Rechercher dans ce blog

Sunday, January 2, 2022

बॉलीवुड LIVE अपडेट्स: 70 साल के डायरेक्टर राहुल रवैल को हुआ कोरोना, जापान में रिलीज होगी अजीत की फिल्म वलीमई - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Bollywood Breaking News Update | Today Latest Trending Entertainment Celebrity News, Filmmaker Rahul Rawail Tests Covid Positive

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेताब और अर्जुन जैसी फिल्मों के डायरेक्टर और फिल्म मेकर राहुल रवैल को कोरोना संक्रमण हुआ है, फिलहाल वे होम क्वॉरैंटाइन हैं। 70 साल के राहुल पिछले हफ्ते वायरस की चपेट में आए। पिछले महीने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में रवैल की नई किताब राज कपूर: द मास्टर एट वर्क अनावरण किया था। हालांकि शनिवार को मुंबई में 6,347 नए नए कोरोना केस दर्ज किए गए।

जापान में रिलीज होगी वलीमई
साउथ स्टार अजीत की फिल्म वलीमई को ट्रेलर 30 दिसंबर को रिलीज हुआ है। फिल्म का प्रोडक्शन बोनी कपूर ने किया है। वलीमई पोंगल यानी 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट आ रहा है कि इसे ओवरसीज मार्केट में भी रिलीज किया जाएगा, जिसमें जापान शामिल है। एंटरटेन्मेंट ट्रेकर मनोबाला विजयाबालन के मुताबिक इसका जापान में रिलीज कन्फर्म कर दिया गया है। वहां किड्स के लिए फिल्म की टिकट 1000 येन यानी 647 रुपए होगी जबकि एडल्टस के लिए 2500 येन यानी 1,618 रुपए होगी।

हरियाणा में थिएटर 11 दिन के लिए बंद, बंगाल में 50% एंट्री
दिल्ली सरकार के थिएटर्स को बंद करने के फैसले के बाद अब हरियाणा के 5 जिलों में भी थिएटर्स बंद कर दिए गए हैं। ये जिले हैं-अंबाला, पंचकुला और सोनीपत। हालांकि ये प्रतिबंध केवल 11 दिनों के लिए है। जो 2 जनवरी से 12 जनवरी तक जारी रहेगा। यह आदेश हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा जारी किया गया है। इस बीच मेकर्स ने भी देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए और थिएटर्स के बंद होने के बाद जर्सी, RRR की रिलीज टाल दी है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी थिएटर्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाने का आदेश जारी किया गया है।

साल के पहले दिन कंगना ने राहु-केतु के दर्शन किए
कंगना रनोट नए साल के पहले दिन राहु-केतु मंदिर के दर्शन करने पहुंची। कंगना ने भगवान से इस साल कम FIR हों इसकी प्रर्थना की है। एक्ट्रेस ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी। कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'दुनिया में सिर्फ एक ही राहु-केतु मंदिर है। ये तिरुपति बालाजी के बहुत करीब है। यहां मैंने पूजा-पाठ की हैं। पांच मौलिक लिंगों में से वायु लिंडा भी यहीं स्थित है। यह बहुत अद्भुत जगह है। मैं यहां अपने प्यारे दुश्मनों के लिए कृपा मांगने गई थी। मेरी मनोकामना है कि इस साल मुझे कम पुलिस कम्प्लेंट, एफआईआर और ज्यादा लव लेटर्स मिलें। जय राहु केतू जी की।'

शाहरुख खान स्टारर 'पठान' का स्पेन शेड्यूल टला
शाहरुख खान स्टारर 'पठान' का स्पेन शेड्यूल एक बार फिर टाल दिया गया है। स्पेन शेड्यूल जनवरी की जगह अब फरवरी में होने की उम्मीद है। भारत के अलावा अन्य देशों में भी कोविड केसेस फिर से बढ़ने लगे हैं, इसीलिए मेकर्स ने ये फैसला लिया है। फिल्म का स्पेन में 20 से 25 दिनों का शूट बाकी है। मेकर्स वहां गानों के साथ-साथ फिल्म के टॉकिंग सीन भी शूट करने वाले हैं। ये तीसरी बार है, जब पठान का स्पेन शेड्यूल को आगे बढ़ाया गया है।

मुंबई एयरपोर्ट पर कटरीना कैफ ने विक्की कौशल को किया रोमाटिंक हग, वीडियो वायरल
न्यूली मैरिड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। कटरीना विक्की को एयरपोर्ट पर छोड़ने आई थीं, जहां दोनों ने एक दूसरे को हग करते नजर आए। इसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। काम के बीच से समय निकल विक्की-कटरीना के साथ न्यू इयर ईव सेलिब्रेट करने मुंबई आए थे। विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के इंदौर में कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


बॉलीवुड LIVE अपडेट्स: 70 साल के डायरेक्टर राहुल रवैल को हुआ कोरोना, जापान में रिलीज होगी अजीत की फिल्म वलीमई - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...