Rechercher dans ce blog

Saturday, December 31, 2022

आलिया भट्ट- कृति सेनन से लेकर महेश बाबू तक, स्टार्स ने जनता को विश किया Happy New Year 2023, 'खुशियां और प्यार लाए नया साल' - Aaj Tak

2023 की पहली सुबह सभी का स्वागत एक नए साल में कर रही है. नई सफलताओं और नई खुशियों की उम्मीद के साथ लोग अपने नए साल की शुरुआत कर रहे हैं. अपनी फिल्मों और जलवों से जनता को खुशियां देने वाले फिल्म स्टार्स ने भी फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, सभी सेलेब्स अपने चाहने वालों और स्क्रीन पर प्यार देने वालों के लिए एक खुशियों भरे साल की कामना कर रहे हैं. 

पिछले साल 'डार्लिंग्स' और 'ब्रह्मास्त्र' से हिंदी सिनेमा फैन्स को खुश करने वालीं आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट किया. कृति सेनन ने फैन्स को विश करते हुए नए साल की विश शेयर की, तो वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने फैन्स को दुआएं दीं. साउथ के बड़े स्टार्स महेश बाबू और रवि तेजा ने भी जनता को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट किया. 

आलिया ने रणबीर के साथ शेयर की तस्वीर

आलिया ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो अपनी लाइफ के सबसे चहेते लोगों के साथ हैं. एक तस्वीर में आलिया, किसी जोक पर हंसते हुए अपने पति और 'ब्रह्मास्त्र' कोस्टार रणबीर कपूर के साथ हैं. इस तस्वीर में डायरेक्टर लव रंजन, डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा और आलिया की बहन शाहीन भट्ट भी नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी न्यू न्यू... मेरे सबसे प्यारे लोगों के साथ.'  

रणवीर सिंह को याद आई 'फॉरेस्ट गम्प'
'सिम्बा' स्टार रणवीर सिंह ने हॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' के एक सीन के साथ न्यू ईयर पोस्ट शेयर की. फिल्म के सीन में जहां सब नया साल सेलिब्रेट कर रहे हैं, वहीं लेफ्टिनेंट डैन का कैरेक्टर अपनी ही सोच में गुम शांत बैठा हुआ है. रणवीर ने पोस्ट में लिखा, 'मैं तुम्हें फील कर पा रहा हूं लेफ्टिनेंट डैन.' 

कृति सेनन की प्यारी विश 
'मिमी' एक्ट्रेस कृति सेनन ने न्यू ईयर विश करते हुए लिखा, 'आप सब को नए साल की शुभकामनाएं. आपका 2023 पॉजिटिविटी, खुशियों, प्यार, विनम्रता, रौशनी और जिंदा महसूस कराने वाले सपनों से भरा हो!' बॉलीवुड के यंग स्टार्स वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने भी सोशल मीडिया पर न्यू ईयर पोस्ट शेयर कीं. 

आफताब शिवदासानी ने जनता को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक मोटिवेशनल नोट भी शेयर किया. इस नोट में लिखा था, 'कभी कभी आपको डरना बंद करना होता है और बस आगे बढ़ना होता है. या तो बात बन जाएगी, या फिर नहीं. यही जिंदगी है.' 

रवि तेजा ने फैन्स को कहा शुक्रिया, महेश बाबू ने दिया प्यार 
साउथ के बड़े स्टार्स में से एक रवि तेजा ने अपनी फिल्म 'धमाका' को प्यार देने के लिए फैन्स को शुक्रिया कहा. उन्होंने अपनी ये कामयाबी उन लेजेंड एक्टर्स को डेडीकेट की जो इस साल संसार को अलविदा कह गए. उन्होंने लिखा, 'ये साल मुश्किल रहा लेकिन आप सभी के बेशुमार प्यार ने मुझे आगे बढ़ाए रखा.' 

तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने फैन्स को 'अंतहीन प्यार और खुशियों की' विश दी. किच्छा सुदीप ने भीफैन्स को विश किया और लिखा, 'प्यार दीजिए और प्यार कमाइए.' 

स्टार्स ने अपनी तरफ से जनता को नए साल 2023 के लिए शुभकामनाएं दे दी हैं. हम भी दुआ करते हैं कि नया साल आपके लिए कामयाबी, खुशियां और खूब प्यार लेकर आए. हैप्पी न्यू ईयर.

Adblock test (Why?)


आलिया भट्ट- कृति सेनन से लेकर महेश बाबू तक, स्टार्स ने जनता को विश किया Happy New Year 2023, 'खुशियां और प्यार लाए नया साल' - Aaj Tak
Read More

Animal First Look: खून से लथपथ कुल्हाड़ी बगल में दबाए, सिगरेट जलाए...रणबीर कपूर के 'एनिमल' लुक ने मचा दी खलबली - Navbharat Times

Mouni Roy Photos: मौनी रॉय ने ट्रोलिंग के बीच शेयर की तस्वीरें, कैमरे के सामने दिए एक से एक - ABP न्यूज़

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार मौनी रॉय फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आई थीं, जिसमें उनके निगेटिव रोल को काफी पसंद किया गया.

Adblock test (Why?)


Mouni Roy Photos: मौनी रॉय ने ट्रोलिंग के बीच शेयर की तस्वीरें, कैमरे के सामने दिए एक से एक - ABP न्यूज़
Read More

Friday, December 30, 2022

गाना जिसे सुनकर 200 लोगों ने की आत्महत्या: गीतकार ने तार से खुद का गला घोंट लिया, जिस गर्लफ्रेंड के लिए लिख... - Dainik Bhaskar

2 घंटे पहलेलेखक: ईफत कुरैशी

आज की अनसुनी दास्तान कुछ अलग है। ना किसी फिल्म स्टार पर है, ना ही किसी फिल्म पर। आज हम कहानी बता रहे हैं दुनिया के सबसे मनहूस गाने की। गाने के बनने की कहानी दिलचस्प है। इसमें एक प्रेम कहानी है। हंगरी (यूरोप) के एक स्ट्रगलिंग सॉन्ग राइटर और उसकी गर्लफ्रेंड में ब्रेकअप हुआ। इस ब्रेकअप से परेशान प्रेमी ने 30 मिनट के भीतर एक दुःख भरा गाना लिख डाला।

अधूरी प्रेम कहानी से निकला ये गाना पूरी दुनिया के लिए जानलेवा साबित हुआ। इस गाने का टाइटल था ग्लूमी संडे, यानी उदास रविवार। ये गाना इतना डिप्रेसिंग था कि इसे सुनकर दुनियाभर में 200 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली। कई लोगों के सुसाइड नोट में इस गाने की लाइनें लिखी होती थीं या उनके कमरे में उस गाने की रिकॉर्डिंग पाई जाती थी।

गाना बनाने वाले कलाकार ने खुद का गला बिजली के तार से घोंट लिया और जान दे दी। जिस गर्लफ्रेंड के लिए लिखा था, उसने भी इसे सुनकर सुसाइड कर ली। गाने को सुनकर जान देने के मामले बढ़ते देख इस पर बैन लगा दिया गया और पूरे 63 सालों तक ये बैन जारी रहा।

1933 में बना ये गाना जब रिलीज हुआ तो पूरे हंगरी में सुसाइड केस बढ़ गए। आत्महत्या के मामलों में हंगरी दुनियाभर में 11वें नंबर पर आ गया था। गाना डिप्रेसिंग था, बैन भी हुआ, फिर भी दुनियाभर में इस गाने को 100 से ज्यादा अलग-अलग सिंगर्स ने अपनी आवाज भी दी।

आज अनसुनी दास्तानें में इसी ग्लूमी संडे गाने की कहानी, जिस पर आज भी सबसे ज्यादा जानें लेने का आरोप है....

एक अधूरी प्रेम कहानी: ब्रेकअप और मनहूस रविवार

कहानी शुरू होती है हंगरी (यूरोप) से। ये दौर था 1933 का। दुनिया पहले विश्वयुद्ध से उपजी त्रासदी झेल रही थी और दूसरे विश्वयुद्ध के मुहाने पर खड़ी थी। इसी दौर में हंगरी के एक स्ट्रगलिंग सॉन्ग राइटर थे रेज्सो सेरेस। ये पेरिस के एक रेस्टोरेंट में पियानो बजाते थे। उसी रेस्टोरेंट में एक महिला वेटर से इन्हें प्यार था। लड़की भी रेज्सो को चाहती थी, लेकिन उसकी इच्छा थी कि रेज्सो पियानो बजाने का काम छोड़कर कोई और अच्छी नौकरी कर ले। जिससे उनकी जिंदगी आसान हो।

दोनों में इसे लेकर कई बार बातें हुईं। रेज्सो अपना काम छोड़ने पर राजी नहीं हुए, क्योंकि वो पहले ही गरीबी की मार झेल रहे थे और उन दिनों बेरोजगारी भी ज्यादा थी। फिर एक दिन उस लड़की ने ही रेज्सो से रिश्ता तोड़ लिया। गर्लफ्रेंड का जाना उनकी बर्दाश्त से बाहर था। एक रविवार को तूफान और बरसात के बीच रेज्सो ने पेरिस के अपने छोटे से अपार्टमेंट में बैठकर लिखना शुरू किया। उन्होंने 30 मिनट में अपनी जिंदगी के सारे दर्दनाक भाव एक पन्ने में उतार दिए। उन्होंने एक मरी हुई गर्लफ्रेंड के लिए गाना लिखा, जिसमें वो मौत को गले लगाकर दूसरी दुनिया में अपनी गर्लफ्रेंड से दोबारा मिलना चाहते थे। उस गाने को नाम दिया ग्लूमी संडे।

अपना लिखा गाना दोस्त को दिया, उसने उसे री-राइट किया

रेज्सो ने गाना लिख तो लिया लेकिन उसके आगे इस गाने का क्या करना है उसे समझ नहीं आ रहा था। उसने इस गाने को अपने एक दोस्त लास्लो जेवोर को दिया। लास्लो उस समय एक स्थापित गीतकार थे। उन्होंने इस गाने को थोड़ा री-राइट किया। कहानी यहां भी कुछ वैसी ही थी। कुछ समय पहले ही लास्लो की सगाई टूटी थी। वो अपनी मंगेतर के लिए अपने प्यार और दर्द को गाने में उतारना चाहता था, उसने इस गाने को थोड़ा और दर्दभरा बना दिया।

फिर दोनों दोस्तों ने इसे कंपोज करके रिलीज करने का प्लान बनाया। रेज्सो ने ही इस गाने को कंपोज किया। 1933 में ये गाना बनकर तैयार हो गया जिसे "Vége a világnak" नाम दिया गया। इसका इंग्लिश में अर्थ था ग्लूमी संडे या सैड संडे। गाना बना तो सॉन्ग राइटर्स को इसका पब्लिशर ही नहीं मिला। ज्यादातर पब्लिशर्स ने ये कहते हुए गाना नहीं खरीदा कि ये सुनने में बेहद डिप्रेसिंग है।

जिस पब्लिशर को गाना सुनाया उसने ही आत्महत्या कर ली

इस गाने के लिरिक्स सुनकर पहली मौत उस पब्लिशर की हुई जिसके पास ये गाना गया था। उस पब्लिशर ने गाना खरीदने से तो इनकार कर दिया, हालांकि कुछ समय बाद ही उसने आत्महत्या कर ली। वहीं एक पब्लिशर ने कहा, ऐसा नहीं है कि ये गाना बेहद उदासी और निराशाभरा है। मुझे नहीं लगता कि इस तरह का गाना किसी को भी सुनने में अच्छा लगेगा। लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार गाने को पब्लिशर मिल गया। 1933 में शीट म्यूजिक ने गाने की पहली रिकॉर्डिंग की कॉपी मार्केट में उतारी।

1936 में हुईं कई मौतों का कारण बना ये गाना

गाना आते ही सुसाइड के केसेस आने लगे थे। 30 मार्च 1936 को टाइम मैगजीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 1933 से 1935 के बीच 17-18 आत्महत्याओं के केस ही सामने आए थे। ज्यादा मामले सॉन्ग रिलीज के 3 साल बाद 1936 से शुरू हुए। जब ये दुनियाभर में कई भाषाओं में रिलीज हुआ।

सबसे ज्यादा सुसाइड के मामले हंगरी से सामने आए, जहां एक साथ 1936 में 17 लोगों ने एक-एक कर जान दी। जैसे-जैसे गाना पॉपुलर होता चला गया सुसाइड के मामले 17 से 100 तक पहुंच गए। 24 फरवरी 1936 में पहली बार लॉस एंजिलिस टाइम्स ने इन सुसाइड्स के बारे में आर्टिकल पब्लिश किया था।

अमेरिका में इंग्लिश लिरिक्स के साथ रिलीज हुआ था गानागाने की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे 1936 में इंग्लिश लिरिक्स के साथ बनाया गया। गाने की लिरिक्स सेम एम.लेविस ने लिखी जिसे आवाज दी थी हल केंप ने। पॉल रॉबसन जैसे दुनियाभर के कई नामी सिंगर्स ने लिरिक्स में बदलाव कर इस गाने को रिकॉर्ड किया था। इंग्लिश में गाना आते ही ये इंग्लिश देशों में तेजी से सुना जाने लगा, और सुसाइड के मामले कुछ और बढ़ गए।

जिस लड़की पर गाना लिखा गया था उसने भी कर ली आत्महत्याग्लूमी संडे कंपोज करने वाले रेज्सो सेरेस ने इसे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के लिए तैयार किया था। जब ये गाना पॉपुलर हुआ तो रेज्सो ने अपनी गर्लफ्रेंड से दोबारा रिश्ता सुधारने की कोशिश की। जब मिलने गए तो पता चला कि उस लड़की ने गाना रिलीज होने के बाद वही गाना सुनकर आत्महत्या कर ली। उस लड़की के पास उस गाने की रिकॉर्डिंग की एक कॉपी मिली थी। वहीं उसके शव के पास से बरामद किए गए एक नोट में ग्लूमी संडे गाने की ही लाइन्स लिखी गई थीं।

गाना दुनिया में जहां पहुंचा, मौत का सिलसिला शुरू हो गया

6 अप्रैल 1936 में न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के 9वें पन्ने में खबर छपी थी कि 13 साल के एक लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जो अपने तलाकशुदा पिता के साथ रहता था। जिस कमरे में उसने फांसी लगाई वहां ग्लूमी संडे गाने की कॉपी मिली थी।

विएना में एक टीनएजर लड़की ने गाना सुनते हुए पानी में डूबकर आत्महत्या कर ली थी।लंदन में एक महिला ने ये गाना कई बार सुना और फिर नींद की दवाओं का ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली।बुडापेस्ट में एक दुकानदार जोसेफ केलर ने गाना सुनने के बाद आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें गाने की लाइन्स लिखी हुई थीं।

1936 में ही न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक आर्टिकल पब्लिश किया था, जिसमें लिखा गया था कि एक 13 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली है, जिसकी जेब में मिले एक नोट में गाने की लिरिक्स लिखी हुई थी।

80 साल के बुजुर्ग ने 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी। जांच में उसके ग्रामोफोन पर ग्लूमी संडे बज रहा था।एक ग्रुप के कई लोगों ने एक साथ जर्मनी की डानूबी नदी में कूदकर जान दे दी, उनके पास ग्लूमी संडे की रिकॉर्डिंग मिली थी।

इटली के एक लड़के ने सड़क में भिखारी के पास बज रहे ग्लूमी संडे गाने को सुनने के बाद अपना सब कुछ उस भिखारी को दिया और फिर डूबकर आत्महत्या कर ली थी।

इन मौतों को गाने से इसलिए जोड़ा गया क्योंकि मरने वाले ज्यादातर लोगों के घर में ग्रामोफोन में ग्लूमी संडे ही बज रहा था। वहीं कई लोगों के सुसाइड नोट्स में गाने की लाइन्स लिखी गई थीं। कुछ ऐसे भी थे जो किसी कॉन्सर्ट में गाना सुनकर आए थे।

BBC ने 63 सालों तक बैन रखा था गानाअमेरिकन पॉपुलर सिंगर बिली हॉलिडे ने इस गाने को 1941 में रिकॉर्ड किया, लेकिन BBC ने इस पर तुंरत बैन लगा दिया। इस बैन को 63 साल बाद 2002 में हटाया गया था। बैन हटने के बाद 23 अक्टूबर 2003 में BBC रेडियो में इसे ब्रॉडकास्ट किया था। इसके एक साल बाद रेडियो ने 12 जून 2004 को दोबारा ये गाना दर्शकों को सुनाया था। BBC रेडियो की वेबसाइट में मिले वोट्स के मुताबिक ये आज भी दुनिया के सबसे उदास गानों में टॉप- 5 में है।

आखिर ऐसा क्या था जो लोगों ने गाना सुनकर सुसाइड किया?

दरअसल इस गाने को बेहद उदासी और निराशा भरे शब्दों में लिखा गया था। गाने के भाव मौत को बेहतर और जिंदगी को खराब बताते हैं। इस पूरे गाने में सिर्फ मरने के बारे में ही लिखा गया है। इसे गाया भी इतने दुःखभरे अंदाज में था कि सुनने वाले को जीने से बेहतर मरना लगने लगता था। ये गाना आत्महत्या के लिए उकसाने वाला इसलिए भी रहा क्योंकि 1933 के दौरान दुनियाभर के कई देश बर्बादी की कगार पर थे। जंग की माहौल था। पहले विश्वयुद्ध ने कई देशों की इकोनॉमी को खत्म कर दिया था और दुनिया दूसरे विश्वयुद्ध की कगार पर आ रही थी। हर तरफ निराशा और डिप्रेशन का ही माहौल था। 1929- 1939 तक दुनियाभर को ग्रेट डिप्रेशन का सामना करना बड़ा। यूनाइटेड स्टेट के स्टॉक मार्केट क्रैश (ब्लैक फ्राइडे) से कई देश भुखमरी का सामना कर रहे थे। कई लोगों की जान जा रही थी, कई लोग अपने देश छोड़ रहे थे और पलायन करते हुए जान गंवा रहे थे। ऐसी दर्दनाक स्थिति के बीच इस उदास गाने का आना और भी अधिक जानलेवा साबित हुआ।

सुनिए ग्लूमी संडे गाना

ऑडियो क्लिप

गाना रिलीज के 35 साल बाद कंपोजर ने रविवार को ही की आत्महत्या

11 जनवरी 1968। ऑरिजिनल ग्लूमी संडे के कंपोजर रेज्सो सेरेस ने आत्महत्या कर ली। ये संयोग था या सोची समझी कोशिश कि उन्होंने रविवार को ही मौत को गले लगाया। पहले रेज्सो ने अपने छोटे से अपार्टमेंट की खिड़की से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर हालत में उन्हें बचा लिया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने एक तार से अपना गला घोंटकर जान दे दी।

कौन थे रेज्सो सेरेस?

ग्लूमी संडे सॉन्ग के कंपोजर रेज्सो सेरेस का जन्म बुडापेस्ट में हुआ था। ग्लूमी संडे गाना रिलीज होने से पहले ये एक मामूली पियानिस्ट थे। गाना रिलीज होने के बाद इन्हें दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजी लेबर कैंप में बंदी बनाकर रखा गया था, क्योंकि ये यहूदी थे। नाजी कैंप से बचने के बाद रेज्सो ने थिएटर और सर्कस में काम किया। एक हादसे में जब इनके हाथों में गहरी चोट आई तो इन्हें सर्कस की नौकरी छोड़ना पड़ा। ये एक हाथ से पियानो बजाने की भी कला जानते थे।

नाजी कैंप में बंदी बनने के बाद से ही डिप्रेशन में थे रेज्सो सेरेस

इन्होंने हंगरी में रहते हुए कई हिट गाने कंपोज किए थे। इनके गाने खूब पसंद किए जाते थे, लेकिन हंगरी देश से वफादार रहते हुए वो कभी अपने गानों की रॉयल्टी लेने US नहीं गए। नाजी लेबर कैंप से निकलने के बाद रेजर डिप्रेशन में थे वहीं उनकी मां भी इस दर्द से उभर नहीं सकी थीं। इस बात से वो और चिंतित रहते थे।

ग्लूमी संडे गाना बनाकर परेशान रहने लगे थे रेज्सो

ग्लूमी संडे रेज्सो के करियर का सबसे हिट गाना था, लेकिन इसे बनाकर वो परेशान रहने लगे थे। उन्हें ये चिंता सताती थी कि वो ग्लूमी संडे के बाद कोई भी ऐसा गाना नहीं बना सकेंगे, जिसे इतना पसंद किया जाए।

सॉन्ग के लिरिसिस्ट और उनकी एक्स मंगेतर ने भी की थी आत्महत्या

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गाना लिखने वाले लास्लो जैवर की मौत का कारण भी आत्महत्या थी। वहीं उनकी एक्स मंगेतर ने भी गाना रिलीज होने के बाद आत्महत्या की थी, जिनके अलग होने के बाद ही लास्लो ने गाने के लिरिक्स लिखे थे।

100 से ज्यादा सिंगर्स दे चुके हैं इस विवादित गाने को आवाज

साल 1933 में बने इस गाने को दुनियाभर की अलग-अलग 28 भाषाओं में करीब 100 सिंगर्स आवाज दे चुके हैं। 100 से ज्यादा गाने होने के बावजूद बिली हॉलिडे द्वारा गाया हुआ गाना सबसे पॉपुलर रहा था, जिस पर बैन लगा था।

गाने की दर्दनाक कहानी पर बन चुकी है फिल्म

21 अक्टूबर 1999 को हंगरी, जर्मनी में फिल्म ग्लूमी संडे रिलीज हुई। ये फिल्म ग्लूमी संडे गाने के डरावने इतिहास और उसके कंपोजर रेज्सो सेरेस और उनकी अधूरी लव स्टोरी के इर्द-गिर्द बनी है, हालांकि इसे ऑफिशियली रेज्सो की बायोग्राफी घोषित नहीं किया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे रेज्सो ने वो गाना बनाया और कैसे ये गाना कई मौतों का कारण बना।

Reference-

https://www.researchgate.net/publication/328278226_Gloomy_Sunday_Did_the_Hungarian_Suicide_Song_Really_Create_a_Suicide_Epidemic

https://www.mentalfloss.com/article/28525/songs-killer-strange-tale-gloomy-sunday

https://www.thesun.co.uk/living/2052069/hungarian-suicide-song-that-was-linked-to-100-deaths-and-banned-by-the-bbc-resurfaces-online/

https://www.bbc.com/news/blogs-news-from-elsewhere-31992667

https://www.ranker.com/list/gloomy-sunday-song-curse/jessika-gilbert

ऐसी ही ये अनसुनी दास्तानें भी पढ़ें...

मां ने ठुकराया और पिता ने वेश्यालय में छोड़ा:मालिक का मर्डर करने और देशद्रोह के आरोप लगे, फिर भी बनीं फ्रांस की सबसे बड़ी स्टार

इस जिंदगी में तुम जो भी करते हो, तुम्हें उसकी कीमत चुकानी ही पड़ती है।

ये आखिरी शब्द थे फ्रांस की सबसे बड़ी एंटरटेनर और लीजेंड्री सिंगर एडिथ पियाफ के। पेरिस की सड़क पर इनका जन्म हुआ, पैदाइश के तुरंत बाद मां ने उन्हें ठुकरा दिया और पिता वेश्यालय में छोड़कर चले गए, जहां सेक्स वर्कर्स ने इनकी परवरिश की। टैलेंट की बदौलत ये फ्रांस की सबसे बड़ी सिंगर बनीं। प्लेन क्रैश में जब प्रेमी की मौत हुई तो पियाफ शराबी बन गईं और नशा ही इनकी जिंदगी का दुश्मन बन गया। पियाफ की जब मौत हुई तो खबर सुनकर ही दोस्त की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। कई फैंस सदमे में चले गए। एक लाख लोगों की भीड़ ने इन्हें अंतिम विदाई दी। वर्ल्ड वॉर 2 के बाद ये पहली बार था जब पेरिस की सड़कों का ट्रैफिक थमा था।

पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

पति ने जलन में लगाई थी शराब की लत:100 करोड़ की मालकिन थीं रेखा की सौतेली मां सावित्री, मौत से पहले 19 महीने कोमा में रहीं

महानटी सावित्री। ये नाम है उस एक्ट्रेस का जिसके आगे साउथ के बड़े-बड़े सुपरस्टार भी छोटे साबित होते थे। 1960 के दशक की सबसे सफल और सबसे रईस एक्ट्रेस थीं सावित्री। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उस जमाने में इनके पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति थी। चेन्नई में सबसे बड़ा कार कलेक्शन इनके पास था। इनके बंगले के बाहर 10 विंटेज कारें खड़ी रहती थीं। कोई 30 साल के करियर में 5 भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्में करने वाली सावित्री तमिल सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार थीं। कई लोग इन्हें रेखा की सौतेली मां के रूप में भी जानते हैं। लोगों पर सोना चांदी लुटाते हुए और पति जैमिनी गणेशन से मिलते धोखे से इनकी जिंदगी बर्बाद हो गई और जिंदगी के आखिरी दिन बेहद कंगाली में गुजरे।

पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


गाना जिसे सुनकर 200 लोगों ने की आत्महत्या: गीतकार ने तार से खुद का गला घोंट लिया, जिस गर्लफ्रेंड के लिए लिख... - Dainik Bhaskar
Read More

10 मिनट के लिए मीका ने लिए डेढ़ करोड़: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की सगाई में किया परफॉर्म, एक शो जितनी फीस ... - Dainik Bhaskar

2 घंटे पहले

बिलेनियर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की 29 दिसंबर को राधिका मर्चेंट के साथ इंगेजमेंट हो गई। इस सेरेमनी में कई बॉलीवुड सेलीब्रिटिज ने शिरकत की। सितारों से सजी इस शाम में सिंगर मीका सिंह ने अपने गानों से चार चांद लगा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस सेरेमनी में सिर्फ 10 मिनट की परफॉर्मेंस दी लेकिन इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए फीस चार्ज की। मीका अमूमन इतने पैसे एक घंटे के शो के लिए चार्ज करते हैं।

ईशा की शादी में भी मीका ने किया था परफॉर्म
अंबानी फैमिली में जो भी फक्शंस होते हैं उनमें मीका सिंह अमूमन परफॉर्म करते दिखाई देते हैं। मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी की शादी के वक्त भी मीका ने अपने परफॉर्मेंस से समा बांधा था।

मुंबई में हुआ ग्रेंड सेलिब्रेशन
बता दें कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की इंगेजेमेंट (रोका) एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका के साथ राजस्थान में हुआ। राजस्थान के श्रीनाथ जी में दोनों परिवारों और नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में रोका की रस्में निभाई गईं।

रोका होने के बाद मुकेश अंबानी के घर एंटीला में इसका सेलिब्रेशन रखा गया। इस सेलिब्रेशन में इंटरटेनमेंट, बिजनेस और राजनीति जगत से कई फेमस हस्तियों ने शिरकत की। फिल्म इंडस्ट्री से सलमान, शाहरुख, रणबीर कपूर- आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर, अयान मुखर्जी सहित कई स्टार्स शामिल हुए।

कौन हैं अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका
राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट मुख्य रूप से गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं। वे ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ 'एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के CEO और वाइस चेयरमैन भी हैं।

वीरेन की दो बेटियां राधिका और अंजलि हैं। वहीं, वीरेन मर्चेंट की पत्नी शैला भी एक बिजनेसवुमन हैं और वो एन्कोर प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं। राधिका भी इसी कंपनी में बतौर डायरेक्टर काम करती हैं। अंबानी और मर्चेंट परिवार एक-दूसरे के साथ एक खास रिश्ता शेयर करते हैं।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


10 मिनट के लिए मीका ने लिए डेढ़ करोड़: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की सगाई में किया परफॉर्म, एक शो जितनी फीस ... - Dainik Bhaskar
Read More

Janhvi Kapoor और शिखर पहाड़िया का हुआ पैचअप! अनंत अंबानी की सगाई में रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग मारी एंट्री - Bollywood Life हिंदी

Janhvi Kapoor Pics At Anant Ambani Engagement Party: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग पहुंची थीं।

Adblock test (Why?)


Janhvi Kapoor और शिखर पहाड़िया का हुआ पैचअप! अनंत अंबानी की सगाई में रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग मारी एंट्री - Bollywood Life हिंदी
Read More

Thursday, December 29, 2022

रामायण की 'सीता' Dipika Chikhlia का मॉडर्न अंदाज देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- 'क्यों कर रही हो छवि खराब' - NDTV India

रामायण की 'सीता' Dipika Chikhlia का मॉडर्न अंदाज देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- 'क्यों कर रही हो छवि खराब'

दीपिका चिखलिया ने शेयर किया डांस वीडियो

नई दिल्ली :

दीपिका चिखलिया ने 'रामायण' में सीता का किरदार निभाया था और इस रोल के बाद वे घर-घर में इसी नाम से जानी जाने लगी थीं. दीपिका ने सीता का किरदार निभाकर दुनियाभर में खूब लोकप्रियता हासिल की थी. वे देशवासियों के दिलों में बस गई थीं. आज भी उन्हें दर्शक 'माता सीता' के किरदार से ही याद रखते हैं. दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना ग्लैमरस अवतार दिखाया, जिसे देखने के बाद फैन्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे.

यह भी पढ़ें

दरअसल, हाल ही में दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपना डांस करता हुआ एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक्ट्रेस 'ओ मेरे शोना' गाने पर क्रीम कलर का शरारा पहनकर डांस करती नजर आई थीं. हालांकि अपनी अदाओं से दीपिका ने गाने को और ग्रेसफुल बना दिया था, लेकिन एक्ट्रेस का ये मॉडर्न अवतार कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और वे उन्हें ट्रोल करने लगे. इतना ही नहीं, उनका ये अंदाज देखकर कुछ लोगों ने तो उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की धमकी तक दे डाली.

लोगों का कहना था कि इस तरह का डांस करके दीपिका अपने सम्मानित छवि को खराब कर रही हैं. यूजर्स ने दीपिका से अपील की कि वे इस तरह की हरकतें न करें. एक यूजर ने एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट कर लिखा, "काहे अपनी सम्मानित छवि बदल रही है ढलती उम्र में?". तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "लगता है आपको सीता माता के अभिनय के जरिए जो गरिमा प्राप्त हुई है वो रास नहीं आ रही. अरुण गोविल जी से कुछ सीखिए. वो सबको हाथ जोड़कर संबोधित करते हैं ये सब देखकर वो भी हाय हैलो पर उतर जाएंगे". एक और यूजर ने लिखा, "माता जी मैं आपको अनफॉलो कर रहा हूं क्योंकि इस रूप में मैं आपको नहीं देख सकता हूं. आपसे गुजारिश है कि आप माता सीता की छवि बनाए रखें".

Featured Video Of The Day

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने UP की राजनीति को लेकर अखिलेश यादव को दिए ये सुझाव

Adblock test (Why?)


रामायण की 'सीता' Dipika Chikhlia का मॉडर्न अंदाज देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- 'क्यों कर रही हो छवि खराब' - NDTV India
Read More

Bigg Boss 16: 'तू कभी बाप नहीं बन सकता', अर्चना ने विकास को दी बद्दुआ, पत्नी के मिसकैरेज का नेशनल TV पर बनाया तमाशा - Aaj Tak

Bigg Boss 16: बिग बॉस का घर इन दिनों जंग के मैदान में बदल चुका है. अर्चना गौतम शो में लगातार अपनी हदें पार कर रही हैं और एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स पर निशाना साध रही हैं. अब अर्चना गौतम ने वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेंट विकास को नेशनल टीवी पर बद्दुआ दी है. 

विकास संग भिड़ीं अर्चना

अर्चना गौतम के बिहेवियर से गुस्सा होकर विकास उनके बर्तन धोने से मना कर देते हैं. विकास और अर्चना की लड़ाई बढ़ जाती है. दोनों एक दूसरे के प्रोफेशन पर भद्दे कमेंट्स करते हैं. अर्चना विकास से कहती हैं कि वो कुत्ते की तरह ना भौंकें. अर्चना की इस बात पर विकास पलटवार करके कहते हैं- जा अपने बाप को बोल, जिसने तुझे पैदा किया है. लेकिन विकास की इस बात पर अर्चना गुस्से से आग बबूला हो जाती हैं और अपनी सारी हदें पार कर देती हैं. 

विकास की पत्नी का मिसकैरेज हुआ है. ऐसे में अर्चना लड़ाई में इस बात का इस्तेमाल करती हैं और विकास को बद्दुआ देते हुए कहती हैं कि वो कभी बाप नहीं बन सकते, वो कभी बच्चा नहीं पाल सकते. अर्चना ने विकास से कहा- तू दूसरों के बाप पर जाता है, इसलिए भगवान ने तुझे कभी बाप नहीं बनाया. 

विकास हुए उदास

अर्चना संग लड़ाई के बाद विकास प्रियंका, शालीन और टीना को बताते हैं कि उन्होंने अर्चना को अपनी पत्नी के मिसकैरेज के बारे में बताया था, जो उसने लड़ाई में इस्तेमाल किया. विकास कहते हैं- मैंने अर्चना के साथ अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की बात शेयर की थी. मैंने उसे बताया था कि जब हमने कंसीव किया तो हमारे पेरेंट्स काफी खुश थे, लेकिन दुर्भाग्य से मेरी पत्नी का मिसकैरेज हो गया. मेरे पेरेंट्स ये देख रहे होंगे और पता नहीं क्या सोच रहे होंगे. 

शालीन की पत्नी पर भी अर्चना ने किया भद्दा कमेंट

विकास के अलावा अर्चना शालीन संग भी काफी बदतमीजी करती हैं. शालीन संग लड़ाई में अर्चना उनकी एक्स वाइफ और मां के बारे में भी अपशब्द बोलती हैं, जिसके बाद शालीन काफी इमोशनल हो जाते हैं. 

अर्चना की बदतमीजी हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है. लोग अर्चना के इस बिहेवियर पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और उन्हें शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. शो की शुरुआत में अर्चना भले ही एंटरटेनिंग लगती थीं, लेकिन अब वो घरवालों के साथ दर्शकों को भी अपने खराब बर्ताव से इरिटेट कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि अर्चना की इस बदतमीजी पर सलमान खान उनकी क्लास लगाते हैं या नहीं. 

Adblock test (Why?)


Bigg Boss 16: 'तू कभी बाप नहीं बन सकता', अर्चना ने विकास को दी बद्दुआ, पत्नी के मिसकैरेज का नेशनल TV पर बनाया तमाशा - Aaj Tak
Read More

Wednesday, December 28, 2022

Happy Birthday Twinkle Khanna: 'मुझे मजा नहीं आया' एक्टिंग को लेकर ट्विंकल खन्ना ने क्यों कही ऐसी बात? - Aaj Tak

Happy Birthday Twinkle Khanna: बॉलीवुड एक्ट्रेस-राइटर ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ट्विंकल खन्ना ने 1995 में 'बरसात' से बॉबी देओल संग अभिनय की शुरुआत की. ट्विंकल खन्ना की फिल्मों के बारे में आप पहले से ही बहुत कुछ जानते होंगे. इसलिए आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर वो किस्सा सुनाते हैं, जिससे बहुत कम लोग वाकिफ हैं. 

जब आरव बार-बार देख रहे थे किसिंग सीन 
2015 की बात है. मिडे-डे को दिए इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने बेटे आरव को लेकर एक मजेदार बात शेयर की थी. इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने अपनी एक्टिंग स्किल्स पर बात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि बेटा आरव उनकी फिल्मों का मजाक बनाते हैं. 

ट्विंकल बताती हैं, 'मैं अपने बच्चों को अपनी फिल्में नहीं देखने देती. मेरा बेटा… फिल्म 'जान' का एक सीन था जो वो बार-बार देख रहा था. मैं बता नहीं सकती. वो क्लिप को बार-बार चला रहा था, जिसमें मैं किसी शख्स के निप्पल पर Kiss कर रही थी. और उन्होंने मेरे जन्मदिन पर इसका एक कोलाज बनाया था. ट्विंकल खन्ना के लिए ये लम्हा कैसा रहा होगा. इसे शब्दों में बयां करना थोड़ा मुश्किल है.

फैमिली नहीं थी सपोर्टिव 
आगे ट्विंकल खन्ना बताती हैं, 'मुझे नहीं लगता कि मेरी फैमिली मेरे करियर को लेकर बहुत सपोर्टिव रही है. ट्विंकल कहती हैं कि भले ही वो 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं, लेकिन उन्हें इसमें मजा नहीं आया. जॉब और करियर में फर्क होता है. मैंने इसे एंजॉय नहीं किया. मैं बस घर जाकर किताबें पढ़ना चाहती थी. कई बार सेट पर मैं बुनाई का काम भी करती थी. ये देख कर मेरा स्पॉट बॉय कहता था, आप मत करिए, सब आंटी जी बोलेंगे. मैंने उस छवि को जिया, लेकिन मैं वैसे इंसान नहीं थी.'

ट्विंकल खन्ना ने 'बरसात' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें 'मेला', 'जान', 'इतिहास', 'दिल तेरा दीवाना', 'जुल्मी' और 'लव के लिए कुछ भी करेगा' जैसी फिल्मों में देखा गया. वहीं अब वो एक राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे. अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे नितारा और आरव हैं. बच्चों संग ट्विंकल अक्सर ही सोशल मीडियो पोस्ट शेयर करती रहती हैं. 

HBD  Twinkle Khanna!

 

Adblock test (Why?)


Happy Birthday Twinkle Khanna: 'मुझे मजा नहीं आया' एक्टिंग को लेकर ट्विंकल खन्ना ने क्यों कही ऐसी बात? - Aaj Tak
Read More

Bigg Boss से न‍िकलते ही Ankit Gupta के बेड पर दिखीं ये मिस्ट्री गर्ल, वीडियो हो गया वायरल - Zee News Hindi

Preeti Pal|Updated: Dec 28, 2022, 09:03 PM IST

ब‍िग बॉस 16′(Bigg Boss 16) के चर्चित कंटेस्‍टेंट अंकित गुप्‍ता (Ankit Gupta) हाल ही में शो से बाहर हो गए थे. उसके बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो किसी होटल बेड से इंटरव्यू दे रहे है. तभी उनके पीछे बेड पर एक लड़की दिखाई दे रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीडियो में नजर आ रही अंकित गुप्ता के बेड पर बैठी लड़की कोई और नहीं, बल्कि उनकी मैनेजर है.

Adblock test (Why?)


Bigg Boss से न‍िकलते ही Ankit Gupta के बेड पर दिखीं ये मिस्ट्री गर्ल, वीडियो हो गया वायरल - Zee News Hindi
Read More

Tuesday, December 27, 2022

सर्कस के फ्लॉप होने से रणवीर का करियर मुश्किल में: ट्रेड एक्सपर्ट्स बोले- रणवीर ओवरएक्सपोस्ड हैं, करियर का ... - Dainik Bhaskar

3 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण

  • कॉपी लिंक

पिछले साल '83' के बाद से रणवीर सिंह की कुल तीन फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं। खासकर 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर बुरी चरह फ्लॉप हुई। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म रिलीज के पहले वीकेंड में महज 20 करोड़ की कमाई कर सकी है। वहीं 'अवतार 2' ने रिलीज के 10 दिनों में 25 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं। रणवीर सिंह की लगातार फ्लॉप फिल्मों के चलते ट्रेड के जानकार दो ग्रुप में बंट गए हैं। एक का कहना है कि रणवीर के स्टार पावर में वो बात नहीं है। वहीं दूसरे ग्रुप का मानना है कि रणवीर सिंह बस बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनका बाउंस बैक मुमकिन है।

दर्शकों को शायद रणवीर की सिंबा वाली छवि चाहिए

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'बेशक रणवीर ने गुंडे, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी जैसी हिट फिल्में की हैं। इन फिल्मों के फौरन बाद सिंबा और गली बॉय जैसी हिट फिल्में आईं। पर उसके बाद 83 फ्लॉप हो गई, जयेशभाई जोरदार डिजास्टर रही, सर्कस सुपर डिजास्टर हुई। ऐसे में उनकी स्टैंडिंग पर असर पड़ा है। हमारी इंडस्ट्री में एक्टर अपने लास्ट फाइड्रे से जाना जाता है। रणवीर के मामले में तीन शुक्रवार अच्छे नहीं रहे हैं। ऐसा होने की वजह तो ये है कि सर्कस अच्छी तरह से बनी नहीं थी। फिल्म 83 में लोगों को लगा कि वो शायद डॉक्युमेंट्री देख रहे हैं। जयेशभाई जोरदार तो टोटल रिजेक्ट हो गई थी। सर्कस के ट्रेलर ने ही फैंस को निराश कर दिया था। दर्शकों को शायद रणवीर की सिंबा वाली छवि चाहिए।'

लोग स्टार को देखना चाहते हैं कॉमेडियन को नहीं

तरण आगे कहते हैं, 'दूसरी चीज ये कहना चाहूंगा कि रणवीर सिंह जरा ओवर एक्सपोज्ड भी हो गए हैं। उनके फोटोशूट से लेकर सोशल मीडिया पर उनकी स्टोरीज हो या FIFA में उनका जाना हो। यहां उन्हें अपने फैंस से जरा मिस्ट्री बनाकर रखना चाहिए। अब जैसे रणबीर कपूर को देखिए वो ब्रह्मास्त्र के बाद नजर ही नहीं आ रहे हैं। रणवीर सिंह के फैशन सेंस से भी प्रॉब्लम खड़ी तो हुई है। लोग स्टार को देखना चाहते हैं, उसमें कॉमेडियन को नहीं।'

एग्जीबिटर विषेक भी हुए तरण की बातों से सहमत

एग्जीबिटर विषेक चौहान भी तरण की बातों से इत्तेफाक रखते हैं। विषेक कहते हैं, 'रणवीर एक उम्दा परफॉरमर हैं। उनके वो काम लोगों को पसंद आए, जहां उनकी परफॉर्मेंस अच्छी थी। भंसाली की फिल्मों को छोड़ दें तो बाकी निर्देशकों के साथ उनका बॉक्स ऑफिस फीका रहा है। भंसाली ऐसे फिल्मकार हैं, जो किसी भी एक्टर के साथ हिट फिल्म दे सकते हैं। उन्होंने तो गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फीमेल ड्रिवेन फिल्म को भी सवा सौ करोड़ क्लब में पहुंचा दिया था।'

सेलेब्स अब फिल्मों की ओपनिंग की गारंटी नहीं रहे हैं

विषेक आगे कहते हैं, 'रणवीर की सिंबा से अगर अजय देवगन एंगल और कॉप यूनिवर्स हटा दें तो वो फिल्म भी स्ट्रगल करती। रणवीर सिंह से बड़े स्टार तो रणबीर कपूर हैं। उनकी फ्लॉप फिल्म शमशेरा ने भी कम से कम 11 करोड़ की ओपनिंग ली थी। यहां क्रिसमस और रोहित शेट्टी के बावजूद सर्कस महज साढ़े छह करोड़ की ओपनिंग ले पई है। हालांकि कोविड के बाद से ये जरूर हुआ है कि स्टार्स अब ओपनिंग की गारंटी नहीं रहे हैं। अब लोगों को फ्रेंचाइजी चाहिए, जैसे के तौर पर भूल भुलैया 2, दृश्यम 2, अवतार 2। हालांकि ब्रह्मास्त्र पहले से प्रोपोज्ड ट्रिलजी है।

ऑडियंस को रणवीर की ऑफ स्क्रीन इमेज से है परेशानी

रणवीर के मामले में उनकी ऑफ स्क्रीन इमेज भी प्रॉब्लम क्रिएट कर रही है। फैंस को अपने स्टार्स से एसपिरेशनल वैल्यू चाहिए। उनका स्टार ऐसा हो, जिनकी हेयर स्टाइल से लेकर ड्रेसिंग सेंस तक कॉपी हो सके। वो चीज रणवीर के मामले में कम हो रही है। साथ ही वो अलग जॉनर की फिल्में बड़े कम अंतर पर कर रहे हैं। इनके चलते दर्शक उन्हें कहां स्लॉट कर रहे, उस पर अनिश्चितता बनी हुई है। '

कोविड के बाद से ही स्टारडम की परिभाषा बदल गई है

बहरहाल इंडस्ट्री से ही प्रोड्युसर व बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर और डिस्ट्रीब्युटर अक्षय राठी अगल तर्क देते हैं। गिरीश जौहर कहते हैं, 'यह कहना जायज नहीं है कि वो सिर्फ एक्टर हैं और स्टार नहीं। दरअसल कोविड के बाद से ही स्टारडम की परिभाषा बदल गई है। अभी तो अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सेलेब्स को भी ओपनिंग नहीं मिल रही है। स्टार बनने का पहला पड़ाव तो बेहतर एक्टर होना है, तो रणवीर स्टार हैं हीं। पर अब दर्शकों को सिनेमाघरों में जाने की ठोस वजह चाहिए। ये तो अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख और सलमान तक के सफर में हुआ है, जब उन्हें भी लो फेज से गुजरना पड़ा। रहा सवाल उनकी ड्रेसिंग सेंस से फिल्में न चलने का तो कोई ऐसा उदाहरण दे, जहां फिल्म अच्छी हो, मगर फिल्म न चली हो।'

उतार चढ़ाव हर एक्टर के करियर में आता है

गिरीश जौहर की बातों से डिस्ट्रीब्युटर और ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी भी इत्तेफाक रखते हैं। वो बताते हैं, 'उतार चढ़ाव हर एक्टर के करियर में आता है। चेन्नई एक्सप्रेस के ठीक बाद जब शाहरुख की हैरी मेट सेजल और जीरो आई तो वो नहीं चली। पर अब जब अगले साल उनकी पठान, जवान और डंकी आने को है तो देखिए फैंस उनका कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ठीक ऐसे ही जब अजय देवगन की तान्हाजी हिट थी, लेकिन उनकी फिल्म रनवे 34 और थैंक गॉड नहीं चली, पर दृश्यम 2 चली। स्टार एक हद तक ही ओपनिंग दिला सकता है। उसके बाद फिल्म का अच्छा होना बहुत जरूरी है। बेशक रणवीर के करियर में भंसाली के साथ कई अच्छी फिल्में रही हैं, पर रणवीर का आगाज ही बैंड बाजा बारात से हुआ था और वो हिट रही थी।

अक्षय राठी इस बात से भी इत्तेफाक नहीं रखते हैं कि रणवीर की ड्रेसिंग सेंस से उनके फैंस को परेशानी है। अक्षय कहते हैं, 'माइकल जैक्सन कमाल के परफॉरमर रहे थे। हालांकि असल जीवन में उनकी ड्रेसिंग सेंस पर भी लोगों में दो राय थीं, पर दुनियाभर की तो छोड़िए उनकी इंडिया में भी बड़ी फैन फॉलोइंग थी। तो बतौर आर्टिस्ट आप लोगों के दिलों को अपनी कला से कितना छू पाते हो, वो सबसे ज्यादा मायने रखता है न कि कपड़े। रणवीर ऐसे एक्टर हैं, जो अपने चाहने वालों का एंटरटेंमेंट करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

कंटेंट और स्टार पावर के सही तालमेल से फिल्में हिट होती हैं

अक्षय एक और उदाहरण देते हुए कहते हैं, 'सलमान की वॉन्टेड से पहले लगभग 11 से 12 फिल्में फ्लॉप रही थीं। शाहिद कपूर की विवाह, जब वी मेट के दौरान और आगे आई फिल्में फ्लॉप रही थीं, पर उन्होंने कबीर सिंह से कमबैक किया। यानी कई बार मामला सिर्फ कंटेंट या स्टार पावर का नहीं होता है। बात होती है कंटेंट और स्टार पावर की भागीदारी की। दोनों के सही तालमेल से बात बनती है।'

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


सर्कस के फ्लॉप होने से रणवीर का करियर मुश्किल में: ट्रेड एक्सपर्ट्स बोले- रणवीर ओवरएक्सपोस्ड हैं, करियर का ... - Dainik Bhaskar
Read More

Urfi Javed ने पार की सारी हदें, बदन पर नहीं हैं एक भी कपड़ा, इस तरह छिपाई आबरू - Zee News Hindi

Preeti Pal|Updated: Dec 27, 2022, 06:46 AM IST

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक बार फिर अपने फैशन से सभी को हैरान कर दिया है. अपने इंस्टा अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक बार फिर टॉपलेस होकर इस वीडियो में अपने प्राइवेट पार्ट दिखाती नजर आ रही हैं.

Adblock test (Why?)


Urfi Javed ने पार की सारी हदें, बदन पर नहीं हैं एक भी कपड़ा, इस तरह छिपाई आबरू - Zee News Hindi
Read More

Monday, December 26, 2022

सलमान खान की शादी पर बोलीं बीना काक: हम उन्हें शादी के लिए लड़कियां दिखाते हैं, सलमान का बॉडीगार्ड भी उससे ... - Dainik Bhaskar

एक घंटा पहलेलेखक: ईफत कुरैशी

  • कॉपी लिंक

मैंने प्यार क्यों किया, गॉड तुस्सी ग्रेट हो जैसी फिल्मों में सलमान खान की ऑनस्क्रीन मां का रोल प्ले करने वालीं और राजस्थान की नामी राजनेता बीना काक को सलमान बीना बाजी या बीबा कहते हैं। मानते तो सलमान इन्हें बहन हैं, लेकिन दोनों के रिश्ते मां-बेटे की तरह हैं। बीना सलमान की बेहद करीबी हैं और दोनों के पारिवारिक रिश्ते हैं। सलमान ही बीना को फिल्मों में लेकर आए और उनकी बेटी अमृता झुनझुनवाला को भी अपनी फिल्मों में गाने का मौका दिया।

आज सलमान के 57वें जन्मदिन के खास मौके पर बीना काक ने दैनिक भास्कर से सलमान पर खास बातचीत की। पढ़िए इस बातचीत का प्रमुख अंश-

फिल्मों में सलमान की ऑनस्क्रीन मां बनी हैं, असल में उनसे कैसे रिश्ते हैं?

मैं जब 25-30 साल पहले जब मैं सलमान की फिल्में देखा करती थी तो मुझे ऐसा महसूस होता था कि ये मेरा सालों पुराना बिछड़ा बेटा है। जब पहली बार मेरी इनसे पहली मुलाकात हुई तो सलमान की तरफ से भी ऐसा ही लगाव मिला। जब वो वापस जा रहे थे तो उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं आपको क्या बुला सकता हूं। तो मैंने कहा तुम अपनी आंखें बंद करो और सोचो क्या बुलाना चाहते हो। उसने कहा, क्या मैं आपको बाजी (दीदी) बुला सकता हूं। बाजी मतलब बड़ी बहन जो एक मां का रूप भी होती है। तो जब सब मुझे बीना बाजी कहने लगे तो सलमान ने इसे शॉर्ट कर दिया और वो मुझे बीबा बुलाने लगे। आज वो मुझे बीबा कहते हैं और अपनी मां की हैसियत देते हैं। वो जैसे अपनी दोनों मां को इज्जत देते हैं वैसे ही मेरे साथ भी रहते हैं और मुझे बहुत फख्र है।

सलमान से पहली मुलाकात कैसे हुई?

मैं जयपुर में मंत्री थी। एक दिन इनकी फ्लाइट के लिए टाइम था तो उन्होंने अपनी टीम से कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं। उनका कॉल आया कि वो मेरे घर आना चाहते हैं। तब से ही मैं और मेरी बेटी के सिर पर सलमान का हाथ है।

आप उनकी मां की तरह हैं, तो क्या कभी आपने उन्हें शादी करने की सलाह दी?

हम कहते तो हैं। लड़कियां दिखाते भी हैं, लेकिन वो आज 50 साल से ज्यादा की उम्र के हैं, अपनी मर्जी से उन्हें जिंदगी जीने की पूरी आजादी है। जो वो चाहते हैं, उनकी खुशी में ही हमारी खुशी है। इंशाल्लाह जिस दिन होनी होगी, हो जाएगी। सलमान बच्चों से बहुत मोहब्बत करते हैं।

शादी की सलाह मिलने पर सलमान कैसे रिएक्ट करते हैं?

अरे, वो मस्त है ऐसे ही। हम भी उसे फोर्स नहीं करना चाहते हैं। वो एक बेहतरीन पिता बनेगा, लेकिन पता नहीं वो पति कैसा होगा। (हंसते हुए)

आज स्टार अपने मां-बाप को छोड़कर बड़े-बड़े बंगले में रहते हैं, लेकिन सलमान आज भी एक बेडरूम के कमरे में रहता है। एक बेडरूम है, जिम और उसमें एक छोटा सा किचन है। वो आज भी अपने पेरेंट्स की छत के नीचे ही रहते हैं। उनके वालिद और अम्मा फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं और ये ग्राउंड फ्लोर पर। अरबाज बड़े बंगले में चले गए हैं, सोहेल ने बड़े बंगले बना लिए। बेटियों ने भी बड़े बंगले बनवा लिए, लेकिन सलमान आज भी अपने मां-बाप के साथ रहते हैं। ये उनकी तरबीयत है कि वो अपने मां-बाप का ख्याल रखते हैं और अपने भाई-बहन की मदद करते रहते हैं।

मैं जब भी मुंबई जाती हूं तो उन्हीं के घर में रुकती हूं। उनके घर का सिस्टम है कि जो भी उस दिन शहर में है और फ्री है, तो लंच घर पर ही करेगा। उनके डाइनिंग टेबल पर हमेशा 10 प्लेट्स लगती ही हैं। उनका घर हर किसी के लिए खुला हुआ है। जो भी आ जाए दस्तरखान खुला रहता है। जो भी उनके नौकर हैं, वो भी वही खाना खाते हैं जो बाकी घरवाले खाते हैं। शायद यही कारण है कि उनके घर में इतनी बरकत है कि कोई उनके घर से भूखा नहीं जाता।

सलमान में और क्या- क्या खूबियां हैं?

वो लोगों को आगे बढ़ाने का काम करता है। हिमेश रेशमिया जिनके पास 3 हजार गाने तैयार थे, लेकिन उन्हें ब्रेक नहीं मिल रहा था। सलमान ने उन्हें ब्रेक दिया। शेरा (बॉडीगार्ड) आज इनसे बड़े घर में रहता है, इनसे बड़ी गाड़ी चलाता है। उसने सिक्योरिटी की इतनी बड़ी कंपनी खोल ली है कि मुंबई में उसका सिक्योरिटी कंपनी का बड़ा काम है। कई लोगों को सलमान ने ब्रेक दिया।

मेरी बेटी जो सेंट जेवियर में पढ़ रही थी, उसे सलमान ने ही कहा कि तुम गाने गाओ। मुझे उसने कहा कि बीबा प्लीज मेरी फिल्म में मेरी मां का रोल प्ले करो। शूटिंग में जब आई तो उसने घर पर ही ठहराया। मेरे लिए घर से ही खाना आता था। हम साथ शूटिंग जाते थे, साथ आते थे। जब सलमान सेट पर जाते हैं तो उनके साथ टिफिन जाता है। उसमें एक- दो का नहीं करीब 10-15 लोगों का खाना जाता है। जो सलमान के साथ बैठता है, वो साथ ही खाता है।

एक और खासियत है सलमान की, जब खाने के बाद जो दाल, चावल बच जाता था वो उसका मिक्सचर बनाता था। एक टिफिन मंगवाता है, उसमें बचे हुए खाने में प्याज काटकर डालता है, मिर्च डालता है, नींबू निचोड़ता है और सब मिला देता है। जब शाम को भूख लगती है तो चाय के साथ सब सलमान का बनाया ये मिक्सचर खाते हैं। जब रमजान में रोजे रखते हैं तो शाम की इफ्तार सलमान खुद मंगवाते हैं और सब साथ बैठकर रोजा खोलते हैं। जो रोजा नहीं रखते वो भी साथ ही बैठकर खाते हैं।

सलमान को खाना बनाने का भी शौक है। जब मेरे घर आता है तो रोज पूछता है आज क्या सिखाओगी। वो कच्ची प्याज का अचार सीखता है। वो आचार सलमान को बहुत पसंद है। जब भी मुंबई जाती हूं तो सलमान के लिए बनाकर ले जाती हूं। जब भी मुंबई जाती हूं तो रोजाना उनके लिए खाना पकाती हूं। रोज पूछते हैं क्या पकाओगी।

क्या सलमान के हाथों से बने खाने में स्वाद है?

अरे हां, बिलकुल है। जो खाने का शौकीन है उसके हाथ में स्वाद भी है। वो हरफनमौला है। उसे बाहर घूमने का शौक है, घोड़े दौड़ाने का शौक है, जेट स्की, मोटरसाइकिल चलाने का शौक है। जब वो मेरे घर आता है तो सबसे अच्छा कमरा सलमान के लिए सजाया जाता है, लेकिन सलमान सिर्फ कपड़े बदलने ही उस कमरे में जाता है, वरना वो पूरे टाइम बाहर ही रहता है। वो पूरा टाइम बाहर बैठता है और सोता भी बाहर खाट लगाकर है। सलमान सर्दी में भी मचान पर गद्दे डालकर सोते हैं। कहते हैं मुझे बहुत अच्छी नींद आती है, क्योंकि मुंबई में ऐसी नींद नहीं आती। जब उनके दोस्त आते हैं तो सलमान खुद अपने कमरे में उन्हें सुलाते हैं और खुद बाहर सोते हैं। वो बहुत सिंपल आदमी है।

मैं अभी सलमान को मिस कर रही हूं। हर साल उसके बर्थडे पर उससे मिलती हूं, लेकिन इस बार मुझे ब्रोंकाइटिस हो गया तो मैं फ्लाइट में बैठने से बच रही हूं। इसलिए नहीं गई। मेरी बेटी गई हुई है उनके घर।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


सलमान खान की शादी पर बोलीं बीना काक: हम उन्हें शादी के लिए लड़कियां दिखाते हैं, सलमान का बॉडीगार्ड भी उससे ... - Dainik Bhaskar
Read More

Friday, December 23, 2022

प्रेग्नेंसी की वजह से Devoleena Bhattacharjee ने रचाई कोर्ट मैरिज? ट्रोल्स के दावे पर एक्ट्रेस ने सुनाई खरी-खरी - Aaj Tak

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टचार्जी ने जब से शादी की है, उनके पीछे ट्रोल्स पड़ गए हैं. कुछ दिनों पहले ही देवोलीना ने अपनी शादी का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. इस बड़े सरप्राइज ने फैंस को चौंकाने के साथ-साथ खुश भी कर दिया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो कुछ बड़ा नहीं करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से कोर्ट मैरिज करने का फैसला लिया.

देवोलीना हैं प्रेग्नेंट? 

अपनी शादी की चॉइस पर ट्रोल होने के बाद कई यूजर्स ने देवोलीना भट्टचार्जी की तुलना आलिया भट्ट से कर दी है. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस ने चोरी-चुपके शादी इसलिए की क्योंकि वो प्रेग्नेंट हैं. अब देवोलीना ने इस बात का करारा जवाब ट्रोल्स को दिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे किसी को भी कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है. लेकिन यहां बहुत से लोग हैं जो सोचते हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं इसलिए मैंने अचानक शादी का फैसला किया. मैं हैरान हूं और उन लोगों के लिए दुख महसूस करती हूं, जो ऐसी बकवास बातें करते हैं.'

देवोलीना ने आगे कहा, 'ये हिपोक्रेसी का अगला लेवल है कि आप किसी को टॉर्चर करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ये लोगों किसी को खुश नहीं देख सकते. ये कभी-कभी बहुत परेशान करने वाला हो जाता है. किसी को दूसरे की जिंदगी में इतना घुसने की क्या जरूरत है? लेकिन बाद में मैं इन कमेंट्स पर हंसी और इन्हें जाने दिया. मुझे सही में नहीं पता कि आगे मेरे बारे में क्या बोला जाने वाला है.'

2023 से कर रही हैं बड़ी उम्मीद

अपनी जिंदगी के बारे में भी देवोलीना भट्टचार्जी ने बात की. उन्होंने कहा कि भले ही वो अपनी पर्सनल लाइफ में काफी बिजी हैं, लेकिन फिर भी काम पर लौटने के बारे में सोच रही हैं. उन्होंने कहा, 'जब काम की बात आती है तो मैं कॉम्परोमाइज करने में विश्वास नहीं रखती. मैं काम पर वापस आने और नए प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं. मैं दुआ करती हूं कि 2023 हम सभी के लिए खुशी और समृद्धि लेकर आए. मुझे आने वाले साल से कई उम्मीदें हैं. इस साल मैं अपने खराब हेल्थ की वजह से काम नहीं कर पाई. लेकिन अब मैं एकदम फिट और फाइन हूं.'

Adblock test (Why?)


प्रेग्नेंसी की वजह से Devoleena Bhattacharjee ने रचाई कोर्ट मैरिज? ट्रोल्स के दावे पर एक्ट्रेस ने सुनाई खरी-खरी - Aaj Tak
Read More

Thursday, December 22, 2022

'चिढ़ गया था मैं', सुशांत की मौत से गुस्से में थे Amit Sadh, छोड़ना चाहते थे इंडस्ट्री, बोले- 4 बार की सुसाइड की कोशिश - Aaj Tak

2020 में हुई बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने कईयों को शॉक दिया. कुछ ऐसा ही सदमा लगा उनके को-स्टार रहे अमित साध को. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने अमित साध के माइंडसेट पर बुरा प्रभाव डाला था. इससे वे काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे. इतना कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था. अमित साध ने अब खुलासा किया कि वे 4 बार सुसाइड की कोशिश कर चुके हैं.

बेहद टैलेंटेड अमित साध एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कहना चाहते थे, ये जानकर यकीनन फैंस को शॉक लगेगा. उस वक्त अमित साध का माइंडसेट बदलने में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मदद की. चेतन भगत के पॉडकास्ट में अमित साध ने ये शॉकिंग खुलासे किए हैं. साथ ही एक्टर ने अपने अजीज दोस्त सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भी रिएक्ट किया. 

क्यों इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे अमित साध?
अमित साध से इंडस्ट्री छोड़ने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा- चिढ़ गया था मैं. बड़ी मुश्किल है ये इंडस्ट्री. मेरे लिए बहुत बड़ी चीज थी और हमेशा रहेगी. ये कभी पुराना होगा ही नहीं. सुशांत की मौत से 3-4 महीने पहले मैंने किसी ऐसे शख्स से बात की जो सुशांत को जानता था. उससे सुशांत का नंबर मांगा. मैंने कहा- मैं सुशांत से बात करूंगा. लेकिन सुशांत का कोई नंबर नहीं था. उस शख्स ने मुझे बताया कि सुशांत ने खुद को पूरी तरह से लोगों से दूर कर लिया और उसका नंबर भी बदल गया था.

''फिर मैंने सोचा कि सुशांत के घर चला जाऊं. पर उस शख्स ने ऐसा करने से मना किया तो मैंने सुशांत को फॉलो नहीं किया. मेरे दिल में सुशांत से न मिल पाने का गिल्ट है. चाहे हम दोनों बेस्ट फ्रेंड नहीं थे पर मेरे दिल में सुशांत और राजकुमार राव के लिए बेशुमार प्यार है. मुझे बहुत गुस्सा आता है जब कोई उन दोनों के बारे में गलत बात करता है.'' मालूम हो, अमित साध ने सुशांत और राजकुमार राव संग फिल्म 'काई पो चे' में काम किया था.

स्मृति ईरानी ने बदला माइंडसेट
अमित साध ने बताया जब वे डिप्रेस्ड थे तो स्मृति ईरानी ने उनकी मदद की. उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता कैसे उन्हें मालूम पड़ा कि मैं मुसीबत में हूं. मुझे उनका फोन आया था, वो मेरी बहन की तरह हैं. उन्होंने मुझसे बात की, 6 घंटे तक हमारी बात हुई. मैंने कहा- 'मैं इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता. मैं जाऊंगा और पहाड़ों में रहूंगा.' अमित साध को फिर स्मृति ईरानी ने समझाया. अभी भी स्मृति अक्सर अमित साध को फोन कर उनका हाल लेती हैं.

अमित ने की थी सुसाइड की कोशिश

चेतन भगत के पॉडकास्ट में अमित ने बताया कि वो अतीत में 4 बार सुसाइड की कोशिश कर चुके हैं. उस दौरान उनकी उम्र 16 और 18 के बीच होगी. अमित को अपने इसी एक्सपीरियंस की वजह से मालूम है कि सुसाइड करने वाले शख्स का कैसा माइंडसेट होता है. अमित अब खुद को स्ट्रॉन्ग मानते हैं. उनकी लाइफ अब काफी बदल गई है और अच्छी चल रही है.

अमित साध के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर फिल्म काई पो चे, गोल्ड, बरोत हाउस, ऑपरेशन परिंदे जैसी मूवीज में दिखे हैं. वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं. जिन सीरीज में उन्होंने काम किया है उनमें ब्रीद, जीत और जिद, अवरोध शामिल हैं. उनकी सीरीज ब्रीद को काफी पसंद किया गया. इसके लिए एक्टर ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी किया.


 

Adblock test (Why?)


'चिढ़ गया था मैं', सुशांत की मौत से गुस्से में थे Amit Sadh, छोड़ना चाहते थे इंडस्ट्री, बोले- 4 बार की सुसाइड की कोशिश - Aaj Tak
Read More

Wednesday, December 21, 2022

Bigg Boss: शालीन को मिली जान से मारने की धमकी, पेरेंट्स ने पूछा- नेशनल TV पर ये क्या हो रहा? - Aaj Tak

बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है. हर दिन किसी ना किसी के बीच कहा सुनी होती रहती है. मंगलवार एपिसोड में एमसी स्टैन और शालीन भनोट के बीच भी जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला. बात एक-दूसरे को भला-बुरा कहने तक सीमित थी. हद तब हुई जब एमसी स्टैन ने शालीन को घर से उठवाने की धमकी दे डाली. एपिसोड देखने के बाद शालीन भनोट के पेरेंट्स काफी टेंशन में नजर आ रहे हैं. 

शालीन के पेरेंट्स ने शेयर किया पोस्ट
बिग बॉस हाउस में एमसी स्टैन और शालीन भनोट के बीच शुरू से ही छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिला है. दोनों ने एक-दूसरे से लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ठीक भी है, क्योंकि शो में टिके रहने के लिये मुद्दे उठाने जरूरी हैं. पर लेटेस्ट एपिसोड में स्टैन ने सारी हदें पार कर डाली. स्टैन ने ना सिर्फ शालीन को भला-बुरा कहा, बल्कि उन्हें घर से उठवाने की धमकी भी दी. 

एमस स्टैन की बदतमीजी देखने के बाद शालीन भनोट के पेरेंट्स टेंशन में आ गये हैं. शालीन के इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर उनके पेरेंट्स द्वारा एक पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट में शालीन ने माता-पिता ने बेटे को मिली धमकी को लेकर डर जाहिर किया है. 

शालीन भनोट के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर किया गया जिसमें उनकी मां ने बेटे को जान से मारने की धमकी पर चिंता जताई है. पोस्ट में लिखा, ' हमारे बेटे को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद. कई सारे चैलेंज को पार करते हुए शालीन आज शो में यहां तक पहुंचे हैं. यकीनन वो कई लोगों को दिल जीत कर ही शो से बाहर निकलेंगे. हालांकि, बीती रात को टेलीकास्ट हुए एपिसोड को देखकर हमे चिंता हो रही है, क्योंकि शालीन को जान से मारने की धमकी मिली है. बिग बॉस रियलिटी शो एंटरटेनमेंट के लिए बना है. यहां ऐसी धमकियां मिलना ठीक नहीं है. अपने बेटे और हमारे परिवार के लिए मिल रही ऐसी धमकियों को सुनने के बाद हम चिंता में हैं. हम जानना चाहते हैं कि नेशनल टेलिवीजन पर ये सब कैसे हो रहा है?  हमारे लिए हमारे बेटे की खुशी और उसकी सुरक्षा से बढकर कुछ नहीं है.

क्यों हुई थी लड़ाई?
मंगलवार को बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन टास्क हुआ. एमसी स्टैन को किसी एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने की पावर मिली. इस पावर का इस्तेमाल करते हुए स्टैन ने टीना को नॉमेनेट किया. ये देख कर टीना भड़क गईं. टीना और स्टैन की लड़ाई में शालीन कूदे और बात आगे बढ़ गई. इस कहा सुनी के बीच स्टैन शालीन को धमकी दे डाली. एपिसोड देखने के बाद बिग बॉस फैंस एमसी स्टैन पर भड़कते दिख रहे हैं. 

फैंस के सपोर्ट के लिये शालीन की फैमिली ने उनका शुक्रिया अदा किया है. 
 

Adblock test (Why?)


Bigg Boss: शालीन को मिली जान से मारने की धमकी, पेरेंट्स ने पूछा- नेशनल TV पर ये क्या हो रहा? - Aaj Tak
Read More

KBC: Sharks ने अमिताभ को ऑफर की 100 करोड़ की बिजनेस डील, बिग बी ने तुरंत मांगा साइनिंग अमाउंट, फिर... - Aaj Tak

बहुत जल्द शार्क्स की आपके टीवी स्क्रीन्स पर वापसी होने वाली है. शार्क टैंक इंडिया 2 जनवरी 2023 से लौटेगा. शो देखने के लिए एक्साइटेड फैंस को कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर बड़ी ट्रीट मिलने वाली है. ज्ञान के मंच केबीसी के फिनाले वीक में बिजनेस की दुनिया के बड़े शार्क्स पहुंचकर क्विज शो की शान बढ़ाएंगे.अमिताभ के शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल होगा. लेकिन ये क्या? यहां तो अमिताभ ने अपना ही बिजनेस आइडिया पिच कर दिया.

अमिताभ का बिजनेस आइडिया सुना क्या?

देश के टॉप शार्क्स के सामने अमिताभ बच्चन ने AB टिश्यू का बिजनेस आइडिया रखा. अपने इस प्रोडक्ट की खासियत बताने से अमिताभ जरा भी नहीं चूके. सबसे मजेदार बात ये रही कि अमिताभ बच्चन को शार्क्स की तरफ से अच्छी डील मिली. शार्क्स को बिग बी का ये आइडिया पसंद आया और उन्होंने मेगास्टार के सामने 100 करोड़ की डील रखी. इस बात से एक्साइटेड होकर अमिताभ बच्चन ने शार्क्स से तुरंत साइनिंग अमाउंट मांग डाला. सदी के महानायक का ये साइड देख शार्क्स खूब हंसे.

अमिताभ की बिजनेस डील लॉक?

प्रोमो में अपना बिजनेस आइडिया पिच करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं- खास महिलाओं के लिए हम लेकर आए हैं AB टिश्यू. इस प्रोडक्ट का फर्स्ट राउंड ट्रायल भी हो चुका है. तो आप हमारे इस प्रोडक्ट में निवेश कर पाएंगे या नहीं? बिग बी के बिजनेस प्रपोजल का जवाब देते हुए अनुपम मित्तल कहते हैं- AB टिश्यू अगर आपके नाम का मार्केट में बिकेगा तो 100 करोड़ हम लगा ही देंगे. इसके बाद अमिताभ छोटी सी अपील करते हैं. वे कहते हैं- एक छोटी सी बात है सर, 100 करोड़ में 25 फीसदी साइनिंग अमाउंट मिलेगा अभी? केबीसी का ये प्रोमो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. फैंस इसे सुपरब बता रहे हैं. प्रोमो देखने के बाद फैंस एपिसोड ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं.

केबीसी बंद होने से फैंस निराश

पॉपुलर शो शार्क टैंक इंडिया की टीवी पर वापसी से फैंस बेहद खुश हैं. इस बार अशनीर ग्रोवर शो का हिस्सा नहीं है. शार्क टैंक का पिछला सीजन सुपर डुपर हिट रहा था. फैंस इसके कमबैक पर खुश तो हैं लेकिन केबीसी ऑफएयर होने से दुखी भी हैं. कौन बनेगा करोड़पति का ये 14वां सीजन चल रहा है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ का शो फैंस का पसंदीदा रहा. अब इंतजार है तो कौन बनेगा करोड़पति 15 का.


हम तो केबीसी बहुत मिस करने वाले हैं और आप?


 

Adblock test (Why?)


KBC: Sharks ने अमिताभ को ऑफर की 100 करोड़ की बिजनेस डील, बिग बी ने तुरंत मांगा साइनिंग अमाउंट, फिर... - Aaj Tak
Read More

Cirkus: रोहित बोले, गोविंदा को कामयाबी का पूरा हक नहीं मिला, ‘सर्कस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की तैयारियां शुरू - अमर उजाला

साल बीतने को है और हिंदी सिनेमा को अब भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देने वाली एक और फिल्म का इंतजार अब भी बाकी है। रिलीज से पहले सितारों के साथ देश भर में शहर शहर घूमने की परिपाटी पर निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म ‘सर्कस’ से विराम लगाया है। वह फिल्म के कलाकारों के साथ टेलीविजन शोज पर खूब जा रहे हैं। और, एक दो कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं लेकिन फिल्म ‘सर्कस’ साल की पहली फिल्म होने जा रही है जिसके सितारों ने फिल्म की रिलीज से पहले मीडिया से बात नहीं की। हां, इन सबको परिवार के साथ गुरुवार को मुंबई में रिलीज से एक दिन पहले फिल्म देखने का न्यौता जरूर मिला है। इस बीच रोहित ने एक कार्यक्रम में सुपरस्टार गोविंदा को लेकर भी अपने मन की बात कही है।
विलियम शेक्सपीयर के नाटक ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स’ से प्रेरित निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी की नई फिल्म ‘सर्कस’ में सितारों की पूरी बारात है। रणवीर सिंह और वरुण शर्मा इसी नाटक पर बनी गुलजार की फिल्म ‘अंगूर’ की तरह ही डबल रोल में हैं। इनके साथ पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, टीकू तलसानिया, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और व्रजेश हीरजी जैसे कलाकार भी हैं। दीपिका पादुकोण और अजय देवगन के फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस बताए जा रहे हैं। फिल्म अपने ट्रेलर और गाने की रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है। इसके हीरो रणवीर सिंह के लिए ये उनके करियर की बेहद अहम फिल्म इसलिए मानी जा रही है क्योंकि उनकी पिछली दो फिल्में ‘83’ और ‘जयेशभाई जोरदार’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं।

Samantha: बीमारी के कारण फिल्म 'सिटाडेल' से बाहर हुईं सामंथा! जानें अभिनेत्री से जुड़ा हेल्थ अपडेट

करीब सौ करोड़ रुपये की लागत से बनी और रिलीज हो रही फिल्म ‘सर्कस’ को लेकर दर्शकों में भी खासा उत्साह है। पूरे साल एक दमदार कॉमेडी फिल्म की तलाश में रहे दर्शकों की हंसी का कोटा इस फिल्म से पूरा हो सकता है हालांकि फिल्म के संवाद लेखकों में फरहाद सामजी का नाम देखकर लोग थोड़ा आशंकित भी हैं। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में चली उनकी लेखनी लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। यूनुस सजावल की लिखी पटकथा वाली फिल्म ‘सर्कस’ में फरहाद के अलावा संजिद बेदरे और विधि घोड़गांवकर ने भी सहयोग किया है।

Tamanaah Bhatia: 15 साल की उम्र में ही कर ली थी कामयाबी की 'तमन्ना' , आज करोड़ों की मालकिन

निर्देशक रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह के साथ ये ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ के बाद तीसरी फिल्म है। दोनों इसके अलावा एक विज्ञापन फिल्म में भी साथ काम कर चुके हैं। रोहित शेट्टी को रणवीर सिंह की ऊर्जा पर पूरा भरोसा है और अक्सर वे रणवीर की बातें करते करते गोविंदा तक पहुंच जाते हैं। एक कार्यक्रम के दौरान रोहित ने माना कि फिल्म अभिनेता गोविंदा को उनके सुनहरे दौर में वैसी शोहरत नहीं मिल पाई जिसके वह हकदार थे। निर्देशक डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी की लगातार हिट फिल्मों की चर्चा करते हुए रोहित ने कहा कि उन दिनों सोशल मीडिया का जमाना नहीं था फिर भी इस जोड़ी ने एक दशक तक दर्शकों को लगातार हिट फिल्मों से खूब हंसाया।

Anand (Milind) Exclusive: मंसूर खान नहीं इस निर्देशक ने बदल दी जिंदगी, जन्मदिन पर आनंद ने सुनाई राम कहानी

बड़े परदे से लेकर छोटे परदे और ओटीटी तक समान रूप से सक्रिय रोहित शेट्टी इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के साथ एक वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का भी निर्माण कर रहे हैं। रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स की ये कहानी ‘सिंघम 3’ से पहले घटती है। माना जा रहा है कि रोहित अपने पुलिस यूनिवर्स में शिल्पा शेट्टी के अलावा एक और महिला पुलिस अफसर की एंट्री कराने वाले हैं और फिल्म ‘सिंघम 3’ में ये किरदार दीपिका पादुकोण करती नजर आ सकती हैं।

RRR: अवॉर्ड की बारिश के बाद RRR को एक और सफलता, 50 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में टॉम क्रूज को भी पछाड़ा

Adblock test (Why?)


Cirkus: रोहित बोले, गोविंदा को कामयाबी का पूरा हक नहीं मिला, ‘सर्कस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की तैयारियां शुरू - अमर उजाला
Read More

पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, बने दुनिया के 50 चर्चित इकलौते भारतीय कलाकार - NDTV India

पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, बने दुनिया के 50 चर्चित इकलौते भारतीय कलाकार

पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान बहुत जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. वह अगले महीने चार साल बाद वह फिल्म पठान से वापसी कर रहे हैं. फिल्म पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उन्होंने मशहूर सिनेमा मैगजीन एंपायर के टॉप 50 दुनियाभर के कलाकारों में अपनी जगह बनाई है. खास बात यह है कि इस लिस्ट में शामिल होने वाले शाहरुख खान इकलौते भारतीय कलाकार हैं. इस बात की जानकारी किंग खान के फैन क्लब ने ही है. 

यह भी पढ़ें

एंपायर मैगजीन ने दुनियाभर के उन कलाकारों को अपनी इस लिस्ट में शामिल किया है, जिन्होंने पर्दे पर यादगार किरदार किए हैं. मैगजीन ने शाहरुख खान को उनकी फिल्म देवदास के किरदार मुखर्जी, माई नेम इज खान में रिजवान खान और स्वदेस के मोहन भार्गव के किरदार के अपनी लिस्ट में जगह दी है. शाहरुख खान के अलावा एंपायर ने अपनी लिस्ट में मार्लन ब्रैंडो, टॉम हैंक्स, केट विंसलेट, अल पैचीनो, जोक्विन फीनिक्स और लियोनार्डो डिकैप्रियो जैसे कई दिग्गज कलाकारों को भी शामिल किया है. 

बात करें शाहरुख खान की फिल्म पठान की तो इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. किंग खान की यह फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुई था. इस गाने को दीपिका और शाहरुख खान के फैंस ने पसंद किया तो वहीं गाने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है. फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Featured Video Of The Day

चीन के मुद्दे पर संसद में आज फिर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Adblock test (Why?)


पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, बने दुनिया के 50 चर्चित इकलौते भारतीय कलाकार - NDTV India
Read More

Tuesday, December 20, 2022

बेशरम रंग गाने में दीपिका की भगवा बिकिनी का विरोध: 7600 साल पुरानी देवी की पेंटिंग में दिखी पहली बिकिनी, सब... - Dainik Bhaskar

3 घंटे पहलेलेखक: ईफत कुरैशी

दीपिका पादुकोण फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग में बिकिनी पहनकर विवाद में घिर गई हैं। उन पर भारतीय सभ्यता को खराब करने का आरोप लग रहा है। कारण है उनका गाने में ऑरेंज बिकिनी पहनना और इस पर गाने के बोल होना बेशरम रंग। दीपिका मॉडर्न बिकिनी पहनने वाली बॉलीवुड या दुनिया की पहली एक्ट्रेस नहीं हैं।

दुनिया में बिकिनी का इतिहास 7600 साल पुराना है। साउथ अनाटोलिया (वेस्टर्न एशिया) की एक प्राचीन बस्ती में एक देवी की बिकिनी जैसे कपड़े पहने एक पेंटिंग मिली थी। भारतीय फिल्मों में बिकिनी पहनने वाली पहली एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर थीं, वहीं दुनिया की बात करें तो मॉडर्न बिकिनी 5 जुलाई 1946 को ईजाद हुई। इसके बनने का कनेक्शन वर्ल्ड वॉर 2 और उस समय आई तंगी से है। जब वर्ल्ड वॉर 2 के बाद सेना के पास पैसे नहीं बचे, तो US गवर्नमेंट ने स्विमवियर में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक में 10 प्रतिशत कटौती करने का फैसला किया।

इस तरह आपदा में नया अवसर मिला और बिकिनी बन गई, लेकिन इसे बनाने वाला कोई डिजाइनर नहीं बल्कि एक फ्रेंच मैकेनिकल इंजीनियर लुईस लियर्ड थे। जब पहली मिस वर्ल्ड ने 1951 में क्राउनिंग के दौरान बिकिनी पहनी तो खूब हंगामा हुआ और कई क्रिश्चियन देशों में इसे बैन कर दिया गया। फिर एक गाने से बिकिनी का चलन शुरू हुआ, जिसके बाद आज दुनियाभर में बिकिनी की कई वैराइटी और ब्रांड मौजूद हैं।

विवादों के बीच एक नजर बिकिनी के बनने और इससे जुड़ी दिलचस्प कहानी पर-

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


बेशरम रंग गाने में दीपिका की भगवा बिकिनी का विरोध: 7600 साल पुरानी देवी की पेंटिंग में दिखी पहली बिकिनी, सब... - Dainik Bhaskar
Read More

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...