नई दिल्ली, जेएनएन। इन दिनों बॉलीवुड की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और कमर्शियली हिट एक्टर अक्षय कुमार भी फिसड्डी साबित हो रहे हैं। एक- एक कर अब तक कई फिल्में थिएटर्स से खाली हाथ लौट चुकी हैं। फिल्मों के बायकॉट पर अब अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसे बॉलीवुड का सबसे बुरा दौर बताया है।
सुनील शेट्टी हाल ही में एक इवेंट में शिरकत करने के लिए रायपुर गए थे। जहां उन्होंने फिल्मों के बायकॉट करने पर अपनी राय दी और अफसोस भी जताया। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने बायकॉट पर सवाल पूछे जाने पर कहा, ''हमने बहुत अच्छा काम भी किया है। हालांकि, लोग इन दिनों फिल्मों के सब्जेक्ट से खुश नहीं है और इसलिए हम इतने बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उम्मीद है, इस पर विचार किया जाएगा।"
एक्टर ने बातचीत में आगे कहा, ''शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि यह सिर्फ एक बार की बात है, लेकिन अब हम लगातार देख रहे हैं कि लोग सिनेमाघरों में नहीं आ रहे हैं और मैं हस्तक्षेप नहीं कर सकता कि क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है।''
बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट के चलते बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी। फिल्म को बनाने में आमिर खान ने चार साल का समय लिया, लेकिन जब रिलीज की बात आई तो उनके देश पर दिए एक पुराने बयान ने उन्हें सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड का हिस्सा बना दिया। आमिर ने अपनी फिल्म को एक बार देखने के लिए दर्शकों से लाखों रिक्वेस्ट की, लेकिन फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में असफल रही।
लाल सिंह चड्ढा के साथ ही रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का भी बॉक्स ऑफिस पर यही हाल रहा। फेस्टिवल रिलीज और शानदार प्रमोशन के बाद भी फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई।
Edited By: Vaishali Chandra
Suniel Shetty Boycott Trends: फिल्मों के बायकॉट ट्रेंड पर सुनील शेट्टी ने कहा- 'मैं इसमें दखल नहीं दे सकता'.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment