Rechercher dans ce blog

Sunday, October 24, 2021

Anupamaa ने अनुज के प्यार के लिए छोड़ा वनराज का घर, शो में आया जबरदस्त ट्विस्ट- देखें VIDEO - News18 हिंदी

नई दिल्लीः शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में जबरदस्त ट्विस्ट आ गया है. अनपमा, वनराज का घर छोड़ रही हैं. वे वनराज और सास के तानों से तंग आ गई थीं. उन्होंने जबरदस्ती के रिश्तों को ढोने की बजाय उन्हें तोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने रिश्तों की बेड़ियों से खुद को आजाद करने का फैसला किया है और खुशी-खुशी अनुज के साथ जिंदगी में आगे बढ़ने का मन बनाया है. कई दर्शकों को अनुपमा का यह कदम काफी अच्छा लग रहा है.

अनुपमा के लिए यह फैसला करना आसान नहीं था, पर यहां उन्होंने अपने दिल की सुनी और अपने पूर्व पति वनराज और बच्चों का साथ छोड़कर दोस्त के साथ जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कदम बढ़ाया है. प्रोमो में आप अनुपमा को बड़े बेमन से घर की दहलीज लांघते हुए देख सकते हैं. वीडियो में अनुपमा हाथ में सूटकेस थामे घर से निकल रही हैं. अनुपमा कह रही हैं कि इस घर में 26 साल रही हूं, पर मेरा ही परिवार आज मेरी वजह से खुश नहीं है.

प्रोमो में आप अनुपमा को आगे काफी कुछ कहते हुए सुन सकते हैं. वे कह रही हैं कि परिवार से मुझे तानों के अलावा आखिर क्या मिला है? वे कहती हैं, ‘मेरा तलाक लेना, डांस सिखाना, नौकरी करना, अनुज के साथ दोस्ती करना, कदम-कदम में मुझे यहां मिला तो क्या मिला? तानें…अब और सहन नहीं होता.’

अनुपमा ने सोच लिया है कि जिस घर में उनकी कोई रिस्पेक्ट नहीं है, उसमें रहने का कोई मतलब नहीं है. वे अब घर के बाकी लोगों के साथ रहना नहीं चाहती हैं और घर छोड़कर चली जाती हैं. यह प्रोमो वीडियो कल 23 अक्टूबर को स्टार प्लस ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया था, जिसे 21 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


Anupamaa ने अनुज के प्यार के लिए छोड़ा वनराज का घर, शो में आया जबरदस्त ट्विस्ट- देखें VIDEO - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा झटका - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content] Bigg Boss 16: फिनाले से पहले 50 प्रतिशत वोट से आगे चल रहे हैं एमसी स्टेन, प्रियंका का हाल देख लगेगा...