
स्टोरी हाइलाइट्स
- लॉकअप में दमदार कंटेस्टेंट्स हो रहे शामिल
- कंगना का सवाल सुन गुस्साईं बबिता
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत नए शो के साथ दस्तक दे रही हैं. उनके शो लॉकअप की चर्चा इस समय हर तरफ देखने को मिल रही है. शो के प्रोमोज से तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कंट्रोवर्सी के घेरे में रहने वाली कंगना रनौत एक धमाकेदार शो के साथ टीवी की दुनिया में उतर रही हैं. पब्लिक से उन्हें एन्थुजियास्टिक रिस्पॉन्स फिलहाल मिल रहा है. शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें कंगना और शो की कंटेस्टेंट बबिता फोगाट के बीच बहसबाजी देखने को मिल रही है.
कंगना के सवाल पर बबिता का रिएक्शन
शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इसमें कंगना रनौत और बबिता के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. शो की शुरूआत अभी हुई नहीं है मगर प्रोमो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो कितना कंट्रोवर्सियल होने जा रहा है. हालिया प्रोमो में कंगना शो की कंटेस्टेंट बबिता फोगाट से पूछती हैं कि- कुश्ती के अखाड़े में दिमाग का सदउपयोग कर के उन्होंने बहुत सारे मेडल्स जीते मगर राजनीति के अखाड़े में उन्होंने दिमाग का सही उपयोग नहीं किया.
कंगना का ये सवाल सुनकर बबिता थोड़ा भड़क गईं. उन्होंने अपने अंदाज में होस्ट कंगना को समझाने की कोशिश की कि उनसे भिड़ना कंगना के लिए कितना मुश्किल हो सकता है. बबिता ने कहा- जो आरोप आपने मुझपर लगाए हैं वो सरासर गलत और बेबुनियाद हैं. थोड़ा सा दूर रहिए मुझसे. नहीं तो धोबी पछाड़ लगाते हुए देर नहीं लगाउंगी. बबिता के मुंह से ये जवाब सुनकर कंगना भी थोड़ी उखड़ी नजर आ रही हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये बहस आखिर क्या मोड़ लेगी.
कंगना रनौत के शो Lock Upp में टीवी के 'आशोका' की एंट्री, यूथ के बीच हैं पॉपुलर
पूनम पांडे भी शो का हिस्सा
इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं. एकता कपूर के आल्ट बालाजी और मैक्सप्लेयर में रात 10 बजे से कंगना का नया-नवेला शो लॉक अप शुरू होने जा रहा है. शो में अब तक जो कंटेस्टेंट्स कन्फर्म हुए हैं उसमें मुनव्वर फारूकी, निशा रावल, सिद्धार्थ निगम, पूनम पांडे, बबिता फोगाट और करणवीर बोहरा का नाम शामिल है. शो में नामी कंटेस्टेंट्स शिरकत कर रहे हैं ऐसे में इसकी टीआरपी कितनी रहती है इसपर भी सभी की नजर होगी.
और पढ़ें
Lock Upp में कंगना से भिड़ीं बबिता फोगाट, कहा- मुझसे दूर रहो वरना... - Aaj Tak
Read More
 
No comments:
Post a Comment