दिल्ली के द्वारका में 17 साल की लड़की पर हुए एसिड अटैक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के पुराने जख्मों को ताजा कर दिया है. कंगना रनौत को उनकी बहन रंगोली चंदेल पर हुए एसिड अटैक की याद आ गई है. कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर उस भयावह हादसे के बाद झेले गए संघर्ष और डर के बारे में बताया है.
कंगना का छलका दर्द
कंगना रनौत लिखती हैं- जब मैं टीनएजर थीं मेरी बहन रंगोली चंदेल पर रोड साइड रोमियो ने एसिड अटैक किया था. जिसके बाद उनकी 52 सर्जरी हुईं. वो अनगिनत मेंटल और फिजीकल ट्रॉमा से गुजरी. परिवार होने के नातेहम टूट गए थे. मुझे भी थेरेपी लेनी पड़ी थी क्योंकि मुझमें डर बैठ गया था कि मेरे पास से गुजरता शख्स कहीं मुझ पर एसिड न फेंक दे. इसकी वजह से जब भी कोई बाइक या कार मेरे पास से गुजरती थी मैं बुरी तरह अपना चेहरा कवर करती थी. ये अत्याचार रुके नहीं है. सरकार को ऐसे जुर्म के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए. मैं गौतम गंभीर से सहमत हूं. हमें एसिड अटैकर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की जरूरत है.
रंगोली पर हुआ था एसिड अटैक
वहीं कगंना की बहन रंगोली चंदेल की बात करें तो आज भी उनके जख्म भरे नहीं हैं. पर रंगोली इस फेज को हिम्मत के साथ पार कर अपनी लाइफ में आगे बढ़ीं. रंगोली चंदेल शादीशुदा हैं और एक बच्चे की मां हैं. जब उनपर एसिड अटैक हुआ था तब रंगोली 21 साल की थीं. रंगोली का आधा चेहरा जल गया था. उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी. एक कान पिघल गया था और एक ब्रेस्ट पूरी तरह डैमज हुआ था. कंगना रनौत और उनके परिवार ने जो फेस किया वो वाकई में दर्दनाक है.
दिल्ली में स्टूडेंट पर एसिड अटैक
ऐसे न जाने देश में कितने एसिड अटैक पीड़ित हैं जो इस दर्द से गुजर चुके हैं. यकीनन एसिड अटैकर्स के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है. मंगलवार को दिल्ली में हुई घटना ने लोगों को एक बार फिर हिलाकर रख दिया है. दो मास्क पहने लड़कों ने 12वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की पर एसिड फेंका. खबरों के मुताबिक, पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है.
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं. वे फिल्म की डायरेक्टर भी हैं. उनके प्रोडक्शन वेंचर की मूवी टीकू वेड्स शेरू अगले साल रिलीज होगी.
52 सर्जरी, ट्रॉमा, खौफ... एसिड अटैक के बाद कैसे उजड़ी थी Kangana Ranaut की बहन की जिंदगी - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment