टेलीविजन शो बिग बॉस का शुरुआत से ही विवादों से गहरा नाता रहा है। जो के हर सीजन में दर्शकों को लड़ाई- झगड़े और हंगामे देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ बिग बॉस की 15वें सीजन में भी दर्शकों को देखने को मिल रहा है। दरअसल शो का यह सीजन अब अपने फिनाले के बेहद नजदीक पहुंच चुका है। शो का फिनाले 3 दिन बाद आयोजित होने वाला है। ऐसे में घरवालों के बीच हलचल भी बढ़ती नजर आ रही है इसी बीच बिग बॉस द्वारा दिए गए सीजन के आखिरी टास्क के दौरान एक बार फिर शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश एक दूसरे से भिड़ती नजर आईं। टास्क के दौरान तेजस्वी का शमिता को आंटी कहकर पुकारना और उन्हें बलपूर्वक खिंचना शमिता को बिल्कुल पसंद नहीं आया, जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस बाजी हुई।
शमिता को आंटी कहने पर अपनी नाराजगी जताते हुए बिपाशा बसु ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखा। तेजस्वी को फटकार लगाते हुए उन्होंने लिखा, 'किसी की एज शेमिंग करने के बाद उन्हें सॉरी कहना वाकई दयनीय है। यदि ऐसे लोग किसी के लिए विजेता या रोल मॉडल है, तो यह वास्तव में दुखद है।' उन्होंने आगे कहा कि 'अगर आप इनसिक्योर फील कर रही हो तो दूसरी लड़कियों को नीचे खींचने की बजाय अपने आदमी से सवाल करें क्योंकि वहीं है जो आपको इनसिक्योर फील कर आ रहा है।'
यही नहीं इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह करण कुंद्रा है, राकेश बापट नहीं। तेजस्वी के मुंह से यह बात सुनते ही शमिता शेट्टी काफी नाराज हो गईं। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यह भी कहा कि ऑडियंस सब देख रही है, इसीलिए कम से कम ऑडियंस की इज्जत करें। हालांकि, ऑडियंस के जाने के बाद शमिता शेट्टी ने तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। इतना ही नहीं अंत में वह फूट फूट कर रोती भी नजर आईं।
Bigg Boss 15: तेजस्वी प्रकाश के शमिता शेट्टी को आंटी कहने पर भड़कीं बिपाशा बसु, कहा- ऐसा रोल मॉडल हो तो…. - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment