Movie Review
एक विलेन रिटर्न्स
कलाकार
जॉन अब्राहम , अर्जुन कपूर , दिशा पाटनी , तारा सुतारिया , एलेना रोक्साना मारिया फर्नांडीस , जे डी चक्रवर्ती और शाद रंधावा
लेखक
मोहित सूरी और असीम अरोड़ा
निर्देशक
मोहित सूरी
निर्माता
टी सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म्स
रिलीज
29 जुलाई 2022
रेटिंग
हिंदी सिनेमा के चर्चित भट्ट कैंप से छिटकर अपना अलग वजूद बनाने वाले निर्देशक मोहित सूरी ‘सीक्वल मास्टर’ कहलाते हैं। 17 साल के निर्देशन करियर में उनकी जो दो फिल्में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में रही हैं, वे हैं ‘मर्डर 2’ और ‘आशिकी 2’। कहते हैं कि महेश भट्ट ने फिल्म ‘आशिकी 2’ देखने के बाद कहा था कि अब अपने करियर में वह इससे अच्छी फिल्म शायद ही बना पाएं। मोहित सूरी ने इसके तुरंत बाद फिल्म ‘एक विलेन’ बनाई। फिल्म हिट रही लेकिन इसके बाद रिलीज हुईं उनकी लगातार तीन फिल्में ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘मलंग’ को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। अब मोहित सूरी एक और सीक्वल लेकर आए हैं ‘एक विलेन रिटर्न्स’। ‘राज: द मिस्ट्री कान्टीन्यूज’ को भी मिला लें तो ये उनकी चौथी सीक्वल फिल्म है। उनकी एक और सीक्वल ‘मलंग 2’ पर भी काम जारी है।
Ek Villain Returns Review: फॉर्मूले को तोड़ने की कोशिश में फिर चूके मोहित सूरी, सीरियल किलर बना स्माइली किलर - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment