Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 8, 2022

इंटरनेट पर फैल रही नफरत और निगेटिविटी से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- चुप रही हूं, लेकिन अब और नहीं - Aaj Tak

साउथ की स्टार रश्मिका मंदाना, 'नेशनल क्रश' हैं. 'पुष्पाः द राइज' के बाद से तो हर घर में इन्हें जाना-पहचाना जाने लगा है. जितनी तेजी के साथ इनकी फैन फॉलोइंग फिल्म के हिट होने के बाद बढ़ी है, वह वाकई में अद्भुत है. देखा जाए तो रश्मिका मंदाना के जितने चाहने वाले बढ़े हैं, उतने ही नफरत करने वाले भी सामने खुलकर आए हैं. 'गुडबाय' फेम रश्मिका मंदाना को सोशल मीडिया पर आजकल नफरत और निगेटिविटी मिल रही है. यूजर्स उन्हें अनाप-शनाप बोल रहे हैं. इंटरनेट पर खुद के लिए इतनी नफरत देख, रश्मिका मंदाना थोड़ी अपसेट हैं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने इन्हीं यूजर्स को जवाब देते हुए अपनी बात रखी है. 

रश्मिका ने लिखी पोस्ट
रश्मिका मंदाना ने लिखा, "पिछले कुछ दिनों से कई चीजें मुझे परेशान कर रही हैं. या यूं कहिए कि मैं कुछ महीनों से परेशान हूं. मुझे लगता है कि मुझे इसपर अब खुलकर बात कर लेनी चाहिए. मैं केवल अपने बारे में ही बात करूंगी जो शायद मुझे कई साल पहले कर लेनी चाहिए थी. मैंने जबसे अपना करियर शुरू किया है, काफी नफरत मिल रही है. ट्रोल्स और निगेटिविटी मेरे लिए एक पंचिंग बैग की तरह है. मैं अच्छी तरह जानती हूं कि जो लाइफ मैंने चुनी है, वह एक कीमत के साथ आती है. मैं यह भी जानती हूं कि मैं हर किसी को पसंद नहीं आ सकती. हर कोई मुझे प्यार भी नहीं दे सकता. इसका मतलब यह भी नहीं कि अगर आप मुझे पसंद नहीं कर रहे हैं तो मेरे बारे में आपको निगेटिविटी फैलाने का अधिकार भी है."

रश्मिका का हेटर्स को जवाब
रश्मिका मंदाना ने आगे लिखा, "केवल मैं ही जानती हूं, जिस तरह का मैं काम करती हूं. सभी को खुश करने के लिए दिन-रात मेहनत करती हूं. काम करने के बाद का सुकून और खुशी जो मिलती है मुझे, मैं सिर्फ उसके ही बारे में सोचती हूं. मैं कोशिश कर रही हूं कि जो भी काम मैं करूं, उससे आपको और खुद को गर्व महसूस करा सकूं. मेरे लिए यह देखना दिल टूटने जैसा है, जब मैं खुद के लिए वे बातें सुन या पढ़ रही हूं जो मैंने कही ही नहीं हैं. मैंने देखा है कि जो चीजें मैंने इंटरव्यू में कहीं, उनका गलत मतलब निकाला जा रहा है.

इंटरनेट पर मेरे बारे में गलत चीजें फैलाई जा रही हैं. ये चीजें मेरे इंडस्ट्री के साथ रिलेशनशिप पर बुरा असर डाल सकती हैं. मैं केवल कन्स्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म को ही वेलकम करती हूं, क्योंकि उससे ही मैं खुद में बदलाव लाने के साथ काम में और बेहतर कर सकती हूं. लेकिन मेरा सवाल आप लोगों से यह है कि निगेटिविटी और नफरत मेरे बारे में फैलाकर आप सभी को आखिर क्या मिल जाएगा? काफी समय से मुझे मेरे दोस्त कह रहे हैं कि मैं इन बातों को इग्नोर करूं और काम पर फोकस करूं. लेकिन देख रही हूं कि चीजें पहले से ज्यादा खराब ही होती जा रही हैं. इन बातों को कहकर मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना चाह रही हूं. बस यही है कि मैं अपने दिल की बात रख रही हूं."

रश्मिका मंदाना ने आखिर में लिखा, "मैं बतौर इंसान खुद को नहीं बदल सकती. इसका मतलब यह भी नहीं कि आप लोग मुझे केवल नफरत ही देते रहें. इतना सब जो मैं कह रही हूं, केवल अपने हेटर्स से ही कह रही हूं. जो लोग मुझे प्यार करते हैं, वह इस बात को अपने दिल से न लगाएं. मुझे प्यार करते रहें. आप सभी का लगातार मिलने वाला प्यार और सपोर्ट ही तो है, जिसकी बदौलत मैं हिम्मत जुटा पाई हूं और अपनी बात को कह पाई हूं. मेरे पास मेरे आसपास के लोगों को देने के लिए केवल प्यार है. जिन लोगों ने मेरे साथ और मैंने उनके साथ काम किया है, आप हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे. मैं आगे और मेहनत करूंगी. और बेहतर करने की कोशिश करूंगी. आप लोगों को खुश करके, मैं भी खुश रह पाती हूं. काइंड रहिए. हम सभी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. थैंक्यू."

Adblock test (Why?)


इंटरनेट पर फैल रही नफरत और निगेटिविटी से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- चुप रही हूं, लेकिन अब और नहीं - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...