6 घंटे पहले
दिग्गज एक्टर अनु कपूर इन दिनों यूरोप टूर पर हैं। अब हाल ही में अनु कपूर ने वहां से अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में अनु ने बताया है कि पेरिस के डिजॉन विले से उनका एक बैग चोरी हो गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि चोरी हुए उनके उस बैग में कैश, क्रेडिट कार्ड और iPad भी रखा हुआ था।
फ्रांस में एक नंबर के जेब कतरे, मक्कार और चोर लोग हैं
अनु कपूर ने वीडियो शेयर कर कहा, "डिजॉन विले, पेरिस के पास जो जगह है, फ्रांस में वहां पर समान चड़ा रहे थे, आए कुछ लोग हेल्प करने के लिए मेरा प्राडा का बैग चोरी करके ले गए। उसमें बहुत सारा स्विस-फ्रैंक कैश रखा हुआ था, यूरो कैश रखा हुआ था, मेरा iPad था, मेरी डायरी थी, मेरा क्रेडिट कार्ड था। सब कुछ चोरी करके ले गए, तो फ्रांस में जब भी आप लोग आओ तो बहुत ख्याल रखना, एक नंबर के जेब कतरे, मक्कार और चोर लोग हैं।"
वीडियो में अनु कपूर ने आगे कहा, "अभी पेरिस पहुंचकर मैं पुलिस में कंप्लेंट लिखाऊंगा। यहां के रेलवे वालों ने सपोर्ट किया कि वो मेरे साथ चलके थोड़ी हेल्प करेंगे। तो आप जरा ध्यान रखिएगा, कभी फ्रांस आएं तो चोरों से सावधान रहें, बहुत होशियारी बरतें। मेरे साथ बहुत बड़ी ट्रेज्डी हो गई है, थैंक गॉड पासपोर्ट मेरे पास मौजूद है। लेकिन, मेरा क्रेडिट कार्ड चला गया, सारा कैश चला गया। मैंने सोचा कि मैं आपको आगाह कर दूं, चेतावनी दे दूं कि फ्रांस में जब घुसो तो बहुत होशियारी के साथ, क्योंकि यहां एक नंबर के चोर, मक्कार और जेब कतरे, यहां भरे पड़े हैं।"
फ्रांस टूर के अपने खराब अनुभव के बारे में भी फैंस को बताया
वीडियो में अनु कपूर ट्रेन में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स, एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्टर एस. जयशंकर, फ्रांस टूरिज्म, फ्रांस पुलिस और द एंबेसी ऑफ इंडिया (पेरिस) को भी टैग किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-"मैं यूरोप के टूर पर हूं, दुख की बात है कि मेरे गैजेट्स और कीमती सामान के साथ मेरा बैग फ्रांस में चोरी हो गया है।" इसके अलावा भी अनु कपूर ने एक वीडियो शेयर कर फ्रांस टूर के अपने खराब अनुभव के बारे में फैंस को बताया है।
अनु कपूर के साथ फ्रांस में हुई लूट: iPad, क्रेडिट कार्ड और कैश से भरा बैग ले उड़े चोर, एक्टर ने वीडियो शेयर ... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment