स्टोरी हाइलाइट्स
- विल स्मिथ बोले- कई लोगों को किया आहत
- 'बोर्ड जो फैसला लेगा, उसे स्वीकार करूंगा'
94वें ऑस्कर्स 2022 (Oscars 2022) अवॉर्ड सेरेमनी में एक्टर विल स्मिथ ने होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया था. अब उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू हुई ही थी कि एक्टर ने खुद ही ऑस्कर आयोजित करने वाली अकादमी से इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी AFP ने इसकी पुष्टि की है.
एक्टर विल स्मिथ द्वारा शुक्रवार रात को एक बयान भी जारी किया गया. उन्होंने अपनी हरकत के लिए सभी से माफी तो मांगी ही, इसके अलावा उन्होंने हर तरह के परिणाम स्वीकार करने की बात भी कही. Deadline पोर्टल से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि मैं अपनी हरकत के लिए हर तरह का परिणाम स्वीकार करने को तैयार हूं. 94वें ऑस्कर्स में मैंने जो भी किया, वो शर्मनाक था, हैरान कर देने वाला था. जिन लोगों को मैंने दर्द दिया है, वो लिस्ट काफी लंबी है. उसमें क्रिस शामिल हैं, उनका परिवार शामिल है, मेरे कई दोस्त शामिल हैं. मुझे इस बात का अहसास है कि मैंने अकादमी के विश्वास को चोट पहुंचाई है. मेरी वजह से दूसरे विजेताओं को जश्न मनाने का मौका नहीं मिला.
इतना बोलने के बाद ही विल स्मिथ ने Academy of Motion Picture Arts and Sciences से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया. वे ये भी कह रहे हैं कि उन्हें बोर्ड द्वारा लिया गया कोई दूसरा फैसला भी स्वीकार रहेगा. अब जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्कर्स कार्यक्रम के दौरान क्रिस ने विल की पत्नी के गंजेपन का मजाक बनाया था. अब उन्होंने तो सिर्फ एक मजाक किया, लेकिन विल स्मिथ इससे खासा आहत नजर आए. उन्होंने उत्तेजित होकर क्रिस को थप्पड़ मार दिया.
अब यहां पर ये जानना जरूरी हो जाता है कि विल स्मिथ की पत्नी Alopecia नाम की बीमारी का सामना कर रही हैं. इसी की वजह से उन्होंने अपने बाल कटवाए हुए हैं. ऐसे में जब क्रिस ने गंजेपन का मजाक बनाया, विल का गुस्सा उन पर फूट गया.
ये भी पढ़ें
थप्पड़ कांड: विल स्मिथ ने अकादमी से दिया इस्तीफा, बोले- हर परिणाम स्वीकार - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment