बिक्रमजीत कंवरपाल. फोटो साभार- @bikramjeetkanwarpal/Instagram
बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुए थे. उनका ट्रीटमेंट जारी था लेकिन वो कोविड से जंग हार गए.
मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) के मौजूदा हालात अब बेचैनी बढ़ा रहे हैं. क्या आम और क्या खास कोई कोरोना का चपेट से नहीं बच पा रहा है. इस बीच सिनेमा जगत से एक बार फिर से दुखी करने वाली खबर आ रही है. बॉलीवुड (Bollywood) और टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) का निधन हो गया है. वह कोरोना से जंग हार गए हैं. पिछले कुछ दिनों से उनका ट्रीटमेंट जारी था लेकिन वो कोविड से जंग हार गए. वह 52 साल के थे. बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) को कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता रहा है. फिल्म निर्देशक और निर्माता अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है. अशोक पंडित ने अपने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल की कोविड के कारण निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर, जिन्होंने कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ॐ शांति.'
बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की जानकारी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दुख जाहिर कर रहे हैं. कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्ममेकर मुकेश छाबरा ने भी बिक्रमजीत कंवरपाल को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, क्या हो रहा है RIP. निर्देशक विक्रम भट्ट ने लिखा- ‘मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया. इस महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया. मैंने उनके साथ कई फिल्में की थीं. उन्होंवने आगे लिखा- 'प्रत्येक जीवन जो हम खो देते हैं वह केवल एक नंबर नहीं है. हम इसे एक नंबर बनने नहीं दे सकते. उनकी आत्मा को शांति मिले.' इसके साथ उन्होंने #Covid #Covid19 #CovidIndia हैशटैग का इस्तेमाल किया.
एक्टर अश्विन मुश्रान ने लिखा- बिक्रमजीत कंवरपाल गुजर गए हैं. उनसे मेरी पहली मुलाकात 2003-2004 में ऑडिशन की एक लाइन में खड़े होने के दौरान हुई थी. हम कई बार एक दूसरे से टकराए और संपर्क बनाए रखा. अलविदा मेजर… हम कही और किसी लाइन में मिलेंगे. बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म हिमाचल प्रदेश में एक आर्मी ऑफिसर के घर हुआ था. बिक्रमजीत कंवरपाल ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उन्हें फिल्म 'पेज 3', 'रॉकेट सिंह; सेल्समैन ऑफ द ईयर', 'आरक्षण', 'मर्डर 2', '2 स्टेट्स' और 'द गाजी अटैक' समेत कई फिल्म में नजर आ चुके हैं. वहीं, टीवी की बात करें तो उन्हें 'दिया और बाती हम', 'ये हैं चाहते', 'दिल ही तो है' और 'अनिल कपूर 24' में देखा गया था.
बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की जानकारी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दुख जाहिर कर रहे हैं. कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्ममेकर मुकेश छाबरा ने भी बिक्रमजीत कंवरपाल को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, क्या हो रहा है RIP. निर्देशक विक्रम भट्ट ने लिखा- ‘मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया. इस महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया. मैंने उनके साथ कई फिल्में की थीं. उन्होंवने आगे लिखा- 'प्रत्येक जीवन जो हम खो देते हैं वह केवल एक नंबर नहीं है. हम इसे एक नंबर बनने नहीं दे सकते. उनकी आत्मा को शांति मिले.' इसके साथ उन्होंने #Covid #Covid19 #CovidIndia हैशटैग का इस्तेमाल किया.
एक्टर अश्विन मुश्रान ने लिखा- बिक्रमजीत कंवरपाल गुजर गए हैं. उनसे मेरी पहली मुलाकात 2003-2004 में ऑडिशन की एक लाइन में खड़े होने के दौरान हुई थी. हम कई बार एक दूसरे से टकराए और संपर्क बनाए रखा. अलविदा मेजर… हम कही और किसी लाइन में मिलेंगे. बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म हिमाचल प्रदेश में एक आर्मी ऑफिसर के घर हुआ था. बिक्रमजीत कंवरपाल ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उन्हें फिल्म 'पेज 3', 'रॉकेट सिंह; सेल्समैन ऑफ द ईयर', 'आरक्षण', 'मर्डर 2', '2 स्टेट्स' और 'द गाजी अटैक' समेत कई फिल्म में नजर आ चुके हैं. वहीं, टीवी की बात करें तो उन्हें 'दिया और बाती हम', 'ये हैं चाहते', 'दिल ही तो है' और 'अनिल कपूर 24' में देखा गया था.
बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन, आर्मी से रिटायर होकर शुरू की थी एक्टिंग - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment