
पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर फिल्मों को 'बायकॉट' करने का ट्रेंड चल पड़ा है। पहले 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' का हैशटैग चला, फिर नेटिजन्स ने अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' पर निशाना साधा। वहीं अब सोशल मीडिया यूजर्स शाहरुख खान अभिनीत 'पठान', रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' और ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' का बहिष्कार करने का आह्वान कर रहे हैं। यहां तक की लोग पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री का बहिष्कार करने तक की मांग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर हैशटैग बायकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड चला रहे हैं।
'बायकॉट ट्रेंड' पर बोले अर्जुन कपूर
मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान अर्जुन कपूर ने बायकॉट ट्रेंड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे लगता है कि हमने चुप रहकर गलती की और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोग इसका फायदा उठाने लगे हैं। मुझे लगता है कि हमने यह सोचकर गलती की है कि 'हमारा काम बोलेगा'। अर्जुन कपूर आगे कहते हैं, मुझे लगता है कि हमने इसे सहन किया इसलिए लोगों ने इसे एक आदत बना लिया है। हमें एक साथ आने और इसके बारे में कुछ करने की जरूरत है क्योंकि लोग हमारे बारे में जो लिखते हैं वह वास्तविकता से कोसो दूर है। जब हम ऐसी फिल्में करते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करती हैं, तो उस समय लोग हमें हमारे सरनेम की वजह से नहीं बल्कि फिल्म की वजह से पसंद करते हैं।"
मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान अर्जुन कपूर ने बायकॉट ट्रेंड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे लगता है कि हमने चुप रहकर गलती की और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोग इसका फायदा उठाने लगे हैं। मुझे लगता है कि हमने यह सोचकर गलती की है कि 'हमारा काम बोलेगा'। अर्जुन कपूर आगे कहते हैं, मुझे लगता है कि हमने इसे सहन किया इसलिए लोगों ने इसे एक आदत बना लिया है। हमें एक साथ आने और इसके बारे में कुछ करने की जरूरत है क्योंकि लोग हमारे बारे में जो लिखते हैं वह वास्तविकता से कोसो दूर है। जब हम ऐसी फिल्में करते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करती हैं, तो उस समय लोग हमें हमारे सरनेम की वजह से नहीं बल्कि फिल्म की वजह से पसंद करते हैं।"
अर्जुन कपूर हुए ट्रोल
अर्जुन के बयान से नेटिजन्स नाराज हैं और वे उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक नेटीजन ने लिखा, 'अर्जुन कपूर अपने मन की बात कह सकते हैं क्योंकि उनकी फिल्में वैसे भी कोई नहीं देखता। हो सकता है कि अगर किसी ने बहिष्कार का आह्वान किया होता, तो लोगों को एहसास होता कि उनकी भी एक फिल्म रिलीज हुई है। जैसा कि वे कहते हैं कि कोई भी प्रचार अच्छा प्रचार है। ” नीचे देखें अन्य ट्वीट...
अर्जुन के बयान से नेटिजन्स नाराज हैं और वे उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक नेटीजन ने लिखा, 'अर्जुन कपूर अपने मन की बात कह सकते हैं क्योंकि उनकी फिल्में वैसे भी कोई नहीं देखता। हो सकता है कि अगर किसी ने बहिष्कार का आह्वान किया होता, तो लोगों को एहसास होता कि उनकी भी एक फिल्म रिलीज हुई है। जैसा कि वे कहते हैं कि कोई भी प्रचार अच्छा प्रचार है। ” नीचे देखें अन्य ट्वीट...
Arey vinod, ab ye log bhi bolenge? #ArjunKapoor
— Santosh Srivastava (@Santosh92949798) August 17, 2022
Never knew that #ArjunKapoor's one tweet will create such a storm.
— Manoj Funny (@Manoj49151909) August 17, 2022
Arjun himself must be surprised that he is such a big celebrity that people are taking his mazaak so seriously.
Ab ye #ArjunKapoor ki movie ko kaise #Boycott kare jab Pehle se hi itni flop hoti hai iski movies .....🙄🙄🙄
— Nilesh Joshi (@Dreamachiever_9) August 16, 2022
Arjun Kapoor can speak his mind because nobody watches his films anyways .
— Anoop (@AnoopChathoth) August 17, 2022
Maybe if someone had made a boycott call, people would have realised even he too had a movie release.
As they say any publicity is good publicity.
अर्जुन कपूर की फिल्में
अभिनेता की फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'एक विलेन रिटर्न्स' में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया था। फिल्म ने अब तक 40.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, अर्जुन के पास इस वक्त 'कुट्टी' और 'द लेडी किलर' जैसी फिल्में हैं।
अभिनेता की फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'एक विलेन रिटर्न्स' में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया था। फिल्म ने अब तक 40.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, अर्जुन के पास इस वक्त 'कुट्टी' और 'द लेडी किलर' जैसी फिल्में हैं।
Arjun Kapoor Troll: लोग हमारी शालीनता का फायदा... बायकॉट पर बोल ट्रोल हुए अर्जुन, यूजर्स बोले- उनकी फिल्में... - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment