Rechercher dans ce blog

Friday, September 2, 2022

साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी 'ब्रह्मास्त्र', 350 करोड़ है बजट - Aaj Tak

इस साल की सबसे बड़ी फिल्म अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' ही है. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. अयान मुखर्जी इस फिल्म पर पिछले 9 साल से काम कर रहे हैं. यह मेहनत थिएटर्स में 9 सितंबर पर रंग लाने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले इंडिया टुडे ने इसके बजट और स्केल को लेकर जानकारी हासिल की है. 

क्या है ब्रह्मास्त्र का बजट?
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' एक बड़े स्केल पर बनी फिल्म है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स, स्टारलाइट पिक्चर्स और प्राइम फोकस समेत स्टार स्टूडियोज ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस फिल्म का बजट 300-350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसमें स्टार कास्ट की फीस से लेकर पब्लिसिटी और मार्केटिंग का पैसा भी शामिल है.  

फिल्म में जिस तरह से वीएफएक्स पर काम किया गया है, वह काबिले-तारीफ नजर आने वाला है. बड़े पर्दे पर यह 9 सितंबर पर रिलीज होगी. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में भारी-भरकम वीएफएक्स देखने को मिला था. फिल्म में ढेर सारे अलग तरह के सीन्स देखने को मिले. स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स की वजह से ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' काफी बड़े पैमाने पर बनी नजर आ रही है.  

जहां तक बात रही टिकट्स की तो आईमैक्स (मल्टीप्लेक्स) में इसके टिकट की रेंज थोड़ी ज्यादा होने वाली है. अयान मुखर्जी की यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हो रही है. इसे दर्शक 2डी, 3डी, आईमैक्स 3डी और 4डीएक्स 3डी में देख सकते हैं. 

साल 2022 की अबतक की बड़े बजट में बनी फिल्में कौन सी हैं?
'ब्रह्मास्त्र' से पहले दो फिल्में हैं जो बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं. इनका बजट काफी ज्यादा था. रणबीर कपूर की 'शमशेरा', जिसे करण मल्होत्रा ने निर्देशित किया था. यह 100 से 150 करोड़ के बजट में बनी थी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल न दिखा सकी. इसने 100 करोड़ की भी कमाई नहीं की. इसके अलावा आमिर खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई. फिल्म 180 करोड़ के बजट में बनी थी. यह इतने भी नहीं कमा पाई. अब देखना दिलचस्प होगा कि अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' क्या 300-350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पाती है या नहीं.  

रिपोर्ट- निराली कानाबार

Adblock test (Why?)


साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी 'ब्रह्मास्त्र', 350 करोड़ है बजट - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...