफ द डेड’

 

 

07:36 AM, 28-Mar-2022

शॉन हेडर ने कोडा के लिए बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर जीता। उन्हें ऑस्कर में स्टैंडिंग ओवेशन मिला, इस दौरान वह इमोशनल भी हो गईं।

 

07:32 AM, 28-Mar-2022

Belfast को बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर

Kenneth Branagh ने Belfast के लिए बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अपने नाम किया है। 
 

07:16 AM, 28-Mar-2022

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अकादमी पुरस्कार द लॉन्ग गुडबाय फिल्म को मिला है। यह फिल्म Riz ने Aneil Karia के साथ मिलकर लिखा है।
 

07:12 AM, 28-Mar-2022

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर Jenny Beavan को

रूस और यूक्रेन के युद्ध में मारे गए लोगों के लिए समारोह में मौन रखा गया। बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर क्रूएला के लिए Jenny Beavan को मिला है।
 

07:03 AM, 28-Mar-2022

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर 'ड्राइव माय कार' को

बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म कैटेगरी में जापान की मूवी  Drive My Car को ऑस्कर मिला। ड्राइव माय कार, फ्ली, द हैंड ऑफ गॉड, लुनानाः ए याक इन द क्लासरूम, द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नामांकन मिला था।

 

06:43 AM, 28-Mar-2022

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का ऑस्कर Troy Kotsur को

सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर Troy Kotsur (CODA) को मिला है। 53 साल के Troy Kotsur का यह पहला ऑस्कर है। अवॉर्ड लेते हुए उन्होंने लोगों को साइन लैग्वेज के जरिए संबोधित किया। इस कैटेगरी में कायरन हिंड्स, जेसी पेलेमन्स, जेके सीमन्स और कोडी स्मिट- मैकफी को भी नामांकन मिला था।

 

06:35 AM, 28-Mar-2022

encanto को बेस्ट एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में ऑस्कर

encanto - फोटो : Variety

बेस्ट एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में डिज्नी की फिल्म encanto को ऑस्कर मिला है। आपस में मिल जुलकर रहने का संदेश देती फिल्म ‘एनकान्तो’ ये भी बताती है कि असली जादू एकता में है। सब मिलजुलकर किसी लक्ष्य को हासिल करने निकलें तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।
 

Encanto Movie Review: 60वीं फिल्म में फिर चला डिज्नी का जादू, मिराबेल बोली, लड़की हूं, लड़ सकती हूं

 

06:22 AM, 28-Mar-2022

11 श्रेणियों में से Dune को अब तक 6 ऑस्कर अवॉर्ड

इस साल जेम्स बॉन्ड को 60 साल पूरे हो रहे हैं। इस खास मौके पर जेम्स बॉन्ड की फिल्मों को याद किया गया। वहीं Dune ने 11 श्रेणियों में से अब तक 6 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
 

05:54 AM, 28-Mar-2022

अरियाना डिबोस बनीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

अरियाना डिबोस - फोटो : सोशल मीडिया

अरियाना डिबोस को West Side Story के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला है। यह उनका पहला नॉमिनेशन और अवॉर्ड है।

 

05:46 AM, 28-Mar-2022

Dune फिल्म को छह श्रेणी में ऑस्कर

Dune फिल्म को अब तक छह ऑस्कर मिल चुके हैं। ड्यून के लिए ग्रेग फ़्रैसर ने सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार जीता।

  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग
  • बेस्ट ओरिजनल स्कोर
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
  • बेस्ट साउंड
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

05:45 AM, 28-Mar-2022

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट) का ऑस्कर अवॉर्ड द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल को मिला है। बेस्ट शॉर्ट (एनिमेशन) का अवॉर्ड The Windshield Wiper को और शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन) का अकादमी अवॉर्ड द लॉन्ग गुड बाय को मिला है।
 

05:35 AM, 28-Mar-2022

खूबसूरत ड्रेस में रेड कारपेट पर नजर आई ऑस्कर की को- होस्ट

94 अकादमी अवॉर्ड के को होस्ट रेजिना हॉल, एमी शूमर और वांडा साइक्स के रेड कार्पेट लुक कुछ इस तरह से हैं। 
 

Adblock test (Why?)


Oscar Awards 2022 Live: ऑस्कर से चूकी भारतीय फिल्म 'राइटिंग विद फायर', अमेरिकी डॉक्यूमेंट्री 'द समर ऑफ सोल' ने मारी बाजी - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

साइशा शिंदे को कंगना रनौत संग बहस करना पड़ा भारी, लॉक अप से हुईं बाहर - Zee News Hindi

नई दिल्ली: कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' (Lock Upp) से डिजाइनर और ट्रांसवुमन साइशा शिंदे (Saisha Shinde) बाहर हो गई हैं. शो से बाहर होने से पहले साइशा और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच जमकर तीखी बहस होती है. शो में रहने के दौरान साइशा ने कुछ ऐसा किया था जो कंगना को पसंद नहीं आया. कंगना ने जब साइशा से सफाई मांगी तो उन्होंने उल्टे जबाव देने शुरू कर दिए, जिसके बाद साइशा को शो से बाहर कर दिया गया.

साइशा के जवाब पर भड़कीं कंगना

दरअसल, शो में साइशा (Saisha Shinde) लगातार मिल रहे खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत कर रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने जेल के गार्ड्स के साथ भी बुरा व्यवहार किया था. जब कंगना (Kangana Ranaut) ने इस मामले को लेकर साइशा से सवाल किया तो वह कहती हैं,  मैं माफी नहीं मानूंगी, आपको जो करना है कर लो. साइशा के इस जवाब पर कंगना भड़क जाती हैं और साइशा को शो की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बताती हैं. 

सबके सामने रोने लगीं साइशा 

कंगना (Kangana Ranaut) ने साइशा से कहा, मुझे लगता है कि आप इस शो की सबसे गैरजिम्मेदार और कमजोर कंटेस्टेंट हैं. ये सुनने के बाद साइशा (Saisha Shinde) अपना बैग पैक करना शुरू कर देती हैं. वह कहती हैं कि मैं शो नहीं छोड़ रही हूं, कंगना मुझे बाहर निकाल रही हैं. वह रोने लगती हैं तो मुनव्वर फारुकी उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं. इसके बाद साइशा को शो से एनिमिलेट कर दिया जाता है. 

कंगना ने सभी कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास

इसके अलावा कंगना (Kangana Ranaut) ने ऐसे कंटेस्टेंट्स को बुलाया जो इस तरह के व्यवहार को प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्होंने अंजली अरोड़ा और पूनम पांडे को चेतावनी दी कि वे किसी के साथ शारीरिक रूप से अभद्रता नहीं करें. कंगना ने मंदाना को आजमा फलाह या अन्य को बॉडी शेम न करने की चेतावनी भी दी. वह उन कैदियों के व्यवहार से नाराज थीं जो लगातार लड़ रहे थे और एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे थे. 

'मैं इस तरह के व्यवहार बर्दाश्त नहीं करूंगी'

कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा कि मैं यह नहीं देखूंगी कि आप एक सेलिब्रिटी या प्रभावशाली व्यक्ति हैं. मैं अपने 'लॉक अप' में इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करूंगी. मेरे घर में कोई पक्षपात नहीं है, न ही मैं इसका पालन करती हूं. मैं नेपोटिज्म के खिलाफ हूं जैसा कि आप सभी जानते हैं. जैसे ही आप लोग नियमों के खिलाफ कुछ भी करेंगे, आपको जेल से बाहर निकाल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राखी सावंत ने कैमरे के सामने कर दी ऐसी डिमांड, फैंस के छूट गए पसीने!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Adblock test (Why?)


साइशा शिंदे को कंगना रनौत संग बहस करना पड़ा भारी, लॉक अप से हुईं बाहर - Zee News Hindi
Read More

RRR box office collection day 2: SS Rajamouli की फिल्म ने किया कमाल, कमाए इतने करोड़! - Zee News Hindi

नई दिल्ली: निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) आखिरकार रिलीज हो गई है. 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ते हुए यह फिल्म पहले ही दिन पहले ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. भारत और दुनिया भर में भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े ओपनर देकर एसएस राजामौली खुद के साथ कॉम्पिटीशन कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि 'आरआरआर' ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में दूसरे दिन (RRR Box Office Collection day 2) भी इतिहास रच दिया है. 

पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा

पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू गजब कर रहा है. जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर इस फिल्म ने दूसरे दिन भी ऐसा कलेक्शन किया है कि सुनने वालों को यकीन नहीं हो रहा. फिल्म ने 2 दिनों में दुनिया भर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अपने शुरुआती दिन में 228.50 करोड़ का कलेक्शन दर्ज करने के बाद, 'आरआरआर' ने दूसरे दिन एक और शतक लगाई और 108.50 करोड़ की कुल कमाई कर डाली. इसलिए अब फिल्म ने 2 दिन में कुल सकल 337 करोड़ की कमाई कर ली है. 

बना रही है बड़े रिकॉर्ड

एसएस राजामौली की 'आरआरआर' पहले ही भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े रिकॉर्ड का दावा कर चुकी है. तो, शीर्ष स्थान का दावा करने के लिए जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर और आलिया भट्ट और अजय देवगन के कैमियो के साथ वाली ये फिल्म सबको पीछे छोड़ चुकी है. यहां भारतीय सिनेमा की टॉप 10 सबसे बड़े ओपनर्स (Box Office India) की नई लिस्ट दी गई है, जिसमें सभी भाषाएं शामिल हैं.

हिंदी वर्जन ने कमाए इतने करोड़ 

फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी जमकर कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 20.07 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं दूसरे दिन शनिवार को कमाई बढ़कर 23.75 करोड़ दर्ज हुई है. इस तरह से फिल्म के हिंदी वर्जन ने कुल 43.82 करोड़ की कमाई कर ली है. 

आरआरआर: 163.50 करोड़
बाहुबली 2: 152 करोड़ की कमाई
साहो: 100 करोड़ की कमाई
2.0: 70.30 करोड़ सकल
युद्ध: 53.30 करोड़ नेट
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: 52.25 करोड़ नेट
हैप्पी न्यू ईयर: 44.97 करोड़ नेट
भारत: 42.30 करोड़ नेट
प्रेम रतन धन पायो: 40.35 करोड़ नेट
बाहुबली: 50 करोड़ की कमाई

आइए अब देखें कि भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा वीकेंड, सबसे ज्यादा पहले हफ्ते और सबसे ज्यादा लाइफटाइम ग्रॉसर के मामले में 'आरआरआर' कहां पहुंचती है. 

इसे भी पढ़ें: 'RRR' स्टार Ram Charan को फैंस ने दिया ऐसा बर्थडे गिफ्ट! एक्टर को नहीं हो रहा यकीन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 

Adblock test (Why?)


RRR box office collection day 2: SS Rajamouli की फिल्म ने किया कमाल, कमाए इतने करोड़! - Zee News Hindi
Read More

Friday, March 25, 2022

RRR Box Office Collection Day 1: राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, हुई ताबड़तोड़ बंपर ओपनिंग - NDTV India

RRR Box Office Collection Day 1: राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, हुई ताबड़तोड़ बंपर ओपनिंग

RRR Box Office Collection Day 1

नई दिल्ली :

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR रिलीज हो गई है. बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद राजामौली की यह पहली फिल्म है. इस फिल्म का लोग कब से रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. फिल्म में रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारे हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन धूम मचा कर रख दिया है. वहीं अब लोग इस फिल्म को देखने के बाद मास्टरपीस बता रहे हैं. फिल्म के ओपनिंग डे का भी कलेक्शन शानदार रहा. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बंपर कमाई की. 

यह भी पढ़ें

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 120 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और इसी के साथ फिल्म सबसे हाईएस्ट ओपनर्स में शामिल हो गई. वहीं तमिलनाडू में फिल्म ने 10 करोड़, कर्नाटक में 14 करोड़, केरल में 4 करोड़ का बिजनेस किया. जबकि फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की. ओवरसीज बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक लगभग 260 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 

आइए एक नजर डालते हैं कलेक्शन पर:
तेलुगू: 120 करोड़ 
तमिल: 10 करोड़ 
हिंदी: 25 करोड़ 
कर्नाटक: 14 करोड़ 
केरल: 4 करोड़
ओवरसीज: 75 करोड़ 
टोटल: 260 करोड़ 
 
बात करें RRR की तो इसे देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म ने पहले दिन ही धमाकेदार कमाई की, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वीकेंड पर और आने वाले दिनों में फिल्म कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

ये भी देखें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा


Adblock test (Why?)


RRR Box Office Collection Day 1: राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, हुई ताबड़तोड़ बंपर ओपनिंग - NDTV India
Read More

RRR Ukraine Scenes: 'आरआरआर' में यूक्रेन की खूबसूरती देख दर्शकों की भर आईं आंखें, बोले- ऐसे देश में तबाही ठीक नहीं - अमर उजाला - Amar Ujala

शुक्रवार को रिलीज हुई निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को देखने वाले परदे पर फिल्म के विहंगम दृश्यों को देखने के दौरान यूक्रेन का जिक्र आने पर भी काफी भावुक दिखे। रूस के पड़ोसी राज्य यूक्रेन में फिल्मों की शूटिंग के लिए वहां की सरकार काफी आर्थिक सहायता देती रही है। फिल्म ‘आरआरआर’ के निर्माताओ ने भी वहां शूटिंग की और देश की प्राकृतिक सुंदरता के दृश्यों को कैमरे में कैद किया। फिल्म के दोनों हीरो राम चरण और जूनियर एनटीआर की दोस्ती वाले गाने के कई दृश्य यूक्रेन में शूट किए गए हैं। इसके अलावा फिल्म का ‘नाचू नाचू’ गाना पूरा का पूरा यूक्रेन में ही शूट किया गया है। फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली ने फिल्म की रिलीज के साथ ही उन सारे कलाकारों व तकनीशियनों को फिर से याद किया है, जिन्होंने फिल्म ‘आरआरआर’ की मेकिंग में उनकी बहुत मदद की थी।
फिल्म ‘आरआरआर’ के रिलीज होने के साथ ही भारतीय फिल्मों के यूक्रेन की लोकेशंस से बने रहे लंबे रिश्ते की यादें फिर से ताजा हो गई है। शूटिंग के दौरान राम चरण की सुरक्षा में शामिल रहे एक सुरक्षाकर्मी के पिता वहां फौज की तरफ से लड़ रहे हैं और उनके लिए राम चरण ने आर्थिक सहायता भी भेजी है। राजामौली भी उन लोगों से संपर्क करने की कोशिशें लगातार कर रहे हैं जो फिल्म ‘आरआरआर’ की शूटिंग के दौरान उनके साथ थे। शुक्रवार को ये फिल्म देखते समय तमाम दर्शक इसके दृश्यों में यूक्रेन की प्राकृतिक सुंदरता तलाशते नजर आए। राम और भीम की दोस्ती वाले गाने में बकरियों वाले दृश्य को देखकर तो काफी लोग दुखित भी दिखे कि इतनी सुंदरता वाले देश का युद्ध ने क्या हाल कर दिया होगा..!
दक्षिण के फिल्म निर्माताओं के लिए फिल्म ‘आरआरआर’ से पहले भी यूक्रेन की लोकेशंस काफी लुभावनी रही हैं। अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैकसन की फिल्म ‘2.0’ के एक गाने की शूटिंग भी यूक्रेन में हो चुकी है। ये गाना रजनीकांत और एमी जैक्सन पर ही फिल्माया गया था। इस गाने का तमाम हिस्सा बाद में चेन्नई के एक स्टूडियो में भी फिल्माया गया जिसमें तमाम सारे स्पेशल इफेक्ट्स की जरूरत थी।
रकुलप्रीत सिंह की प्रकाश राज, राम्या कृष्णन और कार्ति स्टारर फिल्म ‘देव’ की भी काफी सारी शूटिंग यूक्रेन में ही हुई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव के जीवन से प्रेरित इस फिल्म के तमाम अहम दृश्यों की शूटिंग वहां हुई। 2019 में रिलीज हुई इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग इसके साल भर पहले वहां हुई थी।
और, जिस सबसे अहम फिल्म का सबसे लंबा हिस्सा यूक्रेन में फिल्माया गया, वह संगीतकार से निर्माता बने ए आर रहमान की फिल्म ’99 सॉन्ग्स’। फिल्म की जो कुदरती खूबसूरती है, वह इसी देश की वादियों से आती है। यूक्रेन की राजधानी कियीव में ही रकुल प्रीत सिह के साई धरम तेज और जगपति बाबू स्टारर फिल्म ‘विनर’ की शूटिंग भी हो चुकी है।

Adblock test (Why?)


RRR Ukraine Scenes: 'आरआरआर' में यूक्रेन की खूबसूरती देख दर्शकों की भर आईं आंखें, बोले- ऐसे देश में तबाही ठीक नहीं - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

Anupama Spoiler Alert! शादी के ऐलान के बीच अनुपमा को छोड़कर चला जाएगा अनुज - Oneindia Hindi

अनुज को देखकर अनुपमा काफी खुश होती है। अब आने वाले एपिसोड में मेकर्स काफी बड़ा ट्विस्ट लाने जा रहे हैं।

अनुज को देखकर अनुपमा काफी खुश होती है। अब आने वाले एपिसोड में मेकर्स काफी बड़ा ट्विस्ट लाने जा रहे...

Adblock test (Why?)


Anupama Spoiler Alert! शादी के ऐलान के बीच अनुपमा को छोड़कर चला जाएगा अनुज - Oneindia Hindi
Read More

जुबिन नौटियाल ने कर ली निकिता दत्ता संग सगाई! - Aaj Tak

इस दौरान जुबिन ने लाल रंग की पूरी बाजू की शेरवानी पहनी थी, जबकि 'डायबुक' अभिनेत्री क्रीम रंग के लहंगे में हैं.

Pic credit: nikifying

Adblock test (Why?)


जुबिन नौटियाल ने कर ली निकिता दत्ता संग सगाई! - Aaj Tak
Read More

Thursday, March 24, 2022

TRP List 11th Week 2022 By Ormax Media: कपिल शर्मा के आगे Anupamaa की रेटिंग गिरी धड़ाम, Naagin 6 ने मारी लंब - Bollywood Life हिंदी

Bollywoodlife_hindi_Web/Bollywoodlife_hindi_AL_ATF_300x250|300,250~Bollywoodlife_hindi_Web/Bollywoodlife_hindi_AL_BTF_1_300x250|300,250~Bollywoodlife_hindi_Web/Bollywoodlife_hindi_AL_BTF_2_300x250|300,250~Bollywoodlife_hindi_Web/Bollywoodlife_hindi_AL_BTF_3_300x250|300,250~Bollywoodlife_hindi_Web/Bollywoodlife_hindi_AL_ATF_970x90|970,250~Bollywoodlife_hindi_Web/bollywoodlife_hindi_ros_strip|1300,50

Adblock test (Why?)


TRP List 11th Week 2022 By Ormax Media: कपिल शर्मा के आगे Anupamaa की रेटिंग गिरी धड़ाम, Naagin 6 ने मारी लंब - Bollywood Life हिंदी
Read More

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...