अमिताभ बच्चन ने अपने खास दोस्त और फिल्म डायरेक्टर राकेश कुमार के निधन पर गहरा दुख जताया है। बिग बी ने भावुक ब्लॉग लिखकर राकेश कुमार को याद किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि वह राकेश कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए हैं और उन्होंने इसकी वजह का भी खुलासा किया है।
बिग बी ने राकेश कुमार को किया याद
अमिताभ बच्चन ने इमोशनल होते हुए अपने ब्लॉग में लिखा, 'एक और दुख भरा दिन। एक और साथी हमें, खासकर मुझे छोड़कर चला गया। राकेश 'जंजीर' में प्रकाश मेहरा के पहले असिस्टेंट डायरेक्टर, फिर पीएम (प्रकाश मेहरा, जिन्हें हम मजाक में देश के पीएम कहा करते थे) की दूसरी फिल्मों के लिए स्वतंत्र डायरेक्टर, अकेले 'हेरा फेरी', 'खून पसीना', 'मि. नटवरलाल', 'याराना' जैसे फिल्में बनाईं। सेट पर और उसके अलावा सामाजिक रूप से अन्य इवेंट्स और होली में महान सौहार्द के साथ शामिल होते थे।'
Hansika Motwani Wedding: क्या ओटीटी पर स्ट्रीम होगी हंसिका मोटवानी की शादी? जानें वेडिंग से जुड़ी डिटेल्स
एक के बाद एक सब चले गए
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में आगे लिखा, 'एक के बाद एक सब चले गए लेकिन राकेश कुमार जैसे कुछ लोग अपनी छाप छोड़ जाते हैं, जिसे मिटाना या भूल पाना मुश्किल होता है। स्क्रीन प्ले और डायरेक्शन की उनकी समझ, उनका लेखन और पल भर में उनका एग्जीक्यूशन, 'नट्टू' और 'याराना' के दौरान लोकेशन पर उनकी मौज-मस्ती। उन्हें अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा था और ऑड डे पर हमें शूटिंग से ब्रेक की आजादी देते थे, ताकि हम आराम कर सकें। आसपास घूम सकें और हंसी-खुशी से उनके साथ रह सकें।'
Thai Massage Review: फिर प्रशंसकों का दिल तोड़ने में कामयाब रहे इम्तियाज, थाईलैंड की छवि चमकाने का ‘बूम बूम’
राकेश के अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं होंगे बिग बी
अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग में आगे लिखते हैं, 'बेहद मिलनसार और खुशदिल इंसान, जो अपने साथ काम करने वाले कलाकारों की किसी भी तरह की परेशानी में साथ देने के लिए हमेशा खड़े रहते थे।' ब्लॉग में बिग बी ने राकेश के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने की वजह का खुलासा करते हुए लिखा कि 'नहीं, मैं उनके अंतिम संस्कार में जाने से हिचकिचाऊंगा, क्योंकि मैं राकेश को इस तरह नहीं देख पाऊंगा। आपने अपनी कहानी के आइडिया और फिल्म से हम जैसे कई लोगों को खास बनाया। राकेश आप हमेशा बहुत याद आएंगे।'
कब हुआ निधन
बता दें कि डायरेक्टर राकेश कुमार का निधन 10 नवंबर को मुंबई में हुआ था। 81 वर्षीय राकेश कुमार लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। राकेश की प्रार्थना सभा मुंबई में रविवार, 13 नवंबर को रखी गई है।
Adblock test (Why?)
Amitabh Bachchan: 'मैं राकेश कुमार के अंतिम संस्कार में नहीं जाऊंगा', अमिताभ बच्चन ने क्यों कही यह बात? - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment