
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय कलाकारों के लिए हमेशा से खास रहा है और आज दिल्ली में 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हुई, जिसमें देशभर के कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बेस्ट एक्टर से लेकर सिंगर तक को सम्मानित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के नाम पर हर किसी की निगाहें बनी रहीं और अब यह नाम भी सामने आ गया है। इस साल यह पुरस्कार दो अभिनेताओं को मिला है। अजय देवगन और साउथ अभिनेता सूर्या ने बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया है।
अजय देवगन और सूर्या को मिला अवॉर्ड
68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अजय देवगन ने फिल्म 'तानाजी द अनसंग' और सूर्य को फिल्म 'सोरारई पोट्रु' के लिए जीता है। अजय देवगन के लिए उनकी यह फिल्म कई तरह से खास है। यह अभिनेता के करियर की 100वीं फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन ने मराठा अस्मिता को दिखाया था। फिल्म में अजय देवगन ने बहादुर सुभेदार तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया था, जो मराठा साम्राज्य को फिर से हासिल करने के लिए क्रूर मुगल सरदार उदयभान सिंह राठौर (सैफ अली खान) के खिलाफ खड़ा होता है। इस फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अजय देवगन ने फिल्म 'तानाजी द अनसंग' और सूर्य को फिल्म 'सोरारई पोट्रु' के लिए जीता है। अजय देवगन के लिए उनकी यह फिल्म कई तरह से खास है। यह अभिनेता के करियर की 100वीं फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन ने मराठा अस्मिता को दिखाया था। फिल्म में अजय देवगन ने बहादुर सुभेदार तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया था, जो मराठा साम्राज्य को फिर से हासिल करने के लिए क्रूर मुगल सरदार उदयभान सिंह राठौर (सैफ अली खान) के खिलाफ खड़ा होता है। इस फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
Best Actor award goes to Ajay Devgan for Tanhaji: The Unsung Warrior and Suriya for Soorarai Pottru: IB Ministry#68thNationalFilmAwards pic.twitter.com/dyyHIN9XC4
— ANI (@ANI) July 22, 2022
ब्लॉकबस्टर रही 'सोरारई पोट्रु'
सूर्य की फिल्म 'सोरारई पोट्रु' साल 2020 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। हालांकि, यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज नहीं हुई थी और इसी वजह से इस फिल्म का रीमेक भी बनने जा रहा है। अक्षय कुमार इस फिल्म के रीमेक में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और सूर्या भी अपनी फिल्म के रीमेक में दिखाई देंगे।
इस अभिनेत्री को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली को अपनी फिल्म 'सोरारई पोट्रु' के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा 'तुलसीदास जूनियर' को बेस्ट हिंदी फिल्म, विशाल भारद्वाज को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन, मनोज मुंतशिर के फिल्म 'सायना' के लिए बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड मिला है।
एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली को अपनी फिल्म 'सोरारई पोट्रु' के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा 'तुलसीदास जूनियर' को बेस्ट हिंदी फिल्म, विशाल भारद्वाज को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन, मनोज मुंतशिर के फिल्म 'सायना' के लिए बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड मिला है।
National Film Awards 2022: 'तान्हाजी' सबसे लोकप्रिय फिल्म, अजय देवगन और सूर्या को सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवॉर्ड - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment