
रविवार को करवा चौथ का त्योहार धूम धाम से मनया गया। ऐसे में बॉलीवुड सितारों के भी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच हीरो नंबर वन कहलाने वाले अभिनेता गोविंदा (Govinda) ने पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) को एक खास तोहफा दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
गिफ्ट की कार
दरअसल करवा चौथ के खास मौके पर गोविंदा ने दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। पहली तस्वीर में गोविंदा पत्नी सुनीता के साथ पोज दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में गोविंदा, सुनीता को करवा चौथ गिफ्ट देते दिख रहे हैं। बता दें कि गोविंदा ने सुनीत को एक लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है।
रोमांटिक कैप्शन
अपने पोस्ट के साथ ही गोविंदा ने एक रोमांटिक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। गोविंदा ने अपने इंस्टा कैप्शन में लिखा, ''मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरे प्यार और मेरे दो खूबसूरत बच्चों की मां के लिए, हैप्पी करवा चौथ। आई लव यू.... तुम्हारे लिए मेरे प्यार को आंका नहीं जा सकता, पर आज के लिए इस छोटे गिफ्ट से नाप लेना। ईश्वर तुम्हें इस दुनिया की सारी खुशियां दे... लव यू माइ सोना।'
फैन्स कर रहे तारीफ
बता दें कि गोविंदा के इस पोस्ट और रोमांटिक अंदाज को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। सिर्फ फैन्स ही नहीं कुछ सितारों ने भी गोविंदा के इस अंदाज की तारीफ की है। वहीं चीची के फैन्स तो कमेंट सेक्शन में खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें रियल लाइफ का भी हीरो नंबर वन बता रहे हैं।
गोविंदा ने करवा चौथ पर पत्नी सुनीता को दिया ये महंगा तोहफा, कहा- 'इस छोटे गिफ्ट से...' - Hindustan
Read More
No comments:
Post a Comment