Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 24, 2022

खुद से शादी करने वाली कनिष्का सोनी की कहानी: पहला रिलेशन एब्यूसिव, दूसरे में धोखा; बोलीं- प्रोड्यूसर को खुश... - Dainik Bhaskar

28 मिनट पहलेलेखक: ईफत कुरैशी

दिया और बाती जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहीं कनिष्का सोनी ने हाल ही में खुद से शादी कर ली है। बिना पति के मांग भरी और मंगलसूत्र पहनी कनिष्का की तस्वीरें सामने आते ही कई लोग इस बोल्ड फैसले की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

कनिष्का इन दिनों US में हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कनिष्का ने अपने इस फैसले के पीछे की दर्दनाक कहानी साझा की। कनिष्का करियर की शुरुआत में एब्यूसिव रिलेशन में रही थीं, जिससे उनका पुरुषों से भरोसा उठ गया। इतना ही नहीं, कनिष्का को कई बार कास्टिंग काउच करने वाले प्रोड्यूसर्स का भी सामना करना पड़ा, जिसका उन पर बुरा असर पड़ा।

आइए जानते हैं कनिष्का की कहानी उन्हीं की जुबानी-

खुद से शादी करने का फैसला कैसे लिया?

सच कहूं, मैं मुंबई में रही तो मैंने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत टाइम बिताया। दुबई में भी रही। अपने आस-पास के लड़कों, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कंपोजर को देखकर मेरा शादी से भरोसा उठ गया था। मैंने देखा है कि ये जो लड़के होते हैं ये अपनी फैमिली के सामने अलग होते हैं और यंग लड़कियों के सामने अलग। फैमिली होने के बाद भी ये हमारे पीछे आते हैं। मैंने हर जगह यही ऑब्जर्व किया है और मैं ऐसी फैमिली नहीं बना सकती।

मैं बहुत इमोशनल और सेंसिटिव हूं। एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हुए मेरी मां ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मां ने सिखाया है कि इंडियन कल्चर में लड़की गाली नहीं देती, स्मोक नहीं करती। ये सब मेरे जेहन में बसा हुआ है। जब हम गांव से बाहर निकलते हैं तो समझते हैं कि कुछ भी सही या गलत नहीं है, सबकी अपनी अलग पसंद है।

जब मैं मुंबई पहुंची और इंडस्ट्री से जुड़ी, तब भी मैंने कभी सिगरेट नहीं पी, ना ही जिंदगी में कोई एब्यूसिव वर्ड यूज किया। इतना अच्छा होने के बावजूद मुझे कई चीजों से जूझना पड़ा। लड़के एब्यूसिव और वॉयलेंट होते हैं। मुझे किसी ने प्रपोज किया और वो वॉयलेंट था। पहले मेरा वहां से भरोसा उठ गया। मैं ऐसे इंसान के साथ कैसे रह सकती थी, जो वॉयलेंट हो, सिगरेट, शराब पीता हो।

लोग कहते हैं आंखों से प्यार होता है, ये लड़कियां ही यकीन करती हैं कि प्यार आंखों से होता है, लेकिन लड़कों का पता नहीं कहां से होता है। आंखों से प्यार शुरू होगा, लड़के आपको सपने दिखाएंगे कि हम जिंदगी भर साथ रहेंगे, हमारे सपने साथ हैं, हमारे बच्चे होंगे, बड़े-बड़े सपने दिखाएंगे। जैसे ही घरवालों से मिलाने की बात आती है तो इनका दिमाग घूम जाता है।

लड़कियां हमेशा से श्योर होती हैं कि यही हमारा पार्टनर है, लेकिन लड़के बड़े-बड़े सपने दिखाकर पलट जाते हैं। उस समय लड़कियों को इमोशनली झटका लगता है। मैं इतनी सेंसिटिव हूं कि ये सब अब बर्दाश्त नहीं कर सकती।

मुझे हमेशा फील हुआ है कि किसी लड़के के साथ मेरी जिंदगी नहीं है। मैं अकेले घूमती हूं, अकेले बहुत खुश रहती हूं। मैं म्यूजिक और आजादी के साथ खुश और फिट महसूस करती हूं। मैं बहुत भरोसेमंद इंसान हूं और दूसरों से भी यही उम्मीद करती हूं, लेकिन आज के जमाने में कोई लड़का भरोसे के लायक नहीं है।

क्या कभी आपका दिल टूटा है, जिससे आपने ये फैसला लिया?

मेरे साथ ऐसा दो बार हुआ। जब मैं मुंबई आई तो बहुत से लड़के मुझे प्रपोज करते थे। मैंने 1200 से 1300 लड़कों को रिजेक्ट किया है। इंडस्ट्री का एक बहुत फेमस एक्टर था, जिसने मुझे सीधा शादी के लिए प्रपोज किया था। मैं नाम नहीं लेना चाहूंगी, क्योंकि इससे बहुत विवाद बढ़ सकते हैं। एक-दो महीने बाद ही उसका असली चेहरा सामने आया था। वो बहुत वॉयलेंट था।

उसे हर 15 मिनट में गुस्सा आता था। सामान तोड़ना, हर बात पर मारपीट करना। मां ने सिखाया था कि किसी एक इंसान के साथ ही रहना चाहिए तो मैंने जैसे-तैसे इस रिश्ते को डेढ़ साल तक चलाया। मुझे इस रिश्ते से निकलने में 5 साल लगे। मैं 7 बजे के बाद घर में रहने वाली लड़की थी, लेकिन जब उसने रो-रोकर मुझे प्रपोज किया तो मैंने हां कर दी और बदले में मुझे ये मिला।

5 साल बाद मैं अपने को-स्टार के साथ रिलेशन में आई, लेकिन वो एक ही समय पर 3 लड़कियों के साथ खेल रहा था। जब मुझे इसके बारे में पता चला तो उसने मुझसे कहा- तुम अब राधा बनकर मुझे भूल जाओ। मेरा दिल फिर टूट गया। मुझे इससे निकलने में बहुत मुश्किल हुई।

जब मैं मुंबई गई तो बहुत मासूम थी, लेकिन जैसे ही मैंने ये मान लिया कि कोई मुझसे शादी करना चाहता है मेरी जिंदगी जहन्नुम बन गई। लोग मुझे देवी कहते थे। मेरे लिए किसी को गले लगाना भी बहुत बड़ी बात थी।

जब मैं इस दूसरे अनुभव से गुजरी, तब मुझे ये एहसास हुआ कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग गिव एंड टेक पर यकीन रखते हैं। इसने मुझे अंदर से हिला दिया। यहां लीड रोल देने के लिए कास्टिंग डायरेक्टर नहीं, सीधे प्रोड्यूसर गलत डिमांड करते हैं। ये देखकर मेरी आत्मा निकलकर बाहर आ गई थी। मैं पूरी रात ये सोचकर शॉक में रहती थी कि कोई इंसान ऐसा कैसे बोल सकता है।

मैं जब अमेरिका में गाती हूं तो आधी लाइन खत्म होने के बाद लोग मुझसे कहते हैं कि तुम इतनी अच्छी सिंगर हो किसी रियलिटी शो में काम क्यों नहीं करतीं। आप बताइए कैसा फील होगा जब आप 15 सालों तक इंडस्ट्री में रहे हों और हर टॉप म्यूजिक कंपोजर्स को जानते हों और दुनिया के दूसरे हिस्से में लोग कहते हैं कि आप रियलिटी शो क्यों नहीं करते। ये सब करप्शन की वजह से हुआ, जिसका मैंने सामना किया।

मैंने एक साल तक फिल्म में ब्रेक मिलने का इंतजार किया। मैं किसी का नाम लेकर उसे बदनाम नहीं करना चाहती और ना ही इससे पब्लिसिटी चाहती हूं। मैंने सोचा ओके मैं एक्टिंग नहीं करूंगी, कोई प्रोडक्शन जॉब कर लेती हूं। मुझसे एक एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर कहता है मैं तुम्हें सैलरी दूंगा, लेकिन तुम मेरे लिए क्या करोगी।

मेरे साथ घूमोगी और क्या-क्या करोगी। मैं प्रोड्यूसर के पास गई तो उसने कहा मैं तुम्हें ब्रेक दूंगा तुम बताओ मेरे लिए क्या करोगी। ये वो लोग हैं जो अपनी फिल्मों और फैमिली लाइफ के कारण पॉपुलर हैं। पब्लिकली अपने पार्टनर्स के साथ लव बर्ड बनकर घूमते हैं।

कुछ लोग 5-6 साल में ये कहकर इंडस्ट्री से निकल जाते हैं कि बहुत गंदी इंडस्ट्री है, लेकिन मैंने यहां 15 साल दिए हैं। मैंने बस अपना गिटार उठाया और निकल गई, ऐसे देश में जहां लोग आर्ट की वैल्यू करें।

मैंने कई बार कोशिश की शादी में भरोसा करने की, लेकिन जिनसे भी मिली उनकी कहानी ने मुझे तोड़ दिया। किसी का पति जबरदस्ती करता था तो कोई तलाक ले रहा था। मैंने ये भी सोचा कि शायद मेरे नसीब में शादी नहीं है इसलिए दो बार मेरे साथ गलत हुआ, लेकिन कहीं तो कोई अच्छा होगा।

मेरे पास बहुत एग्जाम्पल्स हैं। एक बहुत बड़े प्रोड्यूसर ने मुझे शो में लीड रोल दिया। मैंने दिन भर शूट किया। शाम को कास्टिंग डायरेक्टर मेरे पास आकर कहता है कि आप प्रोड्यूसर के कमरे में नहीं गईं। अगर नहीं गईं तो ऐसे कैसे चलेगा। मेरे साथ बहुत बड़े-बड़े स्टार्स खड़े थे। वो पास आया और कहा कि तुम्हारा पैक-अप। पूरे दिन शूट करने के बाद मुझे इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि मैं प्रोड्यूसर के कमरे में नहीं गई। मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ।

मुझे घर बुलाते थे और कहते थे मुझे तुम्हारा पेट देखना है। मेरी फैमिली घर पर ही है तो घबराना मत। ये 2008 की बात है। मैं ए-ग्रेड फिल्मों की बात कर रही हूं जिसकी वजह से मैं प्रियंका, कंगना बन सकती थी। मैं जाती थी तो प्रोड्यूसर कहता था मुझे पेट देखना है। उस समय पेट दिखाना बड़ी बात था।

मैंने कहा- आप फिल्म में लोगे तो पेट दिखा दूंगी। वो कहते थे कि अभी नहीं दिखा सकती तो फिल्म में कैसे दिखाओगी। हमेशा ऐसी ही बातें होती थीं। इसलिए मैंने बाबूभाई दीभा नाम के एक सेलिब्रिटी के जरिए छोटे बजट की फिल्में कीं। जब मैंने लो-बजट फिल्में कीं तो मेरा सपना था कि एक दिन प्रियंका-कंगना बनूं। तब ये बात होती थी कि टीवी सीरियल के एक्टर्स फिल्मों में नहीं आते।

2009 में शूट की फिल्म 2014 में रिलीज हुई। 2008 की फिल्म पोस्टपोन हो गई। मेरा ही शायद कुछ शनि खराब होगा। अब 2022 में मेरा इंटरव्यू लिया जा रहा है, सोचिए कितनी लंबी जर्नी है मेरी। और यहां बच्चे इंस्टाग्राम पर आकर, मिलियन व्यूज करके आगे बढ़ रहे हैं।

दुनिया में ऐसे लोग जरूर होंगे, मैं हर पुरुष के लिए ये नहीं कहना चाहूंगी। हो सकता है कि मुझे जो लोग मिले या जो मेरी पसंद थी, उसमें ही कुछ खराबी हो।

टीवी सीरियल में मैं देवी बनी हूं। मुझे अक्षय कुमार की हाउसफुल फिल्म में आइटम सॉन्ग जनाबे अली ऑफर हुआ था। बाद में ये गाना जैकलीन ने किया। मैंने सोचा कि ये हिंदी फिल्म करूंगी तो मेरी मम्मी देखेंगी। वो सोचेंगी मैं आइटम गर्ल बन गई। फिर मुझे साउथ फिल्म में उस समय के सुपरस्टार रहे श्रीकांत के साथ देवा देवा फिल्म में बाबलू आइटम सॉन्ग मिला।

मैंने वो कर लिया क्योंकि मेरी दोस्त भी फिल्म का हिस्सा थी। मैंने सोचा साउथ फिल्म है मेरी मम्मी नहीं देखेंगी। मुझे क्या पता था कि फिल्म डब होकर हिंदी में आ जाएगी। अब वो फिल्म जीटीवी तक में आने लगी है। मैं साउथ में इसलिए नहीं बढ़ पाई कि तीन छोटी फिल्मों के बाद जब एक बड़ी फिल्म मिली तो फिर कॉम्प्रोमाइज के ऑफर मिलने लगे।

लोगों का कैसा रिएक्शन मिल रहा है?

लड़कियां बहुत सपोर्ट कर रही हैं। कुछ लड़के हैं जो कह रहे हैं कि हमसे शादी कर लेती। पूरे लड़कों को क्यों कहा। मैंने अपने किसी भी स्टेटमेंट में सारे लड़कों को गलत नहीं कहा है।

कुछ लोग पूछ रहे हैं कि आप अकेले बच्चे कैसे पैदा करेंगी, क्या जवाब है

मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं, लेकिन दुनिया बहुत बुरे हालातों से गुजर रही है। मैं किसी एक बच्चे को और इस धरती पर ले आऊं जहां मैं खुद इतना परेशान हो रही हूं, तो ऐसी जिंदगी जीने के लिए अपने प्यारे बच्चे को दुनिया में क्यों लाऊं। फिर भी कभी जरूरत महसूस हुई तो मैं एक बच्चा गोद ले लूंगी।

आखिर में कनिष्का सोनी ने ये कहते हुए अपनी बात पूरी की कि आज के जमाने में शादी के मायने बदल चुके हैं। प्यार हो गया, लेकिन लोग इमोशन्स की धज्जियां उड़ा देते हैं। लोग अब प्रॉपर्टी देखते हैं। लड़का भी और लड़की भी। ये अब बिजनेस बन गया है। ऊपर वाले ने ये नहीं बनाया।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


खुद से शादी करने वाली कनिष्का सोनी की कहानी: पहला रिलेशन एब्यूसिव, दूसरे में धोखा; बोलीं- प्रोड्यूसर को खुश... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...