Rechercher dans ce blog

Sunday, September 25, 2022

अजय देवगन भी हैं 'पोन्नियिन सेलवन I' का हिस्सा,मणिरत्नम ने खुद किया खुलासा - TV9 Bharatvarsh

मणिरत्नम की अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म में बॉलीवुड और साउथ के कई कलाकार नजर आने वाले हैं.

अजय देवगन भी हैं 'पोन्नियिन सेलवन I' का हिस्सा, मणिरत्नम ने खुद किया खुलासा
मणिरत्नम

Image Credit source: Instagram

मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ काफी समय से चर्चा में है. इस फिल्म को लेकर तरह-तरह की खबरें अब तक सामने आई हैं. साथ ही फिल्म का टीजर भी कुछ दिनों पहले सामने आया था, जिसे लोगों का ढेर सारा प्यार मिला था. इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस फिल्म का अजय देवगन भी हिस्सा हैं. मणिरत्नम ने बताया है कि इस फिल्म में अजय देवगन ने भी अहम रोल निभाया है.

‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के लिए दी अजय देवगन ने आवाज

मणिरत्नम ने खुलासा किया है कि अजय देवगन ने ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के हिंदी वर्जन के लिए अपनी आवाज दी है. हिस्टोरिकल फिक्शन फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा, विक्रम, जयराम रवि आदि शामिल हैं.

शनिवार को किया था मणिरत्नम ने फिल्म का प्रमोशन

मणिरत्नम ने शनिवार को मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ का प्रमोशन किया. कल्कि कृष्णमूर्ति के ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित ये पीरियड ड्रामा फिल्म तमिल में लिखा गया है, जो अरुलमोझीवर्मन के शुरुआती दिनों की कहानी कहता है. ये बाद में महान चोल सम्राट राजराजा चोल प्रथम बने.

मीडिया से बातचीत के दौरान, मणिरत्नम ने कहा कि ये फिल्म आज के समय में प्रासंगिक है क्योंकि “इसकी राजनीति और मनोविज्ञान अभी भी प्रासंगिक हैं.”

ये पूछे जाने पर कि आज के समय में इतिहास पर आधारित ये फिल्म कितनी प्रासंगिक है, इस पर मणिरत्नम ने कहा कि, आप इतिहास से सब कुछ सीखते हैं. मुझे लगता है कि सब कुछ अतीत से आता है जब भविष्य आता है. खासकर ये उपन्यास और ये फिल्म, हजार साल बाद भी प्रासंगिक रहेगी. इसकी राजनीति अभी भी प्रासंगिक है. इसका मनोविज्ञान अभी भी प्रासंगिक है और इसलिए मुझे लगता है कि ये उतना ही कंटेंपररी है जितना इसे मिल सकता है.”

इतिहास में दर्ज है इस फिल्म की कहानी

फिल्म निर्माता से पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म के कुछ हिस्सों को बड़े दर्शकों के अनुरूप बनाया है क्योंकि PS1 देश के दूसरे हिस्सों के लिए तमिल इतिहास के लिए एक विंडो की तरह होगा. मणिरत्नम ने कहा कि, किताब में लिखी कहानी एक ऐतिहासिक कथा है. बहुत सारे पात्र हैं जो वास्तविक हैं, जो अस्तित्व में हैं और जो इतिहास में दर्ज भी हैं. कल्कि ने कुछ ऐसे किरदार लिखे हैं जो काल्पनिक हैं और मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने दोनों को मिलाया है वो अट्रैक्टिव है और यही हमने फिल्म में कैद करने की कोशिश की है.

निर्देशक ने तब खुलासा किया कि अजय देवगन ने फिल्म के कथाकार के रूप में ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के हिंदी वर्जन के लिए अपनी आवाज दी है.

ये भी पढ़ें

अनिल कपूर और अजय देवगन ने दी है अपनी आवाज

प्रोजेक्ट में अजय देवगन की भागीदारी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि, मेरे पास हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से धन्यवाद देने के लिए दो और लोग हैं, एक अनिल कपूर हैं, क्यूंकि इसके ट्रेलर में उनकी आवाज थी. और एक और अजय देवगन हैं, उनकी आवाज को हमनें अपनी फिल्म में इस्तेमाल किया है.

Adblock test (Why?)


अजय देवगन भी हैं 'पोन्नियिन सेलवन I' का हिस्सा,मणिरत्नम ने खुद किया खुलासा - TV9 Bharatvarsh
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...