पालने से ही एक्टिंग शुरू कर देने वाले अभिनेता महेश बाबू की नई तेलुगू फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण की बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘आचार्य’ की चाल चल निकली है। बाप-बेटे की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर नोटों की बरसात की। नए रिकॉर्ड भी बनाए। लेकिन, उसके बाद ये फिल्म तेलुगू की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ हो गई। अब महेश बाबू की गुरुवार को रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ का भी वही हाल होता दिख रहा है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन धमाकेदार ओपिनिंग की। आंध्र प्रदेश और निजाम फिल्म वितरण क्षेत्रों में फिल्म ‘आरआरआर’ के बाद ऐसा करने वाली दूसरी फिल्म का रिकॉर्ड भी बनाया लेकिन रिलीज के दूसरे ही दिन फिल्म का कलेक्शन आधे से भी बहुत नीचे आ गया है। महेश बाबू के सुर भी शुक्रवार को बदले दिखाई दिए। अब वह कह रहे हैं कि उन्हें हिंदी सिनेमा से परहेज नहीं और वह भी हिंदी फिल्म करना चाहते हैं।
Mahesh Babu: महेश बाबू का एलान, ‘जिसको हिंदी में देखना हो डब करके देख ले, मैं सिर्फ तेलुगू में फिल्में बनाऊंगा’
बयानों को बता रहे चुटकुले
अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी जी महेश बाबू एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च पर देश भर से जुटे पत्रकारों के सामने अपनी शेखी बघारने की कोशिश में महेश बाबू ने अपना पांव खुद कुल्हाड़ी पर मार लिया है। जो कुछ उन्होंने बोला और जिस अंदाज में बोला सब कैमरे पर रिकॉर्ड हो चुका है। अब वह कह रहे हैं कि ये सब वह मजाक में बोल रहे थे। देश भर के पत्रकारों को महेश बाबू ने हैदराबाद में चुटकुले सुनाने के लिए बुलाया था, ये बात सामने आने पर उन्हें लेकर हिंदी फिल्म जगत में और चुटकुले बनने लगे हैं। फिलहाल शुक्रवार का दिन महेश बाबू की नई फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ के धड़ाम हुए कलेक्शन को लेकर चर्चाओं के नाम रहा।
पहला दिन शानदार, दूसरा दिन...
फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ ने 12 मई को अपनी रिलीज के पहले दिन पूरे देश में 47.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन (कमाई) किया था। फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन (टिकटों की बिक्री) को लेकर गुरुवार की देर रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक खूब दावे हुए। तमाम नए पुराने रिकॉर्ड निकालकर उनके हिसाब से फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ की कामयाबी के किस्से भी बुने गए। लेकिन, शुक्रवार ने फिल्म के मेकर्स के उत्साह पर पानी फेर दिया। शुक्रवार की रात मिले शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ ने रिलीज के दूसरे दिन ही मैदान छोड़ने के संकेत दे दिए हैं।
Mahesh Babu: रणबीर से पहले महेश बाबू को मिला ‘एनीमल’ का प्रस्ताव, इन निर्माताओं से नाराजगी बनी बयान की वजह
दूसरे दिन धड़ाम नई फिल्म
फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ ने शुक्रवार को पूरे देश में सिर्फ 16.50 करोड़ की कमाई शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से की है। ये इसके गुरुवार के कलेक्शन की करीब एक तिहाई के करीब है। किसी फिल्म के कलेक्शन में एक दिन में इतनी बड़ी गिरावट अपने आप में एक रिकॉर्ड है। फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ का शुक्रवार का जो हाल हुआ, उसने फिल्म के हीरो महेश बाबू की भी घंटी बजा दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म के अंग्रेजी सब टाइटल्स के साथ जो भी प्रिंट आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाहर रिलीज हुए हैं, उनका कलेक्शन शुक्रवार को काफी कम रहा है। महेश बाबू भी अब अपने करीबियों से कह रहे हैं कि उन्हें हिंदी सिनेमा से कोई दिक्कत नहीं और वह हिंदी फिल्म करने को भी तैयार हैं।
पोकिरी’ से आए थे चर्चा में
मशहूर अभिनेता कृष्णा के बेटे और अभिनेता रमेश बाबू के छोटे भाई महेश बाबू का पूरा नाम घट्टामनेनी महेश बाबू है। नानी के पास उनका बचपन बीता और अधिकतर समय वह चेन्नई में ही रहे। बहुत चुनिंदा फिल्मों में काम करने वाले महेश बाबू का नाम उत्तर भारतीय दर्शकों के बीच तब चर्चा में आया, जब उनकी सुपरहिट फिल्म ‘पोकिरी’ को सलमान खान ने हिंदी में ‘वांटेड’ के नाम से बनाया। 46 साल के हो चुके महेश बाबू की खासियत ये है कि तमाम निर्देशकों के कहने के बाद भी उन्होंने कभी ‘पैन इंडिया स्टार’ बनने के लिए अतिरिक्त कोशिशें करने को हां नहीं की। वह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अपने प्रशंसकों के बीच ही खुश रहना चाहते हैं। ये बात उन्होंने सोमवार को फिल्म ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च पर भी दोहराई।
Adblock test (Why?)
Sarkaru Vaari Paata Day 2: दूसरे दिन ही महेश बाबू की नई फिल्म धड़ाम, अब बोले, हिंदी फिल्म करने से एतराज नहीं - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment