विवादित ट्वीट और छेड़छाड़ मामले में केआरके (KRK) को जमानत मिल गई है. पर लगता है कि कमाल आर खान के बेटे पर इन सारी चीजों का बुरा असर हुआ. इसलिये केआरके के बेटे ने ट्वीट करके अपने पिता की जान को खतरा बताया है. इसके अलावा पिता के प्रोटेक्शन के लिये अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मदद मांगी है.
केआरके के बेटे का ट्वीट
8 सितंबर को जेल से बाहर आने के बाद कमाल आर खान के ट्विटर अकाउंट से पहला ट्वीट किया गया. ये ट्वीट खुद केआरके के नहीं, बल्कि उनके बेटे ने किया है. ट्वीट में KRK के बेटे ने अपना परिचय देते हुए लिखा, मैं केआरके का बेटा फैसल कमाल हूं. कुछ लोग मुंबई में मेरे पिता को प्रताड़ित करके मारने की कोशिश कर रहे हैं. मैं अभी सिर्फ 23 साल का हूं और लंदन में रहता हूं. मुझे नहीं पता कि मैं पिता की कैसे मदद करूं. मैं जूनियर बच्चन, रितेश देशमुख और देवेन्द्र फडणवीस से मेरे पिता की जान बचाने का निवेदन करता हूं. वो आगे लिखते हैं कि मैं और मेरी बहन उनके बिना मर जायेंगे.
I am KRK’ son Faisal Kamaal. Some people are torturing to kill my father in Mumbai. I am just 23years old living in London. I don’t know how to help my father. I request @juniorbachchan @Riteishd and @Dev_Fadnavis ji to save my father’s life. Me n my sister will die without him.
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) September 8, 2022
Because he is our life. I request public also to support my father to save his life. We don’t want him to die like #SushantSinghRajput #WeStandWithKRK
इन मामलों में हुए थे अरेस्ट
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) September 8, 2022
KRK को एक नहीं, बल्कि दो मामलों में अरेस्ट किया गया था. केआरके पर पहला मामला साल 2019 में दर्ज हुआ, जहां फिटनेस ट्रेनर ने उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. हालांकि, केस दर्ज होने के तीन साल बाद केआरके की इस मामले में गिरफ्तारी हुई. इसके बाद साल 2020 में केआरके ने ऋषि कपूर, इरफान खान और अक्षय कुमार पर कई विवादित ट्वीट किए थे. अब जब वह मुंबई आए तो पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से इन दोनों ही मामलों में गिरफ्तार किया. हालांकि, अब केआरके को दोनों ही केसेस में जमानत मिल चुकी है. वह जेल से बाहर आ गए हैं.
इस ट्वीट के बाद फैसल के बेटे ने एक और ट्वीट किया है. वो लिखते हैं कि वो हमारी जिंदगी हैं. मैं पब्लिक से भी निवेदन करता हूं कि मेरे पिता को सपोर्ट करें. उनकी जान बचायें. मैं नहीं चाहता कि वो सुशांत सिंह राजपूत की तरह मर जायें. फैसल के ट्वीट के बाद अब तक इस पर अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख या फिर देवेन्द्र फडणवीस में से किसी का भी जवाब नहीं आया है. अब देखते हैं कि आगे इस पर क्या सुनवाई होती है.
KRK हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने 2005 में आई फिल्म 'सितम' से अपना करियर शुरू किया था. केआरके इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी और हिंदी फिल्मों की ओर रुख किया.
KRK की जान को खतरा, बेटे ने मांगी अभिषेक बच्चन से मदद- मुझे डर कहीं सुशांत सिंह जैसा हाल न हो जाए - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment