Rechercher dans ce blog

Friday, March 25, 2022

RRR Ukraine Scenes: 'आरआरआर' में यूक्रेन की खूबसूरती देख दर्शकों की भर आईं आंखें, बोले- ऐसे देश में तबाही ठीक नहीं - अमर उजाला - Amar Ujala

शुक्रवार को रिलीज हुई निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को देखने वाले परदे पर फिल्म के विहंगम दृश्यों को देखने के दौरान यूक्रेन का जिक्र आने पर भी काफी भावुक दिखे। रूस के पड़ोसी राज्य यूक्रेन में फिल्मों की शूटिंग के लिए वहां की सरकार काफी आर्थिक सहायता देती रही है। फिल्म ‘आरआरआर’ के निर्माताओ ने भी वहां शूटिंग की और देश की प्राकृतिक सुंदरता के दृश्यों को कैमरे में कैद किया। फिल्म के दोनों हीरो राम चरण और जूनियर एनटीआर की दोस्ती वाले गाने के कई दृश्य यूक्रेन में शूट किए गए हैं। इसके अलावा फिल्म का ‘नाचू नाचू’ गाना पूरा का पूरा यूक्रेन में ही शूट किया गया है। फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली ने फिल्म की रिलीज के साथ ही उन सारे कलाकारों व तकनीशियनों को फिर से याद किया है, जिन्होंने फिल्म ‘आरआरआर’ की मेकिंग में उनकी बहुत मदद की थी।
फिल्म ‘आरआरआर’ के रिलीज होने के साथ ही भारतीय फिल्मों के यूक्रेन की लोकेशंस से बने रहे लंबे रिश्ते की यादें फिर से ताजा हो गई है। शूटिंग के दौरान राम चरण की सुरक्षा में शामिल रहे एक सुरक्षाकर्मी के पिता वहां फौज की तरफ से लड़ रहे हैं और उनके लिए राम चरण ने आर्थिक सहायता भी भेजी है। राजामौली भी उन लोगों से संपर्क करने की कोशिशें लगातार कर रहे हैं जो फिल्म ‘आरआरआर’ की शूटिंग के दौरान उनके साथ थे। शुक्रवार को ये फिल्म देखते समय तमाम दर्शक इसके दृश्यों में यूक्रेन की प्राकृतिक सुंदरता तलाशते नजर आए। राम और भीम की दोस्ती वाले गाने में बकरियों वाले दृश्य को देखकर तो काफी लोग दुखित भी दिखे कि इतनी सुंदरता वाले देश का युद्ध ने क्या हाल कर दिया होगा..!
दक्षिण के फिल्म निर्माताओं के लिए फिल्म ‘आरआरआर’ से पहले भी यूक्रेन की लोकेशंस काफी लुभावनी रही हैं। अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैकसन की फिल्म ‘2.0’ के एक गाने की शूटिंग भी यूक्रेन में हो चुकी है। ये गाना रजनीकांत और एमी जैक्सन पर ही फिल्माया गया था। इस गाने का तमाम हिस्सा बाद में चेन्नई के एक स्टूडियो में भी फिल्माया गया जिसमें तमाम सारे स्पेशल इफेक्ट्स की जरूरत थी।
रकुलप्रीत सिंह की प्रकाश राज, राम्या कृष्णन और कार्ति स्टारर फिल्म ‘देव’ की भी काफी सारी शूटिंग यूक्रेन में ही हुई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव के जीवन से प्रेरित इस फिल्म के तमाम अहम दृश्यों की शूटिंग वहां हुई। 2019 में रिलीज हुई इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग इसके साल भर पहले वहां हुई थी।
और, जिस सबसे अहम फिल्म का सबसे लंबा हिस्सा यूक्रेन में फिल्माया गया, वह संगीतकार से निर्माता बने ए आर रहमान की फिल्म ’99 सॉन्ग्स’। फिल्म की जो कुदरती खूबसूरती है, वह इसी देश की वादियों से आती है। यूक्रेन की राजधानी कियीव में ही रकुल प्रीत सिह के साई धरम तेज और जगपति बाबू स्टारर फिल्म ‘विनर’ की शूटिंग भी हो चुकी है।

Adblock test (Why?)


RRR Ukraine Scenes: 'आरआरआर' में यूक्रेन की खूबसूरती देख दर्शकों की भर आईं आंखें, बोले- ऐसे देश में तबाही ठीक नहीं - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...