तब्बू को स्क्रीन पर देखकर दिल थाम लेने वाली जनता के लिए एक बार फिर से तैयार रहने का वक्त आ गया है. डायरेक्टर आकाश भरद्वाज की डेब्यू फिल्म 'कुत्ते' का ट्रेलर आ गया है और इसे देखने के बाद आप एक नए सिरे से तब्बू के फैन हो जाएंगे और पूरी फिल्म का इंतजार भारी लगने लगेगा. 'कुत्ते' की कास्ट में तब्बू के साथ अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और एक्टिंग स्कूल कहे जाने वाले नसीरुद्दीन शाह हैं. ये सारे नाम अपने आप में इस बात का भरोसा हैं कि एक्टिंग परफॉरमेंस के मामले में फिल्म बहुत भारी होगी.
'कुत्ते' का ट्रेलर ढाई मिनट से ज्यादा लंबा है और इस ट्रेलर में फिल्म की जो झलक मिल रही है, वो एक दमदार फिल्म की पूरी गारंटी जैसा है. फिल्म एक डार्क थ्रिलर लग रही है, जिसमें दिल को खटाक से लगने वाले डायलॉग और टेढ़ी कॉमेडी का भरपूर डोज है.
क्या है 'कुत्ते' की कहानी?
ट्रेलर के हिसाब से 'कुत्ते' की कहानी पुलिस और नेताओं के करप्शन की जुगलबंदी जैसी लग रही है. और इस जुगलबंदी का थिएटर एक नक्सली इलाका लग रहा है. कोंकणा फिल्म में नक्सली लीडर के रोल में लग रही हैं. फिल्म में अनुराग कश्यप भी नजर आ रहे हैं जिनका किरदार किसी पॉलिटिशियन जैसा नजर आ रहा है. नसीरुद्दीन शाह का रोल एक गैंगस्टर टाइप का लग रहा है जो इस पूरे खेल में अपने हिस्से के फायदे पर तीखी नजरें गड़ाए बैठा है.
तब्बू, अर्जुन कपूर और कुमुद मिश्रा पुलिसवाले हैं. ट्रेलर के हिसाब से लगता है कि तब्बू शायद सबसे सीनियर ऑफिसर हैं, उनके बाद अर्जुन और फिर कुमुद. लेकिन कहानी में कनफ्लिक्ट का लेवल ये भी कर सकता है कि शायद तब्बू और अर्जुन के किरदार दो अलग-अलग पुलिस टीमों को लीड कर रहे हों.
इन सबके बीच में राधिका और शार्दुल भारद्वाज एक कपल बने हैं, जिन्हें इस नेक्सस के किसी प्लान का पता धोखे से लग जाता है. पूरी शतरंज नसीरुद्दीन के किरदार की बिछाई हुई लग रही है और 'कुत्ते' का ट्रेलर देख ये भी लगता है कि शायद प्लान सूंघ लेने के बाद ये कपल, इस पूरे खेल की दिशा-दशा बिगाड़ने वाला है.
मजेदार किरदार और सिचुएशनल कॉमेडी का छौंक
अर्जुन कपूर और तब्बू के किरदार 'कुत्ते' में बहुत दिलचस्प नजर आ रहे हैं. स्क्रीन पर हमेशा ऑडियंस की नजर बांध लेने वाली तब्बू, करप्ट पुलिस ऑफिसर के रोल में धांसू लग रही हैं. इस बार उनके किरदार के पास गाढ़ी-गाढ़ी गालियां भी हैं. कुमुद मिश्रा का किरदार बाकी सबके मुकाबले थोड़ा कम मुंह खोलने वाला लग रहा है, लेकिन उसके कान चौंकन्ने और दिमाग चपल है. यहां देखिए 'कुत्ते' का ट्रेलर:
'कुत्ते' के डायलॉग और स्क्रीनप्ले पर विशाल भारद्वाज की मेहनत है. 'मकबूल' 'हैदर' 'कमीने' जैसी जानदार फिल्में बना चुके विशाल की छाप 'कुत्ते' पर भरपूर नजर आ रही है. फिल्म को डायरेक्ट उनके बेटे आकाश भारद्वाज कर रहे हैं. 'कमीने' के एक हिट गाने को ट्रेलर में नए स्टाइल के साथ यूज किया गया है जो काफी मजेदार है. 'कुत्ते' का ट्रेलर तो दमदार है एंटरटेनमेंट के साथ बड़ी स्क्रीन पर मजेदार माहौल बनाने लायक लग रहा है.
फिल्म कैसी है इसकी झलक तो ट्रेलर में बहुत जानदार लग रही है. मगर फिल्म कैसी है ये जानने के लिए 13 जनवरी तक का इंतजार करना होगा, जब फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी.
Kuttey trailer: तब्बू के झन्नाटेदार डायलॉग, सॉलिड कहानी और दमदार कास्ट के साथ आ रही है मजेदार फिल्म - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment