Rechercher dans ce blog

Wednesday, March 30, 2022

RRR Box Office Collection Day 6: पहले हफ्ते में इस रिकॉर्ड से चूकी ‘आरआरआर’, जूनियर एनटीआर की हिंदी में डेब्यू की तैयारी - अमर उजाला - Amar Ujala

फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए पहले हफ्ते में अब 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना मुश्किल दिखने लगा है, हालांकि फिल्म का कलेक्शन अब भी बॉक्स ऑफिस पर सधा हुआ है और फिल्म को देखने आ रहे लोगों में रिपीट ऑडियंस का भी इजाफा होता दिख रहा। फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज के पहले पांच दिनों में 404.70 करोड़ रुपये की नेट कमाई की और छठा दिन भी इसका ठीकठाक गया। फिल्म ‘बाहुबली 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद लगाए वितरकों को फिल्म ने थोड़ा निराश किया और पहले हफ्ते में फिल्म ‘आरआरआर’ का अब 500 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन कर पाने की उम्मीद धूमिल होती दिख रही है। इसके लिए फिल्म को गुरुवार को करीब 67 करोड़ रुपये कमाने होंगे जो अब बहुत मुश्किल है।

मंगलवार के अंतिम आंकड़े
अंतिम आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘आरआरआर’ ने मंगलवार को कुल 38.9 करोड़ की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की। फिल्म के तेलुगू संस्करण ने रिलीज के इस पांचवें दिन 20.78 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए हिंदी संस्करण के कलेक्शन की कमाई को पीछे छोड़ दिया। मंगलवार को फिल्म के हिंदी संस्करण की कमाई 15.02 करोड़ रुपये। फिल्म ने तमिल में 2.8 करोड़ रुपये, मलयालम में 20 लाख रुपये और कन्नड़ में 10 लाख रुपये कमाए। फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज के बाद के पहले मंगलवार को 59 करोड़ रुपये कमाए थे।

बुधवार को कमाए 33 करोड़
फिल्म ‘आरआरआर’ का छठे दिन के कलेक्शन के आखिरी आंकड़े आने में तो अभी देर है लेकिन फिल्म की रिलीज के पहले पांच दिन के कलेक्शन 404.70 करोड़ रुपये में इसने करीब 33 करोड़ रुपये का इजाफा किया है। फिल्म की छठे दिन यानी गुरुवार की कमाई तेलुगू में करीब 9.50 करोड़ रुपये औऱ हिंदी में 13.80 करोड रुपये रहने का अनुमान है।
गुरुवार को फिल्म का घरेलू कलेक्शन 435 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है और अब पहले हफ्ते में इसके ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ पाने की आशाएं कमजोर पड़ने लगी हैं।

‘बाहुबली 2’ ने कमाए थे 539 करोड़
निर्देशक एस एस राजामौली की पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 539 करोड़ रुपये का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म ‘आरआरआर’ ने हिंदी में सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के साथ ही राजामौली को ऐसा पहला निर्देशक जरूर बना दिया जिसकी तेलुगू फिल्मों नें हिंदी में रिलीज होकर हैट्रिक लगाई है। राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ से पहले ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ दोनों ने ये आंकड़ा हिंदी बॉक्स ऑफिस पर छुआ।

जूनियर एनटीआर की विशलिस्ट
इस बीच जूनियर एनटीआर को लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नई तरह की सरगर्मी शुरू हो चुकी है। अपने एक इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने हिंदी फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई और ये भी कहा कि वह फिल्म निर्देशकों राजकुमार हिरानी औऱ संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशकों के साथ काम करना चाहेंगे। संजय लीला भंसाली का साउथ कनेक्शन पुराना है। फिल्म ‘राउडी राठौड़’ के निर्माण के साथ वह पहले ही दक्षिण की फिल्मों का हिंदी में रीमेक शुरु कर चुके हैं।

Adblock test (Why?)


RRR Box Office Collection Day 6: पहले हफ्ते में इस रिकॉर्ड से चूकी ‘आरआरआर’, जूनियर एनटीआर की हिंदी में डेब्यू की तैयारी - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...