हल्दी, संगीत, शादी और शादी से जुड़े तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम। दूल्हा- दुल्हन के पास सांस लेने तक की फुरसत नही होती हैं इस दिन। लेकिन क्या आप ने सुना कि शादी के ही दिन किसी दूल्हा-दुल्हन की बरात में 200 जानवरों की आवभगत हुई हो। दावत 100 अनाथ बच्चों संग हुई और साथ ही आने वाले मेहमान की ऑक्सीजन का इंतजाम करने के लिए सौ पेड़ भी लगाए गए हों। और, ये काम वही कर सकता है जिसका कुदरत से करीब का नाता रहा हो। मिट्टी के अखाड़ों को अपने पसीने से सींचते रहे रेसलर संग्राम सिंह ने अपनी शादी की शुरुआत कुछ इसी ढंग से की है।
शादी करने निकलने से पहले संग्राम सिंह और पायल रोहतगी ने बताया, ‘हमारे जीवन का ये सबसे खूबसूरत और शुभ दिन है। हम कुदरत से सब कुछ लेते तो रहते हैं लेकिन आने वाली पीढ़ी को भी साफ पानी और शुद्ध हवा मिलती रहे, इसका इंतजाम करने से हम चूक जाते हैं। जैसे हमारी पहली पीढ़ी के लगाए बागान से हमें फल मिलते हैं, वैसे ही हम चाहते हैं कि हमारे लगाए बागान से हमारे बच्चे और हमारी अगली पीढ़ी लाभान्वित हो। उसे भी साफ हवा मिले। शुद्ध पानी मिले और मिले ढेर सारी छाया व फल।’ दोनों ने अपनी शादी की याद में सौ पेड़ लगाए हैं।
संग्राम सिंह का बेजुबानों से बहुत प्यार रहा है। इसलिए अपनी शादी के सात फेरे लेने से पहले उन्होंने एक ऐसा इंतजाम किया जहां उनकी टीम ने 200 जानवरों को बराती जैसा नहला धुलाकर इकट्ठा किया। इन सारे पशु पक्षियों की खूब आवभगत संग्राम और पायल ने मिलकर खुद ही की। इनके अलावा युगल ने अपनी दावत में सौ के करीब उन बेसहारा बच्चों को भी शामिल किया, जिनके लिए वह पहले भी मदद का सामान भेजते रहे हैं।
संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी से शादी करने की इच्छा हाल ही में जताई थी और वह अपने जन्मदिन 21 जुलाई को ये शादी करने वाले थे। लेकिन ज्योतिषियों ने इस शादी का शुभ मुहूर्त 9 जुलाई को निकाला हैं इसीलिए अब ये शादी 9 जुलाई को आगरा के जेपी पैलेस में होने जा रही है। हल्दी, मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम होगा और शादी किसी बड़े मंदिर में होगी और उसके बाद दिल्ली और मुम्बई में अपने खास लोगों के लिए ये दोनों रिसेप्शन भी देंगे।
Adblock test (Why?)
Payal Weds Sangram: अनाथ बच्चों संग दावत से शुरू हुईं संग्राम और पायल की शादी की रस्में, बराती बने सैकड़ों बेजुबान - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment