5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी एक्शन फिल्म 'अटैक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। शुक्रवार (1 अप्रैल) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'अटैक' को 'RRR' से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखने के अपने प्लान के बारे में बात की है।
यह बहुत मुश्किल है और मैं 299 रुपए के लिए नहीं हूं
'फोर्स' स्टार जॉन अब्राहम ने कहा कि यह बहुत मुश्किल है और मैं 299 रुपए के लिए नहीं हूं। हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उनके मुताबिक, वह आज इसके लिए तैयार नहीं हैं। शायद वे भविष्य में ओटीटी पर काम कर सकते हैं। जॉन ने कहा कि वह बड़े पर्दे के हीरो हैं और केवल बड़े पर्दे पर ही दिखना चाहते हैं। एक्टर ने कहा कि उन्हें इसके लिए हथौड़े से मार खाने में भी कोई समस्या नहीं है।
'अटैक' के दूसरे पार्ट को लेकर जॉन ने कही यह बात
'अटैक' के दूसरे पार्ट के बारे में जॉन ने कहा कि बहुत सारे लोग पहले पार्ट की सफलता या असफलता के आधार पर पार्ट-2 तैयार करते हैं। लेकिन, उन्हें हमेशा लगता था कि इस सोल्जर को कहीं जाना है, कुछ होने की जरूरत है। उनके मुताबिक, जब आप इस फिल्म को देखेंगे, जिस तरह से यह खत्म होगी। आपको एहसास होगा कि यह दूसरे पार्ट की ओर इशारा करती है।
अहमदाबाद में रोबोटिक्स सेंटर की अपनी हालिया जर्नी को याद करते हुए 'बाटला हाउस' स्टार ने कहा कि भारतीय सेना को दी जाने वाली तकनीक मस्त है। उन्होंने आगे कहा कि 'अटैक' के जरिए वे दर्शकों को जागरूक कर रहे हैं कि हमारे आसपास क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि 'अटैक' हमारा मेक-इन-इंडिया हीरो है, यही हमारा सुपर सोल्जर है।
शाहरुख की 'पठान' में नजर आएंगे जॉन अब्राहम
वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन अपनी हालिया रिलीज 'अटैक' में नजर आ रहे हैं। लक्ष्य राज आनंद के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म में जॉन को एक सुपर सोल्जर के रूप में दिखाया गया है। इस फिल्म में जॉन के अलावा रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म पेन स्टूडियोज, जॉन के JA एंटरटेनमेंट और अजय कपूर प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित है।
जॉन के पास पाइपलाइन में डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' भी है। इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं। 'पठान' को 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। जॉन ने 'धूम', 'दोस्ताना', 'काबुल एक्सप्रेस', 'न्यूयॉर्क', 'वाटर', 'नो स्मोकिंग', 'टैक्सी नंबर 9211', 'मद्रास कैफे', 'बाटला हाउस', 'सत्यमेव जयते', 'रोमियो अकबर वाल्टर' और 'मुंबई सागा' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
OTT डेब्यू पर 'अटैक' स्टार: जॉन अब्राहम ने कहा-मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं, 299 रुपए के लिए नहीं; यह मेरे लि... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment