शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के गाने बेशर्म रंग को लेकर एक जगह विवाद खत्म होता है तो दूसरी जगह उठ जाता है. भारत में भारी विवाद के बाद सीबीएफसी ने इस गाने में बदलाव की सलाह मेकर्स को दी थी. अब पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने इस गाने को लेकर बॉलीवुड पर तंज कस दिया है.
मेकर्स ने चोरी किया बेशर्म रंग?
सज्जाद अली का कहना है कि 'बेशर्म रंग' उनके सालों पुराने गाने 'अब के हम बिछड़े' से मिलता-जुलता है. उन्होंने मेकर्स, फिल्म या गाने का नाम लिए बिना इशारों में फिल्म 'पठान' के मेकर्स पर चोरी का इल्जाम लगा दिया है. सज्जाद अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो कह रहे हैं कि वो आने वाली एक फिल्म का गाना सुन रहे थे. इसे सुनते हुए उन्हें अपना गाना याद आ गया, जिसे उन्होंने सालों पहले लिखा था.
वीडियो देख यूजर्स ने कही ये बात
ऐसे में उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर कयास लगा रहे हैं कि सज्जाद, 'पठान' के गाने बेशर्म रंग की बात कर रहे हैं. यूजर्स ने सज्जाद अली की वीडियो पर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये तो पठान के बेशर्म रंग जैसा सुनाई दे रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'बेशर्म रंग सज्जाद अली के म्यूजिक कम्पोजिशन पर आधारित है. भारत के लोग हमेशा पाकिस्तानी सिंगर्स का म्यूजिक चुराते हैं और उन्हें क्रेडिट भी नहीं देते.' वहीं बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं, जिनका कहना है कि दोनों गाने अलग हैं. कुछ ने कहा कि दोनों की मेलोडी एक जैसी है.
पहले भी लगे हैं बॉलीवुड पर इल्जाम
वैसे ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड पर पाकिस्तानी इंडस्ट्री से गाना या धुन चुराने का इल्जाम लगा है. पहले भी कई बार पाकिस्तानी आर्टिस्ट अपने काम को लेकर दावे कर चुके हैं. करण जौहर की फिल्म 'जुगजुग जियो' के गाने नच पंजाबन को लेकर सिंगर और पॉलिटिशन अबरार-उल-हक ने ऐलान किया था कि वो टी-सीरीज पर उनका आइकॉनिक गाना चुराने के इल्जाम में केस कर रहे हैं. अबरार का कहना था कि इस गाने के लिए उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया है.
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की बात करें तो ये 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को बनाया है और यश राज फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है.
पठान के मेकर्स ने पाकिस्तानी गाने को चुराकर बनाया बेशर्म रंग? सिंगर ने शेयर किया वीडियो, दिया हिंट - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment