साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा मुश्किल में फंस गए हैं. FEMA के नियम तोड़ने के तहत विजय को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में विजय का नाम शामिल बताया जा रहा है. लाइगर फिल्म को लेकर एक्टर पर ईडी के शिकंजे में पड़ते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के मेकिंग और प्रमोशन में काले धन का इस्तेमाल किया गया था. इसे लेकर ईडी ने एक कम्प्लेंट पर जांच शुरू कर दी है.
लाइगर कर फंस गए विजय
धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म लाइगर एक बड़े बजट की फिल्म थी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म तकरीबन 120 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत तक जुटाने में नाकामयाब रही थी. फिल्म ने कुल मिलाकर 60.80 करोड़ का कलेक्शन किया था.
हालांकि फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से किया गया था. क्योंकि फिल्म हिंदी और तेलुगू दोनों भाषा में रिलीज हुई थी, इसलिए दोनों स्टेट्स में फिल्म की पब्लिसिटी के लिए जमकर पैसा बहाया गया. फिर भी फिल्म दर्शक जुटाने में नाकामयाब रही थी.
विजय को मिला समन
खबरों की मानें तो ED को शिकायत मिली थी कि फिल्म में हवाला के पैसे सहित विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल किया गया था. ये देखते हुए ईडी ने विजय देवरकोंडा को समन भेजा है. विजय से पहले ईडी ने 17 नवंबर को प्रोड्यूसर चार्मी कौर और डायरेक्टर पुरी जगन्नाध को भी पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया था. हाल ही में विजय देवराकोंडा से फिल्म के लिए किए गए इन्वेस्टमेंट और इसकी टीम को दिए गए पैसों की पूछताछ की जाएगी..
लाइगर फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे भी लीड रोल में थी. इस फिल्म में राम्या कृष्णन ने विजय की मां का रोल प्ले किया था. लाइगर से पहली बार फाइटर माइक टायसन पर्दे पर जलवा बिखेरते नजर आए थे. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लास वेगस में हुई थी. ऐसे में, मिली शिकायत के मुताबिक ईडी ने जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक लाइगर में लगा विदेशी पैसा निवेशकों के काले धन को सफेद करने का तरीका बताया गया है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे Vijay Devarakonda, 'लाइगर' में विदेशी फंडिंग की ED करेगी जांच - Aaj Tak
Read More