स्टोरी हाइलाइट्स
- ऐश्वर्या राय ने जब लोगों को किया था खाना सर्व
- विशाल ददलानी ने साझा किया किस्सा
म्यूजिशियन विशाल ददलानी ने बताया कि एक बार ऐश्वर्या राय ने लोगों में खुद खाना बांटा था. विशाल ददलानी, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय दोनों ही टूर पर साथ गए थे. विशाल ने यह भी बताया कि ऐश्वर्या राय तभी खाना खाने बैठीं जब उन्होंने उन 30 लोगों को खाना परोस दिया. हाल ही में अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए 'सारेगामापा' के सेट पर पहुंचे, तब विशाल ने यह वाक्या साझा किया.
विशाल ददलानी ने साझा किया किस्सा
इस शो के दौरान आदित्य नारायण ने अभिषेक से पूछा कि क्या ऐश्वर्या राय घर के काम करती हैं तो इसपर विशाल ने यह किस्सा साझा किया. विशाल ने कहा कि हम सभी लोग टूर पर गए थे. करीब 30 लोग वहां मौजूद थे. एक दिन, मिस्टर बच्चन के साथ पूरी टीम ने खाना खाने की इच्छा जाहिर की. जब हम सभी मिस्टर बच्चन के साथ खाना खा रहे थे तो एक ग्रुप वहां पहुंचा, वह भी डिनर के लिए. उस समय वेटर्स के लिए वहां काफी लोग मौजूद हो गए और वेटर्स सभी को हैंडल नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में ऐश्वर्या राय ने सभी को खाना परोसना शुरू किया.
विशाल ने आगे कहा कि ऐश्वर्या राय को यह सब करने की जरूरत नहीं थी, लेकिन उन्होंने किया, क्योंकि वह किसी भी तरह की फॉर्मैलिटी में नहीं आना चाहती थीं. वहां कोई कैमरा भी मौजूद नहीं था. ऐश्वर्या राय ने वह चीज पब्लिसिटी के लिए नहीं की, प्यार पाने के लिए की. हम कई सालों से ऐश्वर्या राय को जानते हैं और वह बेहद ही शानदार इंसान हैं.
कितनी फीस चार्ज करते हैं Indian Idol के जज नेहा कक्कड़, विशाल, हिमेश रेशमिया?
विशाल ने कहा कि उस दिन चौंकाने वाली बात यह थी कि जब सबने खाना खा लिया, तब उन्होंने सभी को मीठा सर्व किया. इसके बाद उन्होंने बैठकर खाना खाया. उस दिन सभी लोग खुद को खुशनसीब मान रहे थे, क्योंकि ऐश्वर्या राय ने उन्हें खाना सर्व किया था. वह सच में एक अच्छी इंसान हैं. अभिषेक बच्चन ने इसपर कहा कि ऐश्वर्या राय बेस्ट हैं. वह काफी ग्राउंडेड और स्वीट इंसान हैं. वह भारतीय संस्कार जानती हैं और वह अपनी बेटी को भी यही सिखा रही हैं. मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो भी वह लोगों के लिए करती हैं, वह काबिले-तारीफ होता है.
ये भी पढ़ें
'ऐश्वर्या राय ने खुद लोगों को सर्व किया था खाना', विशाल ददलानी ने शेयर किया किस्सा - आज तक
Read More
No comments:
Post a Comment