Rechercher dans ce blog

Tuesday, February 8, 2022

Oscars 2022: भारत की डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर' ऑस्कर में नॉमिनेट, देखें लिस्ट - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • आ गई ऑस्कर नॉमिनेशन्स की फाइनल लिस्ट
  • भारतीय डॉक्यूमेंट्री मूवी हुई नॉमिनेट
  • 20 से भी ज्यादा अवॉर्ड्स जीत चुकी मूवी

हर साल फिल्म जगत से जुड़े लोगों को ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स का इंतजार रहता है. ऑस्कर 2022 के नॉमिनेशन्स की लिस्ट सामने आ गई है और इस बार भारत से एक डॉक्यूमेंट्री मूवी को ऑस्कर में एंट्री मिली है. ऑस्कर की फाइनल लिस्ट में भारत की फिल्म राइटिंग विद फायर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. देशभर के लिए ये गर्व की बात है. साथ ही फिल्म की कास्ट और क्रू के लिए भी इससे बढ़कर खुशी भला और क्या हो सकती है.  

पत्रकारिता पर आधारित है डॉक्युमेंट्री

राइटिंग विद फायर बेबाक पत्रकारिता पर बेस्ड है और इसे पहले ही सनडांस फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिल चुका है. इस मूवी को अब तक कुल 20 से भी ज्यादा इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है और हर तरफ इसकी तारीफ देखने को मिली है. अब लोगों को इस मूवी से बहुत उम्मीदें हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भारत के लिए ये फिल्म ऑस्कर जरूर लेकर आएगी.

इस मूवी के साथ जो फिल्में नॉमिनेट हुई हैं उसमें एसिनेशन, एटिका और फ्ली एंड समर ऑफ द सोल जैसी मूवीज हैं. इस मूवी का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर किया था. दोनों के करियर की ये पहली डॉक्यूमेंट्री मूवी है. मूवी इसपर है कि एक महिला पत्रकार को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. देशभर के लोगों की उम्मीदें इस फिल्म के साथ जुड़ गई हैं. 

कब और कहां देखें Oscars Nomination? इन फिल्मों पर टिकी दर्शकों की नजर

दिल से हो रही खुशी

फिल्म के सह-निर्देशक सुष्मित घोष ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा था कि- 'एक फिल्ममेकर होने के नाते मैंने और रिंतु ने हमेशा से वास्तविकता और उम्मीद पर आधारित फिल्मों पर काम किया है. राइटिंग विद फायर की जर्नी इस साल शानदार रही. मुझे ये देखकर दिल से काफी तसल्ली मिल रही है कि किस तरह से मेरी फिल्म को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सराहा जा रहा है.' अब ये देखने वाली बात होगी कि ये मूवी ऑस्कर जीत पाती है या नहीं.

Adblock test (Why?)


Oscars 2022: भारत की डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर' ऑस्कर में नॉमिनेट, देखें लिस्ट - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...