Why Aamir Khan Laal Singh Chaddha Failed: आर. माधवन की फिल्म 'धोखा' रिलीज के लिए तैयार है और एक्टर इसका प्रमोशन भी कर रहे हैं. लेकिन फिल्म प्रमोशन के दौरान जब उनसे 'थ्री ईडियट्स' के उनके को-स्टार आमिर खान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही नपे-तुले अंदाज में उसका जवाब दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माधवन से पूछा गया कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई जबकि उनकी 'रॉकेटरी द नाम्बी इफेक्ट' दर्शकों को सिनेमा घर तक खींचने में कामयाब रही, उसकी क्या वजह थी.
यह भी पढ़ें
इस पर माधवन ने जवाब दिया, 'अगर हम जानते कि लाल सिंह चड्ढा क्यों नहीं चली तो हम सभी हिट फिल्में बना रहे होते. कोई भी यह सोचकर फिल्म नहीं बनाता कि वह एक गलत फिल्म बना रहा है. एक्टर जिस भी फिल्म में काम करता है, वह जी-जान से मेहनत करता है. जो भी बड़ी फिल्में बनती हैं उनका उद्देश्य अच्छी फिल्म बनाने का होता है और यही कोशिश रहती है कि फिल्म चले. मेरी फिल्म के साथ अंतर सिर्फ इतना है कि वह एक बायोपिक थी, जो किसी भी समय चल सकती है. चाहे वह कोविड से पहले का दौर हो या बाद का.'
यही नहीं, आर. माधवन ने दर्शकों के नजरिये को लेकर भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा, 'कोविड के बाद के दर्शक पूरी तरह बदल चुके हैं और वह वर्ल्ड सिनेमा से रू-ब-रू हो चुके हैं. इसलिए वह उस पैमाने से फिल्मों को आंकते हैं. इसमें किसी की गलती नहीं है. हमें ऐसे स्क्रीनप्ले पर फोकस करना होगा जो सिनेमाघरों में काम कर सकें.'
VIDEO: मलाइका अरोड़ा की पार्टी में एक साथ दिखीं गौरी खान, महीप कपूर और सीमा सजदेह
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' क्यों हो गई फ्लॉप? एक्टर आर. माधवन ने दिया यह जवाब - NDTV India
Read More
No comments:
Post a Comment