अजय देवगन की मच-अवेटेड फिल्म भोला का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर ने रिलीज के साथ ही लोगों की एक्सपेक्टेशन को भी हाई कर दिया है. अजय देवगन इस फिल्म से अपने फैंस को विजुअल ट्रीट देने वाले हैं. पहली झलक देखकर हर कोई इसे बेहद प्रॉमिसिंग बता रहा है. फिल्म में अजय के साथ तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव जैसे स्टार्स हैं. भोला 30 मार्च को रिलीज होगी. हाल ही में अजय ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े मैजिकल मोमेंट्स को शेयर किया.
भोला का दूसरा टीजर लोगों का जबरदस्त तरीके से ध्यान खींच रहा है. टीजर में बोले गए अजय देवगन के डायलॉग, जब एक चट्टान, सौ शैतानों से टकराएगा...फैंस को गूजबंप्स दे रहा है. अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला एक्शन, ड्रामा से भरी हुई है. इस फिल्म में अजय एक कैदी के रोल में नजर आएंगे, वहीं तब्बू एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रही हैं. फिल्म के टीजर की शुरुआत अजय देवगन से होती है, जिसके बाद एक्टर फुल एक्शन में नजर आते हैं. बाद में तब्बू की एंट्री होती हैं, जहां उन्हें कुछ लोग बालों से घसीटते हुए दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी अपराध जगत और ड्रग माफिया पर बेस्ड है.
भोला का मैजिकल मोमेंट
अजय की शिव भक्ति से हम सभी वाकिफ हैं. भोला की शूटिंग के दौरान कभी कोई मैजिकल मोमंट रहा हो. इसके जवाब में अजय कहते हैं, मुझे याद है बनारस के लोकेशन पर हमारी फिल्म के कई हिस्से शूट हुए हैं. एक सीन है, जहां हमें महा आरती के लिए लगे नाव पर शूट करना था. देखा जाए, तो यह प्रैक्टिकली नामुमकिन था. हमने बहुत सारे मल्टीपल कैमरे लगाए थे, हमें ये पांच मिनट में शूट करना था और आरती 15 मिनट में खत्म होती है. मुझे वो सीन रियल और लाइव प्रेजेंट करना था. सुबह से मैं उस शूटिंग की तैयारी में लगा हुआ था, और मैं डरा हुआ था कि पता नहीं हो पाएगा या नहीं. लेकिन जब शूटिंग के लिए पहुंचे, तो यकीन मानिए पांच मिनट में हमने शूट भी कर लिया. ये तो मैजिकल मोमंट ही था.
कौन है आदर्श डायरेक्टर
भोला फिल्म में अजय न केवल एक्टिंग से लोगों का दिल जीतेंगे बल्कि फिल्म के डायरेक्शन की कमान भी उन्होंने ही संभाली है. अजय डायरेक्टर के तौर पर किनके काम को फॉलो करते हैं, इसके जवाब में अजय कहते हैं, मेरा आइडियल कोई एक नहीं होगा. मैंने इतना काम किया है और हर किस्म के डायरेक्टर के साथ काम किया है. मैंने कमर्शियल और नॉन कमर्शियल दोनों ही डायरेक्टर्स के साथ काम किया है. गोविंद जी हो गए, भटट् साहब हो गए, राम गोपाल वर्मा, ऋतुपर्णो घोष, मणिरत्नम जैसे डायरेक्टर्स से काफी कुछ सीखा है. मेरी फिल्मों में कमर्शियल के साथ-साथ आर्ट्स का फ्लेवर भी दिखता है. मैं आर्ट फिल्मों को बड़े स्केल पर दिखाना चाहता हूं. इसके अलावा मैंने यह भी सीखा है कि पर्दे पर क्या नहीं करना है.
अजय देवगन RRR के ऑस्कर नॉमिनेशन पर क्या बोले?
आज आरआरआर के ऑस्कर के फाइनल नॉमिनेशन का पता चलेगा. अजय इस फिल्म का छोटा सही लेकिन अहम हिस्सा रह चुके हैं. ग्लोबल लेवल पर फिल्म की पहचान पर रिएक्ट करते हुए अजय कहते हैं, जब हमारी फिल्में चलती हैं, तो हमें बहुत अच्छा लगता है और इंडस्ट्री को इससे फायदा भी होता है. ठीक इसी तरीके से राजामौली ने फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट कर रहे हैं. जिस तरह न्यूजपेपर पर जेम्स कैमरून संग उनकी तस्वीरें दिख रहे हैं और वो हमारी फिल्मों को वैलिडेट कर रहे हैं. इससे फायदा हमारे देश को हो रहा है. हमारी फिल्में इंटरनेशनल लेवल पर पहचानी जा रही. यह बहुत बड़ी बात है, हमें इस पर गर्व होता है. बस मैं फिंगर क्रॉस करता हूं कि फिल्म ऑस्कर लेवल पर भी अपने परचम लहराए और ज्यादा से ज्यादा कैटिगरी पर अवॉर्ड्स जीतकर लाए.
यहां देखें टीजर...
अजय देवगन की फिल्म भोला साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है. साउथ की फिल्म कैथी में अभिनेता कार्थी शिवकुमार ने मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी.
Bholaa Teaser: 'एक चट्टान से टकराएंगे सौ शैतान...', एक्शन से भरपूर है अजय की फिल्म भोला - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment