बहुत जल्द शार्क्स की आपके टीवी स्क्रीन्स पर वापसी होने वाली है. शार्क टैंक इंडिया 2 जनवरी 2023 से लौटेगा. शो देखने के लिए एक्साइटेड फैंस को कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर बड़ी ट्रीट मिलने वाली है. ज्ञान के मंच केबीसी के फिनाले वीक में बिजनेस की दुनिया के बड़े शार्क्स पहुंचकर क्विज शो की शान बढ़ाएंगे.अमिताभ के शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल होगा. लेकिन ये क्या? यहां तो अमिताभ ने अपना ही बिजनेस आइडिया पिच कर दिया.
अमिताभ का बिजनेस आइडिया सुना क्या?
देश के टॉप शार्क्स के सामने अमिताभ बच्चन ने AB टिश्यू का बिजनेस आइडिया रखा. अपने इस प्रोडक्ट की खासियत बताने से अमिताभ जरा भी नहीं चूके. सबसे मजेदार बात ये रही कि अमिताभ बच्चन को शार्क्स की तरफ से अच्छी डील मिली. शार्क्स को बिग बी का ये आइडिया पसंद आया और उन्होंने मेगास्टार के सामने 100 करोड़ की डील रखी. इस बात से एक्साइटेड होकर अमिताभ बच्चन ने शार्क्स से तुरंत साइनिंग अमाउंट मांग डाला. सदी के महानायक का ये साइड देख शार्क्स खूब हंसे.
अमिताभ की बिजनेस डील लॉक?
प्रोमो में अपना बिजनेस आइडिया पिच करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं- खास महिलाओं के लिए हम लेकर आए हैं AB टिश्यू. इस प्रोडक्ट का फर्स्ट राउंड ट्रायल भी हो चुका है. तो आप हमारे इस प्रोडक्ट में निवेश कर पाएंगे या नहीं? बिग बी के बिजनेस प्रपोजल का जवाब देते हुए अनुपम मित्तल कहते हैं- AB टिश्यू अगर आपके नाम का मार्केट में बिकेगा तो 100 करोड़ हम लगा ही देंगे. इसके बाद अमिताभ छोटी सी अपील करते हैं. वे कहते हैं- एक छोटी सी बात है सर, 100 करोड़ में 25 फीसदी साइनिंग अमाउंट मिलेगा अभी? केबीसी का ये प्रोमो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. फैंस इसे सुपरब बता रहे हैं. प्रोमो देखने के बाद फैंस एपिसोड ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं.
केबीसी बंद होने से फैंस निराश
पॉपुलर शो शार्क टैंक इंडिया की टीवी पर वापसी से फैंस बेहद खुश हैं. इस बार अशनीर ग्रोवर शो का हिस्सा नहीं है. शार्क टैंक का पिछला सीजन सुपर डुपर हिट रहा था. फैंस इसके कमबैक पर खुश तो हैं लेकिन केबीसी ऑफएयर होने से दुखी भी हैं. कौन बनेगा करोड़पति का ये 14वां सीजन चल रहा है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ का शो फैंस का पसंदीदा रहा. अब इंतजार है तो कौन बनेगा करोड़पति 15 का.
हम तो केबीसी बहुत मिस करने वाले हैं और आप?
KBC: Sharks ने अमिताभ को ऑफर की 100 करोड़ की बिजनेस डील, बिग बी ने तुरंत मांगा साइनिंग अमाउंट, फिर... - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment