स्टोरी हाइलाइट्स
- शुक्रवार को हुआ था पुनीत राजकुमार का निधन
- कांतीरवा स्टेडियम में होगा अंतिम संस्कार
- एक्टर को दिया जाएगा राजकीय सम्मान
कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के आकस्मिक निधन ने टॉलीवुड समेत बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया है. आज रविवार को बेंगलुरू के कांतीरवा स्टूडियो में पूरे राजकीय सम्मान के साथ पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुबह से ही कांतीरवा स्टूडियोज के आसपास मौजूद बिल्डिंंग और इमारतों की छतों पर फैंस अपने चहेते स्टार के अंतिम विदाई पर उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं.
पुनीत राजकुमार को शुक्रवार दोपहर दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत बहुत गंभीर थी. डॉक्टर्स की पूरी कोशिश के बावजूद पुनीत को नहीं बचाया जा सका. उनकी मौत की खबर आते ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई थी. 46 साल की उम्र में पुनीत की मौत से सेलेब्स और एक्टर के चाहने वालों को गहरा धक्का लगा था.
नहीं रहे साउथ के सुपरस्टार Puneeth Rajkumar, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग सेलेब्स ने जताया दुख
Karnataka: People gather on terraces of the buildings around Sree Kanteerava Studios in Bengaluru and climb trees around it to catch a glimpse of late Kannada actor #PuneethRajkumar. His last rites will be performed at the Studios today. pic.twitter.com/gUILlsz3UK
— ANI (@ANI) October 31, 2021
कर्नाटक सीएम ने दी एक्टर को श्रद्धांजलि
उनके निधन के बाद पुनीत राजकुमार के पार्थिव शरीर को कांतीरवा स्टेडियम में रखा गया था. यहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की. शाम तक स्टेडियम में उनके फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा था. हर कोई उन्हें अंतिम विदाई दिए जाने से पहले एक बार दर्शन कर लेने को आतुर दिखाई दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुनीत राजकुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया था.
शराब की दुकानों को दो रातों के लिए किया बंद
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को बताया कि पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इस बीच, बेंगलुरू की पुलिस ने एहतियात के तौर पर शहर की सभी शराब की दुकानों को दो रातों के लिए बंद रखने का निर्देश दिया था.
6 महीने की उम्र में शुरू हुआ करियर, कन्नड़ सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर थे पुनीत राजकुमार
नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हैं पुनीत राजकुमार
पुनीत राजकुमार ने कन्नड़ फिल्मों में ऊंचा मुकाम हासिल किया था. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 1985 में 'बेट्टाड़ा होवू' में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. पुनीत को आखिरी बार 'सुवारत्थना' में देखा गया था. यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें
Puneeth Rajkumar Funeral: पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार आज, राजकीय सम्मान के साथ होगी विदाई - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment