बी-टाउन की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों से हिंदी सिनेमा को नवाजा है। माधुरी 90 के दशक की सुपरस्टार थीं, लेकिन अपने करियर के पीक में आकर एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर अपने पति व डॉ. श्रीराम नेने (Sriram Nene) के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं।
हालांकि, कुछ सालों के बाद वह अपने पति व दोनों बेटों अरिन और रेयान के साथ भारत वापस लौट आई थीं और फिर से ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था। माधुरी दीक्षित ने नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज ‘द फेम गेम’ से ओटीटी डेब्यू किया है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि, एक स्टार की निजी जिंदगी कैसी होती है। हाल ही में, अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में बताया है कि, उनके स्टारडम की वजह से उन पर क्या असर पड़ा था।
(ये भी पढ़ें-गोविंदा ने माधुरी दीक्षित को शादी के लिए किया था प्रपोज, शो में खुद कबूल की थी बात)
कई स्टार्स की जिंदगी बाहर से जितनी ग्लैमर और खुशहाल दिखती है, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही निगेटिविटी से भरी रहती है। जब ‘ई-टाइम्स’ संग बातचीत में माधुरी से पूछा गया कि, क्या स्टारडम की वजह से उन्हें ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, तो अभिनेत्री ने बताया कि, वह किस्मत वाली हैं कि, उन्हें ऐसी परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि वह एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मीं और वैसे ही उनकी परवरिश हुई थी।
माधुरी दीक्षित ने कहा, “जब मैं फिल्मों में काम कर रही थी, तब भी मेरी मां मुझे डांटती थीं। अगर मेरे कमरे में गंदगी होती थी, तो मेरी मां मुझे डांटती थीं, और मुझसे ठीक करवाती थीं। तो मुझे ऐसे ही पाला गया है और मैं ऐसी ही हूं। जब मैं घर जाती हूं, तो सब कुछ स्टूडियो में छोड़ देती हूं। मैं घर जाकर अपने बच्चों को देखती हूं और मैं अपने पति को देखती हूं और यह सिर्फ एक अलग जीवन है। मैंने वास्तव में खुद को कभी नहीं खोया है।”
(ये भी पढ़ें- पति श्रीराम नेने के साथ पहली डेट पर डर गई थीं माधुरी दीक्षित, इंटरव्यू में बताया था किस्सा)
फिल्मी सितारों को एक कैरेक्टर को सिल्वर स्क्रीन पर जीना पड़ता है और यही वजह है कि, सितारों को उस कैरेक्टर को छोड़कर अपनी असल जिंदगी में वापस आने में थोड़ा समय लगता है। लेकिन माधुरी दीक्षित के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, “मैं इसे एक पेशे के रूप में देखती हूं। जब मैं कैमरे के सामने जाती हूं, तो मैं एक पेशेवर अभिनेत्री हूं। और मुझे पता है कि, मैं क्या कर रही हूं। मैंने एक स्क्रिप्ट पढ़ी है, और मैं इसे पढ़ रही हूं और मैं वह किरदार निभा रही हूं। मैं कैमरे के लिए वह किरदार बन जाती हूं, लेकिन एक बार जब मैं घर वापस जाती हूं, तो मैं एक सामान्य व्यक्ति हूं, क्योंकि मुझे इसी तरह से पाला गया है।”
(ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित संग ब्रेकअप के बाद बिखर गए थे संजय दत्त, पहली पत्नी ऋचा ने किया था खुलासा)
फिलहाल, अभिनेत्री की पहली वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ 25 फरवरी 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। वैसे, एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।
स्टार होने के बाद भी माधुरी दीक्षित को मां से घर में पड़ती थी डांट, कहा- 'मैं ऐसे ही पली हूं' - BollywoodShaadis Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment