Rechercher dans ce blog

Friday, September 30, 2022

National Film Award 2022: आशा पारेख हुईं दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित, अजय देवगन, सूर्या बेस्ट एक्टर - Aaj Tak

68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आगाज हो चुका है. हिंदी और साउथ सिनेमा जगत से सेलेब्स यहां पहुंचे हैं. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में साल 2020 में आई फिल्मों को भी ऑनर किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने अवॉर्ड देकर सभी को सम्मानित किया है. कोविड-19 की वजह से यह अवॉर्ड्स पिछले दो सालों से पोस्टपोन हो रहे थे. 30 सितंबर को यह अवॉर्ड नई दिल्ली में हुए. इस बारी साल 2020 के नेशनल फिल्म अवॉर्ड की रिपोर्ट भी सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपी गई. अनुराग ठाकुर के साथ इस अवॉर्ड सेरेमनी में 10 जूरी मेंबर्स भी शामिल रहे जो घोषणा करते नजर आए. फिल्ममेकर विपुल शाह भी मौजूद रहे. 

इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड की कैटेगरी में बेस्ट एक्टर्स, फीचर फिल्म, नॉन-फीचर फिल्म, फिल्म की बेस्ट राइटिंग समेत दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2020 भी शामिल रहा. आशा पारेख को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स को कई कैटेगरीज में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. सिनेमा जगत के सभी लोगों को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने सम्मानित किया. जुलाई के महीने में 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई थी. बेस्ट एक्टर अवॉर्ड अजय देवगन और साउथ सुपरस्टार सूर्या को मिला. इस बारी साउथ सिनेमा के हाथ ज्यादा नेशनल अवॉर्ड्स लगे हैं. पढ़ें पूरी लिस्ट

यह है पूरी लिस्टः
बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Soorarai Pottru)
बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालामुर्ली (Soorarai Pottru)
बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
बेस्ट डायरेक्टर- मलयालम डायरेक्टर सचिदानंदन केआर (Ayyappanam Koshiyum)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बिजू मेनन ( Ayyappanam Koshiyum)
स्पेशन मेनशन जूरी अवॉर्ड- चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धादेव
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लक्ष्मी प्रिया चद्रमौली (Shivaranjiniyam Inum Sila Pengalum)
स्पेशल मेनशन स्टेट- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश
बेस्ट राइटिंग सिनेमा अवॉर्ड- द लॉन्गेस्ट किस
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म-  Soorarai Potaru
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- राहुल देशपांडे (मराठी फिल्म I AM Vasantrao)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- Nanchamma (for Ayyappanam Koshiyum)
बेस्ट लिरिक्स- मनोज मुंतशिर ( Saina)
आशा पारेख- दादा साहेबफाल्के अवॉर्ड

Adblock test (Why?)


National Film Award 2022: आशा पारेख हुईं दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित, अजय देवगन, सूर्या बेस्ट एक्टर - Aaj Tak
Read More

Thursday, September 29, 2022

ऋचा चड्ढा के हाथों पर रची अली फजल के नाम की मेहंदी, राजस्थान से बुलाए गए थे आर्टिस्ट, Video - Aaj Tak

बॉलीवुड एक्टर ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की सेरेमनीज शुरू हो चुकी हैं. दो साल से दोनों अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे. आखिर उनका यह सपना अब पूरा होने जा रहा है. सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि ऋचा चड्ढा और अली फजल के मेहंदी सेरेमनी के लिए पांच आर्टिस्ट्स को राजस्थान से बुलाया गया है. वह दिल्ली आएंगे और ऋचा चड्ढा के हाथों पर अली फजल के नाम की मेहंदी लगाएंगे. अब ऋचा चड्ढा ने मेहंदी सेरेमनी के दो वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें वह अली फजल के नाम का पहला अक्षर a और अपने नाम का पहला अक्षर r फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 

ऋचा चड्ढा ने फ्लॉन्ट की मेहंदी
हथेली पर दोनों के नाम के पहले अक्षर लिखे हैं. चारो ओर बेहद ही गाढ़ा और भरा हुआ डिजाइन बनाया हुआ है. इसके साथ ही इस वीडियो में ऋचा चड्ढा एक मिकी माउस फेस को भी फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं, जो मेहंदी से ही बनाया हुआ है. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि ऋचा चड्ढा के हाथ पर यह फेस अली फजल ने अपने हाथों से बनाया है. पास में अली फजल खड़े हुए ऋचा चड्ढा के हाथों पर रची उनके नाम की मेहंदी का वीडियो बनाते दिख रहे हैं. 

ऋचा चड्ढा और अली फजल कुछ ही दिनों में एक-दूजे के होने वाले हैं. कपल की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो चुकी हैं. मेहंदी सेरेमनी खत्म हो गई है और अब कुछ मेहमानों के बीच दोनों डिनर एन्जॉय कर रहे हैं. खबरें थीं कि ऋचा चड्ढा अपनी मेहंदी सेरेमनी करीबी दोस्तों के साथ एन्जॉय करने वाली हैं. इसके अलावा अली फजल के परिवार से कुछ लोग कनाडा और लखनऊ से ट्रैवल करके दिल्ली आने वाले हैं और शादी का हिस्सा बनने वाले हैं. मेहमान अभी पूरे आए नहीं हैं. धीरे-धीरे करके ही सब सेरेमनी अटेंड करने के लिए पहुंच रहे हैं. 

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने मेहंदी सेरेमनी के लिए एक्ट्रेस की सहेली का घर चुना है. ऋचा चड्ढा की फ्रेंड का यह घर उनके कॉलेज के पास ही है, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा टाइम स्पेंड किया है. प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की डेकोरेशन की बात करें, तो बताया जा रहा है कि अली फजल और ऋचा चड्ढा ने शादी के लिए काफी नैचुरल डेकोरेशन को चुना है. इसमें लकड़ी, फूल और जूट का काम होगा. क्रेषा बजाज और राहुल मिश्रा ने ऋचा चड्ढा की वेडिंग ड्रेस तैयार की है. वहीं, अली फजल की वेडिंग ड्रेस अबू जानी संदीप खोसला और शांतनु निखिल ने रेडी की है. 

Adblock test (Why?)


ऋचा चड्ढा के हाथों पर रची अली फजल के नाम की मेहंदी, राजस्थान से बुलाए गए थे आर्टिस्ट, Video - Aaj Tak
Read More

Wednesday, September 28, 2022

Rashmika Mandanna Photos: सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मिका की तस्वीरें, डीपनेक ब्लाउज में दिखीं सुपरहॉट.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: Karishma LalwaniPublish Date: Wed, 28 Sep 2022 07:07 PM (IST)Updated Date: Wed, 28 Sep 2022 07:07 PM (IST)

नई दिल्ली, जेएनएन। Rashmiak Mandanna Photos रश्मिका मंदाना इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'गुडबाय' के प्रमोशन में बिजी हैं। यह अदाकारा जितनी अच्छी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतती हैं, उतनी ही खूबसूरत तस्वीरों से भी फैंस का दिल लूटना नहीं भूलतीं। रश्मिका, खूबसूरती के मामले में बड़ी से बड़ी हीरोइनों को टक्कर देती हैं। उनकी सादगी और ब्यूटिफुल स्माइल उस ब्यूटी में चार चांद लगाने का काम करती है। हाल ही में रश्मिका ने गोल्डन लहंगे में एक से बढ़कर एक हॉट फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस बस उन्हें एक टक निहारने को मजबूर हैं।

रश्मिका मंदाना की खूबसूरत तस्वीरें

डीप नेक ड्रेस में रश्मिका को सिजलिंग पोज देते देखा जा सकता है। यह फोटो एक डांस रियलिटी शो में जाने के दौरान ली गई है, जहां वह फिल्म प्रमोशन के लिए बतौर गेस्ट बन कर आई थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा, 'आज मैं गोल्डन गर्ल हूं।' लुक को बड़ी ईयररिंग्स और लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। रश्मिका की इस फोटो को अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

फैंस बोले- हाय मेरी जान

लहंगे में रश्मिका की इन हॉट फोटोज पर उनके फैंस अलग-अलग शब्दों में तारीफ कर रहे हैं। एक ने कहा 'हाय मेरी जान', तो दूसरे ने कहा 'कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है।' इस साउथ ब्यूटी की फोटो पर कई सेलेब्रिटी फ्रेंड्स ने भी कमेंट किया है।

रश्मिका मंदाना अपकमिंग प्रोजेक्ट

रश्मिका मंदाना फिल्म 'गुडबॉय' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्म 'पुष्पा द रूल' और 'वरीसू' है। 'पुष्पा द रूल', पुष्पा फ्रेंचाइजी का सीक्वल है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट 'पुष्पा द राइज' ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। यह पैन इंडिया फिल्म थी। पुष्पा फिल्म का दूसरा पार्ट भी पैन इंडिया बेसिस पर रिलीज किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Mahesh Babu Mother Death: मां के निधन से बुरी तरह टूटे महेश बाबू, बहन मंजुला का पोस्ट पढ़ नम हो जाएंगी आंखें

Edited By: Karishma Lalwani

Adblock test (Why?)


Rashmika Mandanna Photos: सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मिका की तस्वीरें, डीपनेक ब्लाउज में दिखीं सुपरहॉट.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Tuesday, September 27, 2022

आशा पारेख: 37 साल बाद मिला है किसी अभिनेत्री को दादा साहब फाल्के पुरस्कार - BBC हिंदी

  • प्रदीप सरदाना
  • वरिष्ठ पत्रकार एवं फ़िल्म समीक्षक

आशा पारेख

इमेज स्रोत, Getty Images

आशा पारेख को उनके 80 वें जन्म दिन से ठीक पहले दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलना उनके लिए एक खूबसूरत सौगात है. उनका 2 अक्टूबर को 80वां जन्म दिन है. जबकि इस बार का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह 30 सितंबर को होना निश्चित हुआ है.

हिन्दी सिनेमा की दिलकश और बेहद सफल अभिनेत्री आशा पारेख ने अपने फ़िल्म करियर में एक से एक यादगार फ़िल्म की है. जब प्यार किसी से होता है, तीसरी मंज़िल, लव इन टोक्यो, दो बदन, उपकार, कन्यादान, आन मिलो सजना, कटी पतंग, समाधि और मैं तुलसी तेरे आँगन की.

इधर आशा पारेख को सन 2020 के लिए भारतीय सिनेमा का यह शिखर पुरस्कार मिलना और भी बड़ी बात है, क्योंकि भारत सरकार ने 37 साल बाद किसी फ़िल्म अभिनेत्री को फाल्के सम्मान दिया है. पिछली बार वर्ष 1983 के लिए अभिनेत्री दुर्गा खोटे को यह सम्मान मिला था, अन्यथा फाल्के पुरस्कार पर अधिकतर पुरुषों का वर्चस्व रहा है.

जबकि फाल्के पुरस्कार की शुरुआत सन 1969 में अभिनेत्री देविका रानी के साथ हुई थी, जब 1970 में 17 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में देविका को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, लेकिन बाद में पुरुष ही इस पुरस्कार को ज्यादा पाते रहे.

आशा के बाद अब फिर आशा

कोरोना वायरस

जहां तक किसी महिला को फाल्के सम्मान मिलने की बात है तो कोई महिला फिर 22 साल बाद फाल्के सम्मान से पुरस्कृत होगी. दिलचस्प यह है कि 2000 में भी फाल्के सम्मान आशा को मिला था, गायिका आशा भोसले को, और अब भी आशा, आशा पारेख को.

आशा पारेख से मेरी अक्सर फोन पर बात होती रहती है. मैं उन्हें जब भी यह कहता था कि उन्हें फाल्के पुरस्कार मिलना चाहिए तो वह मुस्कुराकर बस यही कहतीं, "क्या कह सकते हैं."

अभी जब उन्हें यह पुरस्कार मिलने की घोषणा हुई तो वह अमेरिका में हैं, लेकिन उनकी कज़िन अमीना ने बताया कि वह 29 सितंबर को मुंबई पहुँच जाएंगी और फिर दिल्ली में यह पुरस्कार लेने के लिए उपस्थित रहेंगी.

दादा साहब फाल्के से पहले आशा पारेख 1992 में पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी हैं.

आशा पारेख

इमेज स्रोत, Getty Images

बाल कलाकार के रूप में की थी शुरुआत

कोरोना वायरस

गुजरात में 2 अक्तूबर 1942 को जन्मी आशा पारेख के पिता बच्चूभाई पारेख एक हिन्दू गुजराती परिवार से थे, जबकि उनकी माँ सुधा उर्फ़ सलमा एक मुसलमान परिवार से थीं. बचपन में ही आशा पारेख ने क्लासिकल डांस सीखना शुरू कर दिया था. साल 1952 में 10 साल की उम्र में ही उन्हें बाल कलाकार के रूप में एक फ़िल्म मिल गई थी, जिसका नाम था 'माँ'.

असल में फ़िल्मों में जब उस दौर के मशहूर फ़िल्मकार बिमल रॉय ने बेबी आशा के एक डांस को देखा तो उन्हें अपनी फ़िल्म 'माँ' में एक भूमिका दे दी. इस फ़िल्म में भारत भूषण, लीला चिटनिस और श्यामा मुख्य भूमिकाओं में थे.

यहीं से आशा का फ़िल्मों में शौक़ जागा. इसके बाद बाल कलाकार के रूप में आशा ने आसमान, धोबी डॉक्टर, बाप बेटी, चैतन्य महाप्रभु, अयोध्यापति और उस्ताद जैसी कुछ और फ़िल्में भी कीं.

आशा पारेख

इमेज स्रोत, Getty Images

सुबोध मुखर्जी ने दिया पहला ब्रेक

कोरोना वायरस

बतौर नायिका आशा को पहला ब्रेक निर्माता सुबोध मुखर्जी ने दिया फ़िल्म 'दिल देके देखो' से. जब आशा ने इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू की तब वह 16 बरस की थीं. इस फ़िल्म के नायक थे शम्मी कपूर और निर्देशक नासिर हुसैन.

यह फ़िल्म जब 1959 में प्रदर्शित हुई तो हिट हो गई. इसी के साथ फ़िल्म क्षितिज पर एक नई तारिका आशा चमक उठी. शम्मी कपूर के साथ भी आशा पारेख की जोड़ी काफ़ी पसंद की गई.

आशा पारेख

आशा पारेख ने शम्मी कपूर के साथ मैंने 'पगला कहीं का', 'जवां मोहब्बत' और 'तीसरी मंज़िल' जैसी फिल्में कीं, बाद में कुछ और भी.

उधर 'दिल देके देखो' से आशा इसके निर्देशक नासिर हुसैन को अपना दिल दे बैठीं. दोनों का नाता ऐसा जुड़ा जो सदा के लिए बना रहा. दोनों का प्रेम किसी से छिपा नहीं था, लेकिन नासिर हुसैन पहले से ही शादीशुदा थे. इसलिए सम्मान और मर्यादाओं के चलते दोनों ने शादी नहीं की.

हालांकि नासिर हुसैन के साथ आशा पारेख ने सात फ़िल्में कीं जिनमें जब प्यार किसी से होता है, फिर वही दिल लाया हूँ, तीसरी मंज़िल, बहारों के सपने, प्यार का मौसम, कारवां में आशा नायिका थीं. जबकि 1984 में नासिर की एक और फिल्म 'मंज़िल मंज़िल' में भी आशा थीं.

यहाँ तक आशा पारेख ने फिर किसी से शादी की ही नहीं, जबकि सन 1960 से 1970 के दौर में उनकी दीवानगी देखते ही बनती थी. कितने ही लोग आशा के साथ शादी के लिए मचलते थे.

आशा पारेख

इमेज स्रोत, Getty Images

माँ चिंतित थीं आशा अकेली कैसे रहेगी

कोरोना वायरस

हालांकि आशा पारेख ने अपनी अविवाहित ज़िंदगी को ख़ूब मजे़ से जिया. उन्हें यात्राओं का भी अच्छा शौक रहा है. फ़िल्मों में अभिनय से दूर होने पर वह सीरियल आदि के निर्माण में व्यस्त रहीं तो समाज सेवा के लिए भी वह काफ़ी कुछ करती रहती हैं.

जब तक उनकी माँ सुधा जीवित थीं, तब तक वह उनके साथ रहती थीं, लेकिन जब सुधा पारेख बीमार रहने लगीं तो उन्हें बेटी की चिंता होने लगी कि बाद में वह अकेली कैसे रहेगी, लेकिन उनकी माँ की यह चिंता दूर कि सुधा की दोस्त शम्मी आंटी ने.

शम्मी आंटी फ़िल्मों की पुरानी अभिनेत्री थीं, बाद में वह सीरियल निर्माता के रूप में भी काफ़ी मशहूर रहीं.

शम्मी आंटी ने एक बार मुझे बताया था- सुधा पारेख ने अपनी बीमारी के दिनों में मुझसे कहा- "आशा ने शादी नहीं की, मेरे बाद उसका ध्यान कौन रखेगा. यह चिंता मुझे बहुत सताती है. तब मैंने उनसे कहा-जब तक मैं ज़िंदा हूँ मैं उसकी देखभाल करूंगी."

शम्मी आंटी ने अपना यह वचन मरते दम तक यानी 6 मार्च 2018 तक निभाया, जबकि शम्मी, आशा से 16 बरस छोटी थीं, लेकिन दोनों में दोस्ती का रिश्ता रहा. बाद में दोनों ने मिलकर कुछ सीरियल भी बनाए.

वहीदा रहमान के साथ आशा पारेख

इमेज स्रोत, Getty Images

वहीदा रहमान और हेलन हैं ख़ास दोस्त

कोरोना वायरस

आशा पारेख की फ़िल्मी दुनिया में यूं बहुत से दोस्त रहे, लेकिन उनकी सबसे ज़्यादा दोस्ती वहीदा रहमान और हेलन के साथ है. ये तीनों अक्सर साथ घूमती-फिरती भी हैं, तो आए दिन कभी किसी के घर तो कभी किसी के घर मिलती भी रहती हैं.

आशा पारेख बताती हैं, "हम तीनों में बहुत अच्छी दोस्ती है. हम कभी भी रविवार को किसी के भी घर लांच पर मिलते हैं. मज़े से साथ खाते हैं, ख़ूब गप्पें मारते हैं, मस्ती करते हैं."

हालांकि इससे पहले आशा पारेख कि इस दोस्त मंडली में शम्मी आंटी, साधना और शशि कला भी थीं, लेकिन उनके निधन के बाद इनकी यह टोली छोटी हो गई.

यहाँ यह भी दिलचस्स्प है कि पिछले कुछ बरसों से फाल्के सम्मान की मीटिंग में जिन अभिनेत्रियों के नाम की चर्चा होती है, उनमें वहीदा रहमान और हेलन का नाम भी शामिल है, लेकिन यह बाज़ी आशा पारेख ने जीत ली है.

समाधि

इमेज स्रोत, Getty Images

राजेश, धर्मेन्द्र, शशि और जीतेंद्र के साथ जमी जोड़ी

कोरोना वायरस

आशा पारेख की जोड़ी शम्मी कपूर के साथ तो जमी ही, लेकिन मनोज कुमार, राजेश खन्ना, शशि कपूर, धर्मेन्द्र और जीतेंद्र जैसे हीरो के साथ भी इनकी जोड़ी ख़ूब जमी.

धर्मेन्द्र के साथ आशा पारेख ने 'मेरा गाँव मेरा देश','आया सावन झूम के','शिकार', 'आए दिन बहार के' और 'समाधि' जैसी फ़िल्में करके बॉक्स ऑफ़िस पर भी धूम मचा दी थी.

फिर मनोज कुमार के साथ भी आशा ने 'अपना बनाके देखो' और 'साजन' जैसी फ़िल्में कीं, लेकिन 'दो बदन' और 'उपकार' इनकी सुपर हिट फ़िल्म थी.

उधर शशि कपूर के साथ भी आशा की 'कन्या दान', 'प्यार का मौसम' जैसी दो फ़िल्में तो बहुत पसंद की गईं. यूं 'पाखंडी', 'रायजादे' और 'हम तो चले परदेस' में भी ये दोनों थे.

आशा की जोड़ी जॉय मुखर्जी के साथ भी तब सुपर हिट रही, जब ये दोनों फ़िल्म 'लव एंड टोक्यो' और 'फिर वही दिल लाया हूँ' में आए. वैसे एक और फिल्म 'जिद्दी' में भी इन्हें पसंद किया गया.

धर्मेन्द्र के साथ आशा पारेख

इमेज स्रोत, Getty Images

जीतेंद्र के साथ आशा पारेख की जोड़ी की बात करें तो इनकी 'कारवां' फिल्म सबसे ऊपर आएगी जिसने लोकप्रियता का नया इतिहास लिख दिया था. साथ ही 'नया रास्ता' और 'उधार का सिंदूर' भी इनकी सफल और अच्छी फिल्मों में आती है.

वहीं राजेश खन्ना के साथ तो आशा पारेख की अपने करियर की तीन बेहद लोकप्रिय फिल्में हैं. 'बहारों के सपने', 'आन मिलो सजना' और 'कटी पतंग'. ये तीनों फिल्में अपने गीत संगीत के लिए भी बहुत लोकप्रिय रहीं.

आशा पारेख ने यूं अपनी फिल्मों में चुलबुली, चंचल और शोख भूमिकाओं को एक नया आयाम दिया है. वहाँ शक्ति सामंत ने 'कटी पतंग' में उन्हें संजीदा भूमिका देकर उनके करियर को एक नई मंज़िल दे दी थी.

'कटी पतंग' के लिए आशा पारेख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला, जबकि 'कटी पतंग' की रिलीज़ से पहले कुछ लोगों का मत था कि आशा पारेख ने एक विधवा के रूप वाली भूमिका करके अपने करियर का अंत कर दिया है, लेकिन गुलशन नंदा के उपन्यास पर बनी इस फिल्म के बाद आशा पारेख के करियर और अभिनय में और भी चमक आ गई.

हालांकि इससे पहले राज खोसला अपनी 'दो बदन' और 'चिराग' जैसी दो फिल्मों में गंभीर और त्रासदी भूमिकाएं देकर उनके अभिनय कौशल को दिखा चुके थे जिसे खोसला ने 1978 में 'मैं तुलसी तेरे आँगन की' फिल्म में फिर दोहराया. यह फिल्म आशा पारेख की ज़िंदगी में मील का नया पत्थर साबित हुई.

और भी हैं कई यादगार फिल्में

कोरोना वायरस

आशा पारेख ने जहां 1952 में बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की, वहाँ उनकी अंतिम फिल्म 1999 में आई 'सर आँखों पर'. इससे उनका कुल सक्रिय फिल्म करियर 47 साल का रहा, लेकिन बतौर नायिका वह 1959 में आईं और 1995 में उन्होंने 'आंदोलन' फिल्म के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. इस हिसाब से उनका करियर 36 साल का रहा. उनके करियर को ध्यान से देखें तो उसमें लगभग 75 फिल्में हैं, लेकिन उनमें हिट फिल्में काफी हैं.

आशा पारेख की अन्य प्रमुख फिल्मों में घराना, मेरी सूरत तेरी आँखें, भरोसा, मेरे सनम, ज्वाला, राखी और हथकड़ी, हीरा, रानी और लाल पारी, ज़ख्मी, बिन फेरे हम तेरे, सौ दिन सास के, कालिया, हमारा खानदान, लावा, बंटवारा और प्रोफेसर की पड़ोसन जैसी फिल्में भी हैं.

उन्होंने गुजराती, पंजाबी और कन्नड की तीन भाषाओं की कुछेक फिल्मों में भी काम किया है.

वहीदा रहमान के साथ आशा पारेख

इमेज स्रोत, Getty Images

सीरियल निर्माण के साथ समाज सेवा

कोरोना वायरस

आशा पारेख ने 1990 के दशक में गुजराती सीरियल 'ज्योति' बनाकर सीरियल निर्माण की दुनिया में भी क़दम रखा. बाद में उन्होंने हिन्दी में भी बाजे पायल, दाल में काला, कोरा कागज और कंगन जैसे सफल सीरियल भी बनाए.

आशा पारेख ने एक बार बताया था कि नृत्य उनका पहला प्यार है. फिल्मों में तो वह डांसिंग स्टार के रूप में मशहूर रही हीं. मंच पर भी वह अक्सर डांस शो करती रहीं, लेकिन कुछ बरस पहले अपने कमर दर्द के चलते उन्होंने डांस करना बंद कर दिया था.

लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि नृत्य कला को बढ़ावा देने के लिए आशा पारेख ने मालाबार हिल, मुंबई में 'गुरुकुल' के नाम से अपना एक डांस स्कूल भी खोला था.

उधर वह समाज सेवा में भी हमेशा आगे रही हैं. सांताक्रुज मुंबई में उनके सहयोग से 'आशा पारेख हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर' का संचालन भी लंबे समय तक होता रहा, लेकिन कुछ समय पहले आशा पारेख ने दुख के साथ बताया था कि अनुदान आदि ना मिलने के कारण अब वह अस्पताल चल नहीं पा रहा है.

उधर फिल्म कलाकारों के कल्याण के लिए मुंबई फिल्म उद्योग की संस्था 'सिंटा' के साथ जुड़कर कभी पदाधिकारी के रूप में तो कभी बाहर से वह कई तरह की मदद करती रही हैं.

सेंसर बोर्ड की भी रहीं अध्यक्ष आशा पारेख

इमेज स्रोत, ANI

सेंसर बोर्ड की भी रहीं अध्यक्ष

कोरोना वायरस

आशा पारेख सेंसर बोर्ड की भी 1998 से 2001 तक अध्यक्ष रहीं, हालांकि फिल्मों को पास करने के मामले में उनका सख्त व्यवहार शेखर कपूर, देव आनंद, सावन कुमार और फिरोज खान जैसे कई फ़िल्मकारों को पसंद नहीं आया.

इस पर आशा पारेख ने कहा था, "मुझे सरकार ने जो ज़िम्मेदारी सौंपी है मैं उसका पालन नियमानुसार करूंगी. फिल्मों में मेरे बहुत दोस्त हैं, लेकिन दोस्ती निभाने के लिए मैं आँख बंद करके फिल्में पास नहीं कर सकती."

बहरहाल अब आशा पारेख को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने से उनके अभिनय कौशल और उनके फिल्मों में किए गए योगदान को भी एक बड़ा प्रमाण मिल गया है. एक ऐसा पुरस्कार जिसे पाने का सपना फिल्मों से जुड़ा बड़े से बड़ा इंसान भी देखता है.

ये भी पढ़ें:-

Adblock test (Why?)


आशा पारेख: 37 साल बाद मिला है किसी अभिनेत्री को दादा साहब फाल्के पुरस्कार - BBC हिंदी
Read More

Monday, September 26, 2022

एडवांस बुकिंग में ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' को ऐश्वर्या राय की फिल्म ने दिया बड़ा झटका - ABP न्यूज़

Ponniyin Selvan I, Vikram Vedha Booking: रणबीर कपूर की फिल्‍म ‘ब्रह्‍मास्‍त्र’ की वजह से बॉक्‍स ऑफिस के दिन फिर से सुधरते नजर आ रहे हैं. बायकॉट ट्रेंड समेत कई अन्‍य कारणों से पिछली रिलीज कई फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती दिखी थीं. अब लोग एक बार फिर से बड़ी संख्‍या में थियेटर्स का रुख करने लगे हैं. इसका फायदा यकीनन इस शुक्रवार रिलीज हो रही फिल्‍मों पर भी देखने को मिलेगा. एक साथ दो बड़ी फिल्‍में आ रही हैं. एक तरफ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) है तो दूसरी तरफ ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai) की ‘पोन्नियन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan I).

30 सितंबर को रिलीज हो रही दोनों फिल्‍मों के बीच बॉक्‍स ऑफिस पर कड़ी टक्‍कर होने वाली है. हालांकि एडवांस बुकिंग की बात करें तो ऐश्‍वर्या की फिल्‍म आगे निकल चुकी है.

मणि रत्‍नम निर्देशित फिल्‍म ‘पोन्नियन सेलवन 1’ की कहानी चोल साम्राज्‍य पर आाधारित है और यह कितनी भव्‍य तरीके से बनाई गई है इसकी झलक ट्रेलर में लोगों ने देख ली है. ऐश्‍वर्या ने राजकुमारी नंदिनी का किरदार निभाया है और इसमें विक्रम, कार्थी, जयम रवि जैसे कई बड़े साउथ एक्‍टर्स हैं. फिल्‍म मूल रूप से तमिल में बनाई गई है और इसे डब कर हिंदी समेत दूसरी साउथ की भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है.

‘पोन्नियन सेलवन 1’ की एडवांस बुकिंग 

एडवांस बुकिंग की बात करें तो साउथ में ‘पोन्नियन सेलवन 1’ को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को फिल्‍म की लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू हुई और कुछ ही समय में सभी शो हाउसफुल हो गए. ऐसे में मॉर्निंग शो रखने पड़े. अब चेन्‍नई में हालत ये है कि सुबह साढ़े चार बजे के भी सभी शो फुल हो चुके हैं.

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह तक ‘पोन्नियन सेलवन 1’ के एक लाख 75 हजार से ज्‍यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. ऐसे में फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग से साउथ में तीन करोड़ रुपये से ज्‍यादा का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है. ये सिर्फ साउथ का आंकड़ा है. हिंदी वर्जन के लिए अभी कुछ ही जगहों पर बुकिंग शुरू हुई है. इनमें अहमदाबाद और मुंबई जैसे शहर शामिल हैं.

'विक्रम वेधा' की एडवांस बुकिंग 

‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) की बात करें तो यह एक हिंदी फिल्‍म है, इसलिए उत्‍तर भारत में इसे ज्‍यादा स्‍क्रीन मिल सकती है. एडवांस बुकिंग की बात करें तो, सोमवार सुबह तक फिल्‍म के करीब 17 हजार टिकट बिके हैं. ऐसे में इसका ग्रॉस कलेक्‍शन 45 लाख के आसपास बताया जा रहा है. फिल्‍म में सैफ अली खान जैसे दमदार अभिनेता भी हैं. ट्रेलर भी लोगों को काफी पसंद आया है. अब असल में बॉक्‍स ऑफिस पर कौन बाजी मारता है, ये तो 'विक्रम वेधा' और ‘पोन्नियन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan I) के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. 

यह भी पढ़ें:- 

अक्षय कुमार ने बेटी की बर्थडे पार्टी में ऐसे की मस्ती, Inside Video हो गया वायरल

Ram Setu Teaser: अक्षय कुमार की फिल्‍म 'राम सेतु' का दमदार टीजर रिलीज, एक्‍शन-रोमांच से है भरपूर

Adblock test (Why?)


एडवांस बुकिंग में ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' को ऐश्वर्या राय की फिल्म ने दिया बड़ा झटका - ABP न्यूज़
Read More

राम सेतु का टीजर हुआ लॉन्च: सफेद दाढ़ी और लंबे बालों में नजर आए अक्षय कुमार, 25 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म - Dainik Bhaskar

7 घंटे पहले

अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु की पहली झलक दिखाई है। दरअसल, राम सेतु का टीजर लॉन्च किया गया है। अक्षय ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "राम सेतु की पहली झलक, सिर्फ आपके लिए। इसे बहुत प्यार के साथ बनाया गया है, मुझे उम्मीद है कि आपको पसंद आएगी।" इसके साथ ही अक्षय ने राम सेतु की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी की है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय इस फिल्म में एक दम नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। सफेद दाढ़ी और बिखरे हुए लंबे बालों में नजर आएंगे। अभिषेक शर्मा की निर्देशित फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा भी लीड रोल में होंगी। टीजर देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें...

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


राम सेतु का टीजर हुआ लॉन्च: सफेद दाढ़ी और लंबे बालों में नजर आए अक्षय कुमार, 25 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म - Dainik Bhaskar
Read More

Sunday, September 25, 2022

अजय देवगन भी हैं 'पोन्नियिन सेलवन I' का हिस्सा,मणिरत्नम ने खुद किया खुलासा - TV9 Bharatvarsh

मणिरत्नम की अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म में बॉलीवुड और साउथ के कई कलाकार नजर आने वाले हैं.

अजय देवगन भी हैं 'पोन्नियिन सेलवन I' का हिस्सा, मणिरत्नम ने खुद किया खुलासा
मणिरत्नम

Image Credit source: Instagram

मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ काफी समय से चर्चा में है. इस फिल्म को लेकर तरह-तरह की खबरें अब तक सामने आई हैं. साथ ही फिल्म का टीजर भी कुछ दिनों पहले सामने आया था, जिसे लोगों का ढेर सारा प्यार मिला था. इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस फिल्म का अजय देवगन भी हिस्सा हैं. मणिरत्नम ने बताया है कि इस फिल्म में अजय देवगन ने भी अहम रोल निभाया है.

‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के लिए दी अजय देवगन ने आवाज

मणिरत्नम ने खुलासा किया है कि अजय देवगन ने ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के हिंदी वर्जन के लिए अपनी आवाज दी है. हिस्टोरिकल फिक्शन फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा, विक्रम, जयराम रवि आदि शामिल हैं.

शनिवार को किया था मणिरत्नम ने फिल्म का प्रमोशन

मणिरत्नम ने शनिवार को मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ का प्रमोशन किया. कल्कि कृष्णमूर्ति के ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित ये पीरियड ड्रामा फिल्म तमिल में लिखा गया है, जो अरुलमोझीवर्मन के शुरुआती दिनों की कहानी कहता है. ये बाद में महान चोल सम्राट राजराजा चोल प्रथम बने.

मीडिया से बातचीत के दौरान, मणिरत्नम ने कहा कि ये फिल्म आज के समय में प्रासंगिक है क्योंकि “इसकी राजनीति और मनोविज्ञान अभी भी प्रासंगिक हैं.”

ये पूछे जाने पर कि आज के समय में इतिहास पर आधारित ये फिल्म कितनी प्रासंगिक है, इस पर मणिरत्नम ने कहा कि, आप इतिहास से सब कुछ सीखते हैं. मुझे लगता है कि सब कुछ अतीत से आता है जब भविष्य आता है. खासकर ये उपन्यास और ये फिल्म, हजार साल बाद भी प्रासंगिक रहेगी. इसकी राजनीति अभी भी प्रासंगिक है. इसका मनोविज्ञान अभी भी प्रासंगिक है और इसलिए मुझे लगता है कि ये उतना ही कंटेंपररी है जितना इसे मिल सकता है.”

इतिहास में दर्ज है इस फिल्म की कहानी

फिल्म निर्माता से पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म के कुछ हिस्सों को बड़े दर्शकों के अनुरूप बनाया है क्योंकि PS1 देश के दूसरे हिस्सों के लिए तमिल इतिहास के लिए एक विंडो की तरह होगा. मणिरत्नम ने कहा कि, किताब में लिखी कहानी एक ऐतिहासिक कथा है. बहुत सारे पात्र हैं जो वास्तविक हैं, जो अस्तित्व में हैं और जो इतिहास में दर्ज भी हैं. कल्कि ने कुछ ऐसे किरदार लिखे हैं जो काल्पनिक हैं और मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने दोनों को मिलाया है वो अट्रैक्टिव है और यही हमने फिल्म में कैद करने की कोशिश की है.

निर्देशक ने तब खुलासा किया कि अजय देवगन ने फिल्म के कथाकार के रूप में ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के हिंदी वर्जन के लिए अपनी आवाज दी है.

ये भी पढ़ें

अनिल कपूर और अजय देवगन ने दी है अपनी आवाज

प्रोजेक्ट में अजय देवगन की भागीदारी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि, मेरे पास हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से धन्यवाद देने के लिए दो और लोग हैं, एक अनिल कपूर हैं, क्यूंकि इसके ट्रेलर में उनकी आवाज थी. और एक और अजय देवगन हैं, उनकी आवाज को हमनें अपनी फिल्म में इस्तेमाल किया है.

Adblock test (Why?)


अजय देवगन भी हैं 'पोन्नियिन सेलवन I' का हिस्सा,मणिरत्नम ने खुद किया खुलासा - TV9 Bharatvarsh
Read More

Nick Jonas संग स्टेज पर रोमांटिक हुईं Priyanka Chopra, किया Kiss, वीडियो वायरल - Aaj Tak

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस फैंस के फेवरेट कपल हैं. निक और प्रियंका एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते हैं और एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अब ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल 2022 के स्टेज पर प्रियंका और निक एक दूसरे संग रोमांटिक होते दिखे. 

प्रियंका ने निक को किया KISS

न्यू यॉर्क के सेंट्रल पार्क में शनिवार को आयोजित हुए ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल 2022 को प्रियंका चोपड़ा होस्ट करती दिखीं. इवेंट में प्रियंका के डार्लिंग हसबैंड निक जोनस ने 'जोनस ब्रदर्स' के साथ लाइव परफॉर्मेंस दी. निक जोनस ने भी इवेंट में प्रियंका पर अपना खूब प्यार लुटाया. निक ने एक स्वीट इंट्रोडक्शन के साथ प्रियंका को स्टेज पर बुलाया. निक के हार्ट टचिंग इंट्रोडक्शन के बाद प्रियंका मुस्कुराते हुए स्टेज पर आईं और उन्होंने निक को प्यार से लिप किस किया. 

सोशल मीडिया पर छाया प्रियंका-निक का वीडियो

प्रियंका और निक का रोमांटिक किस मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रियंका और निक का एक दूसरे के लिए प्यार फैंस को कपल गोल्स दे रहा है. फैंस दोनों पर फिदा हो रहे हैं. प्रियंका और निक अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से हमेशा ही हर किसी को दीवाना बना देते हैं और अब इवेंट में दोनों का एक दूसरे को किस करना उनके प्यार और बॉन्ड को दिखाता है. 

पैंट-सूट में छाईं प्रियंका

इवेंट से प्रियंका और निक के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. प्रियंका इवेंट में मल्टीकलर प्रिंटेड पैंट-सूट में स्टनिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस ने पैंट-सूट संग व्हाइट क्रॉप टॉप को टीम-अप किया. ओपन कर्ली हेयर और ग्लॉसी मेकअप में प्रियंका कमाल लग रही हैं. ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल 2022 इवेंट में प्रियंका ने अपनी होस्टिंग से चार चांद लगा दिए. आपका क्या ख्याल है प्रियंका और निक के रोमांटिक वीडियो के बारे में?

Adblock test (Why?)


Nick Jonas संग स्टेज पर रोमांटिक हुईं Priyanka Chopra, किया Kiss, वीडियो वायरल - Aaj Tak
Read More

Saturday, September 24, 2022

फैजल- जन्नत ने लगाए 'झलक दिखला जा 10' पर ठुमके, अचानक क्या हुआ कि चीखीं माधुरी दीक्षित! - Aaj Tak

पांच साल बाद वापसी करने वाला डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' इस वीकेंड धमाका करने वाला है. शो में मौजूदा कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देते नजर आने वाले हैं. इसी बीच कलर्स चैनल पर 'खतरों के खिलाड़ी 12' के दो कंटेस्टेंट्स इस शो में जबरदस्त परफॉर्म करते भी नजर आने वाले हैं. इनमें जन्नत जुबैर और फैजल शेख का नाम शामिल है. दोनों ही एक बड़े से ड्रम पर चढ़कर 'लड़की आंख मारे' गाने पर जोरदार ठुमके लगाते नजर आएंगे, लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट होगा. 

झलक पर आए जन्नत-फैजल
'झलक दिखला जा 10' के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ही डांस करते दिक रहे हैं, लेकिन पीछे से आचनक से एक कांटों वाली बड़ी ही आयरन की बॉल दोनों के पास तेजी से आती है. दोनों एकदम झुक जाते हैं. इतनी ही देर में माधुरी दीक्षित जोर से चिल्लाती हैं. करण जौहर भी जन्नत जुबैर और फैजल शेख के इस खतरनाक स्टंट को देखकर हैरान रह जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैजल शेख ने पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी हुई है. वहीं, जन्नत जुबैर ने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी हुई है. सिर्फ इतना ही नहीं, 'खतरों के खिलाड़ी 12' के होस्ट रोहित शेट्टी भी इस शो में दिखने वाले हैं. वे तीनों जजेज संग एक मजेदार गेम भी खेलते नजर आएंगे.

'झलक दिखला जा 10' को माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही जज कर रहे हैं. इस शो में रुबीना दिलैक, निया शर्मा, शिल्पा शिंदे, अमृता खानविलकर, फैजल शेख, गश्मीर महाजन और नीति टेलर समेत कई सेलेब्स ने पार्टीसिपेट किया है. यह हफ्ता शो में फैमिली स्पेशल होने वाला है. कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस किसी एक चाहने वाले या परिवार के सदस्य को डेडिकेट करेंगे. इस वीकेंड दुती चंद अपनी परफॉर्मेंस अपनी गर्लफ्रेंड को डेडिकेट करती नजर आएंगी. शो में वह बताती नजर आएंगी कि प्यार किसी कास्ट या जेंडर या रंग को देखकर नहीं होता है. यह बस हो जाता है. 

दुती चंद की यह बात सुनकर शो के जज करण जौहर कहते हैं कि कितनी सारी लड़कियां और लड़के होंगे जो डर-डरकर अपनी जिंदगी खुलकर नहीं जी पा रहे हैं. इन सभी से मैं कहना चाहूंगा कि एक ऐसी कहानी है दुती चंद की. और वे सब देखें और इंस्पायर हो जाएं. वाकई मैं सलाम करता हूं. करण जौहर की बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई व्यक्ति तालियां बजाने लगता है. दुती चंद भी उन्हें शुक्रिया कहती हैं. 

Adblock test (Why?)


फैजल- जन्नत ने लगाए 'झलक दिखला जा 10' पर ठुमके, अचानक क्या हुआ कि चीखीं माधुरी दीक्षित! - Aaj Tak
Read More

Bigg Boss 16 new promo: इस बार 'मांडवा' तक पहुंचेगी 'बिग बॉस' की आवाज, नए प्रोमो में 'रॉकी भाई' बने सलमान खान - Aaj Tak

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का आगाज होने जा रहा है. 1 अक्टूबर से शो कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होगा. फैन्स के लिए मेकर्स हर रोज नया प्रोमो रिलीज कर रहे हैं. इस बार सलमान खान काले कुर्ता-पायजामा में 'रॉकी भाई' बनकर 'मांडवा' पर राज करने के लिए आए हैं. रॉकी भाई की उसी लंबी-चौड़ी कुर्सी पर हाथ रखकर सलमान खान बोलते दिख रहे हैं कि कांचा चीना के मांडवा पर भी सिर्फ बिग बॉस का खौफ छाएगा. 'बिग बॉस' सीजन 16, गेम बदलेगा, क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा. 

रिलीज हुआ नया प्रोमो
मेकर्स ने जो वीडियो रिलीज किया है, उसके कैप्शन में लिखा है कि मांडवा तक चलेगी अब बिग बॉस की आवाज, जब होगी सीजन 16 की शुरुआत. देखिए, बिग बॉस 16, 1 अक्टूबर से रात साढ़े नौ बजे सिर्फ कलर्स पर. इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं. बीते दिन मेकर्स ने प्रोमो वीडियो रिलीज किया था, जिसमें सलमान खान 'गब्बर सिंह' बने नजर आए थे. नुकीले लेदर बूट्स, हाथ में बंदूक की गोलियों की लड़ी, ब्लैक जीन्स- टी शर्ट और ग्रीन डेनिम लुक जैकेट. किलर लुक्स और पहाड़ पर चलते हुए सलमान खान की कॉमेंट्री ने सबका दिल जीत लिया था. 

'बिग बॉस' एक रियलिटी शो है जो हॉलीवुड रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' से इंस्पायर है. टीवी इंडस्ट्री का यह सबसे ज्यादा पॉपुलर शो माना जाता है. जब भी सो शुरू होता है तो टीआरपी लिस्ट में यह अपना नाम टॉप 5 में तो बनाता ही है. इसमें कंटेस्टेंट्स जितना भी पर्सनल लाइफ और लड़ाई-झगड़ों से शो को मसाला देते हैं, उसे देखकर साफ पता चलता है कि बच्चे से लेकर बड़ों तक के बीच यह किस कदर चर्चित रहता है, यह काबिले-तारीफ बात है. 

पिछले साल तो दर्शकों में इस शो का क्रेज देखते हुए मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसका एक सीजन प्रीमियर किया था. हालांकि, इस साल ऐसा नहीं हुआ. इस बार सीधा यह शो टीवी पर आएगा. सलमान खान हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स से काफी मोटी रकम शो के लिए वसूल रहे हैं. इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स भी मेकर्स से पैसों को लेकर बातचीत कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि मान्या सिंह इस शो की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं, लेकिन इसपर अबतक कोई बयान मान्या की ओर से जारी नहीं किया गया है. 

Adblock test (Why?)


Bigg Boss 16 new promo: इस बार 'मांडवा' तक पहुंचेगी 'बिग बॉस' की आवाज, नए प्रोमो में 'रॉकी भाई' बने सलमान खान - Aaj Tak
Read More

नेहा कक्कड़ के 'मैंने पायल है छनकाई' रीमिक्स पर फाल्गुनी पाठक को आया गुस्सा, कहा-'काश मैं तुम्हें जेल भेज सक.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएन। सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी वजह से ट्रोल होती रहती हैं। कभी अपने लुक्स को लेकर तो कभी रियलिटी शोज में अपनी ओवर एक्टिंग के लिए वह अब तक कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। अब नेहा को अपने एक रीमिक्स सॉन्ग के लिए खरी-खोटी सुननी पड़ रही है, लेकिन इस बार मामला गंभीर होता हुआ दिख रहा है क्योंकि एक बड़ी सिंगर भी इसमें कूद पड़ी हैं।

दरअसल, नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है, जो 90 के दशक के आइकोनिक सॉन्ग 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स है। इस नए गाने का नाम 'ओ सजना' है, जिसे टी-सीरीज ने बनाया है।कास्ट की बात करें तो नेहा कक्कड़ ने गाने के अलावा वीडियो में एक्टिंग भी की है। उनके साथ बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री शर्मा भी गाने में शामिल हैं।

नेहा पर फैंस ने निकाली भड़ास

गाने के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस गाने की ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक के सपोर्ट में उतर आए हैं। फैंस ने पुराने अच्छे गानों को बर्बाद करने के लिए टी-सीरीज और नेहा दोनों को लताड़ लगाई। गाने पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'टीसीरीज पूरी सावधानी से 90 के दशक के सभी अच्छे गानों को चुनकर उनसे नेहा की आवाज में घटिया से घटिया रीमिक्स बनाने की कोशिश कर रहा है।'

एक अन्य यूजर ने कहा,' कृपया कोई इस ऑटो-ट्यूट सिंगर और उसके रीमिक्स को बैन करो।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'हमारे बचपन की यादों को इस तरह बर्बाद किया जा रहा है।'

फाल्गुनी पाठक को भी आया गुस्सा

नेहा कक्कड़ के इस गाने पर फैंस के अलावा ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक को भी गुस्सा आ गया। उन्होंने अपनी इंस्टा में कई फैंस के रिएक्शन को शेयर किया है। सिंगर ने इस पूरे मामले में पिंकविला को भी एक इंटरव्यू दिया। जहां लीगल एक्शन लेने की बात पर फाल्गुनी ने कहा कि काश वो ऐसा कर पातीं, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकती हैं क्योंकि इस गाने के अधिकार उनके पास नहीं हैं। 

Edited By: Vaishali Chandra

Adblock test (Why?)


नेहा कक्कड़ के 'मैंने पायल है छनकाई' रीमिक्स पर फाल्गुनी पाठक को आया गुस्सा, कहा-'काश मैं तुम्हें जेल भेज सक.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Friday, September 23, 2022

TMKOC: 'ओछी बातें करना बंद करो', शैलेश लोढ़ा ने लेटेस्ट पोस्ट में कसा असित मोदी पर तंज! - Aaj Tak

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को शैलेश लोढ़ा कबका अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इनके और प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के बीच अनबन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. आए दिन शैलेश लोढ़ा कोई न कोई एक ऐसी पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिससे साफ तौर पर तो नहीं, लेकिन कहीं न कहीं यह जरूर लग रहा है कि वह असित मोदी के लिए वह लिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर शैलेश लोढ़ा काफी एक्टिव रहते हैं. आजकल वेकेशन पर गए हुए हैं. यहां से अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर शायराना अंदाज में तंज कसते नजर आ रहे हैं. 

शैलेश ने शेयर की पोस्ट
शैलेश लोढ़ा ने एक बार फिर cryptic पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि इन दिनों कुछ उथले (ओछे) लोगों की बातें सुनता हूं तो शबीना अदीब का यह शेर याद आता है. हालांकि, शेरो-शायरी और कविता ऐसे लोग समझ पाते तो उथली बातें करते ही नहीं. 
जो खानदानी रईस है वो, मिज़ाज नर्म रखते हैं अपना
तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई नई है

असित मोदी पर कसा तंज?
शैलेश लोढ़ा ने अपनी इस पोस्ट में बातों ही बातों में काफी कुछ कह दिया है. हालांकि, एक्टर ने अपनी इस पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन मौजूदा हालात और परिस्थितियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी पर निशाना साधा है. शैलेश लोढ़ा ने वेकेशन से अपनी एक हंसते हुए भी फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्टर ग्रे पैंट्स और ब्लैक शर्ट में पॉकेट में हाथ डाले नजर आ रहे हैं. 

कुछ दिनों पहले ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में शैलेश लोढ़ा की रिप्लेसमेंट के रूप में सचिन श्रॉफ आए हैं. हालांकि, सचिन श्रॉफ को दर्शकों का उस तरह से प्यार नहीं मिल रहा है, जिस तरह से शैलेश लोढ़ा को इस किरदार में मिला था. पिछले 14 सालों से शैलेश लोढ़ा ही इस रोल का निभा रहे थे. फिर एक दिन अचानक जब बात सामने आई कि शैलेश लोढ़ा शो को अलविदा कह रहे हैं तो फैन्स काफी नाराज हो गए थे. शैलेश लोढ़ा ने प्रोड्यूसर पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके बीच क्रिएटिव डिफ्रेंस आ रहे हैं. शैलेश लोढ़ा ने प्रोड्यूसर और टीम के सभी मेंबर्स का फोन तक उठाना बंद कर दिया था. इसके बाद शैलेश लोढ़ा ने अपने कवि सम्मेलन 'वाह भाई वाह' शो की घोषणा की. आजकल इस शो की शूटिंग से वक्त निकालकर शैलेश लोढ़ा घूमने गए हुए हैं. कुछ दिनों पहले इन्हें मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. 

Adblock test (Why?)


TMKOC: 'ओछी बातें करना बंद करो', शैलेश लोढ़ा ने लेटेस्ट पोस्ट में कसा असित मोदी पर तंज! - Aaj Tak
Read More

बेबी शॉवर पार्टी में बार्बी डॉल बनकर पहुंची Bipasha Basu, करण सिंह ग्रोवर ने खिलाया चॉकलेट केक - Bollywood Life हिंदी

Bipasha Basu Baby Shower Photos: बॉलीवुड फिल्म स्टार बिपाशा बसु जल्दी ही मां बनने वाली हैं। अदाकारा ने कुछ वक्त पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज का ऐलान किया था। अब हाल ही में अदाकारा ने एक शानदार बेबी शॉवर पार्टी थ्रो की है। जहां अदाकारा अपने पति करण सिंह ग्रोवर संग पैपराजी संग केक काटती दिखीं। देखें फोटोज।

Adblock test (Why?)


बेबी शॉवर पार्टी में बार्बी डॉल बनकर पहुंची Bipasha Basu, करण सिंह ग्रोवर ने खिलाया चॉकलेट केक - Bollywood Life हिंदी
Read More

Thursday, September 22, 2022

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में नजर आ सकता है ये सबसे गुस्सैल एक्टर, मांगी अब तक की सबसे मोटी रकम! - Zee News Hindi

Bigg Boss 16 Contestants: 'बिग बॉस' के हर सीजन को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट हद से ज्यादा होता है. इस बार भी शो शुरू होने से पहले कई हस्तियों के नाम सामने आए हैं. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस बार 'बिग बॉस सीजन 16'  (Bigg Boss 16)  में टीवी के सबसे गुस्सैल एक्टर एंट्री लेने वाले हैं. खास बात है कि ये एक्टर ना केवल टीवी इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय है बल्कि अपने गुस्सैल रवैये को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. खास बात है कि ये कंटेस्टेंट बिग बॉस में कई बार बतौर मेहमान आ चुके हैं लेकिन इस बार एक्टर को शो में शामिल होने का न्योता भेजा गया है.

कौन है ये एक्टर

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये एक्टर कौन है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि टीवी के मशहूर एक्टर करण पटेल (Karan Patel) हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो के लिए करण पटेल को अप्रोच किया गया है और एक्टर ने शो में हिस्सा लेने के लिए हामी भी भर दी है. 

 

 

मांगी मोटी रकम

करण पटेल (Karan Patel) को इस शो के लिए कई सीजन में आने के लिए अप्रोच किया गया है लेकिन एक्टर ने इस बार आने के लिए मन बना लिया है. लेकिन शो का हिस्सा रखने के लिए करण पटेल ने मेकर्स ने काफी मोटी रकम मांगी है. खबर तो ये भी है कि करण ने इतनी मोटी रकम मांगी है कि वो बिग बॉस में अब तक की सबसे मोटी रकम मांगने वाले एक्टर बन गए हैं. हालांकि शो में करण पटेल आएंगे या फिर नहीं इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.

 

काफी गुस्सैल हैं करण पटेल

खबरों की मानें तो करण पटेल की 'ये है मोहब्बतें' (Ye Hai Mohabbatein) सीरियल में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी से अनबन रहती थी. इसके साथ ही कई बार जब करण शो में बतौर मेहमान आए तब भी कई बार उनकी कंटेस्टेंट से नोकझोंक देखने को मिली थी. अब देखना होगा कि घर में अगर करण आते हैं तो क्या हंगामा देखने को मिलता है.

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Adblock test (Why?)


Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में नजर आ सकता है ये सबसे गुस्सैल एक्टर, मांगी अब तक की सबसे मोटी रकम! - Zee News Hindi
Read More

Wednesday, September 21, 2022

Boycott Bollywood ट्रेंड से फिल्म इंडस्ट्री में डर का माहौल, Swara Bhaskar बोलीं- करण जौहर की फिल्में घटिया... - Aaj Tak

स्वरा भास्कर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रहे बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर बात की. स्वरा ने कुछ दिन पहले भी अक्षय कुमार को डिफेंड करते हुए कहा था कि उन्हें सॉफ्ट टार्गेट बनाया जा रहा है. अब स्वरा ने करण जौहर का पक्ष लिया है. स्वरा ने कहा कि करण को वो लोग टार्गेट कर रहे हैं जो 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय अटैक मोड में थे. स्वरा का कहना है कि करण को नेपोटिज्म और फिल्मों के लिए भला बुरा कहना एक अलग बात है और सुशांत की मौत का जिम्मेदार बनाना अलग.

कातिल नहीं करण जौहर

स्वरा भास्कर ने कनेक्ट एफएम से बातचीत में कहा कि 'इंडस्ट्री में डर का माहौल हो गया है. अब हर कोई ये सोचता है कि कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं पड़ना है. फिल्म इंडस्ट्री में सबको ये लगने लगा है कि यहां कुछ तो चल रहा है. इससे तो बेहतर होगा कि किसी से कुछ कहो ही मत. सब डर में हैं कि पता नहीं कब क्या हो जाए. कोई भी अब किसी भी बात पर राय ही नहीं देना चाहता है.'

स्वरा ने करण जौहर और उन सेलेब्रिटीज का उदाहरण दिया, जिन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त टार्गेट किया गया था. स्वरा ने कहा कि करण जौहर जैसे सेलेब्रिटी पर भी अटैक किया गया था. लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा, क्योंकि सबको ट्रोल और आलोचनाओं की चिंता थी. सबको डर था कि कुछ कह दिया तो बेकार पंगा हो जाएगा. स्वरा ने आगे कहा- 'आपको करण जौहर की फिल्मों घटिया लग सकती हैं. उसके नेपोटिज्म से दिक्कत हो सकती है. लेकिन आपकी दिक्कत और डिसलाइक का मतलब ये नहीं कि वो कातिल हैं.' 

स्वरा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी जहां चार यार हाल ही में रिलीज हुई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है. स्वरा ने इससे पहले अक्षय कुमार की सोच से भी खुद को अलग बताया था. स्वरा ने अक्षय की फिल्म च्वाइस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि हम एक्टर्स हैं. हम एक स्टोरीटेलर्स हैं. हमें फिल्मे ऐसी करनी कहानी करनी चाहिए जो सच हो, ना कि वो जो प्रोपोगेंडा लिए हुए हो. 

Adblock test (Why?)


Boycott Bollywood ट्रेंड से फिल्म इंडस्ट्री में डर का माहौल, Swara Bhaskar बोलीं- करण जौहर की फिल्में घटिया... - Aaj Tak
Read More

Tuesday, September 20, 2022

Doctor G Trailer Released: महिलाओं की डिलीवरी कराएंगे Ayushmann Khurrana, गुप्त रोगों की समस्या करेंगे दूर - Aaj Tak

Doctor G Trailer Released: आयुष्मान खुराना डॉक्टर बन गए हैं और अब वो डिलीवरी भी कराएंगे. क्यों सुनकर लग गया ना शॉक? लेकिन हैरान मत होइए, आयुष्मान अपनी अपकमिंग फिल्म डॉक्टर जी में एक गायनेकोलॉजिस्ट बने हैं. फिल्म में आयुष्मान मेल डॉक्टर होकर गायनेकोलॉजिस्ट बनने की समस्याओं से आपको रूबरू कराएंगे. 

आयुष्मान की फिल्म डॉक्टर जी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर से आयुष्मान ने एक बार फिर से धमाका कर दिया है. अलग तरह के किरदार निभाने वाले आयुष्मान ने डॉक्टर बनकर फिर से अपने नए अवतार से फैंस को क्रेजी कर दिया है. 

ट्रेलर में क्या है खास?
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह स्टारर डॉक्टर जी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. आयुष्मान एक गायनेकोलॉजिस्ट का रोल निभा रहे हैं. हालांकि, एक मेल डॉक्टर होकर गायनेकोलॉजिस्ट बनने पर आयुष्मान को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. आयुष्मान को कभी मरीज से तो कभी अपनी मां से खरी-खोटी सुननी पड़ती है. आयुष्मान गायनेकोलॉजिस्ट बनकर खुश तो नहीं हैं, लेकिन किसी तरह अपना काम ईमानदारी से करने की कोशिश करते हैं. 

मेडिकल की पढ़ाई कर रहे आयुष्मान हड्डियों के डॉक्टर बनना चाहते हैं. वे ऑर्थोपैडिक्स में अपनी डिग्री लेना चाहते हैं. लेकिन कहते हैं ना कुछ चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं होती. बस आयुष्मान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. आयुष्मान को उनकी मर्जी के खिलाफ गायनेकोलॉजिस्ट फील्ड मिल जाती है और यहां से शुरू होती है महिलाओं की डिलीवरी कराने की जद्दोजहद. अब एक मेल डॉक्टर होकर आयुष्मान कैसे महिलाओं की डिलीवरी कराएंगे आपको ट्रेलर में ये देखने को मिलने वाला है. 

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

मजेदार है डॉक्टर जी का ट्रेलर
ट्रेलर सुपर एंटरटेनिंग और जबरदस्त है. आयुष्मान ने एक बार फिर डॉक्टर जी के ट्रेलर में धमाल मचा रहे हैं. अब जरा सोचिए जब ट्रेलर इतना मजेदार है तो फिल्म कितना धमाका करेगी. डॉक्टर जी में आयुष्मान का लव एंगल रकुल प्रीत सिंह निभा रही हैं. आयुष्मान ने 'उदय गुप्ता' के रोल में शानदार काम किया है. शेफाली शाह भी एक सीनियर डॉक्टर को किरदार निभा रही हैं.

फिल्म का डायरेक्शन अनुभूति कश्यप ने किया है. फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर देखकर यही कहेंगे कि आयुष्मान ने डॉक्टर जी फिल्म के जरिए समाज में एक नई सोच को लाने की कोशिश की है. 

Adblock test (Why?)


Doctor G Trailer Released: महिलाओं की डिलीवरी कराएंगे Ayushmann Khurrana, गुप्त रोगों की समस्या करेंगे दूर - Aaj Tak
Read More

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...