- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Aamir Khan Revealed: Actor Told Why Sikh Was Made The Lead Character Of 'Lal Singh Chaddha', If The Film Flops Then It Will Be Worth Crores
13 घंटे पहले
आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर एक खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में आमिर से सवाल किया गया कि फॉरेस्ट गंप के हिंदी रीमेक में लीड कैरेक्टर सिख ही क्यों बनाया गया है। इस पर आमिर ने कहा कि टेक्निकली कैरेक्टर तो कोई भी हो सकता था। लेकिन राइटर अतुल कुलकर्णी ने फिल्म की कहानी इस तरीके से लिखी है ताकि वो ऑडियंस के साथ इमोशनली अटैच हो सके। साथ ही आमिर ने बताया कि यह फिल्म 1983-84 में सिख कम्यूनिटी की कठिनाइओं के बारे में भी है।
आमिर ने बताया लीड कैरेक्टर को सिख रखने का लॉजिक
आमिर ने बताया, "अतुल ने फॉरेस्ट गंप के हिंदी रीमेक में पहले से ही लीड कैरेक्टर को सिख रखा था। जब हमें स्क्रिप्ट मिली, तो उसमें सिख कैरेक्टर को लिखा गया था। तो यह हमें नैचुरल सा ही लगा। इसलिए हम में से किसी ने कोई सवाल नहीं किया कि यह सिख क्यों है। अब जब मैंने इस बारे में सोचा तो टेक्निकली लाल सिंह का कैरेक्टर कोई भी हो सकता था, साउथ इंडियन भी हो सकता था। लेकिन मुझे लगता है कि अतुल ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि 1983-84 के वक्त सिख कम्यूनिटी के बड़ा मुश्किल समय था। उस वक्त उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।"
कहानी का उद्देश्य ऑडियंस के साथ इमोशनल रिश्ता बनाना
आमिर ने आगे कहा कि लीड कैरेक्टर को सिख बनाकर अतुल ऑडियंस के साथ एक इमोशनल रिश्ता बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा, "आप फिल्म में कैरेक्टर से इमोशनली जुड़ जाते हैं क्योंकि आप ऐसी घटनाएं देखते हैं और वहीं से फिल्म आगे बढ़ने लगती है।"
ट्रोलिंग के लिए पैसे देने पर डायरेक्टर ने किया रिएक्ट
बायकॉट लाल सिंह चड्ढा के ट्विटर पर ट्रेंड करने के बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्म को लेकर बज क्रिएट करने के लिए लोगों को पैसे दिए हैं। अब इस पर फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने रिएक्ट किया है। उन्होंने मीडिया स्टोरी पर लिखा, "मुझे पता चला कि आमिर सर को ट्रोल करने के लिए पैसे दिए गए हैं। यह सुनकर बेहद दुख हुआ और यह बिल्कुल अनफेयर है। मैं उन्हें फ्री में ट्रोल क्यों कर रहा हूं।"
अद्वैत चंदन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब।
फिल्म के फ्लॉप होने पर होगा करोड़ों का नुकसान
बता दें, अगर 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई तो फिल्म को भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ सकता है। अगर फिल्म के रिव्यू और शुरू में फिल्म देखने वाले ऑडियंस ने खराब रिव्यू दिए तो फिल्म के लिए 100 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो जाएगा। 100 करोड़ पार करने वाली आमिर की पहली फिल्म 'गजनी' थी। इसके बाद से आमिर की सिर्फ एक फिल्म 'तलाश' ने 93 करोड़ का कलैक्शन किया था।
आमिर खान का खुलासा: एक्टर ने बताया- सिख ही क्यों बनाया गया 'लाल सिंह चड्ढा' का लीड कैरेक्टर, फिल्म फ्लॉप हु... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment