Rechercher dans ce blog

Saturday, October 23, 2021

BB Weekend Ka Vaar: प्रतीक को पटकने पर Karan Kundra को Salman Khan ने फटकारा, लगे रोने - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • करण कुंद्रा को पड़ी सलमान खान से डांट
  • प्रतीक को किया सलमान खान ने सपोर्ट
  • इस हफ्ते कौन होगा घर से एविक्ट

बिग बॉस 15 फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है. शो को पहले दिन से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सलमान खान का शो अब तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है. इन तीन हफ्तों में एक चीज जो कॉमन दिखी वो है कंटेस्टेंट्स का एग्रेविस बिहेवियर. सलमान खान और बिग बॉस के लाख समझाने के बाद भी घरवालों का टास्क के दौरान हिंसक रवैया जारी है. इस हफ्ते हुए टिकट टू मुख्य घर टास्क में करण कुंद्रा ने प्रतीक सहजपाल को गुस्से में आकर जमीन में पटका था. करण के इस बिहेवियर की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई.

करण कुंद्रा को पड़ी होस्ट सलमान खान से डांट, लगे रोने
अब वीकेंड का वार में करण कुंद्रा को उनके इस हिंसक रवैये के लिए सलमान खान से डांट खानी पड़ेगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है जहां सलमान खान ने करण कुंद्रा के एक्शन की निंदा की है. करण कुंद्रा ने जिस तरह प्रतीक सहजपाल को पटका उसे सलमान खान ने गलत बताया है. सलमान खान की डांट सुनने के बाद करण कुंद्रा रोने लगे. वीडियो में करण कुंद्रा इमोशनल दिखे. वे बात करते करते रो रहे हैं. साथ ही करण कुंद्रा ने अपने इस बिहेवियर के लिए प्रतीक से माफी भी मांगी.

ड्रग्स केस: Ananya Panday को समीर वानखेड़े ने लगाई फटकार, देर से पहुंची थीं NCB दफ्तर
 

वहीं प्रतीक सहजपाल ने कहा कि वे करण कुंद्रा से गुस्सा नहीं हैं बल्कि इस हरकत ने उनका दिल दुखाया है. अपनी सफाई में करण कुंद्रा कहते हैं कि प्रतीक के एक्शन से उन्हें फर्क पड़ता है. सलमान खान प्रतीक से सवाल पूछते हैं कि अगर करण कुंद्रा की बजाय उन्हें जय भानुशाली ने पटका होता, तो उनका क्या रिएक्शन होता?

कैसे एक्टर बनीं Parineeti Chopra? बोलीं- लंदन में नौकरी नहीं मिली तो मुंबई आ गई
 

करण कुंद्रा चाहे वीकेंड का वार में प्रतीक सहजपाल से माफी मांग रहे हों, लेकिन उससे पहले एक्टर को अपने एक्शन पर बिल्कुल भी अफसोस नहीं था. करण ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उन्होंने प्रतीक पर ना ही हाथ उठाया, ना ही चांटा मारा, ना ही धक्का दिया, बस उन्हें टैकल किया है. तेजस्वी ने भी करण कुंद्रा का साथ दिया था. बाकी सभी घरवालों ने करण कुंद्रा को गलत बताया था. करण के हिंसक रवैये के बाद बिग बॉस ने कोई एक्शन नहीं लिया था जिसपर प्रतीक ने नाराजगी भी जताई थी. 

Adblock test (Why?)


BB Weekend Ka Vaar: प्रतीक को पटकने पर Karan Kundra को Salman Khan ने फटकारा, लगे रोने - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...