Rechercher dans ce blog

Sunday, September 5, 2021

अंतिम संस्कार में Sidharth Shukla के पैर रगड़ रही थीं Shehnaaz Gill, चिल्ला रही थीं- 'मम्मीजी, मेरा बच्चा' - Times Now Navbharat

Sidharth Shukla, Shehnaz Gill

Sidharth Shukla, Shehnaz Gill &nbsp

मुख्य बातें

  • सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल का बुरा हाल है।
  • राहुल महाजन ने बताया कि सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में शहनाज गिल की कैसी हालत थी।
  • राहुल महाजन के मुताबिक शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला के पैर रगड़ रही थीं।

मुंबई. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनकी खास दोस्त शहनाज गिल का हाल बेहद बुरा है। सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में शहनाज गिल बेसुध हो गई थीं। अब राहुल महाजन ने बताया कि शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर के पैर रगड़ रही थीं। 

एबीपी न्यूज से बातचीत में राहुल महाजन ने कहा, 'जब शहनाज गिल आई तो वो इतनी जोर से चीखी, 'मम्मीजी, मेरा बच्चा, मम्मीजी, मेरा बच्चा। शहनाज सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर के पैर को रगड़ रही थीं शायद वह वापस आ जाए। उसे एहसास भी नहीं था कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। वह बिल्कुल सदमे में थीं। वह मानने को तैयार नहीं थीं। उनकी हालत देखकर मैं अंतिम संस्कार में कांप रहा था।' 

Sidharth Shukla funeral: Shehnaaz Gill attends last rites, races towards ambulance - Hindustan Times

बेहद कमजोर हो गईं शहनाज गिल
राहुल महाजन आगे कहते हैं, 'शहनाज बेहद कमजोर हो गई थीं, जैसे कोई तूफान आकर गुजर गया और सब कुछ धोकर चला गया है। मुझे याद है जब मैंने उसके कंधे पर हाथ रखा और अपनी दुख जाहिर किया तो, जिस तरीके से उसने मुझे देखा मैं तुरंत पीछे हट गया। मुझे उसकी हालत  देखकर बेहद डर गई थीं। वह बिल्कुल सुन्न  थीं।' 

PHOTOS: Shehnaaz Gill stands close to Sidharth Shukla's funeral pyre, mum Rita Shukla spotted leaving. | PINKVILLA

संबंधित खबरें

फैंस ने दिया सिडनाज नाम
बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक दूसरे के करीब आ गए थे। दोनों की जोड़ी को घर के अंदर काफी फुटेज मिली थी। कई बार दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहें भी उड़ी थीं। 

बिग बॉस 13 में इन दोनों की जोड़ी टीवी की सबसे पॉपुलर जोड़ी बन गई थी। जिस वजह से सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को सिडनाज का नाम दे दिया गया था। बिग बॉस 13 के दौरान यह दोनों एक दूसरे के साथ काफी क्यूट मोमेंट शेयर करते थे जो दर्शकों को काफी पसंद आता था।
 

Adblock test (Why?)


अंतिम संस्कार में Sidharth Shukla के पैर रगड़ रही थीं Shehnaaz Gill, चिल्ला रही थीं- 'मम्मीजी, मेरा बच्चा' - Times Now Navbharat
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...