लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) एक ऐसी हस्ती थीं जिनके निधन पर भारत ही नहीं पाकिस्तान के प्रशंसक भी गमजदा हैं. सुरों की मल्लिका लता को लेकर तमाम किस्से कहानियां सुने और सुनाए जा रहे हैं. करीब 7 दशक तक जिनकी गायकी का सफर बिना रुके चलता रहा हो उसे लेकर तमाम लोगों के पास कई तरह की यादों का होना कोई अजूबा नहीं हैं. इसी कड़ी में आपको बताते हैं कि एक बार ऐसा हुआ जब लता अपनी आदर्श सिंगर नूरजहां (Noor Jehan) से मिलने के लिए अटारी बॉर्डर पर पहुंचीं और उन्हें रोक दिया गया था.
बंटवारे ने लता मंगेशकर-नूरजहां को अलग कर दिया
लता मंगेशकर ने जब फिल्मों में गाना शुरू किया था तो वह नूरजहां से बेहद प्रभावित थीं. नूरजहां ने भी लता की गायकी को सराहा साथ ही उन्हें आगे बढ़ने में मदद की. लता दी जिन लोगों को अपने जीवन में विशेष स्थान देती थीं, उनमें से एक नूरजहां भी थीं. भारत-पाकिस्तान बंटवारे में कई घर और दिल उजड़े… इसी दौरान लता-नूरजहां की दोस्ती भी बंटवारे की भेंट चढ़ गई थी. लता को जहां भारत में स्वर कोकिला का दर्जा मिला वहीं नूरजहां को पाकिस्तान में मल्लिका-ए-तरन्नुम का तमगा मिला था. संगीत-कला से जुड़े लोगों की खासियत यही होती है कि इनके चाहने वाले कहीं भी किसी कोने में हो सकते हैं
लता मंगेशकर को अटारी बॉर्डर पर रोक लिया था
देश को आजादी मिली, लेकिन नूरजहां को अपनी कर्मभूमि मुंबई छोड़कर पाकिस्तान जाना पड़ा था, लेकिन इनकी दोस्ती किसी सरहद की मोहताज नहीं थी.भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक संगीत प्रेमी नरेश जौहर ने बताया, ‘1951 में लता जी और नूरजहां के डुएट सॉन्ग के लिए फेमस कंपोजर सी रामचंद्र लता दी को लेकर अटारी पहुंचें थे. पर उनके सामने एक समस्या आ गई कि उनके पास वीजा-पासपोर्ट नहीं थे, लिहाजा उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया गया. तब सी. रामचंद्र के जरिए नूरजहां से लता की बात हुई. लेकिन दोनों मिलना चाहती थीं. फिर ये तय हुआ कि नूरजहां भी बॉर्डर पर ही आ जाएं.’
लता-नूरजहां फूट-फूट कर रो पड़ी थीं
सी रामचंद्र ने अपनी बॉयोग्राफी में लिखा है, ‘लता मंगेशकर और नूरजहां एक दूसरे से मुलाकात के लिए बॉर्डर पर पहुंचीं. दोनों एक दूसरे को देखते ही इतनी भावुक हो गईं कि लपक कर गले मिलीं और फूट-फूट कर रो पड़ीं’. लता-नूरजहां के इस प्यार के गवाह वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ नूरजहां के पति भी थे. नूरजहां के चाहने वाले हिंदी सिनेमा के तमाम कलाकार हैं. बाद में नूरजहां मुंबई आईं और यहां सबसे मुलाकात की. लता मंगेशकर-नूरजहां के साथ बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी.
ये भी पढ़िए- गुलजार साहब ने कहा था, ‘जिन पीढ़ियों ने लता मंगेशकर को सुना वो खुशनसीब रहीं’, देखिए स्वर कोकिला की RARE तस्वीरें
बला की खूबसूरती और गजब की सुरीली आवाज का मनमोहक संगम मानी जाने वालीं सिंगर नूरजहां को पाकिस्तानी सरकार ने मल्लिका-ए-तरन्नुम का खिताब दिया था. कहते हैं कि गाना गाते समय नूरजहां अपना दिल, आत्मा और दिमाग सब कुछ झोंक देती थीं. भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर उनकी गायकी की मुरीद थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharmendra, Lata Mangeshkar
लता मंगेशकर को जब अटारी बॉर्डर पर रोक दिया गया था, फूट-फूट कर रो पड़ी थीं सुर साम्राज्ञी! - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment