'अतरंगी रे' के बाद अभिनेता अक्षय कुमार की आनंद एल राय के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म 'रक्षाबंधन' 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। बुधवार को मुंबई में इस फिल्म के गीत 'तेरे साथ हूं मैं' की रिलीज के बहाने फिल्म की टीम का मीडिया से आमना सामना हुआ। फिल्म के गीत आनंद की फिल्मों के तयशुदा गीतकार इरशाद कामिल ने ही लिखे हैं, लेकिन संगीत इस बार हिमेश रेशमिया का है। अक्षय कुमार कहते है, 'रक्षाबंधन में काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, हमने तो फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। फिल्म चलेगी कि नही चलेगी ये तो भगवान ही जनता है।' गौरतलब है कि अक्षय कुमार की हाल में रिलीज दो फिल्में 'बच्चन पांडे’ और 'सम्राट पृथ्वीराज' फ्लॉप रही हैं और उनकी आनंद एल राय निर्देशित पिछली फिल्म ‘अतरंगी रे’ को वितरकों के अभाव के चलते सीधे ओटीटी पर रिलीज करना पड़ा।
किसी को नहीं दिया भाई बनाने का मौका
फिल्म 'रक्षाबंधन' में अक्षय कुमार चार बहनों के भाई बने है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इंडस्ट्री में किसी को बहन बनाया है? अक्षय कुमार अपनी चिरपरिचित मुस्कान के साथ बोले, ‘मैंने किसी को भाई बनाने का मौका ही नही दिया।’ अपनी बहन से साथ बचपन में बिताए किस्से का जिक्र करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, 'मेरी छोटी बहन बहुत मस्ती करती थी, तो डांट मुझे पड़ती थी और जब मैं शरारत करता था, तो भी मुझे ही डांट पड़ती थी। बहन जब शरारत करती और उसकी शिकायत करता तो तो घर वाले कहते थे कि वो तो छोटी है। जब मामा जी शरारत करते थे तो भी मुझे ही डांट पड़ती थी। घर वाले कहते थे कि वो तो बड़े है। मुझे छोटे बड़े का चक्कर आज तक समझ में नहीं आया। वैसे मुझे लगता है कि यह हर घर की कहानी है। इसी में जिंदगी का अपना मजा है। वैसे लडको को ही डांट पड़नी चाहिए क्योंकि सारा कांड वही करते है।'
फिल्म चलेगी तो करूंगा तीसरी फिल्म
आनंद एल राय आमतौर पर दो साल में कोई एक फिल्म डायरेक्ट करते है, लेकिन अक्षय कुमार के साथ उन्होंने साल में दो फिल्में बना ली। इस मौके पर आनंद एल राय ने इशारों ही इशारों में कह दिया कि वह अक्षय कुमार के साथ तीसरी फिल्म की भी तैयारी कर रहे हैं। इस पर अक्षय तपाक से बोले, 'अगर यह फिल्म चल गई वह आनंद एल राय के साथ तीसरी फिल्म भी करेंगे।' उन्होंने ये टिप्पणी भले मजाक में की लेकिन इससे साफ नजर आता है कि अक्षय कुमार का भरोसा आनंद एल राय पर बना रहे, इसके लिए फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का बॉक्स ऑफिस पर चलना कितना जरूरी है।
हिमेश रेशमिया की नई संगत
अक्षय कुमार की ‘फिर हेरा फेरी’, ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘नमस्ते लंदन’ और ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्मों में संगीत दे चुके संगीतकार हिमेश रेशमिया ने इस बार आनंद एल राय के साथ संगत जमाई है। वह कहते हैं, ‘अक्षय कुमार की फिल्मों का संगीत देते वक्त बहुत दबाव होता है। अगर पिछली फिल्म की अपेक्षा अगली फिल्म में अच्छा संगीत नही दिया और अगर गाना डब्बा हो गया तो मेरे लिए बहुत गड़बड़ हो जाएगा।’ बीच में अक्षय कुमार ने हिमेश रेशमिया के तारीफो के पुल बांधते हुए कहा, 'मैं अक्सर हिमेश रेशमिया के स्टूडियो जाता रहता हूं और मैंने देखा है कि कैसे वो दस मिनट में कोई भी गाना बना देते हैं।'
‘बहन’ कल को मेरी हीरोइन भी बन सकती है
हिंदी फिल्म जगत में किसी हीरो के किसी हीरोइन को बहन मान लेने के मामले में दारा सिंह का किस्सा बहुत मशहूर कि एक बार उन्होंने मुमताज को अपनी बहन मान लिया तो दुबारा उन्होंने उनके साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया। अक्षय कुमार की रक्षाबंधन में चार चार बहनें हैं। जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि अगर इन फिल्मों की बहनें किसी फिल्म में उनकी नायिका बनकर आए तो काम करेंगे? अक्षय कुमार ने कहा, ‘ये फिल्म है, ऐसा नहीं कि फिल्म में मेरी कोई बीवी बन जाए तो वो हमेशा के लिए मेरी बीवी हो जाएगी। फिल्मों में हम किरदार निभाते है, उस किरदार और रिश्ते को लेकर कभी इमोशनल नही होते। अगर मुझे इन बहनों के साथ किसी फिल्म में मौका मिलेगा, जिसमे ये मेरी हीरोइन होंगी तो क्यों नही काम करूंगा।’
Adblock test (Why?)
Raksha Bandhan Song: अक्षय कुमार बोले, ‘परदे पर बनी बहन मेरी बहन नहीं, जैसे फिल्म में बनी बीवी मेरी बीवी नहीं’ - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment