एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Sat, 01 May 2021 10:25 AM IST
बिक्रमजीत कंवरपाल - फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज सुबह Covid के कारण अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वे एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे जिन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना।''
इन फिल्मों में दिखाया दम
भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने पेज 3, रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर 2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
टीवी शोज में भी किया काम
फिल्मों के अलावा उन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों जैसे दीया और बाती हम, ये हैं चाहतें, दिल ही तो है और 24 में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं।
कोरोना महामारी के चलते मनोरंजन जगत को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब तक कई कलाकारों ने कोविड-19 की वजह से अपनी जान गंवा दी है।
#CINTAA expresses its deepest condolence on the demise of Major #BikramjeetKanwarpal (Member since Aug 2003) @Djariwalla @actormanojjoshi @amitbehl1 @SuneelSinha @deepakqazir @NupurAlankar @abhhaybhaargava @sanjaymbhatia @rajeshwarisachd @JhankalRavi @rakufired @GhanshyamSriv19 pic.twitter.com/QgKIblAfaA
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) May 1, 2021
कोरोना ने छीना एक और सितारा: अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment