5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तमिल एक्टर चियान विक्रम की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उनके स्पोकपर्सन का कहना है कि उनका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है और डॉक्टर्स उनकी देखभाल कर रहे है। उन्हें तेज बुखार और बेचैनी की शिकायत के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया था। पहले खबर आई थी कि विक्रम को हार्ट अटैक आया है लेकिन बाद में उनकी टीम और परिवार ने इस पर बयान जारी किया कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया है। सिर्फ सीने में कुछ तकलीफ थी, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल ले जाता गया था।
विक्रम की हालत अब स्थिर है
हॉस्पिटल के सूत्रों का कहना है कि फिलहाल विक्रम की हालत स्थिर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रम को 8 जुलाई शाम 6 बजे अपनी अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1' के टीजर लॉन्च इवेंट में शामिल होना था। हालांकि इसके बाद भी अभी तक इस इवेंट में बदलाव नहीं किया गया है।
'पोन्नियिन सेल्वन' 30 सितंबर को रिलीज होगी
'पोन्नियिन सेल्वन' की बात करें तो इसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।
विक्रम ने 1990 में की थी करियर की शुरुआत
विक्रम का जन्म 17 अप्रैल 1966 को चेन्नई में हुआ था। विक्रम के पिता को हीरो बनने का बहुत शौक था, लेकिन वो इसमें करियर बनाने में असफल रहे। अपने पिता को देखने के बाद ही विक्रम में भी फिल्मी हीरो बनने का रुझान आया था। इसके बाद उन्होंने 1990 में पहली बार एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। फिर 1999 में उनकी फिल्म 'सेतु' ने उनका करियर ही बदल दिया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जैसे, 'आई', 'ईरु मुगान', 'सामी' आदि।
साउथ स्टार विक्रम की तबीयत बिगड़ी: PS 1 के टीजर रिलीज इवेंट से पहले हुए बीमार, चेन्नई के हॉस्पिटल में चल रह... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment