Rechercher dans ce blog

Sunday, September 5, 2021

पैपराजी पर 'नाराज' हुए तैमूर अली खान, यूजर्स ने करीना को कर दिया ट्रोल - आज तक

स्टोरी हाइलाइट्स

  • तैमूर की वजह से करीना हुईं ट्रोल
  • पैपराजी पर चिल्लाए तैमूर
  • ट्रोल ने तैमूर को बताया बद्तमीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के लाडले तैमूर अली खान आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. तस्वीरों और वीडियो में तैमूर का क्यूट अंदाज फैन्स को खूब पसंद आता है. जन्म के बाद से ही तैमूर अली खान पैपराजी के फेवरेट बने हुए हैं. अब तैमूर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 पैपराजी पर नाराज हुए तैमूर 

वीडियो में तैमूर अली खान अपनी मम्मी करीना कपूर और छोटे भाई जेह के साथ दिख रहे हैं. तैमूर अपनी मां करीना के साथ नाना रणधीर कपूर के घर गए थे. इस दौरान घर से बाहर निकलते हुए वहां मौजूद पैपराजी ने उनकी तस्वीरें खींचना शुरू किया, तो तैमूर उनपर भड़क गए. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में तैमूर की हरकत देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं और जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

जब करीना कपूर ने सैफ अली खान को दी खुद को गूगल ना करने की सलाह, ये थी वजह

यूजर्स ने करीना को किया ट्रोल

तैमूर अली खान के इस वीडियो की वजह से करीना कपूर खान ट्रोल हो रही हैं. तैमूर को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट किया है कि छोटी उम्र में वह बहुत शरारती हैं और उन्हें ऐसे लोगों के साथ व्यवहार नहीं करना चाहिए. कुछ यूजर्स ने तैमूर की नैनी के बारे में भी बातें कहीं. एक यूजर ने लिखा कि इनके पास कितनी नैनी हैं? इन्होने प्रेग्नेंसी और मां बनने पर किताब लिख दी है, इसका क्रेडिट नैनी को मिलना चाहिए. कई यूजर्स ने तैमूर को बद्तमीज बताते हुए कहा कि अगर उनका हाल ऐसा रहा तो करीना-सैफ को आगे उसकी वजह से दिक्कत होगी. 

मीरा राजपूत ने बेटे जैन कपूर के बर्थडे पर गिफ्ट किया JCB, देखें Video

बता दें कि तैमूर अली खान चार साल के हैं. उनका जन्म 20 नवंबर 2016 को हुआ था. करीना के प्रोजेक्ट्स की बात को आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था. अब करीना 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म में आमिर खान के साथ नजर आएंगी. करीना ने हाल ही में अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल भी लॉन्च की है. इस किताब में उन्होंने प्रेग्नेंसी के अनुभवों के बारे में शेयर किया है. 

Adblock test (Why?)


पैपराजी पर 'नाराज' हुए तैमूर अली खान, यूजर्स ने करीना को कर दिया ट्रोल - आज तक
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...