Irrfan Khan First Love: बॉलीवुड के स्टार इरफान खान 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया से चले गए थे. उनके देहांत के बाद पूरे देश में गहरा सन्नाटा छा गया था. इरफान की अदाकारी के दीवानों के लिए यकीन कर पाना मुश्किल था कि उन्होंने एक शानदार अदाकार को खो दिया. इरफान खान का नाम ही इस बात की गारंटी थी कि फिल्म में रोमांचक एक्टिंग देखने को मिलेगी. आज भी यह यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है कि बॉलीवुड का यह सितारा अब हमारे बीच नही है. हमारे बीच अब इरफान की यादे हैं उनकी अदाकारी से सजी फिल्में हैं. साथ ही हैं उनके कुछ ऐसे किस्से जो दिलचस्प हैं और प्रेरक भी. तो आज आपको बताने जा रहे हैं उनके कुछ रोचक और प्रेरक किस्से.
यह भी देखिए:
Irrfan Khan: आखिरी लम्हों में बेटे बाबिल से बहुत बड़ी बात कहकर गए थे इरफान खान
मुस्लिम ब्राह्मण थे इरफान खान
इरफान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान है. उनका जन्म एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था. उनके पिता जागीरदार खान थे जो एक टायर कारोबारी थे. आपको जानकर हैरानी होगा कि एक मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बाद भी इरफान शाकाहारी थे. उन्होंने कभी मीट या मांस नहीं खाया था. कई टीवी इंटरव्यू में उन्होंने खुद अपने शाकाहारी होने की बात बताई है. कई बार उनके पिता इरफान को मजाक में कहा करते थे कि पठान परिवार में एक ब्राह्मण पैदा हो गया है.
यह भी देखिए:
Irrfan Khan Death Anniversary: इस चीज से बहुत नफरत करते इरफान खान, पत्नी ने वीडियो शेयर कर बताया
16 साल की उम्र में दूध वाले की बेटी से हुआ था पहला प्यार
इरफान बॉलीवुड का सितारे बनने के बाद भी जमीन से जुड़े रहते थे. हल्के फुल्के अंदाज़ में उन्होंने एक पब्लिकेशन को दिए इंटरव्यू में अपने पहले प्यार के बारे में बताया था. इरफान ने कहा था कि उन्हें एक दूध वाले की बेटी से प्यार हो गया था. वो दूध लेने सिर्फ इसलिए ही जाया करते थे क्योंकि उन्हें दूध वाले की बेटी को देखनी होती थी. इरफान का पहला प्यार उन्हें हासिल नहीं हो सका था. दरअसल जिस लड़की को इरफान पसंद करते थे वह किसी और को चाहती थी. इरफान ने एक दिन जब हिम्मत कर के उस लड़की से बात करनी चाही तब उस लड़की ने किसी और के नाम की चिट्ठी इरफान को पकड़ा दी. इसके बाद इरफान का दिल टूट गया.
यह भी देखिए:
इंटीमेट सीन के दौरान इरफान खान को एक्ट्रेस से रहता था यह डर, खुद किया था खुलासा
जिस फिल्म को देखने के पैसे नहीं थे उसके सीक्वल में निभाया किरदार
इरफान एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते थे. एनएसडी से एक्टिंग के गुण सीखने के बाद इरफान खान बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे. बात 1993 की है हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'जुरासिक पार्क' रिलीज हुई थी और इरफान खान के पास उस फिल्म को देखने तक के पैसे नहीं थे. उस वक्त इरफान भले ही जुरासिक पार्क नहीं देख पाए हों लेकिन उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया. इरादों को मजबूत कर इरफान अपनी एक्टिंग में जान डालते गए. इरफान ने खुद को बांध कर नहीं रखा. वह विलेन भी बने और हीरो भी. उन्होंने गंभीर किरदार भी अदा किए तो कॉमेडी भी की. देखते-देखते इरफान खान एक ब्रैंड बन गए और बॉलीवुड से आगे बढ़कर हॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ा दिया. इरफान खान ने हॉलीवुड की कई फिल्मों में अदाकारी की जैसे- 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन', 'द नेमसेक', 'लाइफ ऑफ पाई' ,'स्लमडॉग मिलिनियर', और 'इन्फर्नो'. हॉलीवुड की एक और फिल्म में उन्हें काम करने का मौका मिला जिसका नाम है 'जुरासिक वर्ल्ड'. 'जुरासिक वर्ल्ड' दरअसल 'जुरासिक पार्क' फिल्म का ही सीक्वल है. एक समय में इरफान जिस फिल्म की टिकट खरीदने के पैसे नहीं जुटा पाए थे उस फिल्म में उन्हें काम करने के पैसे मिले.
ZEE SALAAM LIVE TV
दूध वाले के बेटी से इश्क करते थे मुस्लिम ब्राह्मण इरफान खान, पढ़ें दिलचस्प किस्से - Zee News Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment