Rechercher dans ce blog

Thursday, August 25, 2022

SS Rajamouli ने किया Brahmastra का रिव्यू, डायरेक्शन से हुए इंप्रेस, बोले- ये फेयरी टेल नहीं है - Aaj Tak

'ब्रह्मास्त्र' 2022 की मचअवेटेड फिल्म है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मूवी का हर किसी को इंतजार है. ये फिल्म भारतीय संस्कृति को दुनिया के सामने ले जाएगी, ऐसा 'आरआरआर' और 'बाहुबली' फेम एस एस राजामौली का कहना है.

ब्रह्मास्त्र के लिए क्या बोले राजामौली?

बुधवार को राजामौली ने रणबीर कपूर की फिल्म का रिव्यू किया. डायरेक्टर अयान मुखर्जी के निर्देशन की तारीफ की. राजामौली ने कहा कि उन्हें अयान मुखर्जी की जबरदस्त फिल्म की सबसे अच्छी बात यह लगी कि यह 'अस्त्रों' की कहानी कहने का एक व्यावसायिक तरीका है. फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे प्रेजेंट करते हुए मशहूर निर्देशक ने कहा कि 'ब्रह्मास्त्र' न केवल सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, बल्कि यह साल की सबसे महंगे प्रोडक्शन में से एक है.

राजामौली ने कहा कि अयान ने एक ऐसी दुनिया बनाने का सपना देखा था, जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा, वह है अस्त्रों की शानदार दुनिया, जिसके बारे में हमने अपने इतिहास, अपने पुराणों से जाना है. बचपन में हमने इन अस्त्रों के बारे में सुना था, लेकिन उनकी भव्यता कभी नहीं देखी.


राजामौली कहते हैं- अयान ने यही सपना देखा है. यह एक लंबा सफर है जो साल 2014 से शुरू हुआ था. इसमें उन्हें करण जौहर, रणबीर, आलिया, नागार्जुन और अमित सर का पूरा सहयोग मिला है. डायरेक्टर राजामौली ने इस शानदार यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए सभी का आभार जताया.

राजामौली ने की अयान की तारीफ

जब राजामौली से पूछा गया कि आखिर उन्हें 'ब्रह्मास्त्र' इतना पसंद क्यों आई, इस बारे में उन्होंने कहा- अयान ने जो दुनिया बनाई है, उसे बनाना आसान नहीं है. अयान ने एक ऐसी शक्ति बनाई है जिसकी अभी भी कुछ सीमाएं हैं. उन्होंने एक बड़ा खलनायक बनाने की गुंजाइश की और बुराई पर जीत के लिए अच्छाई के संघर्ष की एक गुंजाइश भी बनाई. यह एक परी कथा की तरह नहीं है.यह अस्त्रों की कहानी कहने के एक व्यावसायिक तरीके की तरह है और मुझे 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में यही चीज पसंद है.

अयान ने यह सुनिश्चित किया है कि 'वानर अस्त्र', 'अग्नि अस्त्र', 'जलास्त्र' और 'ब्रह्मास्त्र' सहित सभी अस्त्रों में प्रेम सबसे मजबूत है. इस तथ्य को केवल संवादों के जरिए बोलकर नहीं, बल्कि उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि उनका यह विचार भी सामने आए, कि प्यार हर चीज पर जीत हासिल करेगा.

अब बाहुबली, आरआरआर जैसी बड़ी फिल्में बनाने वाले एसएस राजामौली जब फिल्म की तारीफ कर रहे, तो लगता है फिल्म काफी मजेदार होने वाली है. ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में 9 सितंबर को रिलीज होगी.

Adblock test (Why?)


SS Rajamouli ने किया Brahmastra का रिव्यू, डायरेक्शन से हुए इंप्रेस, बोले- ये फेयरी टेल नहीं है - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...