स्टोरी हाइलाइट्स
- ऑस्कर 2022 की फिल्में कहां देखें?
- ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हैं ये फिल्में
94वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2022 में कई बेहतरीन फिल्मों का बोलबोला रहा. ड्यून, किंग रिचर्ड, एन्कांतो, CODA के साथ बहुत फिल्मों ने ऑस्कर 2022 में नॉमिनेशन पाया था. ऐसे में कई बढ़िया फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते. अगर आपने अभी भी ऑस्कर में विनर बनी फिल्मों को नहीं देखा है तो चिंता मत कीजिए. हम आपको बता रहे हैं कि आप कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन फिल्मों को देख सकते हैं.
CODA
CODA ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले और बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड जीता है. यह कहानी एक बधिर परिवार की लड़की Ruby Rossi की है. रूबी अपने घर की इकलौती सदस्य हैं जो सुन सकती है. ऐसे में उसे अपने सपने को पूरा करने और परिवार का बिजनेस बचाने के बीच एक चीज को चुनना है. इस खूबसूरत फिल्म को आप एपल टीवी प्लस (Apple TV+) पर देख सकते हैं.
किंग रिचर्ड
इस फिल्म में अपने काम के लिए एक्टर विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. फिल्म की कहानी रिचर्ड विलियम्स पर आधारित है, जो टेनिस प्लेयर सेरेना और वीनस विलियम्स के पिता हैं. रिचर्ड ने अपनी बेटियों का नाम इतिहास में लिखने का फैसला किया था. यह फिल्म 25 मार्च को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
कॉमेडियन को मारा मुक्का, रोते हुए मांगी माफी, फिर पार्टी में बीवी संग Will Smith ने किया डांस
The Eyes Of Tammy Faye
इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस Jessica Chastain ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता है. साथ ही फिल्म को बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का अवॉर्ड मिला है. ये कहानी Tammy Faye Bakker नाम की महिला की है जो टीवी पर रोज आध्यात्म को प्रोमोट करती है. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
एन्कांटो
एक्ट्रेस स्टेफनी बिआट्रीज की फिल्म एन्कांटो को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इसकी कहानी मीरबेल नाम की लड़की की है, जो एक जादूई परिवार का हिस्सा है. जादू से भरे परिवार में रह रही मीरबेल के पास कोई जादूई शक्ति नहीं है. लेकिन दिन जब उसके घर पर आंच आती है, तो मीरबेल ही अपने घर और परिवार को बचाती है और उनका जादू वापस लेकर आती है. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ड्यून
टिमथी शैलमे की फिल्म ड्यून को बेस्ट साउंड, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स और फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड मिला है. ये फिल्म लेखक Frank Herbert की एपिक साइंस फिक्शन नॉवेल पर आधारित है. ड्यून एक फेमस परिवार के बेटे पॉल की कहानी है. इस फिल्म में ऑस्कर इजैक ने भी काम किया था. फिल्म ड्यून को आप अमेजन प्राइम वीडियो, बुक माय शो स्ट्रीम और यूट्यूब मूवीज पर देख सकते हैं.
किस बीमारी की वजह से गंजेपन का शिकार हुईं Will Smith की पत्नी, ऑस्कर में उड़ा मजाक
द पावर ऑफ द डॉग
इस फिल्म की डायरेक्टर जेन कैंपियन ने बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. इस फिल्म में बेनेडिक्ट कंमबरबैच ने काम किया है. फिल्म की कहानी फिल बरबैंक नाम के शख्स पर आधािरत है, जो एक यंग लड़के के प्यार में पड़ जाता है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
समर ऑफ सोल
समर ऑफ सोल को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का अवॉर्ड मिला है. इस डॉक्यूमेंट्री में लेजेंडरी 1969 Harlem Cultural Festival को दिखाया गया है. इस फेस्टिवल में अफ्रीकन अमेरिकन म्यूजिक और कल्चर को सेलिब्रेट किया गया था. साथ ही यह ब्लैक प्राइड और यूनिटी को प्रमोट करता है. इस डॉक्यूमेंट्री को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल
इस फिल्म ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट का अवॉर्ड जीता है. ये कहानी Lusia 'Lucy' Harris Stewart के बारे में है. उन्होंने 1976 में विमेंस ओलिंपिक में पहला बास्केट करके इतिहास रच दिया था. वह पहली और इकलौती महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें NBA ने बास्केटबॉल खेलने के लिए अपने साथ जोड़ा था.
वेस्ट साइड स्टोरी
इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस अरियाना डीबोस को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला है. इसी के साथ अरियाना पहली LGBT और लैटिना एक्ट्रेस बन गई हैं, जिन्हें ऑस्कर अवॉर्ड मिला. ये 1957 की कहानी है, जिसमें टोनी और मारिया नाम के टीनएजर को एक दूसरे से पहली नजर में प्यार हो जाता है. इस म्यूजिकल फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
और पढ़िए
6 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म घर बैठे देख सकते हैं आप, जानें कैसे - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment