Rechercher dans ce blog

Monday, February 28, 2022

Bhojpuri Holi Song: 'बैगन के दाम' गाने में गदर काटते दिखे Khesari Lal Yadav, चंद घंटों में मिले इतने मिलियन व्यूज - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • भोजपुरी होली सॉन्ग 2022
  • खेसारी लाल के गाने की धूम

होली है! रंगों के त्यौहार में अभी वक्त है. पर मार्केट में भोजपुरी गानों की धूम देखकर लगता है कि होली कल ही है. खैर, त्यौहार क्या है जब दिल खुश हो, तभी त्यौहार है. पर अगर फिर भी समय से पहले होली को एंजॉय करना है, तो आप खेसारी लाल यादव के गाने चला लीजिये. होली के मौके पर खेसारी लाल यादव एक से बढ़कर एक गाने निकाल रहे हैं. 

खेसारी लाल का नया गाना 
बिना भोजपुरी गानों के होली का त्यौहार अधूरा रहता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने एक न्यू होली सॉन्ग रिलीज किया है. कमाल की बात ये है कि खेसारी लाल और शिल्पी का नया गाना 'बैगन के दाम' आते ही इंटरनेट पर छा चुका है. इस गाने को रिलीज हुए अभी एक दिन भी पूरा नहीं हुआ और इसने 2 मिलियन व्यूज पार कर लिये हैं. साथ ही गाना यूट्यूब पर 22वें नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है. 

पर्दे पर धूम मचाने आ रही है Khesari Lal Yadav-Amrapali Dubey की जोड़ी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'आशिकी'

होली पर फिल्माया गया भोजपुरी गाना 'बैगन के दाम' सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस सृष्टि पाठक के साथ रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं. म्यूजिक वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है. वीडियो में दोनों की नोकझोंक लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है. 

Bhojpuri Holi Song: होली सॉन्ग में दिखा Nirahua का 'भौकाल', को-एक्ट्रेस संग जमकर खेला रंग

रिसपॉन्स से खुश हैं भोजपुरी स्टार्स 
खेसारी लाल यादव और सृष्टि का नया गाना '2 रुपया' की तर्ज पर बनाया गया है. गाने को मिल रहे प्यार को देख कर दोनों ही भोजपुरी स्टार्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. सृष्टि पाठक ने इंस्टाग्राम के जरिये फैंस का आभार अदा किया है. वीडियो में एक ओर जहां सृष्टि साड़ी में दिखीं. वहीं खेसारी लाल लुंगी में नजर आये. गाने के सिंगर खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज हैं. वहीं इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी द्वारा लिखे गये हैं. गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा का है और डायरेक्शन बिभांशु तिवारी ने किया है. 

Adblock test (Why?)


Bhojpuri Holi Song: 'बैगन के दाम' गाने में गदर काटते दिखे Khesari Lal Yadav, चंद घंटों में मिले इतने मिलियन व्यूज - Aaj Tak
Read More

लॉक-अप: पायल रोहतगी ने कंगना रनोट पर आलिया भट्ट का नाम इस्तमाल करने का लगाया आरोप, सुनकर भड़क गईं एक्ट्रेस - Dainik Bhaskar

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के शो लॉक-अप का हाल ही में प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें कंगना और शो की कंटेस्टेंट पायल रोहतगी के बीच बहस होती दिख रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पायल ने कंगना पर आलिया भट्ट के नाम का सहारा लेने का आरोप लगाया है। दरअसल कंगना ने हाल ही में आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की जमकर बुराई की थी। उन्होंने आलिया के लिए 'बिम्बो' और 'पापा की परी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि इस शुक्रवार को पापा की परी के लिए बॉक्स ऑफिस पर 200 सौ करोड़ रुपए फूंक दिए जाएंगे।

शो में पायल ने किया कंगना को टारगेट

कंगना ने पायल से कहा, "आप दूसरों के बारे में बात करती हैं, लेकिन खुद के बारे में नहीं।" इसके जवाब में पायल कहती हैं, "आप भी तो आलिया भट्ट के बारे में बात करती हैं।" फिर कंगना कहती हैं, "आपको अपनी कॉन्ट्रोवर्सी खुद बनानी पड़ेगी।" इस पर पायल बोलती हैं, "आप गंगूबाई पर बात क्यों करती हैं। क्या ये आपकी कॉन्ट्रोवर्सी है।"

यह सुनकर कंगना भड़क जाती हैं और कहती हैं, "आपने अपने आरोपों को साबित कर दिया है कि आप दूसरों के एक्सपीरिएंस से ही..." पायल, कंगना की बात को काट कर कुछ कहने जाती हैं। उतने में ही कंगना उन्हें शट अप बोल कर चुप करा देती हैं।

कंगना ने कहा था 200 करोड़ इस शुक्रवार जलकर राख हो जाएंगें

कंगना ने साथ ही सोशल मीडिया स्टोरी के जरिए इनडायरेक्टली करन जौहर को फिल्म माफिया डैडी और आलिया को बिम्बो कहते हुए लिखा, "बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ इस शुक्रवार जलकर राख हो जाएगें.... पापा( मूवी माफिया डैडी) की परी (जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखती है) के लिए, क्योंकि पापा प्रूव करना चाहते हैं कि रॉमकॉम बिम्बो एक्टिंग कर सकती है.....फिल्म का सबसे बड़ा ड्रॉ-बैक उसकी गलत कास्टिंग है.... ये नहीं सुधरेंगे, इसमें कोई शक नहीं है कि हॉलीवुड और साउथ की फिल्में ज्यादा चल रही हैं....बॉलीवुड की किस्मत में डुबना ही है जब तक मूवी माफियाओं के पास पावर है।"

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


लॉक-अप: पायल रोहतगी ने कंगना रनोट पर आलिया भट्ट का नाम इस्तमाल करने का लगाया आरोप, सुनकर भड़क गईं एक्ट्रेस - Dainik Bhaskar
Read More

कंटेस्टेंट्स ऑफ लॉक-अप: करणवीर बोहरा से लेकर सायशा शिंदे तक, ये हैं लॉक-अप के फाइनल कंटेस्टेंट्स - Dainik Bhaskar

13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने 27 फरवरी को एकता कपूर के रियलिटी शो 'लॉक अप' को होस्ट किया। शो के प्रीमियर से पहले, मेकर्स ने 16 में से पांच कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा किया था। प्रीमियर की रात, हर एक कंटेस्टेंट को पर्सनली इंट्रोड्यूस कराया गया। जैसा की मेकर्स ने बताया था, कंटेस्टेंट कंट्रोवर्सियल सेलिब्रिटिज हैं, जो पिछले कुछ दिनों में सुर्खियों में रहे। आइए जानते हैं इस शो के 16 कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट्स के नाम:-

निशा रावल

निशा ने पिछले साल अपने पति करण मेहरा पर डोमेस्टिक वॉयलेंस और एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था, जिसके बाद से ही वो चर्चा में आ गई थीं। निशा ने करण के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की थी।

मुनव्वर फारूकी

स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर तब सुर्खियों में आए, जब एक बीजेपी विधायक के बेटे ने उन पर अपने एक शो में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था। जिसके लिए कॉमेडियन को जनवरी 2021 में एक महीने के लिए जेल भी जाना पड़ा था।

पूनम पांडे

अडल्ट फिल्मों में अपने रोल के अलावा, पूनम ने अपने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद वो चर्चा में आ गई थीं। साथ ही वो एक पोर्न रैकेट केस में भी शामिल रह चुकी हैं।

अंजली अरोड़ा
अंजली अरोड़ा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। लोग उन्हें फेक कहते हैं, क्योंकि उनके फौलोअर्स को नहीं पता है, कि वो किस तरह की इंफ्लुएंसर हैं।

बबीता फोगट

बबीता सबसे कम विवादित कंटेस्टेंट में से एक हैं। 2014 में बबीता ने कॉमनवेल्थ गेम्स में फीमेल फ्री स्टाइल 55 किलो कैटेगरी में मेडल जीता था। बबीता अपने पति विवेक सुहाग के साथ 'नच बलिए 9' का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

सारा खान
सारा खान 'बिग बॉस 4' में अली मर्चेंट से शादी करने के बाद चर्चा में आई थीं। हालांकि, शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।

करणवीर बोहरा

करणवीर बोहरा ने 'शरत', 'कसौटी जिंदगी की' और 'नागिन' जैसे कई टीवी शोज किए हैं। करण 'बिग बॉस 12' का भी हिस्सा रहे थे।

सिद्धार्थ शर्मा
एक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने 'बिग एफ' और 'स्प्लिट्सविला' जैसे रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट किया है। सिद्धार्थ ने वेब सीरीज 'पंच बीट' में रणबीर का रोल प्ले किया है।

तहसीन पूनावाला
लॉयर और एक्टिविस्ट तहसीन पूनावाला इस शो से पहले 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुके हैं। ऐसी अफवाहें थी कि तहसीन 'बिग बॉस 13' के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थे

पायल रोहतगी

पायल कुछ फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, वो अक्सर नेशनल इश्यूज पर अपने कंट्रोवर्सियल स्टेटमेंट्स के लिए चर्चा में रहती हैं।

शिवम शर्मा
शिवम शर्मा 'स्प्लिट्सविला' के सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट में से एक थे।

सुनील पाल
सुनील पाल 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' शो के विनर रह चुके हैं। वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज और फिल्मों की स्ट्रीमिंग में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए कंट्रोवर्सी में रह चुके हैं।

चक्रपाणि

चक्रपाणि महाराज के रूप में जाने जाते हैं। वो कोरोना वायरस महामारी के शुरू में अपनी 'गोमूत्र पार्टी' के लिए चर्चा में रहे थे।

सायशा शिंदे
2021 की शुरुआत में डिजाइनर सायशा शिंदे एक ट्रांसवुमन के रूप में सामने आई थीं। उन्होंने अपना नाम स्वप्निल शिंदे से बदलकर सायशा कर लिया था। सायशा ने मिस यूनिवर्स हरनाज संधु का गाउन भी डिजाइन किया था।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


कंटेस्टेंट्स ऑफ लॉक-अप: करणवीर बोहरा से लेकर सायशा शिंदे तक, ये हैं लॉक-अप के फाइनल कंटेस्टेंट्स - Dainik Bhaskar
Read More

ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनकर सीढ़ियों पर खड़ी हो गईं ये एक्ट्रेस, फिर देने लगी ऐसे पोज - Zee News Hindi

नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) अपने लुक और ड्रेसिंग सेन्स की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की जिसमें लोगों की नजरें उनकी ड्रेस के पारदर्शी कपड़े पर अटकीं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद पतले और ट्रांसपेरेंट कपड़े की ड्रेस पहने हुए नजर आईं.

ट्रांसपेरेंट कपड़े के पहने स्कर्ट और टॉप

इन तस्वीरों में टीना (Tina Datta) नीले रंग की स्कर्ट और टॉप पहने हुई हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस का टॉप क्रॉप स्टाइल का है. ये कपड़ा इतना ज्यादा पतला है कि एक्ट्रेस का पैर इसमें साफ दिख रहा है. 

बालों से खेलती और पोज देती आईं नजर

टीना दत्ता इन तस्वीरों में कभी अपने बालों से खेलती नजर आईं तो कभी सीढ़ियों पर खड़े होकर पोज देते हुए. 

 

 

 

लिखा ये शानदान कैप्शन

इन तस्वीरों को टीना दत्ता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'मंडे ब्लूज को हराएं.'

लाइट बंद कर करवाया था बोल्ड फोटोशूट

इससे पहले टीना दत्ता का एक और फोटोशूट खूब चर्चा में रहा. इस फोटोशूट में एक्ट्रेस ने कमरे की लाइट बंद कर दी थी और फिर बोल्ड पोज दिए. इन तस्वीरों को टीना दत्ता (Tina Datta) ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया था .तस्वीरों को शेयर करते हुए टीना ने दिल वाले इमोजी के साथ फाइर वाला इमोजी भी बनाया था. 

 

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

टीना दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी ऐसी तस्वीर शेयर कर देती हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद आती है. यहां तक कि फैंस इन तस्वीरों पर भर-भरके कमेंट भी करते हैं. फिलहाल एक्ट्रेस के इस लेटेस्ट पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें, टीना को पहचान टेलीविजन इंडस्ट्री में 'उतरन' सीरियल में निभाए गए इच्छा के किरदार से मिली थी.  

 

इसे भी पढ़ें: कमरे की लाइट बंद कर इस एक्ट्रेस ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस आउट ऑफ कंट्रोल

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Adblock test (Why?)


ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनकर सीढ़ियों पर खड़ी हो गईं ये एक्ट्रेस, फिर देने लगी ऐसे पोज - Zee News Hindi
Read More

Sunday, February 27, 2022

Lock Upp में कंगना से भिड़ीं बबिता फोगाट, कहा- मुझसे दूर रहो वरना... - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • लॉकअप में दमदार कंटेस्टेंट्स हो रहे शामिल
  • कंगना का सवाल सुन गुस्साईं बबिता

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत नए शो के साथ दस्तक दे रही हैं. उनके शो लॉकअप की चर्चा इस समय हर तरफ देखने को मिल रही है. शो के प्रोमोज से तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कंट्रोवर्सी के घेरे में रहने वाली कंगना रनौत एक धमाकेदार शो के साथ टीवी की दुनिया में उतर रही हैं. पब्लिक से उन्हें एन्थुजियास्टिक रिस्पॉन्स फिलहाल मिल रहा है. शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें कंगना और शो की कंटेस्टेंट बबिता फोगाट के बीच बहसबाजी देखने को मिल रही है.

 कंगना के सवाल पर बबिता का रिएक्शन

शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इसमें कंगना रनौत और बबिता के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. शो की शुरूआत अभी हुई नहीं है मगर प्रोमो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो कितना कंट्रोवर्सियल होने जा रहा है. हालिया प्रोमो में कंगना शो की कंटेस्टेंट बबिता फोगाट से पूछती हैं कि- कुश्ती के अखाड़े में दिमाग का सदउपयोग कर के उन्होंने बहुत सारे मेडल्स जीते मगर राजनीति के अखाड़े में उन्होंने दिमाग का सही उपयोग नहीं किया.

कंगना का ये सवाल सुनकर बबिता थोड़ा भड़क गईं. उन्होंने अपने अंदाज में होस्ट कंगना को समझाने की कोशिश की कि उनसे भिड़ना कंगना के लिए कितना मुश्किल हो सकता है. बबिता ने कहा- जो आरोप आपने मुझपर लगाए हैं वो सरासर गलत और बेबुनियाद हैं. थोड़ा सा दूर रहिए मुझसे. नहीं तो धोबी पछाड़ लगाते हुए देर नहीं लगाउंगी. बबिता के मुंह से ये जवाब सुनकर कंगना भी थोड़ी उखड़ी नजर आ रही हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये बहस आखिर क्या मोड़ लेगी.

कंगना रनौत के शो Lock Upp में टीवी के 'आशोका' की एंट्री, यूथ के बीच हैं पॉपुलर

पूनम पांडे भी शो का हिस्सा

इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं. एकता कपूर के आल्ट बालाजी और मैक्सप्लेयर में रात 10 बजे से कंगना का नया-नवेला शो लॉक अप शुरू होने जा रहा है. शो में अब तक जो कंटेस्टेंट्स कन्फर्म हुए हैं उसमें मुनव्वर फारूकी, निशा रावल, सिद्धार्थ निगम, पूनम पांडे, बबिता फोगाट और करणवीर बोहरा का नाम शामिल है. शो में नामी कंटेस्टेंट्स शिरकत कर रहे हैं ऐसे में इसकी टीआरपी कितनी रहती है इसपर भी सभी की नजर होगी.  

Adblock test (Why?)


Lock Upp में कंगना से भिड़ीं बबिता फोगाट, कहा- मुझसे दूर रहो वरना... - Aaj Tak
Read More

Saturday, February 26, 2022

सलमान से मिलने की चाहत में फैन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, मनीष पॉल बोले 'ये बेहोश ना - ABP न्यूज़

बॉलीवुड के 'दबंग ख़ान' यानी सलमान ख़ान (Salman Khan) ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं.  हाल ही में सलमान ख़ान  कुछ स्टार्स के साथ दुबई एक्सपो में पहुंचे तो उनका सामना ऐसी ही एक फैन से हुआ जो भाईजान की दीवानी थीं. हालांकि सलमान ख़ान उससे मिल तो नहीं पाए, लेकिन वो उनसे मिलने के लिए बेकरार थीं. उस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है वीडियो में महिला बुरी तरह रोती दिख रही हैं और बार-बार  सलमान ख़ान का नाम दोहरा रही हैं. हालांकि वो  भाईजान से मिल पाईं या नहीं ये वीडियो में रिकॉर्ड नहीं हो पाया है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला स्टेज के पास खड़े होकर काफी रो रही हैं और बार-बार एक ही बात दो रहा रही हैं 'मैं सिर्फ सलमान सर के लिए आई हूं... 'और ये कहते हुए महिला लगातार रो रही हैं. इस दौरान गार्ड उन्हें संभाल रहे हैं और सांत्वना दे रहे हैं. तभी स्टेज पर होस्ट कर मनीष भी महिला को दिलासा देते हैं और कहते हैं, 'मैं बिल्कुल सलमान सर से आपको मिलवाऊंगा...भाई देखें इन्हें ये बेहोश ना हो जाएं'. इतना कहकर मनीष अपनी एंकरिंग जारी रखते हैं. 

आपको बता दें सलमान ख़ान के इस प्रोग्राम का नाम था 'दबंग रीलोडेड'.  इस टूर में एक्टर के साथ आयुष शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, गुरु रंधावा, पूजा हेगड़े, दिशा पाटनी और सईं मांजरेकर भी मौजूद थीं. इसके अलावा सलमा के और भी ढेर सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वो सारे स्टार्स के साथ ठुमके  लगाते दिख रहे हैं.

Adblock test (Why?)


सलमान से मिलने की चाहत में फैन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, मनीष पॉल बोले 'ये बेहोश ना - ABP न्यूज़
Read More

स्टार होने के बाद भी माधुरी दीक्षित को मां से घर में पड़ती थी डांट, कहा- 'मैं ऐसे ही पली हूं' - BollywoodShaadis Hindi

स्टार होने के बाद भी माधुरी दीक्षित को मां से घर में पड़ती थी डांट, कहा- 'मैं ऐसे ही पली हूं'

बी-टाउन की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों से हिंदी सिनेमा को नवाजा है। माधुरी 90 के दशक की सुपरस्टार थीं, लेकिन अपने करियर के पीक में आकर एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर अपने पति व डॉ. श्रीराम नेने (Sriram Nene) के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं।

Madhuri Dixit with hubby and sons

हालांकि, कुछ सालों के बाद वह अपने पति व दोनों बेटों अरिन और रेयान के साथ भारत वापस लौट आई थीं और फिर से ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था। माधुरी दीक्षित ने नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज ‘द फेम गेम’ से ओटीटी डेब्यू किया है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि, एक स्टार की निजी जिंदगी कैसी होती है। हाल ही में, अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में बताया है कि, उनके स्टारडम की वजह से उन पर क्या असर पड़ा था।

(ये भी पढ़ें-गोविंदा ने माधुरी दीक्षित को शादी के लिए किया था प्रपोज, शो में खुद कबूल की थी बात)

Madhuri Dixit Web Series The Fame Game

कई स्टार्स की जिंदगी बाहर से जितनी ग्लैमर और खुशहाल दिखती है, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही निगेटिविटी से भरी रहती है। जब ‘ई-टाइम्स’ संग बातचीत में माधुरी से पूछा गया कि, क्या स्टारडम की वजह से उन्हें ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, तो अभिनेत्री ने बताया कि, वह किस्मत वाली हैं कि, उन्हें ऐसी परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि वह एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मीं और वैसे ही उनकी परवरिश हुई थी।

Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित ने कहा, “जब मैं फिल्मों में काम कर रही थी, तब भी मेरी मां मुझे डांटती थीं। अगर मेरे कमरे में गंदगी होती थी, तो मेरी मां मुझे डांटती थीं, और मुझसे ठीक करवाती थीं। तो मुझे ऐसे ही पाला गया है और मैं ऐसी ही हूं। जब मैं घर जाती हूं, तो सब कुछ स्टूडियो में छोड़ देती हूं। मैं घर जाकर अपने बच्चों को देखती हूं और मैं अपने पति को देखती हूं और यह सिर्फ एक अलग जीवन है। मैंने वास्तव में खुद को कभी नहीं खोया है।”

Madhuri Dixit

(ये भी पढ़ें- पति श्रीराम नेने के साथ पहली डेट पर डर गई थीं माधुरी दीक्षित, इंटरव्यू में बताया था किस्सा)

फिल्मी सितारों को एक कैरेक्टर को सिल्वर स्क्रीन पर जीना पड़ता है और यही वजह है कि, सितारों को उस कैरेक्टर को छोड़कर अपनी असल जिंदगी में वापस आने में थोड़ा समय लगता है। लेकिन माधुरी दीक्षित के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, “मैं इसे एक पेशे के रूप में देखती हूं। जब मैं कैमरे के सामने जाती हूं, तो मैं एक पेशेवर अभिनेत्री हूं। और मुझे पता है कि, मैं क्या कर रही हूं। मैंने एक स्क्रिप्ट पढ़ी है, और मैं इसे पढ़ रही हूं और मैं वह किरदार निभा रही हूं। मैं कैमरे के लिए वह किरदार बन जाती हूं, लेकिन एक बार जब मैं घर वापस जाती हूं, तो मैं एक सामान्य व्यक्ति हूं, क्योंकि मुझे इसी तरह से पाला गया है।”

Madhuri Dixit

(ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित संग ब्रेकअप के बाद बिखर गए थे संजय दत्त, पहली पत्नी ऋचा ने किया था खुलासा)

फिलहाल, अभिनेत्री की पहली वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ 25 फरवरी 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। वैसे, एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

Adblock test (Why?)


स्टार होने के बाद भी माधुरी दीक्षित को मां से घर में पड़ती थी डांट, कहा- 'मैं ऐसे ही पली हूं' - BollywoodShaadis Hindi
Read More

गंगूबाई काठियावाड़ी बनी आलिया की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग फिल्म, इसका भी तोड़ा रिकॉर्ड - Zee News Hindi

नई दिल्ली:  संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मुख्य भूमिका वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होते ही पहले दिन बंपर कमाई की. 

पहले दिन जुटाए 10 करोड़

फिल्म ने पहले दिन 10.5 करोड़ के साथ जोरदार शुरुआत की है और उम्मीद है कि सप्ताहांत में, विशेष रूप से मेट्रो शहरों में इसके और ऊपर चढ़ने की उम्मीद है. एडवांस बुकिंग भी अभूतपूर्व हुई जिससे फिल्म के उद्घाटन आंकड़ों में बढ़त हुई.

सिनेमाघरों में 50% ऑक्यूपेंसी  

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर यह फिल्म अधिकांश शहरों (विशेष रूप से मुंबई और दिल्ली) में सिनेमाघरों में 50% ऑक्यूपेंसी होने के बावजूद दोहरे अंकों के साथ खुली है, और रात के सीमित शो के बावजूद भी सभी उम्मीदों को पार करते हुए यह फिल्म उच्चतम महिला-केंद्रित फिल्म ओपनिंग साबित होती है.

माना जा रहा आलिया भट्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 

समीक्षकों और दर्शकों की पसंदीदा फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को आलिया का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जाता है. इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों से लेकर दर्शकों तक, फिल्म को सभी ने समान रूप से सराहा है. इसे फिल्म के लिए एक ठोस शुरुआत बताते हुए, एक ट्रेड वेबसाइट ने कहा कि, 'आलिया भट्ट आज विनाशक शीर्ष महिला स्टार हैं.'

फिल्म देख हिल गए विक्की कौशल

 विक्की कौशल जो फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में उपस्थिति थे उन्होंने कहा कि, 'इस फिल्म में प्रदर्शित होने वाली शानदार प्रतिभा से बिल्कुल हिल गया. संजय सर आप मास्टर हैं!  और @aliaabhatt मुझे समझ नहीं आ रहा कि आपके बारे  में क्या कहूं ... आप गंगू के रूप में आश्चर्यजनक रूप से अद्भुत!  सलाम.'

अनिल कपूर भी हो गए मंत्रमुग्ध

अनिल कपूर ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया- '#गंगूबाई काठियावाड़ी में #संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई दुनिया मंत्रमुग्ध कर देने वाली है! फोटोग्राफी, संगीत, संवाद , गति में कविता को देखने जैसा है! @aliaa08, एक शब्द में, अतिशयोक्तिपूर्ण है!  अभी भी #गंगूबाई के नजारों और आवाजों से मैं रूबरू हूं. क्या खूब है!'

फैंस भी कर रहे जमकर तारीफ

नेटिज़न्स ने भी आलिया के अद्भुत प्रदर्शन की सराहना की है.  एक यूजर ने ट्वीट किया, 'मुझे यकीन है कि इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, इसीलिए मैंने अभी-अभी #गंगूबाई काठियावाड़ी का एफडीएफएस देखा और मेरी अच्छाई है कि मैं गंगूबाई के रूप में आलिया के प्रदर्शन की प्रशंसा करना बंद नहीं कर सका!" फिल्म में अजय देवगन, विजय राज और शांतनु माहेश्वरी भी हैं.

इसे भी पढ़ें: सुपरबोल्ड ईशा गुप्ता कैमरा देखते ही हुईं बेकाबू, खोले जैकेट के सारे बटन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Adblock test (Why?)


गंगूबाई काठियावाड़ी बनी आलिया की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग फिल्म, इसका भी तोड़ा रिकॉर्ड - Zee News Hindi
Read More

ट्रोलर्स को जवाब: मृणाल ठाकुर ने बॉडी शेमर्स की बोलती बंद की, बोलीं- कुछ इसके लिए पैसे देते हैं..कुछ के पास... - Dainik Bhaskar

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को हाल ही में बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। मृणाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिस पर ट्रोलर्स ने उनकी बॉडी पर कमेंट किया। वहीं मृणाल भी यह सब देख कर चुप नहीं रह पाईं। मृणाल ने कमेंट कर ट्रोलर्स को जवाब दिया और उनकी बोलती बंद कर दी।

मृणाल ने दिया ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब

दरअसल मृणाल ने सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने फिटनेस एक्सपर्ट के साथ नजर आ रही थीं। वीडियो में वो ब्लैक टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए दिखाई दे रही थीं। वीडियो देख जहां सेलेब्स ने उनकी तारीफ की वहीं कुछ यूजर्स ने उन पर निशाना साधा।

वीडियो में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आपका बैक मटके की तरह है।" मृणाल ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, "थैंक्यू भैय्या जी।" वहीं दूसरे ट्रोलर ने लिखा, "अपने लोअर पार्ट को कम करिए। नेचुरल लुक ज्यादा अच्छा है, बहुत अधिक फैट भ्रम पैदा करता है।" इस पर रिएक्ट करते हुए मृणाल ने लिखा, "कुछ इसके लिए पैसे देते हैं..कुछ के पास यह नेचुरली होता है..हमें बस फ्लॉन्ट करना होगा दोस्त। आप फ्लॉन्ट करिए।"

मृणाल ने पोस्ट के जरिए रखी अपनी बात

मृणाल ने इन सबके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी और लिखा, "क्या आप सभी को कोई आइडिया है कि फिट रहने के लिए हम कितनी मेहनत करते हैं? यह मेरा बॉडी टाइप है और मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकती। इसलिए मेरे पास केवल एक ही उपाय है, वो यह कि मैं इसे बस फ्लॉन्ट ही करूं और कुछ नहीं। हालांकि, मैं फिट रहने के लिए सब कुछ करने का ट्राय कर रही हूं।"

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


ट्रोलर्स को जवाब: मृणाल ठाकुर ने बॉडी शेमर्स की बोलती बंद की, बोलीं- कुछ इसके लिए पैसे देते हैं..कुछ के पास... - Dainik Bhaskar
Read More

Friday, February 25, 2022

यूक्रेन में शूट हो चुकी हैं Bollywood की ये बड़े बजट की फिल्में, सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम है शामिल - NDTV India

यूक्रेन में शूट हो चुकी हैं Bollywood की ये बड़े बजट की फिल्में, सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम है शामिल 

यूक्रेन में शूट हो चुकी हैं Bollywood की ये बड़े बजट की फिल्में

नई दिल्ली :

यूक्रेन और रूस के संबंध आपस में खराब होते जा रहे हैं. पुतिन द्वारा सैन्य अभियान की घोषणा के बाद अब कई ऐसी बातें हैं जो चिंता का विषय बन गई हैं. बता दें कि पहले दिन की जंग में 137 लोग मारे जा चुके हैं. भले ही ये जंग रूस-यूक्रेन के बीच हो, लेकिन दोनों देशों के जंग के असर ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. इस जंग से आपसी संबंध ही नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था, स्टॉक मार्केट साथ ही फिल्मी उद्योग में भी इसका गहरा असर देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि ऐसी कई बॉलीवुड की फिल्में हैं. जो यूक्रेन में शूट की गई हैं. किसी भी फिल्म के शूट के लिए यूक्रेन को सबसे खूबसूरत लोकेशन में से एक माना जाता है. 

यह भी पढ़ें

ये फिल्में हो चुकी हैं यूक्रेन में शूट
आरआरआर

b8voqarg

इन दिनों आलिया भट्ट लगातार अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बता दें कि उनकी फिल्म आरआरआर (RRR) जिसमें अजय देवगन, जूनियर एनटीआर शामिल हैं बता दें कि एसएस राजामौली की इस फिल्म की शूटिंग का पार्ट यूक्रेन भी है. 

टाइगर 3

061lelk

सलमान खान कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में कुछ हिस्सा यूक्रेन का भी शूट किया गया है. 

32e7c97g

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 यूक्रेन में शूट की गई है. इस फिल्म में दिखाया गया गाना उस देश के टनल ऑफ लव में फिल्माया गाया था. 

विनर

a7qdbio

तेलुगू फिल्म विनर में साई धर्म तेज के साथ ही रकुल प्रीत सिंह भी नजर आईं थीं. इस फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित की गई है. इस फिल्म के कई सीन्स यूक्रेन के कीव, ल्विव में शूट किए गए हैं. यहां तक की कई गाने भी यूक्रेन में शूट किए गए हैं. 

99  सॉन्ग

n3ov8srg

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर एआर रहमान के द्वारा लिखा और निर्मित किया गाना सॉन्ग 99 यूक्रेन में शूट किया गया है. ये गाना एहान भट और एलिल्सी वर्गास पर फिल्माया गाया है. इतना ही नहीं इस गाने में आपको मनीषा कोइराला भी अहम किरदार में नजर आएंगी. 


 

Adblock test (Why?)


यूक्रेन में शूट हो चुकी हैं Bollywood की ये बड़े बजट की फिल्में, सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम है शामिल - NDTV India
Read More

Ritesh Sidhwani ने रखी Farhan Akhtar और Shibani Dandekar के लिए ग्रैंड पार्टी, दीपिका पादुकोण से लेकर करीना - Bollywood Life हिंदी

Bollywoodlife_hindi_Web/Bollywoodlife_hindi_AL_ATF_300x250|300,250~Bollywoodlife_hindi_Web/Bollywoodlife_hindi_AL_BTF_1_300x250|300,250~Bollywoodlife_hindi_Web/Bollywoodlife_hindi_AL_BTF_2_300x250|300,250~Bollywoodlife_hindi_Web/Bollywoodlife_hindi_AL_BTF_3_300x250|300,250~Bollywoodlife_hindi_Web/Bollywoodlife_hindi_AL_ATF_970x90|970,250~Bollywoodlife_hindi_Web/bollywoodlife_hindi_ros_strip|1300,50

Adblock test (Why?)


Ritesh Sidhwani ने रखी Farhan Akhtar और Shibani Dandekar के लिए ग्रैंड पार्टी, दीपिका पादुकोण से लेकर करीना - Bollywood Life हिंदी
Read More

The Fame Game SE 1 Review: सिनेमा की दुनिया का नकली थ्रिल है यहां, माधुरी के फैन्स को होगी निराशा - ABP न्यूज़

The Fame Game SE 1 Review: डॉ. बशीर बद्र का प्रसिद्ध शेर है, ‘शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमाशा है, जिस डाल पे बैठे हो वो टूट भी सकती है.’ करन जौहर कैंप से आई वेब सीरीज द फेम गेम इसी शोहरत के तमाशे की कहानी है. ऐसी शोहरत जो क्षणभंगुर है. उसे बनाए रखने के लिए कैसे-कैसे खेल रचे जाते हैं, वह आप इसमें देख सकते हैं. यहां बात है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की. द फेम गेम का नाम पहले फाइंडिंग अनामिका था, लेकिन मेकर्स को लगा कि इससे दर्शकों के सामने कहानी के सिरे खुल जाते हैं. यह सीरीज घोषणा के साथ ही इसलिए चर्चा में थी कि इससे माधुरी दीक्षित मनोरंजन के नए प्लेटफॉर्म ओटीटी पर पहला कदम रख रही हैं.

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'द फेम गेम' की सबसे बड़ी समस्या यही है कि माधुरी दीक्षित सबसे कम और कमजोर नजर आती हैं. उनकी कहानी रूटीन ट्रेक पर है. जिसमें विविधता नहीं दिखती. वह सीरीज के केंद्र में भले हैं लेकिन कहानी के हाई पॉइंट उनसे नहीं हैं. माधुरी दीक्षित यहां ऐसी बॉलीवुड स्टार का रोल कर रही हैं, जो इंडस्ट्री में शिखर पर है मगर बढ़ती उम्र के कारण उसका करियर ढलान पर है.


कहानी से हट कर जरा हकीकत पर नजर डाल लें. बॉलीवुड में हीरोइनें करिअर के उतार की मुश्किलों का सामना तब करती हैं, जब उम्र के पड़ाव पर 40 का आंकड़ा पार करके आगे बढ़ती हैं, लेकिन माधुरी असल जीवन में ही 54 की हो चुकी हैं. अतः वह अनामिका के रोल में अनफिट साबित होती हैं. शादी के बाद अमेरिका जाने और वहां से बॉलीवुड में वापसी किए भी उन्हें डेढ़ दशक बीत चुका हैं. कमबैक के बाद उनकी लगभग सभी फिल्में फ्लॉप रहीं. वेब सीरीज में भी माधुरी अपने किरदार में नहीं जमतीं. उनके पति का रोल निभाने वाले संजय कपूर 56 के हैं, लेकिन उनके प्रेमी के किरदार में उतरे मानव कौल उनसे काफी छोटे यानी 45 साल के हैं. इस तरह द फेम गेम की कास्टिंग में अच्छी खासी गड़बड़ी है.

जहां तक कहानी की बात है तो वह पहले एपिसोड के बाद एक ही जगह पर गोल-गोल घूमती है. शुरुआती एपिसोड में अनामिका (माधुरी दीक्षित) अचानक गायब हो जाती है. न घरवालों को खबर है और न उसके साथ फिल्म बना रहे निर्माता-निर्देशक-एक्टर को. घर के सीसीटीवी कैमरे भी ऑफ थे. मीडिया शोर मचा रहा है. अनामिका कहां गई. क्या अपहरण हो गया या क्या कोई हादसा हो गया. हत्या तो नहीं हो गई. तमाम सवाल आठ एपिसोड की सीरीज को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते हैं. बात कभी फ्लैशबैक में तो कभी वर्तमान में चलती है.


पुलिस मामले को सुलझाना चाहती है. हर किरदार से सवाल होते हैं. मगर सुराग नहीं मिलता. इस बीच अनामिका के युवा बच्चों, बेटे अविनाश (लक्षवीर सिंह सरन) और बेटी अम्मू (मुस्कान जाफरी) की निजी जिंदगी सामने आती है. बच्चों, पति और मां (सुहासिनी मुले) के साथ अनामिका के रिश्तों की जटिलताऐं उभरती हैं. संजय कपूर-मानव कौल-माधुरी दीक्षित का रिलेशनशिप त्रिकोण वेब सीरीज को रोचक बनाने की कोशिश करता है. संजय यहां फिल्म प्रोड्यूसर बने हैं, जिसके बैंक खाते खाली हैं. घर गिरवी है. वह मानव और माधुरी को लेकर नई फिल्म प्रोड्यूस कर रहा है. दोनों 20 साल बाद साथ काम कर रहे हैं. किसी जमाने में दोनों के बीच प्यार था, मगर फिर राहें जुदा हो गईं. क्या नई फिल्म उनकी जिंदगी में नया मोड़ लाएगी. अनामिका की तलाश के साथ-साथ दर्शक इन सवालों के जवाब का भी इंतजार करता है.

एक बिल्कुल फिल्मी ट्रेक अनामिका के अनाथ फैन का भी है, जिसके पागलपन की हदों पर हंसी आती है. जिस तरह से उसे कहानी में लेखकों ने पिरोया है, वह नकली और हास्यास्पद हो जाता है. वेब सीरीज पर करन जौहर की नई कंपनी का ठप्पा लगा है और इसलिए आपको आश्चर्य नहीं होता कि कहानी के मुख्य ट्रेक में गे और लेस्बियन किरदारों की भी कहानियां पिरोई गई हैं. समलैंगिक संबंध अब करन जौहर की कंपनी से आने वाले हर कंटेंट में जैसे अनिवार्य रूप से डाले जाने लगे हैं. भले ही कथानक में वह जरूरी हों या न हों.


द फेम गेम बॉलीवुड की पृष्ठभूमि में ऐसी कोई नई बात नहीं बताती, जो दर्शकों को नहीं पता. फिल्मी दुनिया में स्त्री-पुरुषों के रिश्ते कैसे होते हैं, सितारों का पारिवारिक जीवन कैसा होता है, कैसे दांव-पेंच चले जाते हैं, दर्शकों को कैसे साधा जाता है ताकि नेपोटिज्म चलता रहे. इतना जरूर है कि पहले सीजन में कहानी एक सिरे से शुरू होकर दूसरे पर खत्म होती, लेकिन यह ऐसी सीरीज नहीं है, जिसके दूसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार करें.

Adblock test (Why?)


The Fame Game SE 1 Review: सिनेमा की दुनिया का नकली थ्रिल है यहां, माधुरी के फैन्स को होगी निराशा - ABP न्यूज़
Read More

Gangubai Kathiawadi Review: भंसाली की मजबूत फिल्मोग्राफी में ये है कमजोर कड़ी, मेहनत कर के भी आलिया - ABP न्यूज़

पूरा नाम है, गंगूबाई जगजीवनदास काठियावाड़ी. जब किसी फिल्ममेकर को लगे कि वह इतिहास को नए सिरे से लिख रहा है, तब वह संजय लीला भंसाली की तरह गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्म बनाता है. जबकि उसका काम यह नहीं है. फिल्म में भंसाली 1950 के दशक और गंगूबाई की कहानी को मिक्स करके कुछ ऐसा रचते हैं, जिसका हमारे इतिहास के व्यापक दायरे से कोई लेना-देना नहीं है. यहां कोई ऐसी घटना भी नहीं है, जिसने समय के पहिये को गति दी हो या नया मोड़ पैदा किया हो. 

गंगूबाई काठियावाड़ी भले ही तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से मिलकर वेश्यावृत्ति को कानूनी जामा पहनाने की वकालत करती है, लेकिन भंसाली अपनी फिल्म के माध्यम से यह बात कहने का साहस भी नहीं कर पाते. वह सिर्फ गंगूबाई की छोटी-सी कहानी के कंधे पर अपनी सिनेमाई-भव्यता का प्रदर्शन करते हैं. मगर यह उनकी पिछली फिल्मों से कमतर है.


गंगूबाई काठियावाड़ी टोटल फिल्मी मामला

हालांकि तमाम भव्यता के बीच फिल्म में विषय के स्तर पर इतना ही ग्लैमर है कि कोई कमाठीपुरा की गलियां देख ले. कोठों और वहां की लड़कियों के जीवन की झलक पा ले. यहां भंसाली की सेट-डिजाइनिंग और लाइटिंग रंगमंच की तरह मालूम पड़ते हैं. सच ये है कि गंगूबाई की त्रासदी से ज्यादा त्रासद और खूनी कहानियां कमाठीपुरा में दफन मिलेंगी. इस लिहाज से गंगूबाई काठियावाड़ी टोटल फिल्मी मामला है. जिसे सिर्फ इस उत्सुकता में देखा जा सकता है कि हमारे समय के बड़े मेकर भंसाली ने कैसी फिल्म बनाई है और आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी की भूमिका में कैसी लगी हैं. वेश्यावृत्ति के धंधे और वेश्याओं के जीवन पर आज भी हिंदी में जो न भूल पाने वाली फिल्म है, वह निर्देशक श्याम बेनेगल की ‘मंडी’ है. 1983 में जब यह फिल्म आई तब भंसाली बीस साल के थे और इस फिल्म के दस साल बाद आलिया भट्ट पैदा हुई थीं.

गंगूबाई काठियावाड़ी (आलिया भट्ट) ऐसी किशोरी-युवती की कहानी है, जो प्रेमी के साथ घर से भागकर मुंबई आई. उसका सपना था फिल्मों में हीरोइन बने. देवानंद उसे सबसे ज्यादा पसंद था. लेकिन प्रेमी उसे कमाठीपुरा में शीला मौसी (सीमा पाहवा) के कोठे पर बेच गया. इसके बाद यह लड़की अगले पंद्रह साल तक उन गलियों से बाहर नहीं निकली. वह यहां तीखे तेवरों से साथ बड़ी होती हुई, शीला मौसी के मरने पर कोठे की लीडर बन जाती है. लेकिन वह जिस्मफरोशी के धंधे में मजबूरन उतरी या उतार दी गई लड़कियों का दर्द समझती है. वह न केवल हर तरह से उनकी मदद करती है, बल्कि इस बात के लिए भी पुलिस-प्रशासन-नेताओं और समाज से संघर्ष करती है कि कमाठीपुरा को इज्जत मिले. वेश्याओं के बच्चों को पढ़ने-लिखने-स्कूल जाने का हक मिले. वह आंख झुका कर नहीं, नजर से नजर मिलाकर सबसे बात करती है.

इस बीच गंगूबाई काठियावाड़ी को अपने समय के माफिया डॉन रफीक लाला (अजय देवगन) का स्नेह मिलता है. डॉन उसे बहन मानता है. डॉन के दम पर वह कमाठीपुरा में कोठों की व्यवस्था संभालने वाले संगठन का चुनाव लड़ती और जीतती है. अवैध शराब का भी धंधा करती है क्योंकि जो कोठों पर आएगा, वह शराब तो पिएगा ही. फिर वह बाहर से क्यों शराब लाए. फिल्म के अंतिम दौर में गंगूबाई एक बार सार्वजनिक सभा में भाषण देते हुए समाज को आईना दिखाने की कोशिश करती है और दूसरी बार दिल्ली जाकर नेहरू जी से मिल कर उन्हें वेश्याओं की समस्याओं से रू-ब-रू कराती है. गंगूबाई की इस उपलब्धि के साथ फिल्म खत्म हो जाती है.

किरदार से न्याय नहीं करती दिखी फिल्म

गंगूबाई काठियावाड़ी का अंत हिंदी फिल्मों के सबसे बोरिंग और जीरो-एक्शन वाले ‘द एंड’ में लिखा जाएगा. यहां न प्री-क्लाइमेक्स है और न क्लाइमेक्स. अब सवाल यह कि अंत में दर्शक को क्या मिला. आप सोच में पड़ जाते हैं कि क्या भंसाली ने यह फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी कहने के लिए बनाई या आलिया भट्ट को शानदार अभिनेत्री साबित करने के लिए. जबकि गंगूबाई की कहानी में भंसाली न तो सिनेमाई तेवर पैदा कर सके और न इक्का-दुक्का दृश्यों को छोड़ आलिया कहीं गंगूबाई के किरदार से न्याय करती दिखीं. गंगूबाई काठियावाड़ी भंसाली की मजबूत फिल्मोग्राफी में कमजोर कड़ी है.

अगर आप भंसाली की फिल्म-मेकिंग देखने के शौकीन हैं, तब तो इसे देख सकते हैं. अन्यथा सिनेमा का मजा आपको यहां नहीं मिलेगा. स्क्रिप्ट के स्तर पर भी यह बायोपिक टुकड़ा-टुकड़ा है. कुछ संवाद जरूर अच्छे हैं और कहीं-कहीं पंच भी हैं. अजय देवगन सिर्फ नाम के लिए हैं और विजय राज का रंग यहां नहीं जमता. जो एक्टर छाप छोड़ते हैं वह हैं, सीमा पाहवा, इंदिरा तिवारी और जिम सरभ. फिल्म में भंसाली का संगीत है और इस बार उनका यह काम भी औसत है. गंगूबाई काठियावाड़ी भंसाली की ऐसी फिल्म है, जो उन्होंने दर्शकों के लिए कम और आत्मसंतोष के अधिक बनाई है. आप कह सकते हैं कि अपनी फिल्मों में ढेरों रंग बिखेरने वाले भंसाली ने इस बार पर्दे पर सिर्फ सफेदा उड़ाया है.

ये भी पढ़ें - 

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर से मिली थीं दीपिका, पहली ही मुलाकात में एक्टर ने ले लिया था फोन नंबर!

गंगूबाई काठियावाड़ी देखने के बाद सासू मां नीतू सिंह ने होने वाली बहू आलिया भट्ट पर खूब लुटाया प्यार !

Adblock test (Why?)


Gangubai Kathiawadi Review: भंसाली की मजबूत फिल्मोग्राफी में ये है कमजोर कड़ी, मेहनत कर के भी आलिया - ABP न्यूज़
Read More

Love Hostel Review: 'मुद्दे' से ज्यादा गालियां और गोलियों पर फोकस, बॉबी की एक्टिंग पर मेकअप हावी - Aaj Tak

दूसदे धर्म वाले से शादी.....परिवार का रिश्ता तोड़ना.....जोड़े के बीच दुश्मनों का पड़ना और फिर ऑनर किलिंग...फिल्म के टाइटल बदल सकते हैं...लेकिन ऑनर किलिंग वाले मुद्दे पर मोटी-मोटी कहानी ऐसी ही रहती है. अब इन सभी फ्लेवर के साथ मार्केट में एक और फिल्म Zee5 पर आई है. नाम है लव हॉस्टल और डायरेक्टर हैं शंकर रमन....कुछ साल पहले गुड़गांव बनाई, ऐसे ही एक तगड़े मुद्दे पर थी फिल्म और खूब पसंद भी की गई. अब उनकी फौज में बॉबी देओल हैं,  विक्रांत मेसी हैं और सान्या मल्होत्रा को भी ले लिया गया है. कितना कमाल कर पाए हैं, जानते हैं

इंटरकास्ट मैरेज और ऑनर किलिंग की कहानी

कहानी हरियाणा की है....ज्योति (सान्या मल्होत्रा) और आशू ( विक्रांत मेसी) एक दूसरे से प्यार करते हैं. हिंदू-मुस्लिम वाला चक्कर है, ऐसे में परिवार शादी के लिए राजी नहीं है. लड़की की दादी तो बड़ी नेता हैं, समाज में अलग ही रुतबा रखती हैं, ऐसे में ज्योति की 'अपने समाज' के किसी लड़के से शादी तय कर देती हैं. लेकिन उम्मीद के मुताबिक ज्योति शादी से पहले भाग जाती है. आशू भी अपने घर को छोड़ ज्योति संग चल देता है. कोर्ट में शादी करते हैं और प्रोटेक्शन के तौर पर कुछ दिन के लिए सेफ हाउस में भेज दिए जाते हैं. ये सेफ हाउस ऐसे ही कपल के लिए बनाए गए हैं जिनकी शादी से परिवार वाले राजी नहीं हैं और उनकी जान के पीछे पड़े होते हैं. ऐसे में इन सेफ हाउस में जिंदगी की गारंटी दी जाती है.

लेकिन लड़की की दादी इस बेइज्जती को सहन नहीं कर पाती और फिर अपने एक खासम-खास आदमी को उनके पीछे लगा देती है. करना कुछ नहीं है, बस जैसे ही दिखे मौत के घाट उतार देना है. इस विलेन का नाम है डागर ( बॉबी देओल). इसका बैकग्राउंड सिर्फ इतना है कि ये खुद को एक समाजसेवी मानता है जो उन लोगों को सजा दे रहा है जो समाज के नियमों को तोड़ दूसरे धर्म वालों से शादी कर रहे हैं. तो बस पूरी फिल्म इन्हीं तीन किरदारों के बीच घूमती है. बीच-बीच में पुलिस वाले भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं, लेकिन मेन काम इन तीनों का ही है. 

कौन हैं शीतल ठाकुर, जिससे विक्रांत मैसी रचाने जा रहे शादी? Broken But Beautiful में कर चुके हैं साथ काम

टाइटल में ही 'झोल' लग रहा है!

शंकर रमन की लव हॉस्टल देखने के बाद सबसे पहला ख्याल तो ये आता है कि फिल्म का नाम कुछ और होना चाहिए....शायद खूनी हॉस्टल...ब्लड हॉस्टल या कुछ भी ऐसा क्योंकि फिल्म में प्यार से ज्यादा फोकस तो गोलियों पर है....खून पर है. फिल्म की कहानी में जितने पहलू, किरदार हैं, उससे कही ज्यादा तो बॉबी की बंदूक से गोलियां चली हैं. उनको देख तो वेलकम फिल्म की याद आ जाती है जिसमें उदय शेट्टी पहले किसी को मारता है और फिर पूछता है कि इसने किया क्या था. खैर टाइटल से आगे बढ़ें तो ये फिल्म सिर्फ एक घंटा पचास मिनट की है. इसलिए एडिटिंग डिपार्टमेंट से कोई शिकायत नहीं है.

ये भी दिखाना है..वो भी दिखाना है, हुआ कुछ नहीं

लेकिन....लेकिन जिसने फिल्म बनाई है...जिसने कहानी लिखी है, उनसे जरूर कुछ शिकायतें हैं. पहली शिकायत तो ये कि लव हॉस्टल के अंदर एक साथ कई मुद्दे उठाए गए हैं. आपने एक तरफ ऑनर किलिंग की बात की है....दूसरी ओर मुस्लिमों के साथ हो रहे भेदभाव को दिखाया और बीच-बीच में ऐसे मामलों में पुलिस का क्या रोल रहता है, इस पर जोर दिया है. लेकिन क्या किसी एक मुद्दे के साथ भी आप जस्टिफाई कर पाए....जवाब है नहीं. ऑनर किलिंग वाला मु्द्दा तो सिर्फ फिल्म के कुछ शुरुआती हिस्सों तक ही सीमित है....बाद की पूरी कहानी तो सिर्फ डागर और उसकी बंदूक की है. इसी तरह फिल्म में बीच-बीच में विक्रांत और उसके मुस्लिम कैरेक्टर का जिक्र है, समाज में इसको लेकर क्या बात है, उस पर फोकस है. लेकिन क्या एक-काद 'So called' डायलॉग से इस पहलू को समझा जा सकता है, कभी नहीं. ऐसे में डायरेक्टर साहब से काफी कुछ दिखाने के चक्कर में काफी कुछ मिस हो गया है.

बॉबी का मेकअप अच्छा, विक्रांत का काम कैसा?

एक्टिंग की ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है. सभी शानदार कलाकार हैं, हर रोल में आसानी से ढल जाना इनकी फितरत है. डायरेक्टर-राइटर जैसा कैरेक्टर गढ़ेंगे, ये कलाकर वैसा ही काम कर जाएंगे. इसलिए लव हॉस्टल में क्या विक्रांत मेसी, क्या सान्या मल्होत्रा, सभी ने वहीं किया जो करने को कहा गया. हां बॉबी देओल को लेकर ये जरूर कहा जा सकता है कि मेकर्स ने उनके 'विलेन' वाले किरदार को ज्यादा ग्लोरिफाई किया है. ट्रेलर और प्रमोशन के दौरान भी उनके किरदार को लेकर ही ज्यादा बज बनाया गया था. फिल्म में भी वहीं दिखता है, डायलॉग-एक्शन सबकुछ उन्हें ही दिया गया है. मेकअप बहुत बढ़िया किया गया है, खूब इंटेंस बना दिया है, लेकिन काम सिर्फ 'ठीक' है.

Russia Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन हमले का Bobby Deol के पास है सॉल्यूशन, वीडियो देख फैन्स बोले- जादूगर बॉबी

कितनी रियल कितनी फेक?

लव हॉस्टल का डायरेक्शन भी काफी कंफ्यूजिंग है. शंकर रमन ने अपनी फिल्म के तीस मिनट तो सिर्फ सभी किरदारों को सेट करने में लगा दिए हैं. याद रहे ये फिल्म मात्र 1 घंटा 50 मिनट की है. उसमें भी शुरुआत का आधा घंटा आप सिर्फ स्क्रीन पर कई सारे किस्से देखेंगे...कहीं पर कोई जोड़ा भाग रहा होगा..कहीं पर कुछ धंधा चल रहा होगा और कहीं पर डागर जी गोलिया बरसा रहे होंगे. मतलब दर्शकों को कहानी पकड़ने में समय लग जाएगा और जब तक सब क्लियर होगा, फिल्म खत्म और टीवी ऑफ. दूसरा प्वाइंट ये भी है कि इस बार शंकर रमन वास्तविकता से दूर रह गए हैं. फिल्म जरूर असल मुद्दे पर है, लेकिन उन्होंने उसका एक 'एक्ट्रीम' वर्जन दिखाया है जो हजम करना मुश्किल है.

अब इतना सबकुछ जानने के बाद भी अगर लव हॉस्टल देखने का मन करे तो कृप्या करके अपने सबटाइटल ऑन कर लीजिएगा, वरना सभी किरदारों की 'तगड़ी हरियाणवी' आपके समझ से कोसो दूर जा सकती है .


 

Adblock test (Why?)


Love Hostel Review: 'मुद्दे' से ज्यादा गालियां और गोलियों पर फोकस, बॉबी की एक्टिंग पर मेकअप हावी - Aaj Tak
Read More

Anupama Spoiler Alert! शो में आएगा खतरनाक Twist, वरमाला लेकर खड़ी अनुपमा लेकिन नहीं हो पाएगी शादी - Oneindia Hindi

हालांकि अनुपमा की लव स्टोरी में जल्द ही ग्रहण लगने वाला है।

हालांकि अनुपमा की लव स्टोरी में जल्द ही ग्रहण लगने वाला है।

Adblock test (Why?)


Anupama Spoiler Alert! शो में आएगा खतरनाक Twist, वरमाला लेकर खड़ी अनुपमा लेकिन नहीं हो पाएगी शादी - Oneindia Hindi
Read More

Thursday, February 24, 2022

Puspha के बाद बॉक्स ऑफिस पर बजेगा Gangubai Kathiawadi का डंका, कितना होगा फर्स्ट डे कलेक्शन? - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • सिनेमाघरों में रिलीज आलिया की फिल्म
  • एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए चार्ज किए 20 करोड़!

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. क्रिटिक्स और सेलेब्स ने फिल्म की तारीफ की है. ऐसे में माना जा रहा आलिया की ये फिल्म ठंडे पड़े बॉक्स ऑफिस बिजनेस को बूस्ट करेगी.

पहले दिन कितने अमाउंट के साथ खाता खोलेगी फिल्म?

फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर कई तरह के अनुमान सामने आ रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म की ओपनिंग अच्छी रहेगी. वीकेंड तक कलेक्शन का ग्राफ और ऊपर उठ सकता है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में कहा कि फिल्म पहले दिन 5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. अर्बन मल्टीप्लेक्स और टॉप सिटीज में फिल्म के कलेक्शन उम्दा रहेगा.

Gangubai Kathiawadi Starcast Fees: आलिया भट्ट ने चार्ज किए 20 करोड़, कैमियो के लिए अजय देवगन ने वसूली मोटी रकम!
 

दूसरी कई रिपोर्ट्स में दावा है कि आलिया की ये फिल्म 7-8 करोड़ पहले दिन आसानी से कमा लेगी. भंसाली की दूसरी फिल्मों की तरह गंगूबाई काठियावाड़ी भी मुंबई सर्किट में अच्छा बिजनेस कर सकती है. इस सर्किट से 40 फीसदी कलेक्शन आ सकता है. खबरों की मानें तो आलिया की फिल्म को अच्छी खासी प्री-बुकिंग मिली है. मूवी को देशभर में 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है.

कंगना रनौत के शो Lock Upp में Poonam Pandey दिखाएंगी अपना असली रूप? एक्ट्रेस ने कही ये बात
 

आलिया भट्ट की ये फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे कम उम्र में ही वेश्यालय में बेच दिया जाता है. बाद में वो उसी वैश्यालय की मालकिन बन जाती है. आलिया की फिल्म को सेलेब्स ने शानदार बताया है. फिल्म में आलिया की परफॉर्मेंस को जो भी देख रहा है उनका दीवाना बनता जा रहा है. अजय देवगन का कैमियो रोल है, पर छोटे से रोल में भी सिंघम एक्टर अपनी धाक जमाने से नहीं चूंके.

तो आपने देखी आलिया भट्ट की ये फिल्म, अगर हां तो हमें बताएं कैसी लगी?

 
 

Adblock test (Why?)


Puspha के बाद बॉक्स ऑफिस पर बजेगा Gangubai Kathiawadi का डंका, कितना होगा फर्स्ट डे कलेक्शन? - Aaj Tak
Read More

Anupama Serial Spoiler! क्या अनुपमा और अनुज की होगी शादी? क्या करेगा वनराज? - Oneindia Hindi

By Ankur Sharma

| Published: Thursday, February 24, 2022, 16:59 [IST]

Anupama Serial Spoiler! क्या अनुपमा और अनुज की होगी शादी? क्या करेगा वनराज?

1/10

Star Plus  के लोकप्रिय शो  'अनुपमा' में जबरदस्त Twist आया हुआ है।

Star Plus  के लोकप्रिय शो  'अनुपमा' में जबरदस्त Twist आया हुआ है।

Courtesy: social media, facebook

Anupama Serial Spoiler! क्या अनुपमा और अनुज की होगी शादी? क्या करेगा वनराज?

2/10

अनुज ने पहली बार अनुपमा से कहा है कि वो उनके रिश्ते को नाम देना चाहता है।

अनुज ने पहली बार अनुपमा से कहा है कि वो उनके रिश्ते को नाम देना चाहता है।

Courtesy: social media, facebook

Anupama Serial Spoiler! क्या अनुपमा और अनुज की होगी शादी? क्या करेगा वनराज?

3/10

अनुपमा  उसकी बात सुनकर समझ नहीं पा रही है कि वो क्या करे?

अनुपमा  उसकी बात सुनकर समझ नहीं पा रही है कि वो क्या करे?

Courtesy: social media, facebook

Anupama Serial Spoiler! क्या अनुपमा और अनुज की होगी शादी? क्या करेगा वनराज?

4/10

अनुज, समर और बाबूजी अनुपमा का बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान कर रहे हैं।

अनुज, समर और बाबूजी अनुपमा का बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान कर रहे हैं।

Courtesy: social media, facebook

Anupama Serial Spoiler! क्या अनुपमा और अनुज की होगी शादी? क्या करेगा वनराज?

5/10

उधर  वनराज इस बात से काफी हैरान और परेशान है।

उधर  वनराज इस बात से काफी हैरान और परेशान है।

Courtesy: social media, facebook

Anupama Serial Spoiler! क्या अनुपमा और अनुज की होगी शादी? क्या करेगा वनराज?

6/10

बाबूजी अपनी बेटी अनुपमा को शादी के बारे में सोचने के लिए कहते हैं।

बाबूजी अपनी बेटी अनुपमा को शादी के बारे में सोचने के लिए कहते हैं।

Courtesy: social media, facebook

Adblock test (Why?)


Anupama Serial Spoiler! क्या अनुपमा और अनुज की होगी शादी? क्या करेगा वनराज? - Oneindia Hindi
Read More

शादी की डेट भूल गए थे अजय देवगन - नवभारत टाइम्स

काजोल ने गुस्से में देखा

अजय देवगन ने पहले 22 फरवरी कहा और फिर 23 फरवरी, जिसके बाद काजोल ने गुस्से में देखा।

Adblock test (Why?)


शादी की डेट भूल गए थे अजय देवगन - नवभारत टाइम्स
Read More

मुंह में बीड़ी लेकर बच्ची के गंगूबाई की एक्टिंग करने पर हुआ था विवाद, Alia Bhatt ने दिया जवाब - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • बच्ची ने की गंगूबाई की एक्टिंग
  • कंगना ने जताई थी आपत्ति
  • आलिया ने दिया रिएक्शन

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म के जितने चर्चे हो रहे हैं, उतना ही विवादों में भी यह आ चुकी है. गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर सामने आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आलिया के स्टाइल को कॉपी कर वीडियो शेयर किए थे. इसमें एक छोटी बच्ची भी थी. 

बच्ची की वीडियो पर हुआ बवाल

बच्ची का वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आपत्ति जताई थी. कंगना का लिखा था कि छोटी बच्ची का बीड़ी मुंह में लेकर सेक्स वर्कर की नकल करना सही नहीं है. उसकी बॉडी लैंग्वेज को देखिए, उसे इस उम्र में सेक्सुअलाइज करना सही है क्या? ऐसे हजारों बच्चे हैं जिन्हें इस तरह यूज किया जा रहा है.

Gangubai Kathiawadi का नाम बदला जा सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने भंसाली से पूछा

आलिया ने दिया अपना रिएक्शन

अब आलिया भट्ट ने अपने इंटरव्यू में इसपर अपना रिएक्शन दिया है. आलिया ने कहा, 'मुझे वो वीडियो क्यूट लगा था. मुझे लगता है कि यह वीडियो बिना किसी बड़े की मौजूदगी के बिना नहीं हुआ है. अगर उनके बड़े, जो कि मैं उम्मीद कर रही हूं उनकी मां, पिता, बहन या कोई और होगा, उन्हें इससे दिक्कत नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि हमें इससे कोई दिक्कत होनी चाहिए.'

आलिया भट्ट और उनकी फिल्म को लेकर भी काफी विवाद छिड़ा हुआ है. आलिया को फिल्म के लिए गलत कास्टिंग भी बताया जा रहा है. इसपर आलिया ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा था, 'भगवान कृष्ण ने गीता में कहा था कि निष्क्रियता एक क्रिया है. मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं.'

Gangubai Kathiawadi इकलौती नहीं, Bhansali की इन फिल्मों पर भी हुआ बवाल, डायरेक्टर को पड़ा था थप्पड़

गंगूबाई काठियवादी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में आलिया के साथ शांतनु माहेश्वरी, अजय देवगन, सीमा बिस्वास और विजय राज है. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. 

Adblock test (Why?)


मुंह में बीड़ी लेकर बच्ची के गंगूबाई की एक्टिंग करने पर हुआ था विवाद, Alia Bhatt ने दिया जवाब - Aaj Tak
Read More

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की रिसेप्शन और हनीमून को लेकर ये है प्लानिंग, सामने - ABP न्यूज़

पिछले हफ्ते ही फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शादी के बंधन में बंधे हैं. परिवार और बेहद ही खास लोगों की मौजूदगी में ये एक सिंपल वेडिंग थी जिसकी कई तस्वीरें अब न्यूली वेड कपल ने शेयर कर दी है. (फोटो – सोशल मीडिया)

Adblock test (Why?)


फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की रिसेप्शन और हनीमून को लेकर ये है प्लानिंग, सामने - ABP न्यूज़
Read More

Wednesday, February 23, 2022

ट्रांसपेरेंट श्रग में नुसरत जहां ने फ्लॉन्ट की बिकिनी, लोग बोले-'जादू है ये कोई - ABP न्यूज़

तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां बंगाल में तो फेमस थी हीं, लेकिन अब वो पूरे देश की इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं.

Adblock test (Why?)


ट्रांसपेरेंट श्रग में नुसरत जहां ने फ्लॉन्ट की बिकिनी, लोग बोले-'जादू है ये कोई - ABP न्यूज़
Read More

फिल्म 'Gangubai Kathiawadi' का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में उठा, अदालत ने दिया नाम बदलने का सुझाव - NDTV India

नई दिल्ली:

आलिया भट्ट की फिल्‍म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का मुद्दा रिलीज से पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने भंसाली प्रोडक्शन को सुझाव दिया है कि क्या इस फिल्म का नाम बदला जा सकता है. अदालत ने ये सुझाव इसलिए दिया क्योंकि फिल्म पर रोक को लेकर कई केस अदालतों में लंबित हैं. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई करेगा. 

यह भी पढ़ें

फिल्म शुक्रवार को रिलीज होनी है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अगुवाई वाली पीठ ने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म बनाने वाले निर्माता संजय लीला भंसाली को सुझाव दिया कि क्या इस फिल्म का नाम बदला जा सकता है? भंसाली के वकील सिद्धार्थ दवे ने कहा कि वो निर्देश लेंगे, जिसके बाद बाद मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार को टाल दिया गया. 

दरअसल करीब साल भर से भी ज्यादा समय से रिलीज का इंतजार कर रही इस फिल्म को इसी शुक्रवार को रिलीज करने की योजना है. इसके याचिकाकर्ता गंगुबाई के दत्तक पुत्र बाबूजी रावजी शाह ने इस फिल्म के नाम सहित कई बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए फिल्म की रिलीज रोकने की गुहार लगाई है. याचिका में इस फिल्म को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं. इस याचिका पर जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके महेश्वरी की पीठ गुरुवार को भी सुनवाई करेगी. 

READ ALSO: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अपने किरदार को लेकर बोलीं Alia Bhatt, कहा- रिसर्च मेरे लिए सिर्फ एक्सपीरियंस

गंगूभाई के दत्तक पुत्र बाबूजी रावजी शाह ने बॉम्बे हाईकोर्ट में फिल्म के निर्माता, नायिका की भूमिका अदा कर रही अभिनेत्री आलिया भट्ट और उपन्यास कथा 'द माफिया क्वीन्स ऑफ बॉम्बे' के लेखक के खिलाफ कई याचिकाएं दाखिल कर कई मुद्दों पर आपत्ति दर्ज करा रखी है. शाह ने इनके खिलाफ अपराधिक मानहानि के मुकदमे भी दर्ज करा रखे हैं. 

READ ALSO: आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर रिलीज, फैन्स बोले- फ्लॉवर नहीं, फायर है फायर

पिछले साल बॉम्बे हाईकोर्ट ने शाह की याचिका खारिज कर दी तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शाह की याचिका मुंबई की सत्र अदालत ने पिछले साल फरवरी में खारिज कर दी थी. फिर वो हाईकोर्ट गए, जहां जस्टिस नितिन सांबरे की पीठ ने भी इसे खारिज कर दिया.

वीडियो: "गंगूबाई के किरदार को अपना बनाना बड़ी चुनौती था": NDTV से बोलीं आलिया

Adblock test (Why?)


फिल्म 'Gangubai Kathiawadi' का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में उठा, अदालत ने दिया नाम बदलने का सुझाव - NDTV India
Read More

Tuesday, February 22, 2022

जब Munawar Faruqui ने Kangana Ranaut का उड़ाया था मजाक, पुराने ट्वीट Viral, Lock upp में दिखेगी रंजिश? - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 27 फरवरी से स्ट्रीम होगा कंगना का शो
  • शो के दो कंटेस्टेंट्स का खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो लॉकअप की जबरदस्त चर्चा है. शो को दो कंटेस्टेंट कंफर्म मिल चुके हैं. निशा रावल के बाद मुनव्वर फारुखी भी कंगना की जेल के कैदी बनने को तैयार हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ये वहीं मुनव्वर फारुखी हैं जिन्होंने कभी कंगना का मजाक उड़ाया था. 

मुनव्वर फारुखी हुए ट्रोल
जैसे ही मुनव्वर के कंगना के शो में जाने की बात कंफर्म हुई, सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके मजे लेने लगे. मुनव्वर फारुखी के कंगना के खिलाफ किए गए पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं. उनके स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं. कई लोगों ने मुनव्वर का ये कहते हुए मजाक उड़ाया कि उनकी रीढ़ की हड्डी नहीं है, मुनव्वर को सबसे बड़ा बेवकूफ तक बता डाला है. ये तो हो गई मुनव्वर फारुखी के ट्रोलिंग को लेकर बात.  अब बात करते हैं उस ट्रोलिंग की जो मुनव्वर ने कंगना रनौत के लिए की थी.

रिलीज से पहले Gangubai Kathiawadi की खुली कहानी, Spoiler ने रिवील किया सबसे बड़ा ट्रैक
 

जब मुनव्वर फारुखी ने कंगना पर साधा था निशाना
नेपोटिज्म का बिगुल फूंकने वाली कंगना रनौत पर मुनव्वर फारुखी इस मुद्दे पर कई बार निशाना साध चुके हैं.  कंगना की बहन रंगोली चंदेल को तक मुनव्वर ने अपने ट्वीट में घसीट लिया था. मुनव्वर फारुखी ने लिखा था- कंगना नेपोटिज्म के खिलाफ है. लेकिन खुद की बहन को मैनेजर रखा है. दूसरे में लिखा- कंगना की डायरेक्ट की गई मूवी में लीड में कौन सा न्यूकमर था? oops कंगना ही लीड में थी.

Ira Khan मिस कर रहीं विन्टर सीजन, बॉयफ्रेंड नूपुर और पापा आमिर खान संग शेयर की थ्रोबैक फोटो
 

मुनव्वर फारुखी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर भी कंगना पर अटैक किया था. मुनव्वर फारुखी ने ट्वीट कर पूछा था- न्याय किसे दिलाना है सुशांत को या कंगना को? जब बीएमसी ने कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस को गिराया था तब मुनव्वर ने लिखा था- सीबीआई रिया के लिए. जेसीबी कंगना के लिए. मुनव्वर ने 2020-2021 में कंगना पर निशाना साधते हुए कई सिलसिलेवार ट्वीट्स किए थे. उन्होंने कंगना के बात करने के तरीके का भी मजाक उड़ाया था.

अब मुनव्वर फारुखी के ट्वीट पढ़ने के बाद आपको क्या लगता है शो में कॉमेडियन कंगना से पंगा लेंगे या उनकी बात को सिर आंखों पर रखकर मानेंगे. खैर ऐसा लगता तो नहीं. पर जो भी हो, कंगना और मुनव्वर फारुखी को एक ही मंच पर देखना एक्साइटिंग होगा.

Adblock test (Why?)


जब Munawar Faruqui ने Kangana Ranaut का उड़ाया था मजाक, पुराने ट्वीट Viral, Lock upp में दिखेगी रंजिश? - Aaj Tak
Read More

फरहान अख्तर का फार्महाउस नहीं है किसी महल से कम, यहीं थामा शिबानी दांडेकर का हाथ - ABP न्यूज़

वहीं बात अगर इस कपल के वेडिंग लोकेशन की करें तो, इनका फार्महाउस पहाड़ियों के बीच में स्थित है, जिसके चारों ओर आंखों को सुकून देने वाली हरियाली है. ईंट की दीवारों से सजा यह फार्महाउस मानो प्रकृति की गोद में है.

Adblock test (Why?)


फरहान अख्तर का फार्महाउस नहीं है किसी महल से कम, यहीं थामा शिबानी दांडेकर का हाथ - ABP न्यूज़
Read More

Gangubai Kathiawadi पर 'Kamathipura' के लोगों ने जताई आपत्ति, किया कोर्ट का रुख, कल सुनवाई - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 25 फरवरी को रिलीज हो रही गंगूबाई काठियावाड़ी
  • संजय लीला भंसाली ने किया है निर्देशन

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म हो और उसपर बखेड़ा ना खड़ा हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इसी फेहरिस्त में डायरेक्टर की अपकमिंग फिल्म का नाम जुड़ गया है. यहां बात हो रही है गंगूबाई काठियावाड़ी की. जिसकी भारत से लेकर बर्लिन तक इन दिनों धूम है. अब फिल्म ने एक और नए विवाद को न्यौता दे दिया है.

आलिया भट्ट की फिल्म पर छिड़ा विवाद
आलिया की इस फिल्म पर रियल गंगूबाई के परिवार के आवाज उठाने के बाद कमाठीपुरा के लोगों ने भी नाराजगी जताई है. यहां के लोगों को फिल्म में कमाठीपुरा का नाम इस्तेमाल होने पर आपत्ति है. कमाठीपुरा के निवासियों और स्थानीय विधायक अमीन पटेल ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है. उनकी मांग है कि गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रोड्यूसर को फिल्म में कमाठीपुरा का नाम बदलने का आदेश दिया जाए. इस अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट  बुधवार को सुनवाई करेगा. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में कमाठीपुरा में ही आलिया की जर्नी  को दिखाया गया है. कमाठीपुरा एक रेड लाइट एरिया है, जहां की गंगूबाई क्वीन हैं.

Samantha Ruth Prabhu की फिल्म 'यशोदा' के सेट में बन रहा 7-स्टार होटल, करोड़ों रुपए किए जा रहे खर्च
 

कमाठीपुरा के लोगों की फिल्म बैन करने की मांग

कमाठीपुरा की बात करें तो ये जगह मुंबई में स्थित है. पहले इसे लाल बाजार के नाम से जाना जाता था. बाद में वहां का कमाठी वर्कर्स के नाम पर इसका नाम कमाठीपुरा पड़ा. इसे मुंबई का रेड लाइट एरिया भी कहा जाता है. गंगूबाई काठियावाड़ी मूवी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कमाठीपुरा नाम की हर जगर चर्चा है. वहां को लोगों का कहना है कि उनके इलाके को बदनाम किया जा रहा है. वहां सिर्फ सेक्स वर्कर्स ही नहीं रहते बाकी लोग भी रहते हैं. लोगों की फिल्म को बैन करने की भी मांग है.

'लड़कियों से की न्यूड वीडियो कॉल, कॉम्प्रोमाइज की मांग', Urfi Javed ने कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप
 

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के एक चैप्टर पर बेस्ड है. फिल्म में आलिया लीड रोल में हैं. गंगूबाई के रोल में आलिया ने दमदार अदाकारी दिखाकर सभी को हैरान कर दिया है. अब बस फिल्म की रिलीज का ही इंतजार है.

Adblock test (Why?)


Gangubai Kathiawadi पर 'Kamathipura' के लोगों ने जताई आपत्ति, किया कोर्ट का रुख, कल सुनवाई - Aaj Tak
Read More

Monday, February 21, 2022

कौन हैं बिग बॉस फेम Mehjabi Siddiqui जिन्होंने सना खान से इंस्पायर होकर लिया हिजाब पहनने का फैसला? चर्चा में रहा था मेकओवर - आज तक

महजबी ने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि उन्होंने सना खान से इंस्पायर होकर हिजाब पहनने का फैसला किया है. महजबी ने पोस्ट में सना खान का जिक्र करते हुए लिखा है- मैं सना खान बहन को 1 साल से फॉलो कर रही थी. मुझे उनकी बातें बहुत अच्छी लगती थीं. 

सना खान भी शोबिज को अलविदा कहकर इस्लामिक राह पर चल पड़ी हैं और अब महजबी ने अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया है.

(Photo Credit- @siddiquimehjabi Instagram)

Adblock test (Why?)


कौन हैं बिग बॉस फेम Mehjabi Siddiqui जिन्होंने सना खान से इंस्पायर होकर लिया हिजाब पहनने का फैसला? चर्चा में रहा था मेकओवर - आज तक
Read More

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...