ऑस्कर सेरेमनी (Oscar 2022) में पहुंचे विल स्मिथ के अमेरिकन कॉमेडियन और सेरेमनी के होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के विवाद शुरू हो गया है. इस विवाद के बाद ऑस्कर ने मामले की ऑफिशियल जांच शुरू कर दी है.
संगठन के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अकादमी कल रात के शो में मिस्टर स्मिथ की कार्रवाई की निंदा करती है. हमने आधिकारिक तौर पर घटना की औपचारिक समीक्षा शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के बाद ऑस्कर ने नियम, आचरण के मानकों और कैलिफ़ोर्निया कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.'
दरअसल विल को किंग रिचर्ड्स के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. जब एक्टर अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे तो होस्ट ने उनकी पत्नी जेडा पिंकेट को लेकर मजाक कर दिया. विल इस मजाक से इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने चलती सेरेमनी में स्टेज पर ही होस्ट को थप्पड़ मार दिया. कुछ समय बाद विल को गलती का एहसास हुआ और उन्होंने भावुक होकर माफी मांग ली.
ऑस्कर के मंच पर एक एक्टर और होस्ट का यूं आपस में इस तरह लड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. देखें VIDEO...
क्रिस रॉक को मारने के बाद विल स्मिथ ने बाद में माफी मांगी. एक्टर ने डायरेक्ट क्रिस से माफी नहीं मांगी बल्कि ऑस्कर/एकेडमी माफी मांगते हुए उन्होंने कहा- ‘मैं एकेडमी से माफी मांगना चाहता हूं. मैं अपने फैलो नॉमिनीज से भी माफी मांगना चाहता हूं.
उन्होंने कहा कि यह बेहद खास और खूबसूरत मोमेंट है और मैं अपनी अवॉर्ड जीतने की खुशी में नहीं रो रहा. मैं लोगों पर ये प्रकाश डाल सकता हूं इसके लिए मैं खुश हूं. मुझे इस वक्त मैं एक पगलाए हुए पिता के समान लग रहा हूं जो खुश है. जैसे कि सब रिचर्ड विल्यम्स के लिए कहते थे. प्यार आपको सब उल्टे काम करवा देता है.’
ये भी पढ़ें
Oscar 2022: एक्टर विल स्मिथ और कॉमेडियन क्रिस रॉक थप्पड़ विवाद पर ऑस्कर ने जारी किया बयान, जानें अब क्या होगा - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment